Shree Krishna Quotes In Hindi: दोस्तों, जय श्री कृष्ण. आज हम आपके लिए लेकर आए है बेस्ट Shree Krishna Quotes In Hindi With Images का बिलकुल नया कलेक्शन जो आपको और कही नहीं मिलने वाला.
भगवान् श्री कृष्णा की कृपा हो तो हर काम आसान और पूर्ण हो जाता है. भगवान श्री कृष्ण ने हर समस्या का समाधान भगवद गीता के रूप में हमें दिया है. कोई भी मुश्किल से निकलने का मार्ग गीता में लिखा हुआ है.
आज हम भगवान श्री कृष्ण के द्वारा बोले गए कुछ अनमोल वचनों को आपके साथ शेयर करने जा रहे है. जिसके आपको प्रेरणा और मोटिवेशन मिलेगा और साथ ही भगवान् श्री कृष्ण का आशीर्वाद भी.
दोस्तों यह Shree Krishna Quotes In Hindi आपके जीवन में उपयोगी कोट्स है. इसको पढ़ने मात्र से आप अपने जीवन को नै दिशा और दशा दे सकते है. किसी भी हालत में हो आप यह मायने नहीं रखता.
हमें पूरी उम्मीद है की आपको यह Shree Krishna Quotes In Hindi जरुर पसंद आयेंगे. Shree Krishna Quotes In Hindi अपने दोस्तों, चाहने वालो और फेमेली के साथ जरुर शेयर करे.
अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. आपका और अपनो का ख्याल रखे. पोजेटिव रहे, आगे बढे, भगवान आपकी हर मनोकामना पूर्ण करे.
हमारे साथ जुड़े रहे. धन्यवाद. आपका दिन मंगलमय हो. जय श्री कृष्ण! राधे राधे!
ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में
Shree Krishna Quotes In Hindi
परिवर्तन संचार का नियम हैं, कल जो किसी और का था,
आज वो तुम्हारा हैं कल वो किसी और का होगा!
इस दुनिया में सबकुछ खोने योग्य है,
केवल ज्ञान पाने योग्य है!
बुराई तो तुम्हें हजारों की भीड़ में भी ढूंढ लेगी ठीक उसी प्रकार,
जैसे गायों की झुंड में बछिया अपनी मां को ढूंढ लेती है!
श्री कृष्ण की भक्ति करा कीजिए साहब,
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा!
जब आप ईश्वर में विश्वास करते हैं,
तो उन्हीं की कृपा से सब संभव होता है!
ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi | Best 179+ दोस्ती शायरी हिंदी में
शांति भीतर से आती है,
इसे बाहर मत खोजो!
काम क्रोध मद लोग ये सब
जीवन विनाश का कारण बनते है!
बंधो श्री कृष्ण की भक्ति से ऐसे बंधो की,
सब दुखों से आज़ाद हो जाओ!
उलझे भले ही इस दुनिया के झंझट में हो लेकिन,
डूबे तो श्रीकृष्ण सिर्फ तेरे प्रेम में है!
जीवन में कभी निराश नही होना चाहिए क्योंकि,
कमजोर आपका वक़्त होता है आप नही!
ये भी पढ़े: Shayari On Life | Best 245+ शायरी ऑन लाइफ | जिंदगी शायरी
Shree Krishna Motivational Quotes In Hindi
जो एक क्षण में बदल जाए, एक क्षण में भंग हो जाए,
वह प्रेम नहीं लोभ होता है!
धर्म कर्म से होता है,
कर्म के बिना धर्म की कोई परिभाषा नहीं है!
हर कोई खाली हाथ आया था,
और खाली हाथ ही इस दुनिया से जाएगा!
प्रेम का कोई अंत नहीं है,
यह विरह से बढ़ता है और आंसू से फैलता है!
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा!
ये भी पढ़े: Miss You Shayari In Hindi | Best 125+ मिस यू शायरी हिंदी में
जो हुआ अच्छा हुआ जो होगा अच्छा होगा,
स्वयं को मुझ पर छोड़ दो अपने कर्म पर ध्यान दो!
श्री कृष्ण को समझने की कोशिश ना करो,
अगर करनी ही है तो श्री कृष्ण की भक्ति करो!
चमत्कार उन्हीं के साथ होते हैं,
जिनके मन में विश्वास होता है!
जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए
वह शत्रु के समान कार्य करता है!
तुम्हारा अधिकार केवल कर्म
करने तक ही सीमित है!
ये भी पढ़े: Mohabbat Shayari In Hindi | बेस्ट 202+ मोहब्बत शायरी हिंदी में
Jai Shree Krishna Quotes In Hindi
आंखों में बसे हो तुम सांसों में बसे हो तुम,
हे मेरे कान्हा मेरे सब कुछ हो अब तुम!
जब तक स्वास में स्वास है, मुझे तुझ पर विश्वास है,
जब तक तेरा साथ है, मुझे ना किसी और की आस है!
जिस इंसान के चारों तरफ नकारात्मक लोग रहते हैं,
उस इंसान का मंजिल से भटक जाना तय है!
.मनुष्य का जीवन केवल उसके कर्मो पर चलता है,
जैसा कर्म होता है वैसा उसका जीवन होता है!
अहंकार से इंसान की प्रतिष्ठा,
वंश, वैभव, तीनों ही समाप्त हो जाते हैं!
ये भी पढ़े: Zindagi Shayari In Hindi | बेस्ट 101+ जिंदगी शायरी हिंदी में
आत्मा अमर हैं,
इसलिए मरने की चिंता मत करो!
रिश्तो में नियमित दूरियां रिश्तो को जोड़ती है,
और अनियमित दूरियां रिश्तो को तोड़ती है!
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये!
दुष्ट लोग अगर समझाने मात्र से समझ जाते,
तो यकीन मानो महाभारत कभी ना होता!
देख कर भूल जाता हु सारे दर्द,
मेरे श्री कृष्ण के दर्शन का यही कमाल है!
ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 205+ लड़को के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Shree Krishna Love Quotes In Hindi
आपके हर कर्म का फल आपको
किसी ना किसी रूप में अवश्य प्राप्त होता है!
बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही,
मेरे कान्हा की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है!
जो व्यक्ति अपने कर्मों का फल स्वीकार करता है,
वह सदैव संतुष्ट रहता है!
मनुष्य के अधीन केवल कर्म है,
जिसको तनमयता के साथ करना चाहिए!
इस दुनिया में सब कुछ मोह माया हो सकती है परंतु,
श्री कृष्णा आपके लिए प्यार और आंखों में आंसू सदैव सच्चे हैं!
ये भी पढ़े: Mahadev Shayari In Hindi | Best 125+ महादेव शायरी हिंदी में
जीवन में कभी मौका मिले तो,
किसी के लिए सारथी बनना स्वार्थी नहीं!
जो अपने लक्ष्य के प्रति समर्थ है,
वह सफलता की ऊँचाइयों को छू सकता है!
मौन सबसे अच्छा उत्तर है ऐसे व्यक्ति के लिए,
जो आपके शब्दों को महत्व नही देता!
भूत और भविष्य में नही, जीवन तो इस पल में हैं,
अर्थात वर्तमान का अनुभव ही जीवन हैं!
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है,
जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है!
ये भी पढ़े: Status In Hindi | स्टेटस इन हिंदी | Best 215+ Attitude Status In Hindi
Jai Shree Krishna Images With Quotes In Hindi
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही है वो नाम जिससे कृष्ण को है प्यार!
प्रेम में कोई वियोग नहीं होता,
प्रेम ही अंतिम योग है अंतिम मिलन है!
राम सीता कृष्ण राधा सच यही,
प्रेम बाक़ी जो सुना था झूठ है!
कर्मवीर मनुष्य ही अपनी पहचान बनाते हैं,
जो कर्म नहीं करते वो विलुप्त हो जाते हैं!
जो व्यक्ति अपने शरीर, मन और आत्मा को वश में कर लेता है,
वह जगत में सर्वोत्तम योगी होता है!
ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 201+ इमोशनल ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में
जब इन्सान की जरुरत खत्म हो जाती है,
तब इंसान के बात करने के तरीके भी बदल जाते है!
बार बार उदास होना भी ठीक नहीं है,
श्री कृष्ण पर भरोसा रखो और बोलो सब ठीक है!
हे श्री कृष्णा! आपसे प्रार्थना है मुझे कभी मत बिसराना,
किसी और स्थान पर नहीं बस, अपने चरणों से दूर मत हटाना!
असली ख़ुशी की कुंजी यहीं हैं कि
अपने मन से इच्छाओं के बोझ को हल्का कर दो!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In English | Best 201+ 2 Line Sad Shayari In English
Shree Krishna Quotes On Life In Hindi
हजारों मील की यात्रा एक कदम से शुरू होती है,
आत्मा की यात्रा एक इरादे से शुरू होती है!
नर्क जाने के तीन द्वार हैं,
काम, क्रोध और लोभ!
जिसे तुम अपना समझ कर मग्न हो रहे हो,
बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दुखो का कारण हैं!
उस इंसान का मंजिल से भटक जाना तय है,
जिसकी संगत में नकारात्मक लोग रहते हैं!
तुम कृष्ण जैसे हो सबके दिल को भाते हो,
मैं राधा जैसी हूँ सिर्फ तुमसे दिल लगाती हूँ!
ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 149+ 2 Line Love Shayari In English
कभी भी स्वयं पर घमंड मत करना,
पत्थर भी भारी होकर पानी में अपना वजूद खो देता है!
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था!
जो व्यक्ति सभी प्राणियों के प्रति समबुद्धि रखता है,
वह मुझमें अद्वितीय भाव से स्थित रहता है!
जैसी करनी वैसा फल,
आज नही तो निश्चय कल!
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | 105+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Good Morning Jai Shree Krishna Quotes In Hindi
जीवन में अगर सफलता पानी है तो केवल कर्म करिए,
सफलता का परिणाम स्वयं आपके सामने होगा!
असली ख़ुशी की कुंजी यहीं हैं कि
अपने मन से इच्छाओं के बोझ को हल्का कर दो!
किसी के साथ दुख बांट पाना भी,
एक तरह का सुख है!
व्यक्ति जो भी चाहे वह बन सकता है,
यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करें!
मन अशांत हो तो उसे नियंत्रित करना कठिन हैं,
लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता हैं!
ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | बेस्ट 289+ लव कोट्स हिंदी में
मुश्किल घड़ी में अपने नहीं जब काम आते हैं,
तब बचाने हर बला से मेरे घनश्याम आते हैं!
कितनी खूबसूरत है राधा के ख्यालों की दुनिया,
माखन चोर से शुरू होती है और कृष्ण पर खत्म!
कर्म का धर्म से अधिक महत्व है,
क्योंकि धर्म करके भगवान से माँगना पड़ता है,
पर कर्म करने पर भगवान स्वयं फल देता है!
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार!
मैं उन लोगों के लिए हमेशा मौजूद हूँ,
जिन्होंने मुझे हर प्राणी में महसूस किया है!
ये भी पढ़े: 2 Line Love Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ दो लाइन लव शायरी हिंदी में
Shree Krishna Janmashtami Quotes In Hindi
हे अर्जुन, न तो यह शरीर कभी नाशवान है
और न ही यह आत्मा!
मनुष्य खुद ही अपने कर्मो का विधाता है,
जैसा बीज़ वैसा पौधा!
कि हुआ अच्छा तुम चले गए,
हमे भी अपने कृष्णा मिल गए!
मतलबी दुनिया ने विपरीत समय में अपनी नजरें बदल ली परंतु,
श्री कृष्ण जब से थामा तुमने मेरा हाथ मेरी किस्मत बदल गई!
अपना दिल अपने काम पर लगाओ,
इसके इनाम या परिणाम पर नहीं!
ये भी पढ़े: Good Night Quotes In Hindi | बेस्ट 189+ गुड नाईट कोट्स हिंदी में
अधिक प्रेम भी व्यक्ति को
बुद्धिहीन कर देता है!
जो बात सच पर आधारित होती है उसे कहने,
करने और मानने से हमें कभी नहीं डरना चाहिए!
जिसे तुम अपना समझ कर मग्न हो रहे हो,
बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दुखो का कारण हैं!
सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए,
प्रसन्नता ना इस लोक में है ना ही कहीं और!
जैसे सीता भी अधूरी थी राम के बिना,
वैसे ही राधा भी अधूरी थी कृष्ण के बिना!
ये भी पढ़े: Friendship Shayari In Hindi | बेस्ट 254+ दोस्तों के लिए शायरी हिंदी में
Shree Krishna Images With Quotes In Hindi
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नहीं होता!
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं!
जो व्यक्ति भोग और ऐश्वर्य में आसक्त रहते हैं,
उनका निश्चय कभी स्थिर नहीं हो सकता!
आत्मा पुराने शरीर का त्याग उसी प्रकार कर देती है,
जैसे मनुष्य अपने पुराने कपडो का!
पहले ज़िद करते थे अब सब्र करते हैं,
पहले किसी मतलबी से मोहब्बत करते थे,
अब श्री कृष्ण की भक्ति करते है!
ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | बेस्ट 111+ ऐटिटूड कोट्स हिंदी में
कुछ भी लौट कर आए या ना आए परंतु,
किया हुआ कार्य का परिणाम अवश्य आता है!
युद्ध हो या जीवन सफलता केवल तीन शस्त्रों से प्राप्त होती है,
धर्म, धैर्य और साहस!
मुझे नहीं किसी और को पाने की तृष्णा,
मेरे गुरु मेरे आराध्य हो आप श्री कृष्णा!
प्रेम सदा ही माफी मांगना पसंद करता है,
और अहंकार सदा ही माफी सुनना पसंद करता है!
जो कोई भी जिस किसी भी देवता की पूजा विश्वास के साथ
करने की इच्छा रखता है, मैं उसका विश्वास उसी देवता में दृढ कर देता हूँ!
ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati Collection | બેસ્ટ 211+ ગુજરાતી સુવિચાર
Shree Krishna Best Quotes In Hindi
सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए
प्रसन्नता ना इस लोक में है ना ही कहीं और!
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं!
जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा के दिल हर जगह विराजमान हैं!
अब ये दुनियां भर के लोग मुझे बेगाने लगते हैं,
हब तो मेरे श्री कृष्ण ही है जो मुझे अपने लगते है!
असफलता का डर कभी भी
सफलता की चाह से बड़ा नहीं होना चाहिए!
ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 145+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
क्रोध पर नियंत्रण आवश्यक है,
यदि क्रोध आये भी तो उसे शांत रखने का प्रयास करें!
माया को चाहने वाला अक्शर बिखर जाता हे और,
श्री कृष्ण को चाहने वाला निखर जाता हे!
जिस प्रकार औषधि किसी भी रोग को ठीक कर देती है,
उसी प्रकार श्री कृष्ण आप की स्तुति हर कष्ट का निवारण कर देती है!
अपने अनिवार्य कर्तव्य का पालन करें,
क्योंकि क्रिया वास्तव में निष्क्रियता से बेहतर है!
विनम्रता की खुशबू विपरीत परिस्थितियों
में भी दूर-दूर तक फैलती है!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ बेवफा शायरी हिंदी में
Shree Krishna Quotes On Love In Hindi
धर्म केवल हमें रास्ता दिखाता है,
परंतु मंजिल तक तो कर्म ही पहुँचाता है!
मैं किसी के भाग्य का निर्माण नहीं करता,
और ना ही किसी के कर्मो के फल देता हूँ!
ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान और कर्म को एक रूप में देखता है,
वही सही मायने में देखता है!
संसार के लोगों की आशा न किया करो,
जब-जब मन विचलित हो, राधा-कृष्ण नाम लिया करो!
एक तरफ सांवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चांद-चकोरी!
ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | बेस्ट 256+ गुड नाईट शायरी हिंदी में
प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी!
सफलता के लिए आत्मविश्वास
और कठोर परिश्रम आवश्यक हैं!
खुद के कर्मो पर संदेह ना करे,
जो भी काम करे आत्मविश्वास के साथ करें!
ये तेरी भक्ति का कितना हसीन एहसास है,
हे श्री कृष्ण आप ही तो मेरे हर पल साथ है!
अपने भीतर श्रीकृष्ण को बसाओ हर कष्ट दूर होगा अर्थात,
सत्य ही ईश्वर है, अपने अंदर सत्य का वास रखो!
ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 121+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में
Shree Krishna Radha Quotes In Hindi
जब भी राधा की आंख में आंसू आते है,
तब तब कृष्ण का सहारा उनके पास ही होता है!
कठिन समय में समझदार व्यक्ति रास्ते खोजते हैं,
और कायर व्यक्ति बहाने!
सहना चाहिए मौके पर कहना भी चाहिए,
और शांति के साथ रहना भी चाहिए!
जो मार्ग ईश्वर ने आपके लिए खोला है,
उसे कभी भी कोई बंद नहीं कर सकता है!
मान, अपमान, लाभ-हानि खुश हो जाना,
या दुखी हो जाना यह सब मन की शरारत है!
ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 222+ सच्चे प्यार पर शायरी हिंदी में
बहुत सुंदर तेरे नैन ओ राधा प्यारी,
इन्ही नैनों के हो गए बांके बिहारी!
रिश्तो में अपेक्षा ही कमजोर बनाती है,
अपेक्षा तो स्वयं मस्तिष्क में जन्म लेती है!
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं!
अभी तो बस इश्क़ हुआ है,
कान्हा से मंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी!
आत्म नियंत्रण और आत्म-त्याग के द्वारा ही
व्यक्ति परमात्मा को प्राप्त कर सकता है!
ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | बेस्ट 301+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में
Lord Shree Krishna Quotes In Hindi
निराशा को त्याग दीजिए,
आशा की किरण आज नहीं कल अवश्य चमकेगी!
जीवन और मरण निश्चित है इससे कोई नही बच पाया है,
इसलिए मोह, माया का त्याग कर अपना कर्म करो!
हे कृष्णा तेरे सिवा कहां मिलता है कोई समझने वाला,
जो भी मिलता है बस समझा कर ही चला जाता है!
जैसे तेल समाप्त हो जाने पर दीपक बुझ जाता है,
उसी प्रकार कर्म के क्षीण हो जाने पर भाग्य भी नष्ट हो जाता है!
निर्बलता ईश्वर देता है लेकिन
मर्यादा मनुष्य का मन स्वयं निर्माण करता है!
ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में
वर्तमान परिस्थिति में जो तुम्हारा कर्तव्य है,
वही तुम्हारा धर्म है!
गति के लिए चरणों पर ध्यान देना आवश्यक है,
किंतु प्रगति के लिए सदैव आचरण पर ही ध्यान देना चाहिए!
अगर आपने राधा और कृष्ण के प्रति समर्पण जान लिया,
तो समझो अपने सच्चे प्रेम का अर्थ जान लिया!
जब भी हम दुखी होते है,
आँखें बंद करके श्री कृष्ण को याद कर लेते है!
हमें हमारे लक्ष्य से अवरोध नहीं रोकते,
बल्कि एक छोटे लक्ष्य की ओर स्पष्ट मार्ग रोकता है!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 203+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी
Morning Quotes In Hindi On Shree Krishna
चिंता चिता के समान है,
जो व्यक्ति को खा जाती है!
मंज़िले मुझे छोड़ गयी रास्ते ने पाल लिया है,
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है!
इस दुनिया का यह दस्तूर है जैसा देंगे वैसा पाएंगे यदि,
आदर पाने की इच्छा है तो सर्वप्रथम आदर करना सीखें!
अहंकार तब उत्पन्न होता है,जब हम भूल जाते है
कि प्रसंशा हमारी नही हमारे गुणों की की जा रही है!
जैसे कमल कीचड़ में से पवित्रता से खिलता है,
वैसे ही अपनी आत्मा को जीवन के कीचड़ में खिलने दो!
ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ अकेलापन शायरी हिंदी में
आप वही बन जाते हैं,
जिसमें आपका विश्वास है कि आप बन सकते हैं!
मेरे भी कई जन्म हो चुके हैं, तुम्हारे भी कई जन्म हो चुके हैं,
ना तो यह मेरा आखिरी जन्म है और ना यह तुम्हारा आखिरी जन्म है!
समय आने पर सबको मिलता है,
समय से पहले की चाह ही दुख का कारण बनती है!
श्याम तेरी बंसी में कोई बात है,
जो मीरा है तेरी दीवानी और राधा भी तेरे साथ है!
परिवर्तन इस संसार का नियम है,
कल जो किसी और का था आज वो तुम्हारा हैं,
एवं कल वो किसी और का होगा!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Shree Krishna Motivational Quotes In Hindi New
असफलता देखकर निराश मत हो,
क्योकि अंधेरे के बाद उजाला तो आता ही है!
परवाह नही जमाना खिलाफ रहे,
सिर्फ मेरे श्री कृष्ण मेरे हमेशा साथ रहे!
जिंदगी में कान्हा जो मिले तो मुझे लगता है,
मुझे पूरी दुनियां ही मिल गई!
कर्म की पूजा करो,
मैं तो तुम्हारे साथ सदैव खड़ा रहूंगा!
मोहग्रस्त होकर अपने कर्तव्य पथ से हट जाना मूर्खता है,
क्योंकि इससे ना तो तुम्हें स्वर्ग की प्राप्ति होगी और ना ही तुम्हारी कीर्ति बढ़ेगी!
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 156+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
मन का मैल मिटा दो चारों धाम मेरे अंदर है,
शिव मेरे अंदर है श्री राम मेरे अंदर है!
जो प्रेम को ना समझे वो तप कर ले,
मन में राधा-कृष्ण के नाम का जप करे ले!
जिंदगी में हम कितने गलत हो या सही,
सिर्फ दो लोग जानते हैं, आत्मा और परमात्मा!
ये तेरी भक्ति का कितना हसीन एहसास है,
हे श्री कृष्ण आप ही तो मेरे हर पल साथ है!
खुशी हमें चंद लम्हों के लिए संतुष्टि देती है,
परंतु, संतुष्टि हमें सदैव खुशी ही देती है!
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में
निष्कर्ष:
दोस्तों, हमें उम्मीद है की यह Shree Krishna Quotes In Hindi आपके बेहद पसंद आये होंगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट हमारे लिए मोटिवेशन का काम कराती है.
हमें मोटिवेट रखने में सहायता करे. हमारी साईट पर आपके लिए शायरी, स्टेटस, इमेजिस, कोट्स इत्यादि का बेहद नया कलेक्शन मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करे.
हमारे साथ जुड़े रहे! आपका दिन शुभ हो. जय द्वारकाधीश! राधे राधे!