Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Show Some Love

Attitude Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तों, Your Quote Center साईट पर आपका हार्दिक स्वागत  है. कैसे है आप सब? आशा करते है की आप सब अच्छे और तंदुरस्त होंगे. दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए है Attitude Shayari In Hindi With Images.

दोस्तों, क्या आप Attitude Shayari In Hindi की तलाश कर रहे है? अगर हाँ तो आपकी खोज ख़त्म हुई. क्योंकि यहाँ हम आपके लिए लेकर आए है Attitude Shayari का नया खजाना.

आज का टाइम ऑनलाइन का है. जैसे हम अपने घर को सजाते है, कार को सजाते है वैसे ही हमें अपनी ऑनलाइन हाजरी को भी प्रभावशाली बनाना चाहिए. क्योंकि आपकी प्रोफाइल से ही ऑनलाइन लोग आपको जज करते है.

अगर आपकी प्रोफाइल सुन्दर और Attractiv होगी तो लोग आपके साथ जुड़ना चाहेंगे. इसलिए आप हमारे यह Attitude Shayari In Hindi का जरुर प्रयोग करे. यह आपकी प्रोफाइल को एक नया लुक देने में मदद करेंगे.

साथ ही यह Attitude Shayari In Hindi आप अपने WhatsApp Status में भी यूज़ कर सकते है. अपने बदलते मूड के हिसाब से अपना Attitude लोगो को दिखाने में यह ऐटिटूड शायरी आपकी मदद कर सकते है.

हमें पूरा यकीन है की आपको हमारे यह Attitude Shayari In Hindi बेहद पसंद आने वाले है. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

Attitude Shayari In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. अपना और अपनो का ख्याल रखे, खुश रहे, हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ रहे. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में

Attitude Shayari In Hindi

Attitude Shayari In HindiDownload Image

हमारी औकात उनसे पूछो,
जिनकी औकात नही हमसे बात करने की!


अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत!


मैं वो हूँ जो आप सोच भी नहीं सकते,
लेकिन मैं वो बिल्कुल भी नहीं हूं जो आप मुझे सोचते है!


अपनी औकात से बाहर बोला तो,
बोलने लायक नहीं छोडूंगा!


सीधा सादा समझ कर तरस मत खा,
मैं वो हूँ जो लोगो को तरसा देता है!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Attitude Shayari In Hindi NewDownload Image

मुझे शौहरत कितनी भी मिले मैं हसरते नहीं रखता,
सब भूल जाता हूँ पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता!


अरे मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की,
हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां को कुचल देते है!


मैं किसी की समझ में आ जाऊं,
इतना समझदार अभी कोई पैदा हुआ नही!


हमसे उलझने की कोशिश मत करना,
नहीं तो तंबाकू की तरह मसलकर रख देंगे!


जाना है तो जाओ आखिर रोका किसने है,
मैं तो अलग खड़ा हूँ तुमको टोका किसने है!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में

Attitude Shayari For Girls

Attitude Shayari For GirlsDownload Image

दुनिया में सबकी औकात को जानती हूँ,
तभी तो बस खुद को अपना मानती हूँ!


अपने जुल्म और सितम का हिसाब क्या देंगे,
जो खुद बेवफा हो वो उसका जवाब क्या देंगे!


अगर मुझसे उलझने की कोशिश करोगे,
तो सारी जिंदगी खुद को सुलझा नहीं पाओंगे!


जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे,
उस दिन सबका गुरुर तोड़ देंगे!


बिकने वाले और भी है जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में

Attitude Shayari For Girls NewDownload Image

 

उंगली उठाना तो सोच समझ कर,
हम उंगली नहीं किरदार ही गायब कर देते है!


खुश रहना है तो सिंगल रहो,
खुशियाँ झक मार के आएगी!


मुझसे बच कर ही रहना तू वरना एक चमाट मारूंगी,
तो दिन में भी चाँद तारे नजर आएंगे!


हर कोई मेरा दोस्त नही,
और मेरे दोस्त जैसा कोई दोस्त नही!


लोग कहते है तुम ऐटिटूड बड़ा दिखाती हो,
देख भाई खुदा की देन है छिपाएंगे थोड़ी!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में

Boys Attitude Shayari

Boys Attitude ShayariDownload Image

ना गुरूर ख़ुशी पे करो, ना सिकवा गम पे करो,
सहारे लेना छोड़ दो दोस्तों, जो करना है अपने दम पे करो!


सौ बात की एक बात करता हूँ,
ना तुमसे ना तेरे बाप से डरता हूँ!


कोशिश तो सबकी जारी है,
वक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है!


हमारे Attitude थोड़ा अलग है हम,
उम्मीद पर नही अपनी ज़िद पर जीते है!


यही बोहोत है तेरे साथ खड़े है,
वरना शोक हमारे तेरी सोच से बड़े है!

ये भी पढ़े: Good Night Quotes In Hindi | बेस्ट 189+ गुड नाईट कोट्स हिंदी में

Boys Attitude Shayari NewDownload Image

औकात क्या होती है तुम्हे हम बताएँगे,
जरा वक़्त आने दो हम सबको नचाएंगे!


जो हमारे सामने ज्यादा भोंकते है,
उसे हम सरे आम ठोकते है!


यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को!


सुधरी है तो बस मेरी आदतें वरना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊंचे है!


अपने ख्वाब कुछ बड़े है साहब,
उड़ान भरने से पहले बजट नही देखते!

ये भी पढ़े: Friendship Shayari In Hindi | बेस्ट 254+ दोस्तों के लिए शायरी हिंदी में

Attitude Shayari 2 Line

Attitude Shayari 2 LineDownload Image

मेरे पास जुनून है तभी तो,
तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है!


बहुत छाले हैं उसके पाँव में,
कमबख्त उसूलों पर चला होगा!


तुम दिमाग की बात करते हो,
यहाँ दिल से भी सर फिरा हूं मैं!


हमारी अदालत में वकालत नही होती,
और सजा हो जाए तो जमानत नही होती!


हमारा नाम और काम दोनों इतने खतरनाक है कि,
नाम से लोग डरते हैं और काम से दुनिया!

ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | बेस्ट 111+ ऐटिटूड कोट्स हिंदी में

Attitude Shayari 2 Line NewDownload Image

मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी,
हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते!


तुझ में बात ही कुछ ऐसी है,
मुझसे जलने वालों की ऐसी की तैसी है!


जमाना कुछ यूं मेरे अंदाज से जल गया,
मैं अपने किरदार से जरा आगे निकल गया!


हम तो बुरे हैं साफ कहते है,
पर तुम जैसों से तो ऊपरवाला बचाए!


प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है!

ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati Collection | બેસ્ટ 211+ ગુજરાતી સુવિચાર

Instagram Attitude Shayari

Instagram Attitude ShayariDownload Image

जिंदगी शतरंज की तरह है,
जिसके हम इकलौते मालिक है!


अगर कुछ करना हो तो,
हिम्मत जरूरी है औकात नही!


अगर तुम्हे लगता है गलत हूं मैं,
तो सही हो तुम थोड़ा अलग हूं मैं!


नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए!


कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते है!

ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 145+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स

Instagram Attitude Shayari NewDownload Image

खुद को बनाने में मेहनत जारी है,
दुश्मनों को कह दो आने वाली तुम्हारी बारी है!


थोड़ा और ठहर जा,
शोर भी सुनाई देगा और नाम भी!


शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी,
और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी!


मुझे कमजोर समझने की गलती मत करना,
कमजोर मेरा वक्त है मेरा रक्त नही!


ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,
अगर कहीं बोलता होता तो कयामत आ जाती!

ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ बेवफा शायरी हिंदी में

Attitude Girl Shayari

Attitude Girl ShayariDownload Image

मैं नायब हूँ, मुझे हकीकत बनाने की मत सोच,
तुझे सपनो में मिल जाऊ ये भी बहुत बड़ी बात है!


कभी खो जाओ तो मुझे याद करना,
मुझे देखते ही तुम अंदर तक हिल जाओगे!


वही करो जो आपको अच्छा लगे,
क्योंकि जिंदगी आपकी है किसी के बाप की नही!


में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानती हूँ,
तय तुम्हे करना हे की आप कौन सी धुन पर नाचोगे!


तेरे Attitude से लोग जलते होंगे,
मगर मेरे Attitude पर तो लोग मरते है!

ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | बेस्ट 256+ गुड नाईट शायरी हिंदी में

Attitude Girl Shayari NewDownload Image

 

ये इश्क़ हमारे बस का रोग नहीं क्यूंकि,
हमारी धड़कने किसी और के लिए धड़के ये हमे पसंद नही!


मैं अकेले चलने में न घबराती हूँ,
न हिचकिचाती हूँ मैं हूँ अपने सपनों की रानी!


बेटा बात संस्कार की है वरना गलियां,
मुझे भी बहुत ऊंचे लेवल की आती है!


कमियां तो बहुत होंगी मुझमें,
पर कोई निकाल कर तो देखे थोबड़ा सुजा दूंगी!


लाख ना पसंद करे कोई,
रत्ती भर भी ना बदलूंगी साफ़ कहती हूँ!

ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 121+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में

Attitude Shayari Girls

Attitude Shayari GirlsDownload Image

हम अपनी अदा से सिर्फ दीवाना ही नहीं,
हम लोगों को पागल भी बनाते है!


कोशिश मत करो तुम मुझे गिराने की,
वरना किसी दिन तुम खुद मुँह के बल गिरोगे!


लोग दूसरों को बुरा तो ऐसे कहते हैं जैसे,
खुद गंगाजल से धुले हो!


हम बोलते बहुत कम है लेकिन लोगों को
खामोश करना बड़े अच्छे से जानते है!


औकात की बात मत कीजिए,
आप जैसे रुलाकर आई हूँ!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 222+ सच्चे प्यार पर शायरी हिंदी में

Attitude Shayari Girls NewDownload Image

गली के कुत्ते शोर मचाना जानते है,
और शेरनी केवल शिकार करना!


जो लड़कियां क्यूट होती है,
वो सीधे दिल में उतरती है!


दर्द तो नसीब से मिलता है मेरी जान,
औकात तो तुझमें भी नही मुझे तड़पाने की!


जो एक बार नज़रो से उतर जाए फिर,
फर्क नहीं पड़ता की वो जिये या मर जाए!


सुन पगले जहाँ पर तेरा ऐटिटूड ख़त्म होता है,
वहां से मेरा चालू होता है!

ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | बेस्ट 301+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में

Female Attitude Shayari

Female Attitude ShayariDownload Image

देख पगले में बिंदास सी लड़की हूँ,
अपनी नही सुनती तो तेरी क्या खाक सुनूँगी!


रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है!


उसने कहा महँगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,
मैंने भी कहा सस्ता तो मैं काज़ल भी नहीं लगाती!


मैं बिजली की तार हूँ,
अगर मुझसे उलझेगा तो झटके खायेगा!


रूठों को मनाना और,
गैरों को हँसाना हमें पसंद नही!

ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Female Attitude Shayari NewDownload Image

हमारा स्टाइल और ऐटिटूड कुछ अलग है,
बराबरी करोगे तो बिक जाओगे!


हमने तो वह खोया जो कभी हमारा था ही नहीं,
लेकिन तूने वह खोया जो कभी सिर्फ तेरा था!


ज़हर का सवाल नहीं था वो तो मैं पी गय,
तकलीफ़ लोगों को ये थी की मैं जी क्यों गयी!


कमीने यार और सस्ता प्यार,
कब बदल जाए, कोई भरोसा नही!


एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए होना जरूरी होता है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 203+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी

Instagram Shayari Attitude

Instagram Shayari AttitudeDownload Image

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाज़ी घुमा देते है!


उम्र छोटी है पर चर्चे बहुत है,
जलने वाले राख और चाहने वाले लाख है!


तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा,
वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही!


दुशमनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ!


चालाकी करो लेकिन उसके साथ नही,
जिसके साथ रहकर चालाक हुए हो!

ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ अकेलापन शायरी हिंदी में

Instagram Shayari Attitude NewDownload Image

हमसे उलझना कुछ ऐसा है जैसे,
बारूद के ढेर पर बैठकर चिंगारी से खेलना!


हमारे खिलाफ वही लोग बात करते है,
खानदान जिनके नेक नही, और बाप जिनके एक नही!


ऐसे क्या मजा है जीने में,
जब तक आग न लगे दुश्मन के सीने मे!


मेरी किस्मत को परखने की गुस्ताखी मत करना,
पहेले भी कई तुफान का रुख मोड़ चुका हूँ!


ढिंढोरा पीटना स्वभाव नहीं मेरा,
मैं खामोशी से उड़ान भरता हूँ!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Attitude Boys Shayari

Attitude Boys ShayariDownload Image

घंटा फरक नहीं पड़ता किसी के आने जाने से,
हम हमारी दुनिया के इकलौते बादशाह है!


अपनी औकात से नीचे तो मै आने से रहा,
शेर हूं, घास तो खाने से रहा!


मिजाज़ में थोड़ी सख़्ती भी होनी चाहिये साहब,
लोग पी जाते अगर समन्दर खारा न होता!


हम इंतजार करते नहीं करवाते है,
इसीलिए महफिल में थोड़ा देरी से जाते है!


बाप की दौलत पर घमंड कर के क्या मजा,
मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो और फक्र बाप करे!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Attitude Boys Shayari NewDownload Image

डर के मारे फड़फड़ाने लगोगे,
वाकिफ जब हमारे अंदाज से होगे!


मैं जरा ठहर क्या गया लोग मुझे चलना सिखा रहे है,
देखो ये कल की चिंगारियों को ये आग को जलना सिखा रहे है!


उसूलों पर आँच आये तो टकराना ज़रूरी है,
ज़िन्दा हो तो ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है!


छीन लूंगा तुम्हारी नींद चैन रात की,
अगर बात की हमसे हमारी औकात की!


शेर अपना शिकार करते है,
और हम अपने Attitude से वार करते है!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | बेस्ट 279+ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में

Love Attitude Shayari

Love Attitude ShayariDownload Image

मजबूर कर रहे हो किस तरह से मुझे,
लगता है तुम्हे अपनी परवाह नहीं है!


हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज होता है,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!


गज़ब की धूप है मेरे शहर में,
फिर भी कुछ लोग धूप से नही मुझसे जलते है!


दोस्ती बड़ी नहीं होती दोस्ती,
निभाने वाले बड़े होते हैं जनाब!


ऐसी वैसी बातों पर ध्यान नहीं देते,
हम बाप हैं तुम्हारे हमें ज्ञान नही देते!

ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | बेस्ट 221+ इमोशनल शायरी हिंदी में

Love Attitude Shayari NewDownload Image

कुत्ते भी मिलकर शेर की तरह दहाड़ नहीं सकते,
बेटा हम वही है जिनका तुम कुछ उखाड़ नहीं सकते!


दुनिया को आग लगाने की कोई जरूरत नही,
तुम मेरे साथ चलो दुनिया तो वैसे ही जल जायेगी!


करलो हम से दोस्ती लड़ना मुश्किल होगा,
वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होगा!


मुझे नीचा दिखाने के लिए आपकी भी तो,
कोई औकात होनी चाहिए!


बिछड़ने वालो से एक बात कहनी थी,
वक्त तुम्हारा भी खराब आ सकता है!

ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में

2 Line Attitude Shayari

2 Line Attitude ShayariDownload Image

हमारी अफवाह के धुएं वहीं से उठते है,
जहां हमारे नाम से आग लग जाती है!


यह जो सर पर घमंड का ताज रखते है,
सुन लो दुनिया वालों हम इनके भी बाप लगते है!


जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिये,
जिनका खुदा के सिवा कोई दूसरा गवाह ना हो!


तुमने पूछा था ना कैसा हूं मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं!


चाहने वाले हजार हैं मेरे ये दो चार,
दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में

2 Line Attitude Shayari NewDownload Image

जिसने अदा सीख ली गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी साजिशे जमाने की!


माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है!


रखा करो नजदीकियॉ जिंदगी का कुछ भरोसा नही,
फिर मत कहना की चले भी गऐ और बताया भी नही!


गलतफहमी मत पाल तू कि तेरा राज़ है,
बेटा आकर देख ले कौन किसका बाप है!


रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर जमाना,
शामिल नहीं है मेरी फितरत में सर झुकाना!

ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Two Line Attitude Shayari

Two Line Attitude ShayariDownload Image

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है!


हमारा अपना भी एक रूतवा है जनाब,
आप कोई भी हो हमें घंटा फर्क नहीं पड़ता!


वो मेरी न हुई तो ईसमेँ हैरत की कोई बात नही,
क्योँकि शेर से दिल लगाये बकरी की ईतनी औकात नही!


तू वाकिफ नहीं मेरे जुनून से,
नहला दूंगा तुझे तेरे ही खून से!


हम अपनी रियासत के राजा है,
लोगों की पहुँच हमारे लिए मायने नही रखती!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Two Line Attitude Shayari NewDownload Image

रिश्तों से आज़ाद मैं नखरों की गुलामी नही करता,
मुंह पर सच बोलता हूँ पीठ पीछे बदनामी नही करता!


सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे है!


चश्मा लगाने के दो फायदे है,
बन्दा खुबसूरत भी लगता है और मासूम भी!


कर लो नजर अंदाज अपने हिसाब से,
जब हम करेंगे तो बेहिसाब करेंगे!


मत कर परवाह उनकी जो देते हैं तुझे ताना,
उनके भी सर झुकेंगे जब आएगा तेरा जमाना!

ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में

Attitude Shayari In English

Attitude Shayari In EnglishDownload Image

एक वही तो रंग पसंद है मुझे,
जो मुझे सामने देखकर तेरा उड़ता है!

Ek Vahi To Rang Pasand Hai Mujhe,
Jo Mujhe Saamane Dekhkar Tera Udata Hai!


परख से परे है शख्सियत मेरी में,
उन्हीं के लिए हूँ जो समझे कदर मेरी!

Parakh Se Pare Hai Shakhsiyat Meri Men,
Unhin Ke Lie Hun Jo Samajhe Kadar Meri!


जहाँ हथौड़ा चलना चाहिए वहाँ हाथ थोड़ी चलेगा,
अकेला ही ठीक हूँ शेर अब कुत्तों के बीच थोड़ी चलेगा!

Jahan Hathoda Chalana Chahiye Vahan Hath Thodi Chalega,
Akela Hi Thik Hun Sher Ab Kutton Ke Bich Thodi Chalega!

ये भी पढ़े: Heart Touching Love Quotes In Hindi | बेस्ट 222+ हार्ट टचिंग लव कोट्स

Attitude Shayari In English NewDownload Image

जिसे निभा न सकूँ ऐसा वादा नहीं करता,
दावा कोई औकात से ज्यादा नहीं करता!

Jise Nibha Na Sakun Aisa Vada Nahin Karata,
Dava Koi Oukat Se Jyadaa Nahin Karata!


बेटा तू चुगली करना छोड़ दे.
हम उँगली करना छोड़ देंगे!

Beta Tu Chugali Karana Chhod De.
Ham Ungali Karana Chhod Denge!


अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूं यारों,
ना जाने कितने मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते!

Apani Shakhshiyat Ki Kya Misal Dun Yaron,
Na Jane Kitane Mashahur Ho Gaye Mujhe Badanam Karate Karate!

ये भी पढ़े: Love Shayari Gujarati | બેસ્ટ 225+ લવ શાયરી ગુજરાતી માં

Attitude Shayari In English Hindi

Attitude Shayari In English HindiDownload Image

मैं न अंदर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं!

Main Na Andar Se Samandar Hun Na Bahar Aasaman,
Bas Mujhe Utana Samajh Jitana Najar Aata Hun Main!


तूफान ज्यादा हो तो कश्तियां डूब जाती है,
और घमण्ड ज्यादा हो तो हस्तियां डूब जाती है!

Tufan Jyada Ho To Kashtiyan Ḍub Jati Hai,
Our Ghamaṇḍ Jyadaa Ho To Hastiyan Ḍub Jati Hai!


हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए!

Hath Men Khanjar Hi Nahi Aankhon Men Panii Bhi Chahiye,
Hamen Dushman Bhi Thoda Khandani Chahiye!

ये भी पढ़े: Girls DP | Whatsapp DP For Girls | Best 201+ Girls Attitude DP

Attitude Shayari In English Hindi NewDownload Image

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है!

Kuchh Sahi To Kuchh Kharab Kahate Hai,
Log Hame Bigada Hua Navab Kahate Hai!


कल से एक ही काम होगा हमारा ही नाम होगा,
और दुश्मनों का काम तमाम होगा!

Kal Se Ek Hi Kam Hoga Hamara Hi Nam Hoga,
Our Dushmanon Ka Kam Tamam Hoga!


सुना है समुंदर को बहूत गुमान आया है.
उधर ही ले चलो कसती जिधर तूफान आया है!

Suna Hai Samundar Ko Bahut Guman Aaya Hai.
Udhar Hi Le Chalo Kasti Jidhar Tufan Aaya Hai!

ये भी पढ़े: Bhai Shayari In Hindi | Best 151+ भाई शायरी हिंदी में


निष्कर्ष:

अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल, स्टेटस के लिए हमारे यह बेहद ही चुनिंदे Attitude Shayari In Hindi का प्रयोग करे. यह ख़ास आपके लिए पसंद किये गए है. हमारा काम आपको कैसा लगा यह हमें कमेन्ट कर जरुर बताए.

हमें आपके कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा. आपकी एक कमेन्ट से हमें काम करने की प्रेरणा मिलती है. आशा करते है आप हमें जरुर मोटिवेट रखेंगे. यह साईट पर आपको ढेर सारी शायरी, स्टेटस, कोट्स का खजाना उपलब्ध है.

हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. धन्यवाद! जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में

Leave a Comment