Mood Off Shayari: नमस्कार दोस्तों, कैसे है? हमारी साईट पर आपका हार्दिक स्वागत है. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Mood Off Shayari In Hindi With Images.
दोस्तों, क्या आप Mood Off Shayari In Hindi की तलाश कर रहे है? अगर हां तो आप बिलकुल सही जगह आए है. यहाँ हमने आपके लिए मूड ऑफ़ शायरी इन हिंदी का पूरा संग्रह तैयार किया है.
जब हमारा मूड ऑफ होता है तब कही मन नहीं लगता. ना ही किसी से बात करने को जी चाहता है. मन में भारी दबाव महसूस होता है. ना कही रह सकते है ना कुछ कह सकते है यह स्थिति हो जाती है.
ऐसे में अगर आप हमारे यह Mood Off Shayari In Hindi कलेक्शन का प्रयोग करेंगे तो आप अपने मन को हल्का कर सकेंगे. क्योंकि अगर आप बोल कर कुछ बयाँ नहीं कर सकते तो लिख कर शेयर कर सकते है.
यह एक अच्छा तरिका है अपने मूड को अच्छा करने का. कोई हमें छोड़ कर चला जाए या फिर किसी ने कुछ कह दिया तब भी हमारा मूड खराब हो जाता है. अपने मूड को अच्छा रखने के लिए यह Mood Off Shayari को अपनाए.
हमें पूरा यकीन है की आपको यह Mood Off Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ यह मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में जरुर शेयर करे.
Mood Off Shayari पढ़े और अपने दुःख दर्द को कम करे. अपना और अपनो का ख्याल रखे. आपका दिन मंगलमय हो. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में
Mood Off Shayari
आज फिर याद आ गए वो दिन,
जब हंसते हंसते रो दिया करते थे!
कभी टूट के बिखरे तो मेरे पास आ जाना,
मुझे मेरे जैसे लोग बेहब पसंद है!
दुनियां में सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा!
मेरा चाँद आजकल मुझसे ख़फ़ा है,
मुझे छोड़कर सबके साथ करता वफ़ा है!
अब दिल नही लगता है इधर उधर,
तू बस गया है मेरी रूह में इस कदर!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
बदलती दुनिया में तन्हाई बनी हुई है,
दिल छोड़कर कोई याद भी नहीं करता!
साथ छोड़ गया कुछ इस कदर मेरा,
रेत फिसलती है जैसे बंध मुट्ठी से!
इश्क़ में तबाह होना कोई आसान बात नहीं होती,
किसी से बेइंतहा मोहब्बत करनी पड़ती है फिर ही वो मक़ाम मिलती है!
कौन कहता है वक्त जल्दी बदलता है,
वक्त से पहले तो इंसान रंग बदलता है!
ख्वाब टूट कर बिखरे तो हकीकत समझो,
कोई अपना रूठे तो मोहब्बत समझो!
ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में
Mood Off Shayari In Hindi
दिल लगाकर दर्द ले बैठे,
जो कुछ था उसे भी गवां बैठे!
माना हम चहरें के सुंदर नहीं मगर दिल के साफ है,
इसलिए तो हम बहुत कम लोगों के खास है!
खुद को खोने का दर्द दिल में छुपा लेते है,
वो अपने ही अंदर तन्हाई लिए घूमते है!
आने वाला कल अच्छा होगा,
बस इसी सोच में आज बीत जाता है!
अगर गायब हो जाये कोई तो खबर लेनी चाहिये,
अगर फिर भी न वापस आये तो उसे जाने देना चाहिये!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में
तन्हाई में बिताए हर पल को याद रखना,
वो पल फिर नहीं आते ये बात याद रखना!
तेरे वादों ने मुझे कही का ना छोडा़,
मैं सच मानता रहा मगर तूने झूठ बोलना नहीं छोडा़!
मेरा जिक्र तुम्हारी कहानी से बाहर था क्या,
वो जो प्यार प्यार था, सच में मजाक था क्या?
जो बात बात अपना यार बदले,
वो यार कहलाने के लायक तो नही!
ना जाने क्यों आज वहा जाने का दिल कर रहा है,
जहां से कोई कभी लौट कर वापस नहीं आता!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में
Mood Off Shayari Girl
बदलते मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है,
समझ नहीं आ रहा ये जिंदगी में क्या चल रहा है!
दुनियां में वो शख्स ज्यादा उदास रहता है,
जो अपने से ज्यादा किसी और की फिक्र करता है!
शिकवा करूं भी तो करूं किस से,
दर्द भी मेरा है और दर्द देने वाला भी मेरा!
दर्द ने भी एक बात सिखा दी है,
नये दर्द से पुराना दर्द ही अच्छा होता है!
मेरे अकेलेपन को मेरा शौक ना समझो यारो,
बड़े ही प्यार से तोहफ़ा दिया है किसी चाहने वाले ने!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
आदत सी बन गई है वक्त काटने की,
हिम्मत हीं नहीं होती अपना दर्द बाटने की!
कभी कभी अकेले रहना भी जरूरी होता है,
खुद को और दूसरों को समझने का समय मिल जाता है!
जिंदगी उस दौर से गुजर रही है,
जहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है!
तेरी चहरा कितना मासूम नजर आता है,
मगर पढना नामुमकिन नजर आता है!
कीमत चुकाई है तेरे प्यार की तभी,
तो तुम हमारा दिल दुखा रहे हो!
ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में
Shayari Mood Off
इस डर से नही करते इज़हार तुझसे,
की मेरा खुदा न हो जाये कही नाराज़ मुझसे!
जिंदगी उस मोड़ पर आ गई है,
समझ नहीं आ रहा कि पढ़ाई करूं या कमाई करूं!
दूरियां जब बढ़ी तो गलत फहमियां भी बढ़ गयी,
फिर तुमने वो भी सुना जो मैंने कभी कहा ही नही!
ये भी पढ़े: Shree Krishna Quotes In Hindi | बेस्ट 200+ श्री कृष्ण कोट्स हिंदी में
कोई अपना होकर भी अपना सा नही लगता,
कोई पराया होकर भी अपना सा लगता है!
अपनी ख़ुशी बेच कर और समय बेच कर,
भी जरुरत से ज्यादा नहीं कमा पाता!
ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में
Mood Off Shayari Boy
तुम जिंदगी मे ना आते तो ही अच्छा था,
कम से कम मोहब्बत पर शक तो ना होता!
ये जिंदगी तो तबाह होनी ही थी,
जब एक बेपरवाह से इश्क़ कर बैठे!
रोज तेरी यादों का हिसाब कर लेता हूँ,
थोड़ा हस लेता हूँ तो कभी रो लेता हूँ!
इश्क़ करने के लिए दोनों का,
बेरोज़गार होना बहुत जरुरी होता है!
सिसकियाँ भरी और चला गया कमाने,
मर्द था रोने की इजाजत नहीं थी उसे!
ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi | Best 179+ दोस्ती शायरी हिंदी में
कातिलों ने क्या नया रूप निकाला है,
मारकर पूछते है इसे किसने मारा है!
जरा सी वक्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में अपनों को भी पाया!
नहीं करनी अब मोहब्बत किसी से,
एक बार करके ही पछता लिए हम,
उसी ने दे दिए हमें जिंदगी के सारे गम!
आज दिल फिर से खफा है,
चलिए छोड़िए कोनसा पहेली दफा है!
बहुत मजबूत होते है वो लोग जो,
अकेले में सबसे छुप कर रोते है!
ये भी पढ़े: Shayari On Life | Best 245+ शायरी ऑन लाइफ | जिंदगी शायरी
Mood Off Dp Shayari
इंतज़ार करना हक़ है मेरा,
लौट कर आना जिम्मेदारी है तुम्हारी!
अजीब है ये अकेलापन ना खुश हूं ना उदास हूँ,
बस खाली और ख़ामोश हूँ!
मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तू साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए!
कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगा,
मैं तो दरिया हूँ समुंदर में उतर जाऊँगा!
यह वक़्त का ही तो तमाशा है,
ज़िंदगी के मोड़ पर कभी आशा तो कभी निराशा है!
ये भी पढ़े: Miss You Shayari In Hindi | Best 125+ मिस यू शायरी हिंदी में
अगर हो मुमकिन तो आकर देखो,
कभी बहुत कुछ है जो अब तक नहीं बदला!
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं!
अहमियत दी तो खुद को कोहिनूर मानने लगे,
कांच के टुकडे़ भी क्या खूब वहम पालने लगे!
अकेलेपन से अक्सर वही गुजरता है,
जो जिंदगी में सही फैसले को चुनता है!
काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते!
ये भी पढ़े: Mohabbat Shayari In Hindi | बेस्ट 202+ मोहब्बत शायरी हिंदी में
Mood Off Sad Shayari
जमाने वाले तुझे इश्क कहते है,
मगर मेरे लिए सिर्फ एक आईना था जो टूट गया!
जब अपने ही दगाबाज हो,
तो गैरों पर हम किस तरह इलज़ाम लगा सकते है!
जब सासें लेना छोड़ दे हम,
तो आकर मोहब्बत जता जाना!
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो!
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ!
ये भी पढ़े: Zindagi Shayari In Hindi | बेस्ट 101+ जिंदगी शायरी हिंदी में
किसी के जाने से दिल का दर्द तो कम नहीं होता,
वो कौन होता है जो बिना बात ले रुला देता है!
दर्द अपनों को समझ आता है वो थोड़ी मेरी अपनी थीं,
जो उन्हें मेरे दर्द का एहसास होता!
नजरे बिछाकर मै तुम्हें यूं हीं देखती रहूं,
जो दर्द छुपा रहे हो वो मै सहती रहूं!
ताले लगा दिए दिल को अब उसका अरमान नही,
बंद होकर फिर खुल जाए ये कोई दुकान नही!
तुम जिसे हर दिन याद करते हो,
वो तुम्हें एक पल भी याद नहीं करता!
ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 205+ लड़को के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Mood Off Shayari Hindi
हर रोग की दवा मिलेगी पर इश्क एक ऐसा रोग है,
जो लाइलाज था और लाइलाज रहेगा!
वास्ता नहीं हैं मुझसे तो नजर क्यो रखते हो,
किस हाल मे हूँ जिन्दा ये खबर क्यों रखते हो!
कोई मुझे अब ज्यादा सिखाऐ ना अभी मरा नहीं हूँ,
मेरे दुश्मन आकर मुझे दफनाये ना!
तन्हा होने का एहसास उनकी याद दिलाती है,
अपनों के बीच भी अकेलापन महसूस होता है!
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हम पे नजर पड़ी तो वो महफिल से उठ गए!
ये भी पढ़े: Mahadev Shayari In Hindi | Best 125+ महादेव शायरी हिंदी में
इस वक्त ने में बहुत कुछ सिखा दिया,
वक़्त से पहले इंसान बदलता है यह भी बता दिया!
मैनें भी अपने दिल को समझा लिया होता,
अगर उसने मेरा साथ दिया ना होता!
बनाने चले थे हम एक मकान तुम्हारे वास्ते,
मगर हमें खबर कहाँ कि तुम बदल लोगे अपने रास्ते!
सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी तो पढ़ो जो हम कह नहीं पाते!
ख्वाबों के साथ खुद को खो दिया है,
ज़िंदगी के रंगों में रंगने से इंकार कर दिया है!
ये भी पढ़े: Status In Hindi | स्टेटस इन हिंदी | Best 215+ Attitude Status In Hindi
Mood Off Ki Shayari
वक्त गुजर जाने दो वो तुमको भूला देगें,
उनकी झूठी मोहब्बत के वादे तुमको रूला देगें!
इस अंधेरे में खो गया हूँ मैं,
फिर भी रोशनी की किरण की खोज करता हूं मैं!
ज़िंदगी के रंगों को हमने खो दिया,
अब तन्हाई में अकेले रोते है!
सुबह होते ही शाम का इंतज़ार करता हूँ,
जिसने मुझे दर्द दिया उसी को याद करता हूँ!
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलो को तोड़ देते है,
तुम मंजिल की बात करते हो, लोग रहो में ही साथ छोड़ देते है!
ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 201+ इमोशनल ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में
इतना ना सताओ कि वह टूट कर चूर हो जाए,
कुछ ऐसा करके दिखाओ जो रिश्ता अटूट हो जाए!
एक दिन मुझे मिल ही जाओगे,
हकीकत ना सही ख्वाबों मे तो आओगे!
ज़िंदगी की सफ़र में वो तन्हाई है,
जो दिल में अँधेरे को बहा देती है!
मुझ को ऊस शक्स के अफ्लास पे रहेम आता है,
जिस को हर चीज़ मिली सिर्फ मोहब्बत ना मिली!
दूरियाँ जब बढ़ी तो गलत फहमिया भी बढ़ गई,
फिर तुमने वो भी सूना जो मैंने कभी कहा ही नही!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In English | Best 201+ 2 Line Sad Shayari In English
Sad Shayari Mood Off
कुछ रिश्ते आजकल उस रास्ते पर जा रहे हैं,
न साथ छोड़ रहे है और न ही साथ निभा पा रहे है!
ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है या मुझसे ही दुश्मनी है!
कल क्या खूब इश्क़ से इन्तकाम लिया मैंने,
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे जला दिया!
अकेलेपन का दर्द भी अजीब होता है,
दर्द तो होता है लेकिन दर्द के आँसू आँखों से बाहर नहीं आते!
मिटा दिया हर जगह से तेरा नाम मगर,
आज भी जिन्दा है तेरा वजूद अश्कों में मेरे!
ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 149+ 2 Line Love Shayari In English
बिना बताये उसे जाने क्यों दूरी कर दी,
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी!
मोहब्बत को भी देखो कैसी अजब सी कहानी है,
ज़हर पिया था मीरा ने दुनिया राधा की दीवानी है!
टूटा हुआ दिल भी धड़कता है कभी किसी की
याद में तो कभी किसी की फरियाद में!
एक उम्र बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह!
लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है,
शायद उन्होंने मेरा हदों से गुजरना नहीं देखा!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | 105+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Mood Off Hindi Shayari
तू भी आइने की तरह बेवफा निकला,
जो सामने आते गए उसी का होता गया!
ख्वाब थे जिनको हम अपना समझते थे,
वो ख्वाब ही क्या रहे बस एक धुंधला सच रहे!
इश्क के भी देखो कितने अजीब फसाने है,
जो हमारे नहीं हम उन्हीं के दीवाने है!
रातें लम्बी हैं, और तन्हाई साथी,
खोए हुए ख्वाबों में है बहुत सी रातें बीती!
जो सबको संभालने की कोशिश करता हैं न,
उसको संभालना हर कोई भूल जाता है!
ये भी पढ़े: 2 Line Love Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ दो लाइन लव शायरी हिंदी में
बुरा तो तब लगता है जब हम एक ही इंसान से,
बात करना चाहते हो औरवो हमे इग्नोर करता है!
खुश रहना तो हमने भी सिख लिया था उनके बगैर,
मुद्दत बाद उन्होंने हाल पूछके बेहाल कर दिया!
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे!
तेरा मेरा दिल का रिश्ता बड़ा अजीब है,
मीलों की हैं दूरियां लेकिन फिर भी धड़कन करीब है!
किसी को अपने जान से ज़्यादा चाहने का ईनाम,
दर्द और आसूं के अलावा कुछ नहीं मिलता!
ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | बेस्ट 289+ लव कोट्स हिंदी में
Sad Mood Off Shayari
बहुत तकलीफ़ होती है सीने में,
जो दर्द तूने बिना वजह देके गया था!
जी रहे थे हम तन्हाई में तुम्हारी यादों के साथ,
पर अब तन्हाई भी हो गई बेजुबान हमारी ख़ामोशियों के साथ!
अपनों को छोड़ परायों के साथ बैठने लगे हो,
लगता है अपनों से मन भर चूका है तुम्हारा!
खोये हुए इरादे है बादलों के पास,
जिंदगी की चादर में है सुनी एक अजीब सी बात!
न अपने साथ हूँ ना तेरे पास हूँ,
बस कुछ दिनों से बस युही उदास हूँ!
ये भी पढ़े: Good Night Quotes In Hindi | बेस्ट 189+ गुड नाईट कोट्स हिंदी में
बहुत खास थे कभी नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाजे बदलने में देर कहाँ लगती!
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे,
फिर भी सकून उसी के पास मिलता है!
अकेलेपन का दर्द भी अजीब होता है,
सारे दर्द दिल के बहुत करीब होता है!
मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीख वफ़ा की,
मैंने भी लुटाया है मोहब्बत मैं सकूँ अपना!
तेरा ख़्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफ़ा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी!
ये भी पढ़े: Friendship Shayari In Hindi | बेस्ट 254+ दोस्तों के लिए शायरी हिंदी में
Mood Off Love Shayari
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती,
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है!
सुकून ही अलग है उस नींद में,
जो तुमसे बात करने के बाद आती है!
तुमसे प्यार किया है तुम्हारे ही साथ निभाएंगे,
जब तक है सांसे हम तुमको ही चाहेंगे!
दूर रहकर भी तुम्हारी हर खबर रखते है,
हम पास तुम्हे कुछ इस कदर रखते है!
एक ही दुआ पर अटक गया है अब ये दिल,
तेरे सिवा कुछ और मांगा नहीं जाता मुझसे!
ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | बेस्ट 111+ ऐटिटूड कोट्स हिंदी में
दूर कर दूं मैं तुम्हारी थकावटें सारी,
एक बार तुम मेरी बाहों में आओ तो सही!
जादू वो लफ़्ज़ लफ़्ज़ से करता चला गया,
मीठा सा नश्तर दिल में उतरता चला गया!
मरना तो सबको है एक दिन साहब एक बार,
तुम मिल जाओ तो थोड़ा और जी लेंगे हम!
कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को,
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का!
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा,
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा!
ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati Collection | બેસ્ટ 211+ ગુજરાતી સુવિચાર
Mood Off Shayari English
Tumhen Chahun Amdaz Badal Badal Kar,
Meri Zindagi Ka Ikalouta Ishq Ho Tum!
Paana Our Khona To Kismat Ki Bat Hai,
Magar Chahate Rahana To Apane Hath Men Hai!
Kuchh Is Tarah Se Tum Meri Ruh Men Utar Gaye Ho,
Jo Ab Nikaloge To Jan Le Jaaoge Meri!
Zindagi Pata Nahin Kitani Hai Par,
Jitani Bhi Hai Tumhare Nam Hai!
Kisi Ko Chaho To Aise Chaho Ki,
Kisi Our Ko Chahane Ki Chahat Hi Na Rahe!
ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 145+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
Main Vakt Ban Jaaun Tu Ban Janaa Koi Lamha,
Main Tujhmen Gujar Jaun Tu Mujhmen Gujar Jana!
Aankhe Taras Gai Hain Tujhe Dekhane Ko,
Kash Thoda Our Dekh Liya Hota!
Dantungi Bhi Tujhe Karungi Tujhe Hi Dular,
Kyonki Tu Meri Mohabat Tu Hi Hai Mera Pyar!
Mere Lafz Fike Pad Gaye Teri Ada Ke Samane,
Main Tujhe Khauda Kah Gaya Apane Khada Ke Samane!
Ishq Men Ham Kuchh Is Tarah Masharuf Hai,
Unhen Ham Se Fursat Nahin Hamen Unase Fursat Nahin!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ बेवफा शायरी हिंदी में
Mood Off Shayari In English
Udas Lagati Hai Aaj Rat Bahut,
Lagata Hai Use Bhi Kisi Apane Ke Jane Ka Gam Hai!
Rote Huye Labon Par Muskan Saja Dete Hain,
Jab Bhi Koi Puchhata Hain, Kaise Ho Tum!
Hamane Abhi Kuchh Paya Hi Nahin Hai,
Shayad Isaliye Kuchh Khone Ka Ḍar Hi Nahi Hai!
Kabhi Vakt Mile To Sochana Jarur,
Vakt Our Pyar Ke Siva Tumase Manga Hi Kya Tha!
Chhuṭ Gaya Hathon Se Vo Mere Kuchh Is Kadar,
Ret Fisalati Hai Jaise Band Muththi Se!
ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | बेस्ट 256+ गुड नाईट शायरी हिंदी में
Dil Par Choṭ Ka Kuchh Asar Ho To Sahi,
Dard Badhe Ya Kam Ho Jae, Lekin Ye Ho To Sahi!
Khud Ko Khone Ka Ahasas Hamen Ho Gaya Hain,
Tanhai Men Base Hue Dard Ko Hamane Sambhal Liya Hain!
Kuchh Yaden Sambhali Nahi Jati,
Vo Bikhar Jati Hai Hamare Man Mastishk Me!
Jo Log Dil Ke Bahut Achchhe Hote Hai Na,
Dimag Vale Utana Hi Unaka Fayada Uthate Hai!
Koi Puchhe To Main Bhi Bataun,
Ki Ab Main Bhi Apane Aap Ke Sath Rahane Laga Hun!
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 156+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
निष्कर्ष:
दोस्तों, हमें कमेन्ट कर जरुर बताये की आपको Mood Off Shayari कैसी लगी. हमें पूरा यकीन है की आपको यह मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में बेहद पसंद आई होगी.
हमें आपकी कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आशा है की आप हमारा उत्साह बनाए रखेंगे.
हमारी साईट पर ढेर सारी शायरी, कोट्स, कहानियां, सुविचार, स्टेटस इत्यादि का भण्डार है. इसे भी जरुर पढ़े. हमारे साथ जुड़े रहे. धन्यवाद! जय श्री राम!