Sad Quotes In Hindi: हेल्लो दोस्तों, कैसे है आप सब? भगवान से प्राथना करते है की आप सब अच्छे और बिलकुल स्वस्थ होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Sad Quotes In Hindi With Images!.
दोस्तों, आप भी अगर सबसे अच्छे Sad Quotes In Hindi की तलाश कर रहे है तो आप बिलकुल सही साईट पर आए है. यहाँ आपको मिलने वाले है सैड कोट्स इन हिंदी में.
जब हम उदास हो जाते है तब हमें कुछ अच्छा नहीं लगता. ना किसी से बात करने का मन होता है ना कही जाने का मन करता है. ऐसे में अपने आप को संभालना बेहद मुश्किल हो जाता है.
कोई हमें धोखा देकर चला जाए, या फिर हम जिस पर यकीन करते है वो भी हमें धोखा दे तब बेहद तकलीफ होती है. किसी पर विश्वास नहीं होता. लेकिन यह जिंदगी है इसे किसी भी हाल में जीना पड़ता है.
इसी का सही उपाय हम यहा इस Sad Quotes In Hindi के जरिये लेकर आए है. क्योंकि उदासी को बयाँ करने का सबसे अच्छा हथियार है शब्द. यह Sad Quotes In Hindi का बेहद नया कलेक्शन है.
हमें पूरा यकीन है की आपको हमे यह Sad Quotes In Hindi बेहद पसंद आने वाले है. इसे शेयर करने से आपके मन को शांति मिलेगी और आप अपने दुःख को लोगो के साथ बाँट भी सकेंगे.
यह Sad Quotes In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया, आपका दिन मंगलमय हो. अपना और अपनो का ख्याल रखे. जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में
Sad Quotes In Hindi
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको लेकिन,
तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो!
मुझे भी सिखा दो लोगों को भूलना,
मुझसे बार बार उसे याद करके रोया नही जाता!
ये भी पढ़े: Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics | पल पल दिल के पास लिरिक्स हिंदी में
जो लोग अंदर से मर जाते है,
अक्सर वहीं दूसरों को जीना सिखाते है!
हर वक़्त रोता रहा किसी के लिए,
किसी ने नही कहा कि मेरा कसूर क्या था!
वो मेरे चेहरे तक अपनी नफरतें लाया तो था,
मैंने उसके हाथ चूमे और बेबस कर दिया!
ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में
अब मत खोलना मेरी ज़िंदगी की पुरानी किताबों को,
जो था वो मैं रहा नही जो हूँ वो किसी को पता नही!
कभी सोचता हूँ यार की मै इतना बदनसीब कैसे हूँ,
कुछ भी कर लूँ हमेशा निराशा ही हाथ लगती है!
ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में
गहरी बातें समझने के लिए गहरा होना जरूरी है,
गहरा वही हो सकता है जिसने गहरी चोटें खाई हो!
अकेले ही गुजारनी होती है जिंदगी,
लोग तसल्लिया तो देते है पर साथ नही!
वो शायर होते है जो शायरी लिखते है,
हम तो बदनाम से लोग हैं सिर्फ दर्द लिखते है!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
Alone Sad Quotes In Hindi
मुझे गिरे हुए पत्तों ने सिखाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे!
क़दर तो वो होती है जो किसी की मौजूदगी में हो,
जो किसी के बाद हो उसे पछतावा कहते है!
ये भी पढ़े: Heart Touching Love Quotes In Hindi | बेस्ट 222+ हार्ट टचिंग लव कोट्स
ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है!
एक तेरा ख्याल है वरना,
कौन अकेले में बैठ कर मुस्कुराता है!
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में
दुखों का बोझ अब अकेले नहीं सम्भलता है,
कहीं वो मिलती अगर तो उससे लिपट के रो लेता!
गलतफहमी का एक जहरीला पल,
प्यार भरे सौ लम्हे भुला देता है!
ये भी पढ़े: Girls DP | Whatsapp DP For Girls | Best 201+ Girls Attitude DP
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया!
अगर धोखेबाज होता तो भीड़ होती,
वफादार हूँ इसलिए अकेला हूँ!
सब कुछ बदल जाता है वक्त के साथ,
पहले जिद्द करते थे अब सब्र करते है!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Sad Life Quotes In Hindi
वो किसी और से हँस हँस कर बात करता है,
तकलीफ़ में देखा था मैंने उसे अपने साथ!
इंसान अपने जीवन में दो जगह हार जाता है,
पहला प्यार से और दूसरा परिवार से!
शिकायत नहीं ज़िंदगी से की तेरे साथ नही,
बस तू खुश रहना यार अपनी तो कोई बात नही!
शब्द और सोच दूरियाँ बढ़ा देते है क्योंकि,
कभी हम समझ नहीं पाते और कभी समझा नहीं पाते!
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा,
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को!
ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में
तुम तो कहते थे हर शाम तुम्हारा इंतज़ार करेगे,
अब बताओ तुम बदल गये या तुम्हारे यहा शाम नहीं होती!
अगर आप गलत हैं तो माफी मांग ले,
अपने गलत कार्य को सही साबित करने के लिए तर्क ना दें!
आदत बदल सी गई है बक्त काटने की,
अब तो हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बाँटने की!
काश तेरी याद़ों का खज़ाना बेच पाते हम,
हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती!
वो किताबों में लिखा नहीं था,
जो सबक़ जिंदगी ने सिखाया मुझे!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में
Sad Love Quotes In Hindi
मोह ख़तम होते ही खोने का डर चला जाता है,
चाहे वो दौलत हो, जिंदगी हो या फिर प्यार!
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नीद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए!
जमाना वो भी था जब तुम खास थे,
जमाना ये भी है के तेरा जिक्र तक नहीं!
वो रोया जरूर होगा खाली कागज देख कर,
जिंदगी कैसी बीत रही है पूछा था उसने!
तुम्हारे खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,
मगर हमारी बेचैनियों की वजह तो बस तुम हो!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में
रूह पर भी दाग आ जाता है,
जब दिलों में दिमाग आ जाता है!
आंसुओं का कोई रंग नही होता,
जब ये आते हैं तब कोई संग नही होता!
जो मेरे हर दुआ में शामिल थी,
वह बिन मांगे किसी और को मिल गई!
मेरी खामोशियों का लिहाज कीजिए जनाब,
लफ्ज़ आपसे बर्दाश्त नहीं होंगे!
गिले भी हैं तुझसे शिकायतें भी हजार हैं,
फिर भी जाने क्यों मुझे सिर्फ तुझसे ही प्यार है!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Emotional Sad Quotes In Hindi
जिंदगी ने एक बात तो अच्छे से सीखा दी,
हम किसी के लिए हमेशा खास नही रह सकते!
वक़्त के साए में छुपी है जिंदगी की राह,
खुदा की ख़फ़ा आँखों में बस गया है इक दर्द का जहर!
तेरी एक मुस्कान से सुधर गयी तबियत मेरी,
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो!
मौत भी मेरे पास आकर रोती है,
कहती है तुझे क्या मारु तू तो हर रोज मरता है!
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने!
ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में
दिल पर लग जाती है उन्हें अक्सर हमारी बातें,
जो कहते थे तुम कुछ भी बोलो बुरा नहीं लगता!
दर्द की दास्तानें भी होती हैं सुनहरी,
क्योंकि उनमें हमारी मोहब्बत की ख़ुशबू छिपी होती है!
फिर पलट रही हैं सर्दियों की सर्द शामें,
फिर तेरी यादों में जलने के ज़माने आये!
छोटी सी बात पर खुश होना मुझे आता था,
पर बड़ी बात पर चुप रहना जिंदगी ने सीखा दिया!
मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना,
हो सकता है रूमाल गिला मिले!
ये भी पढ़े: Shree Krishna Quotes In Hindi | बेस्ट 200+ श्री कृष्ण कोट्स हिंदी में
Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi
मोहब्बत में हारना तो सामान्य है,
लेकिन तुझसे दूर होकर हारना बहुत मुश्किल है!
ये शिकायत नहीं तजुर्बा हैं ज़नाब की,
क़द्र करने वालो की कोई क़द्र नहीं होती!
अगर मांगने से प्रेम मिलता तो,
यकीनन आज वो मेरा होता!
जिंदगी ने हमें बहुत कुछ सिखाया है,
जीना है तो लोगों पर भरोसा कम करो!
ये मेरा इश्क है इसे झूठा ना कहो हाँ,
एकतरफा कहने का हक है तुम्हें!
ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में
मोहब्बत का दर्द तब होता है,
जब तू दूर है और मेरी रातें लम्बी होती है!
सच को तो तमीज़ ही नहीं बात करने की,
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है!
प्यार करना हर किसी के बस की बात नही,
जिगर चाहिए बर्बाद होने के लिए!
जिंदगी का यही एक कड़वा उसूल है,
देने से ज्यादा जिंदगी छीन लेती है!
मैं झुक के उसके सामने खड़ा क्या हुआ,
उसने मुझे पायदान बना दिया!
ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi | Best 179+ दोस्ती शायरी हिंदी में
Sad Motivational Quotes In Hindi
जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
लेकिन किसी के विश्वास का नहीं!
वो लोग अक्सर सब के लिए हाजिर रहते है,
जिन्हें पता है की अकेलापन क्या होता है!
जब थक जाओ दुनिया की महफ़िल से तुम,
आवाज़ देना हम अक्सर अकेले ही रहते है!
जब थक जाओ दुनिया की महफ़िल से तुम,
आवाज़ देना हम अक्सर अकेले ही रहते है!
मोहब्बत के नतीजे अक्सर दर्दनाक होते देखे है,
कि अच्छे खासे लोग इसमें बर्बाद होते देखें है!
ये भी पढ़े: Shayari On Life | Best 245+ शायरी ऑन लाइफ | जिंदगी शायरी
जिंदगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो क्योंकि,
आप ये नही जानते कि ये कितनी बाकी है!
खुद से कभी मत हार,
बाजी आज नहीं तो कल तुम्हारे हाथ में होगी!
उनकी चाहत में हम कुछ इस तरह बंधे है,
की वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नही!
बिछड़ जाएँगे हम दोनों ज़मीं पर,
ये उसने आसमाँ पर लिख दिया है!
बस कर दे ओ जानी और कितना रुलाएगा,
देखना एक दिन तु भी बहुत पछताएगा!
ये भी पढ़े: Miss You Shayari In Hindi | Best 125+ मिस यू शायरी हिंदी में
Sad Wife Quotes In Hindi
तुम्हारी याद में जैसे हम रोते है,
वैसे तो आजकल के लोग गहरी नींद में सोते है!
चाहनेवाले बहुत होंगे तेरे,
अच्छा ये बता महसूस कितनो ने किया है तुझे!
वह मेरा सब कुछ है पर वो मेरा मुक़द्दर नही,
काश वो मेरा कुछ न होता पर मेरा मुक़द्दर होता!
सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को तुम्हारी मर्जी!
और भी कर देता है दर्द में इज़ाफ़ा,
तेरे होते हुए ग़ैरों का दिलासा देना!
ये भी पढ़े: Mohabbat Shayari In Hindi | बेस्ट 202+ मोहब्बत शायरी हिंदी में
कह नहीं पाया कभी उसे दिल की बात मैं,
और कोई आके उसका दिल चुरा ले गया!
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते है,
तुम मंजिल की बात करते हो लोग राहों में ही साथ छोड़ देते है!
मिटा दो नाम तक मेरा किताब इ जिंदगीसे तुम,
मगर पल पल रुलायेगी सतायेगी कमी मेरी!
यह वादा है तुमसे यह मोहब्बत का रिश्ता हर दम
निभाएंगे रोज तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनाएंगे!
हम फिर से निकलेंगे जिन्दगी की तलाश में,
दुआ करना दोस्तो इस बार हमे इश्क ना हो!
ये भी पढ़े: Zindagi Shayari In Hindi | बेस्ट 101+ जिंदगी शायरी हिंदी में
Sad Family Quotes In Hindi
सभी के साथ दुखों की शाम है ढलती,
खुशियों से ही परिवार की नांव है चलती!
अगर आप दुनियां में सफलता चाहते है,
तो पहले परिवार को ख़ुश करना सीखो!
जब इंसान अपनों से ही दुःखी हो जाता है,
तो जिंदगी भी उसको बोझ लगने लगती है!
अपनों का प्यार तो बहुत दूर की बात है,
अपनों का साथ मिल जाए उतना ही बहुत है!
ये दुनिया दिखावे की बनी हुयी है,
यहाँ अपने तो असली में है पर उनका अपनापन दिखावे का है!
ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 205+ लड़को के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में
मेरा परिवार मुझे सबसे ज्यादा प्यारा है क्योंकि,
परिवार से ही तो मिलता मुझे ख़ुशियों का खजाना है!
एक खुशहाल परिवार का प्यार,
जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद होता है!
कहने को तो सारे रिश्ते नाते अपने होते है,
पर बुरे वक्त में साथ देने वाले कोई नहीं होते!
ये सांपों की बस्ती है जरा देखकर चलो,
यहां का हर शख्स बड़े प्यार से डंसता है!
व्यक्ति की अच्छाई पर सब खामोश रहते है,
चर्चा यदि उसकी बुराई पर हो तो गूंगे भी बोल उठते है!
ये भी पढ़े: Mahadev Shayari In Hindi | Best 125+ महादेव शायरी हिंदी में
Sad Quotes In Hindi For Girl
वजह पूछने तक का मौका नहीं मिला,
बस लम्हे गुजरते गये और हम अजनबी होते गये!
वो लड़का था जो सब कुछ भूल गया खफा होने के बाद,
वो लड़की थी जो तड़पती रही उसे खोने के बाद!
तमन्ना थी, कि कोई टूटकर चाहे हमे,
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते!
जैसे जैसे दिन गुजरते जा रहे है,
वैसे वैसे कुछ लोग मेरे दिल से उतरते जा रहे है!
मैं अगर अपनी आँखों में आँसू के साथ
आपके सामने ये कह दूँ कि मैं ठीक हूँ तो तुम मान भी लेते!
ये भी पढ़े: Status In Hindi | स्टेटस इन हिंदी | Best 215+ Attitude Status In Hindi
तंग ना कर यें जिंदगी जीने दे हमे भी,
तेरी कसम हर तरफ से हारे हुए है हम!
वह हैरान है मेरे सब्र पर उनसे कह दो,
जो आंसू जमीन पर नहीं करते वह दिल चीर जाते है!
किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम
दर्द और आंसू के अलावा कुछ नही मिलता!
तेरी और मेरी रातों में बस इतना सा फर्क है,
की तेरी राते सो कर गुज़रती है और मेरी रो कर!
मुझे कभी कभी तो ऐसा लगता है कि
मैंने अब तक जो भी किया है सब गलत किया है!
ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 201+ इमोशनल ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में
Husband Wife Sad Quotes In Hindi
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए,
मैं पकडू हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए!
नाराजगी चाहे कितनी भी हो तुझसे,
पर तुझे भूलने का ख्याल आज भी नहीं आता!
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो!
बड़ी तब्दीलियां लायी हैं अपने आप में लेकिन,
तुम्हें याद करने की वो आदत अब भी बाकी है!
जैसा मांगा उपरवाले से, वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी, तेरा जो इतना प्यार मिला!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In English | Best 201+ 2 Line Sad Shayari In English
मेरी जान हम अपने प्यार में कुछ इस तरह पागल करेंगे,
की आइना आप देखोगे और नजर हम आयेंगे!
एक दूजे से लड़ाई हो तो मना भी लिया करों,
कभी तुम तो कभी वो रिश्तें को निभा लिया करों!
न जाने कौन सा विटामिन है तुझ मे,
एक दिन याद न करू तो कमजोरी सी महसूस होती है!
बैठे थे अपनी मस्ती में के अचानक तड़प उठे,
आ के तेरे खयाल ने अच्छा नहीं किया!
तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्कुट जैसे डूब न जाओं तो कहना!
ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 149+ 2 Line Love Shayari In English
Life Sad But True Emotional Quotes In Hindi
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते है,
पर मैने तुम्हे उन लोगों में गिना ही नही था!
थोड़ी पगली थोड़ी नादान हो तुम,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम!
बेशक आपकी सूरत अच्छी नही,
मगर मन अच्छा है तो सब अच्छा है!
अकेले होना और अकेले रोना,
इंसान को बेहिसाब मजबूत बना देता है!
इतनी बदसलूकी न कर ए जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले है!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | 105+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में
नही चाहिए किसी की झूठी हमदर्दी,
हम खुश हैं अपनी तकलीफों के साथ!
जिंदगी में जितनी खुशी किसी को प्यार करने में मिलती है,
उससे कहीं ज्यादा खुशी किसी का प्यार बनने में मिलती है!
बिछड़ जाएँगे हम दोनों ज़मीं पर,
ये उसने आसमाँ पर लिख दिया है!
जिस पर आँख बंद करके भरोसा करोगे,
वही एक दिन आप की आँखें खोल देगा!
असली तकलीफ तो ये ज़िन्दगी देती है,
मौत तो बस यूँ ही नाम से बदनाम है!
ये भी पढ़े: 2 Line Love Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ दो लाइन लव शायरी हिंदी में
Relationship Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi
जिस बात से दिल डरता था वो हो गयी,
कुछ दिन के लिए किस्मत जगी थी अब सो गयी!
जरुरी नही इश्क़ लबो से बयां किया जाये,
आँखों की बातें भी इश्क़ जाहिर करती है!
एक तुम हो सनम कि कुछ कहते नही,
एक तुम्हारी यादें है जो चुप रहती नही!
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं है!
ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | बेस्ट 289+ लव कोट्स हिंदी में
फ़रेब दे गया इस सादगी से वो मुझको,
कि जुर्म सारा ही मजबूरियों के सर आया!
उनकी बातों में कुछ यूं खो जाते है हम,
उनकी नज़रो से ही घायल हो जाते है हम!
बहुत कम लोग है जो मेरे सिल को भाते है,
और उससे भी बहुत कम है जो मुझे समझ पाते है!
करीब आने की ख्वाहिशें तो बहुत थी मगर,
करीब आकर पता चला की मोहब्बत तो फासलों में है!
जिंदगी में जितनी खुशी किसी को प्यार करने में मिलती है,
उससे कहीं ज्यादा खुशी किसी का प्यार बनने में मिलती है!
ये भी पढ़े: Good Night Quotes In Hindi | बेस्ट 189+ गुड नाईट कोट्स हिंदी में
Sad Friendship Quotes In Hindi
सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,
दोस्ती और दुआ में बस नियत साफ़ रखना!
उन्हें अब गैरों से फुर्सत नहीं मिलती,
जो कभी मेरे पैरों की आहट से पहचानते थे!
नसीब का प्यार और गरीब,
की दोस्ती कभी धोखा नहीं देती!
प्यार में धोखे मिले तो बस दिल टूटता है,
पर दोस्ती में तो जान ही निकल जाती है!
समय का पता नहीं चलता दोस्तों के साथ पर,
सच्चे दोस्तों का पता चल जाता है दोस्तों के साथ!
ये भी पढ़े: Friendship Shayari In Hindi | बेस्ट 254+ दोस्तों के लिए शायरी हिंदी में
अच्छी किताब और सच्चे दोस्त,
तुरंत समझ में नहीं आते!
किसी रोज़ याद न करूँ तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों,
दरअसल इस छोटी सी जिंदगी में परेशानियाँ बहुत है!
एक ऐसा दोस्त है मेरे पास
जब दुनियाँ ने साथ छोड़ दिया था, वो मेरे साथ था!
कभी इम्तेहान मत लेना दोस्तों की दोस्ती का,
वरना इम्तेहान में नाकाम वो हो जाएंगे और दुःख तुम्हे होगा!
जिंदगी सबको मिलती है पर खूबसूरत जिंदगी
सिर्फ उन्हें मिलती है जिन्हे सच्चे दोस्त मिलते है!
ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | बेस्ट 111+ ऐटिटूड कोट्स हिंदी में
Sad Quotes In Hindi English
Chehare Badal Jaye To Koi Taklif Nahi,
Agar Lehaje Badal Jaye To Bahut Taklif Hoti Hai!
Kisi Ke Dard Ko Banto
Khushi To Aksar Log Banṭ Lete Hai!
Kuchh Baton Samajhane Se Nahin,
Khud Par Bit Jane Se Samajh Aati Hai!
Pyar Karne Ke Liye Ek Insan Kafi Hai Yaar,
Munh Marane Ke Liye Puri Duniya Kam Pad Jaegi!
Guzar Jayega Ye Dour Bhi Zara Sabr To Rakh,
Jab Khushiyan Hi Na Ruki To Gam Ki Kya Oukat Hai!
ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati Collection | બેસ્ટ 211+ ગુજરાતી સુવિચાર
Zindagi Men Manzile To Mil Hi Jati Hain,
Lekin Vo Log Nahin Milte Jinhen Dil Se Chaha Ho!
Hame Bhula Do Magar Itana Yad Rakhana,
Ki Jab Bhi Yad Aaye To Mujhe Khabar Jarur Karana!
Badala Nahin Hun Mai, Meri Bhi Kuchh Kahani Hai,
Bura Ban Gaya Mai, Bas Apanon Ki Meharabani Hai!
Zindagi Aise Bikhari Jaise Dhul Ho Gayi,
Mujhe Chhodane Ki Tumase Kaise Bhul Ho Gayi!
Aansuo Ka Koi Vajan Nahin Hota,
Lekin Nikal Jane Par Man Halka Ho Jata Hai!
ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 145+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
निष्कर्ष:
दोस्तों, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको हमारे यह Sad Quotes In Hindi कैसे लगे? हमें पूरा यकीन है की आपको यह बेहद पसंद आई होंगी. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.
हमारा उत्साह बनाए रखे. ताकि हम और जूनून से काम कर सके. Sad Quotes In Hindi पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया. हमारी साईट पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेजिस, सुविचार इत्यादि का ढेर सारा संग्रह है इसे भी जरुर पढ़े.
हमारे साथ जुड़े रहे, शुक्रिया! जय श्री राम!