True Love Love Shayari | बेस्ट 521+ सच्चे प्यार पर शायरी हिंदी में

Show Some Love

True Love Love Shayari: नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है आपकी अपनी साईट पर. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है True Love Love Shayari In Hindi With Images.

जी हां दोस्तों, हमें पता है की आप True Love Love Shayari की तलाश कर रहे है और इसलिए ख़ास आपके लिए हमने यह True Love Love Shayari In Hindi का कलेक्शन बनाया है.

पहला और सच्चा प्यार हमेशा ख़ास होता है. सच्चा प्यार हर किसी को नहीं होता. और आज के समय में तो आप सच्चे प्यार की उम्मीद ही कम कर सकते है. फिर भी कुछ लोग है जो प्यार को ही सब कुछ मानते है.

आजकल दिखावे के समय में लोग प्यार से ज्यादा पैसे को महत्व है. ऐसे में सच्चे प्यार की बात ही कहा है. फिर भी ऐसे लोगो की कमी नहीं है जो अपने प्यार किए लिए कुछ भी कर सकते है.

True Love Love Shayari ऐसे ही प्यार करने वालो को समर्पित है जो अभी भी सच्चा प्यार करते है. और लोगो को True Love के बारे में बताते है. ऐसे सच्चे प्यार करने वालो को हमारा दिल से सलाम है.

हमें यकीन है की आपको हमारी यह True Love Love Shayari In Hindi बेहद पसंद आने वाली है. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

अपना और अपनो का ख्याल रखे. यह True Love Love Shayari अपने दोस्तों और सच्चे प्यार करने वालो के साथ जरुर शेयर करे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन मंगलमय हो. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | बेस्ट 301+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में

True Love Love Shayari

True Love Love ShayariDownload Image

जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नही और बेकरार हम भी है!


काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए,
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए!

ये भी पढ़े: Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics | पल पल दिल के पास लिरिक्स हिंदी में

True Love Love Shayari_New_1Download Image

दिन हों या रात कुछ भी सही नही लगता जब तक नही,
होती है तुमसे बात कुछ भी अच्छा नही लगता!


मेरी मोहब्बत पर कभी शक मत करना,
तेरे बिना भी हम तेरे ही है!


बचाओ लाख दिल को मगर मोहब्बत हो ही जाती है,
नजर आखिर नजर है ये शरारत कर ही जाती है!

ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में

True Love Love Shayari NewDownload Image

नही है हौसला मुझमें तुम्हें खोने का सुन लो,
ये दुनिया मुझे खो देगी अगर मैंने तुम्हें खोया!


तेरे प्यार में खोकर हमने खुद को पाया,
अब तेरी जुदाई में हमने अपना प्यार पाया!

ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में

True Love Love Shayari_New_2Download Image

उन्होंने ने कहा तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत है,
हमने भी कह दिया आपके ख्वाब जो देखती है!


मेरे लिए दुनियाँ के सारे सवालों का,
एकलौता जवाब हो तुम!


मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे खत्म हो सकती है पर मोहब्बत नही!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 203+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी

True Love Shayari

True Love ShayariDownload Image

कभी कभी सुकून के लिये दवा की नही,
किसी के साथ की जरूरत होती है!


बादलों की आड़ से कब निकलेगा आज चांद,
इसी फिराक में कई निगाहें आसमान पर होगी!

ये भी पढ़े: Heart Touching Love Quotes In Hindi | बेस्ट 222+ हार्ट टचिंग लव कोट्स

True Love Shayari_New_1Download Image

तेरी झूठी दुआएं आखिर काम कर रही हैं देख,
दिल ने धड़कना बन्द कर दिया पर साँसे चल रही है!


तू मेरी ज़िंदगी की वो खुशी है,
जिसे मैंने अपने दुवाओ में मांगा है!


तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है!

ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ अकेलापन शायरी हिंदी में

True Love Shayari NewDownload Image

मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना भरना,
मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना!


नजर उठा कर देख मुझे,
बेइंतहा मोहब्बत करता हूं तुझे!

ये भी पढ़े: Girls DP | Whatsapp DP For Girls | Best 201+ Girls Attitude DP

True Love Shayari_New_2Download Image

गुजरा है मोहब्बत में कुछ ऐसा भी ज़माना,
रूठा हूँ अगर मैं तो मनाया था किसी ने!


वो इतनी दूर रहने वाला शख्स,
टकराया भी तो सीधा दिल से!


तेरे प्यार में खोकर मैं दुनिया भूल जाता हूँ,
तू मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी ख़ुशी है!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

True Love Miss You Shayari

True Love Miss You ShayariDownload Image

इसका एहसास किसी को न होने देना,
की तेरी चाहतों से चलती हैं साँसे मेरी!


ख्वाहिश बस इतनी सी है मैं जब,
याद करु तुम्हें तुम महसूस करो मुझे!


मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है,
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है!


तुम्हारा गुरुर लाजमी है,
तुम पसंद उसकी हो जिसे कोई पसंद नही आता!


तुझे रख लिया इन यादों ने फूल सा किताब में,
इस दिल में तुम रहेगे सदा और महकोगे इन साँसों में!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 156+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

True Love Miss You Shayari NewDownload Image

जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिंदा तो होते है लेकिन किसी और के अंदर!


जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है!


आज फिर उनसे मुलाकात होगी,
इशारों इशारों में चाहत भरी बात होगी।
हाल दिल का उनको सुनाना पड़ेगा,
इन्जार की तड़प दिखाना पड़ेगा!


तुम्हें पहली बार देख कर सोचा नही था,
कि तुम मेरी लाइफ में इतने स्पेशल बन जाओगे!


मैं तुम्हें स्टोरी में मेंशन तो कर हूँ,
पर मुझे यह पसंद नहीं है कि तुम्हें कोई और लाइक करें!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Boyfriend True Love Love Shayari

Boyfriend True Love Love ShayariDownload Image

वो एक पल ही सही जिस पल में वो सिर्फ मेरा हो,
उस एक पल से ज्यादा तो जिंदगी की ख्वाहिश भी नही!


मेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी मेरी आशिकी,
लफ्ज़ देखो तो हजार है अगर समेट हूँ तो सिर्फ तुम हो!


तुम्हारी हर मुस्कान में छुपा है मेरा सच्चा प्यार,
तुम मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी हो!


तुम्हारी हर मुस्कान में छुपा है मेरा सच्चा प्यार,
तुम मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी हो!


तुम्हारीं एक झलक के लिए तरस जाते है,
ख़ुशनसीब है वो लोग जी तुम्हें रोज़ देखते है!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | बेस्ट 279+ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में

Boyfriend True Love Love Shayari NewDownload Image

धड़कने आज़ाद है पहरे लगाकर देख लो,
प्यार छुपता ही नही तुम छुपाकर देख लो!


ठहर जाता है इश्क जवानी में सभी का,
मुझे तो बुढ़ापे में भी साथ चाहिए सिर्फ उसी का!


तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके,
बिछड के जीना पड़े तो जिन्दा रह सके!


बूंद बूंद की तलाश में समंदर में कूद गया,
जिस पानी की तलाश थी उसी में डूब गया!


अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ!

ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | बेस्ट 221+ इमोशनल शायरी हिंदी में

Love True Love Sorry Shayari

Love True Love Sorry ShayariDownload Image

लोग नए साल में बहुत कुछ नया मांगेगे,
पर मुझे तुम्हारा वही पुराना साथ चाहिए!


कैसे हो जाते है लोग हर किसी पर फ़िदा,
एक मैं हू कि तेरी सूरत नहीं भुलाई जाती!


बड़ी अजीब सी बंदिश है उसकी मोहब्बत में,
न वो खुद क़ैद कर सके न हम आज़ाद हो सके!


करते होंगे लोग चेहरा देखकर मोहब्बत,
मैने तो तेरी गुस्सैल आंखों पर दिल हारा है!


तुम्हारी यादें मेरी जिंदगी की किताब है,
जिन्हें पढ़कर मुझे बहुत खुशी मिलती है!

ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में

Love True Love Sorry Shayari NewDownload Image

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुम से दिल की बातें होती है!


तुझसे नाराज़ होने पर जतायेंगे नही,
हम तेरे शहर में आयेंगे पर बताएँगे नही!


इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता!


बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग जिनका प्यार
उनकी कदर भी करता है और इज्जत भी!


गर हो इज़ाजत तो चूम लूँ इन शरबती होंठो को,
सुना हे शराब में और लब ऐ यार में कोई फर्क नही होता!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में

True Love Good Night Romantic Shayari

True Love Good Night Romantic ShayariDownload Image

जब तुम मेरी फिक्र करते हो ना,
सच में जिंदगी जन्नत जैसी महसूस होने लगती है!


मुसाफर इश्क़ का हूँ मैं मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं अगर तेरी इजाज़त है!


तुमसे बस इतना कहना है,
जिंदगी भर सिर्फ तुम्हारे साथ रहना है!


मैं तुम्हें चांद कहूं ये तो मुमकिन है,
पर लोग तुम्हें सारी रात देखें ये मुझे गवारा नहीं है!


एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह!

ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

True Love Good Night Romantic Shayari NewDownload Image

ढूंढने से नहीं मिलते है रूह से चाहने वाले,
खुद खुदा ढूंढ के देता है वो शख्स जो दिल को सुकून दे!


तुम्हारे प्यार में खोकर जीने का मजा ही कुछ और है,
तुम मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी हो!


तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़ है,
इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है!


मर्द चाहे कितना भी बहादुर क्यू ना हो,
अपनी मनपसंद औरत को खोने से डरता है!


तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूँ खिल जाता है,
जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

True Love Shayari In Hindi

True Love Shayari In HindiDownload Image

कोई कोहिनूर दे तो भी सौदा ना करूं जनाब,
उसके इश्क से भरी मेरे दिल की तिजोरी है!


तेरी याद में ये दिल ऐसे खो जाता है,
जैसे गणित की क्लास में कोई बच्चा सो जाता है!


लगाकर सीने से हमें हमारी सारी कसक दूर कर दो,
सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें तुम इतना मजबूर कर दो!


मेरी आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतजार है!


कमाल की अदा है उसमें,
वार भी दिल पर और राज भी दिल पर!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में

True Love Shayari In Hindi NewDownload Image

तुम्हारी तारीफ करना मेरी कोई मजबूरी नहीं,
यकीन मानो तुम काबिले तारीफ हो!


न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत!


उसकी नाजुक मिजाज़ी मत पूछो,
सांस लेती है तो थक जाती है!


कुछ खास बातें तो हैं तेरी बेवफाई में भी,
अब तो मेरी जिंदगी का सुकून तो तेरी चाहत में ही है!


मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Romantic True Love Love Shayari

Romantic True Love Love ShayariDownload Image

महोब्बत का तरीक़ा सबसे जुदा रखा है,
ज़िक्र हर बात में है तेरा मगर नाम छुपा रखा है!


इससे ज्यादा तुझे और कितना करीब लाऊ मैं,
की तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता!


वो मेरे दिल का सबसे पसंददीदा शख्स है,
उसके जिक्र पर तो रूह भी मुस्कुराती है!


लगाकर अपने सीने से कह दो ना,
बस बहुत हुआ अब तुम सिर्फ हमारे हो!


मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे खत्म हो सकती है पर मोहब्बत नही!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में

Romantic True Love Love Shayari NewDownload Image

हमेशा के लिए रख लो ना पास मुझे अपने,
कोई पूछे तो बता देना किरायेदार है दिल का!


आइने में खुद को निहार के देखता,
टूट के फिर से सवांर के देखता हूँ,
हो न जाऊं तनहा तेरी महफ़िल में,
इसलिए खुद को ही पुकार के देखता हूँ!


जो प्रेम तकलीफ ना दे वो प्रेम कैसा?
और जो प्रेम में तकलीफ ना सह सके वो प्रेमी कैसा?


तेरे जख्मों पर तारीफों भरी किताब लिख देता,
काश तेरी वफा भी तेरे हुस्न के बराबर होती!


आँख रखते हो तो उस आँख की तहरीर पढ़ो,
मुँह से इकरार न करना तो है आदत उसकी!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में

True Love Breakup Shayari

True Love Breakup ShayariDownload Image

मैं भी हुआ करता था वकील इश्क वालों का कभी,
नजरें उससे क्या मिली आज खुद कटघरे में हूँ!


मेरे दिल की हर धड़कन में तेरा नाम है,
तू मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी कमाई है!


कसक बनकर चुभती रहती हैं तेरी यादें,
बता वो कौन सा लम्हा है जिसमे तू नही है!


डगमगाता हुआ कदम भी संभल जाता है,
जब दुख में हमसफ़र सहारा बन जाता है!


उनके लबो का जाम जब से मिल गया है,
मेरे दिल का समा नशीले से नशीला हो गया है!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में

True Love Breakup Shayari NewDownload Image

तुम्हें अपने लफ्जों में इतनी गहराई से लिखूंगा,
कि पढ़ने वालों को तुझे देखने की तलब लगेगी!


ना जाहिर हुई तुमसे और ना ही बयान हुई हमसे ,
बस सूजी हुई आंखों में उलझी रही मोहब्बत!


मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता!


पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है!


हमारी मोहब्बत देखनी है तो गले लगाकर,
देखो धड़कन नहीं बड़ गई तो मोहब्बत ठुकरा देना!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Husband True Love Romantic Shayari

Husband True Love Romantic ShayariDownload Image

जिंदगी अपने आप जन्नत बन जाती है,
जब अपनी पसंद से शादी हो जाती है!


वक्त कितना भी बदल जाए,
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी!


ना दौलत चाहिए ना शोहरत चाहिए,
मुझे बस तेरी मोहब्बत चाहिए!


प्यार की सीमा इससे ज्यादा क्या होगी,
मैंने अपने ईश्वर के सामने हर बार तुम्हें याद किया है!


मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्ज़ों में बताते है,
तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना!

ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में

Husband True Love Romantic Shayari NewDownload Image

तुम जो पूछो अपनी अहमियत मुझसे तो सुनो,
एक तुमको जो चुरा लूं तो जमाना गरीब हो जाए!


तेरी यादों में खोकर जीने का मजा ही कुछ और है,
तू मेरी जिंदगी की सबसे खास चीज है!


अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का,
बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का!


बिना बोले हर बात समझ जाते हो,
हाय मेरी जान मुझे कितना चाहते हो!


हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है,
लब जरा से हिलते नहीं की नाम तेरा आता है!

ये भी पढ़े: Heart Touching Love Quotes In Hindi | बेस्ट 222+ हार्ट टचिंग लव कोट्स

True Love Couple Shayari

True Love Couple ShayariDownload Image

चलो माना कि हमें प्यार का इज़हार करना नही आता,
जज़्बात न समझ सको इतने नादान तो तुम भी नही!


बात करने के लिए बहुत सारे लोग है,
पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है!


मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना!


बस मेरा साथ मत छोड़ना बाकी हम,
तुम्हारी हर बात मान लेंगे!


खुलता नहीं है हाल किसी पर कहे बग़ैर,
पर दिल की जान लेते हैं दिलबर कहे बग़ैर!

ये भी पढ़े: Funny Shayari In Hindi | बेस्ट 225+ मजेदार फनी शायरी हिंदी में

True Love Couple Shayari NewDownload Image

हर धड़कन में मेरे साथ हो तुम,
मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी कहानी हो तुम!


हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब की तरह मिला करो,
भटके हुए मुसाफिर को चांदनी रात की तरह मिला करो!


मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगाना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्धत से करते है!


ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो!


तेरे नाम पर बदनाम हम हो गए,
और हासिल तुम किसी और को हो गए!

ये भी पढ़े: Girls DP | Whatsapp DP For Girls | Best 201+ Girls Attitude DP

Heart Touching Emotional True Love Shayari

Heart Touching Emotional True Love ShayariDownload Image

रूबरू मिलने का मौका मिलता नही है रोज,
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने!


दिल की हर धड़कन में तेरी सुरीली धुन है,
तू मेरी जिंदगी का सबसे अनमोल खजाना है!


माँगने को तो बहुत कुछ माँग लूँ तुमसे,
क्या दोगे गर तुम्ही को माँग लूँ तुमसे!


सिर्फ ख्वाब होते तो क्या बात होती,
तुम तो ख्वाहिश बन बैठे वो भी बेइंतहा!


ना जाने इतनी मोहब्बत कहां से आई है तेरे लिए,
कि मेरा दिल भी तेरी खातिर मुझसे ही रूठ जाता है!

ये भी पढ़े: Hindi Shayari In English | Best 201+ हिंदी शायरी इन इंग्लिश

Heart Touching Emotional True Love Shayari NewDownload Image

चाहे सारी उम्र तेरे लिए तड़पते रहेंगे,
पर तेरे थे और हमेशा तेरे ही रहेंगे!


अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना,
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना!


मेरी ख्वाहिश है ऐसे मुझे यूँ चाहो जैसे,
दर्द में कोई सुकून चाहता है!


आप हम पर मत किया करो इतना शक,
आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक!


ख की शाम हो या सुख की सवेरा,
सब कुछ क़बूल है अगर साथ हो तेरा!

ये भी पढ़े: Bhai Shayari In Hindi | Best 151+ भाई शायरी हिंदी में

True Love Breakup Shayari For Boyfriend

True Love Breakup Shayari For BoyfriendDownload Image

मेरा होकर भी जो मेरा नही था,
ऐसे शख्स को मैंने बेइमतिहा चाहा है!


मैं तुम पर अपनी जान भी लुटा दूँ,,
पर तुम मुझसे मुझ जैसी मोहब्बत तो करो!


किसी से प्रेम करना और उसी से प्रेम पाना,
बहुत कम लोगों के नसीब में होता है!


तुम्हें पाने की चाहत नहीं उतनी,
जितना तुम्हें खोने का डर लगा रहता है!


मैंने मुस्कुरा कर जीत लिया दर्द अपना,
और वो मुझे दर्द देकर भी मुस्कुरा ना सका!

ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में

True Love Breakup Shayari For Boyfriend NewDownload Image

तेरी ख्वाहिश कर ली तो कौन सा गुनाह कर दिया,
लोग तो इबादत में पूरी कायनात मांग लेते है!


किसी से प्यार करो और तजुर्बा कर लो,
ये रोग ऐसा है जिसमें दवा नहीं लगती!


कुछ खास बातें तो हैं तेरी बेवफाई में भी,
अब तो मेरी जिंदगी का सुकून तो तेरी चाहत में ही है!


मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्ज़ों में बताते है,
तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना!


वो गलियां सुनकर भी उसे प्यार समझती रही,
और कोई इज्जत देकर भी गालियां खाता रहा!

ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में

True Love Short Love Shayari In English

True Love Short Love Shayari In EnglishDownload Image

Vo Chha Gaye Hai Kohare Ki Tarah Mere Charo Taraf,
Na Koi Dusara Dikhata Hai Na Dekhane Ki Chahat Hai!


Meri Takamil Men Shamil Hain Kuchh Tere Hisse Bhi,
Ham Agar Tujhase Na Milate To Adhure Rah Jaate!


Tham Lun Tera Hath Our Tujhe Is Duniya Se Dur Le Jaun,
Jahan Tujhe Dekhane Vala Mere Siva Koi Our Na Ho!


Mohabbat Kya Hoti Hai Ham Nahin Janate The,
Par Jab Tum Mile To Ham Kho Gaye!


Ungaliyan Meri Vafa Par Na Uthana Logon,
Jisako Shak Ho Vo Mujhase Nibah Kar Dekhe!

ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi | Best 179+ दोस्ती शायरी हिंदी में

True Love Short Love Shayari In English NewDownload Image

Tera Ishq Bhi Mahangai Ki Tarah Hai,
Dinon Din Badhata Ja Raha Hai!


Beshak Shabdon Men Bayan Nahin Kar Pate,
Par Han Mohabbat Tumase Beintihan Hai!


Ishq Ki Umr Nahin Hoti, Na Hi Dour Hota Hai,
Ishq To Ishq Hai, Jab Hota Hai Behisab Hota Hai!


Main Bhi Vakt Jaisa Hun,
Kadar Na Karane Vaale Ko Dobara Nahin Milata!


Dil Main Tumharii Apani Kami Chhoḍ Jayenge,
Aankhon Men Intajar Ki Lakir Chhoḍ Jayenge!

ये भी पढ़े: Shayari On Life | Best 245+ शायरी ऑन लाइफ | जिंदगी शायरी


निष्कर्ष:

दोस्तों, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको हमारे यह True Love Love Shayari In Hindi कैसे लगे? हमें उम्मीद है की आपको यह सच्चे प्यार वाली शायरी बेहद पसंद आई होंगी.

हमारी साईट पर ढेर सारी शायरी, स्टेटस, इमेजिस, कोट्स, सुविचार इत्यादि का कलेक्शन मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.

हमारा उत्साह बनाए रखे. हमसे जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. धन्यवाद! जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Miss You Shayari In Hindi | Best 125+ मिस यू शायरी हिंदी में

Leave a Comment