Good Morning Quotes In Hindi: Your Quote Center में आप सभी का हार्दिक स्वागत करते है. दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए है Good Morning Quotes In Hindi With Images.
दोस्तों, अगर दिन की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है. इसलिए हम एक दुसरे को Good Morning Quotes In Hindi शेयर करते है. आप भी अपने मोबाइल में यह मेसेज हर सुबह देखते होंगे.
यह एक अच्छा माध्यम है एक दुसरे को याद करने के लिए. Good Morning Quotes In Hindi की मदद से आप सामने वाले को यह महसूस करवा सकते है की आप उनके लिए ख़ास है और हर सुबह आप उनकी केयर करते है.
यकीन मानिए यह Good Morning Quotes In Hindi अपने चाहने वालो के साथ शेयर करने से आपके रिश्ते मजबूत बनेगे. क्योंकि चाहे आप पास है या फिर दूर लेकिन आप अपने चाहने वालो की बेहद केयर करते है.
यह Good Morning Quotes In Hindi का नया कलेक्शन है. जो आपको सुबह की अच्छी शुरुआत करने में काम आने वाले है. हमें पूरा यकीन है की आपको हमारे यह गुड मोर्निंग कोट्स इन हिंदी बेहद पसंद आने वाले है.
Good Morning Quotes In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया.
अपना और अपनो का ख्याल रखे. आपका दिन मंगलमय हो. धन्यवाद! जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में
Good Morning Quotes In Hindi
किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की
जब भी निकलती है सभी अंधकारों को मिटा देती है!
कल कितना भी कठिन क्यों न हो, बस इतना जान लो कि
आज तुम्हारा दिन है अपने जीवन के हर पल में सकारात्मक और खुश रहें!
मन और दामन हमेशा साफ रखना क्योंकि,
मन से मान मिलेगा और दामन से सम्मान मिलेगा!
जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है उन्हें पता होता है,
आज नहीं तो कल उनके सपने जरूर पूरे होंगे!
हर सवेरे में नई बात हो,
हम तुम कठिन समय मे भी एक दूसरे के साथ हो!
ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | बेस्ट 279+ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में
इस दुनिया में मेरे लिए कुछ ही चीजें अनमोल हैं,
उनमें से एक है हर सुबह आपकी मुस्कान!
वो आगे बढ़ते है जो सूरज को जगाते है,
वो पीछे रह जाते हैं जिनको सूरज जगाता है!
ये भी पढ़े: Shri Ram Stuti Lyrics | Shree Ram Chandra Kripalu Lyrics| श्री राम स्तुति
मेहनत का फल और समस्या का हल
देर से ही सही लेकिन मिलता ज़रूर है!
थोड़ा काम में दिल लगा के चल,
जो बची है ज़िंदगी उसमें मुस्कुरा के चल!
एक दूसरे की कमियों को नहीं,
बल्कि एक दूसरे की अच्छाईयो को ढूंढो!
ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | बेस्ट 221+ इमोशनल शायरी हिंदी में
Inspirational Good Morning Quotes In Hindi
निकलता है हर रोज़ सूरज ये बताने के लिए,
कि उजाले बांट देने से उजाले कम नही होते!
अभी कुछ और करना है इरादे रोज करता हूँ,
इसी ख्वाहिश में जीता हूँ इसी ख्वाहिश में मरता हूँ!
हर एक की सुनो और हर एक से सीखो क्योंकि,
हर कोई सब कुछ नहीं जानता लेकिन हर एक कुछ न कुछ जानता है!
आपके हर ख्वाब पूरे होते रहे आप जिंदगी में यूं ही
मंजिल पाते रहे आप हर रोज ऐसे ही मुस्कुराते रहे!
जब दर्द और कड़वी बोली दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया!
ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में
महानता कभी न गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है!
रिश्तों को वक्त पर वक्त देना उतना ही जरूरी है,
जितना पौधों को वक्त पर पानी देना!
खुदा करे ये दुनिया तुझे हमेशा सलामत रखे,
तू खुश रहे और खुदा तेरी हर दुआ का ख्याल रखे!
खुद पर काम करना सीखो,
तुम मे कुछ कमी है तो उस कमी को दूर करना सीखो!
पल की है जिंदगी इसे जीने के दो उसूल बना लो,
रहो तो फूलो की तरह और बिखरों तो खूश्बू की तरह!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में
Good Morning Images With Quotes In Hindi
आपके जीवन में चाहे जितनी भी मुसीबतें आ जाए,
बस ये याद रखना सितारे अक्सर अंधियारे में ही चमकते है!
मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम मोहब्बत की मूरत हो तुम,
मेरी जान बड़ी खूबसूरत हो तुम मेरी जिन्दगी की जरूरत हो तुम!
मीठी नींद मीठे सपने हो गया सवेरा अब तो जागो,
चाँद भी छिप गया फिर रात के इंतेज़ार मे,
एक नया दिन शुरू करो अपनी मंज़िल की तलाश मे!
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी!
एक अच्छी शुरुआत के लिए,
कोई भी दिन बुरा नहीं होता!
ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में
जो तकलीफ़ तुम ख़ुद बर्दाश्त नही कर सकते,
वो किसी दूसरे को भी मत दो!
हम अजनबी हैं तो अजनबी ही सही,
तुम्हारे खातिर हम कम से कम कुछ तो बने!
हर सुबह आपके जीवन का बेहतरीन समय होता है,
अगर सुबह अच्छी होगी तो पूरा दिन ख़ुशी से बीतेगा!
सुकून उतना ही देना प्रभु जितने से जिंदगी चल जाए,
औकात बस इतनी देना कि औरों का भला हो जाए!
पानी को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है,
ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
थोड़ा धीरज रख थोड़ा और जोर लगा,
किस्मत के दरवाजे को खुलने में वक्त लगता है!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi
अगर परमात्मा तुम्हें कष्ट के पास ले आया है,
तो अवश्य ही वो तुम्हें कष्ट के पार भी ले जाएगा!
एक ताज़गी, एक एहसास, एक खूबसूरती, एक आस,
एक आस्था, एक विश्वास, यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत!
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है,
लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है!
जो आपके साथ दिल से बात करता हो,
उनको कभी दिमाग से जवाब मत देना!
अच्छे तो सभी होते है,
बस पहचान बुरे वक्त में होती है!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में
सम्मान हमेशा समय और स्थिति का होता है,
पर इंसान उसे अपना समझ लेता है!
ये सुबह जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत
आपका हर पल हो जितनी भी खुशियाँ आज
आपके पास है उससे भी अधिक कल हो!
दरिया बनकर किसी को डूबाने से बेहतर है,
की जरिया बनकर किसी को बचाया जाए!
जिन्हें अपने काम से प्यार होता है,
उनकी सुबह जल्दी होती है!
दिल में इस कदर मोहब्बत है आपके लिए,
सोए तो ख्वाब आपके, और जागे तो ख्याल आपके!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Good Morning Motivational Quotes In Hindi
कुछ लोग मेरी जिंदगी में खुशबू की तरह है,
रोज महसूस तो होते हैं पर दिखाई नहीं देते!
दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा विश्वास का होता है,
जो जमीन पर नही दिलों मे ऊगता है!
जो धैर्य और आत्म-सम्मान जीतता है,
वही सब कुछ जीतता है!
अपने लक्ष्य को पूरा करने में पूरी मेहनत लगा दो,
तुम्हारी हर सुबह रंगीन होगी वरना हर सुबह गमगीन होगी!
जाने कब सुबह सुबह वो रिश्ता बन गया,
अनजाना जाने कब अपना बन गया,
हमे एहसास भी ना हुआ ओर कोई,
हमारी सुबह की ज़रूरत बन गया!
ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में
जिस व्यक्ति की जीवन के प्रति कम शिकायतें है,
वही इस जगत में सबसे ज्यादा सुखी है!
हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना,
हमारी शरारत से रूठ मत जाना,
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,
जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना!
आँखे भी खोलनी पड़ती है उजाले के लिए,
केवल सूरज के निकलने से ही अँधेरा नही जाता!
जीवन एक संघर्ष है, जो हमें सीखता है
कि हमारी इच्छाएं और सपने कितने महत्वपूर्ण है!
हर सवेरे रब से यही फरियाद मांगते है,
आपके जीवन मे खुशहाली और होंठो पर मुस्कान मांगते है!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में
Good Morning Love Quotes In Hindi
मैं जब चलता हूँ तो बस यही सोचता हूँ,
कि किस तरफ जाऊं जो मुझे तू मिल जाए!
इश्क किया तुमसे ऐसी खता की मैंने
तुम रूठे क्या सारा जमाना रूठ गया!
मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम मोहब्बत की मूरत हो तुम,
मेरी जान बड़ी खूबसूरत हो तुम मेरी जिन्दगी की जरूरत हो तुम!
तुम्हारी हर सुबह मुस्कान से शुरू हो,
जो भी तुम्हारी हो ख्वाहिश वो हर ख्वाहिश पूरी हो!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में
तु भी कर दे नजरे करम मुझ पे मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ!
वो गुजरा पल न जाने अफ़सानो में क्या कह गया,
एक सपना था तुझको पाने का वो सपना ही रह गया!
हर लम्हे में प्यार है हर लम्हे में खुशी है,
खो दो तो यादें है जी लो तो जिंदगी है!
जरुरी नही इश्क़ लबो से बयां किया जाये,
आँखों की बातें भी इश्क़ जाहिर करती है!
बस एक तूझे जितने के लिए जान,
मैं अपना सब कुछ हार गया!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Good Morning Quotes For Love In Hindi
लबों को छू कर यूँ बहकाया न करो,
यूँ ख्वाबों में आकर इश्क महकाया न करो!
बहुत दिनों से नजर में थी,पता नहीं किसकी नजर लगी,
आज कल नजर नहीं आती!
दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है,
वरना याद तो रोज़ दुश्मन भी किया करते है!
तेरी यादे तेरी बाते बस तेरे ही फ़साने है,
हाँ हम कुबूल करते हैं हम तेरे ही दीवाने!
तुम बिन जीवन ऐसी जिये जा रही हूँ मैं,
जैसे कोई गुनाह किये जा रही हूँ मैं!
ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में
बेपनाह महोब्बत के सिवा मुझ में कुछ भी नही,
तुम अगर चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो!
दुनिया में मोहब्बत इसीलिए बरक़रार है,
क्युकी इकतरफा प्यार आज भी वफादार है!
एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर,
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता!
अधूरे से हम तब पुरे हो जायेंगे,
मै और तुम मिलकर जब हम हो जायेंगे!
मुझे जरूरत नहीं है किसी और की,
बस एक तुम ही काफी हो मेरे लिए!
ये भी पढ़े: Heart Touching Love Quotes In Hindi | बेस्ट 222+ हार्ट टचिंग लव कोट्स
Love Good Morning Quotes In Hindi
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले है लेकिन,
जहाँ तुम नहीं वहाँ हम बिलकुल अकेले है!
जवाब तो उन्हें चाहिए जो सवाल करते है,
मैंने तो इजाजत मांगी है!
अगर तुम वजह न पूछो तो एक बात कहूं,
बिना तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता!
माना की तुम्हें थोड़ा परेशान करते है,
लेकिन प्यार भी तो सबसे ज्यादा करते है!
गुस्सा भी तुमसे शिकवा भी तुमसे,
इन सबसे ज्यादा प्यार भी तुमसे!
ये भी पढ़े: Funny Shayari In Hindi | बेस्ट 225+ मजेदार फनी शायरी हिंदी में
माना इश्क जबरदस्ती नहीं होता,
मगर ये कम्बख्त होता जबरदस्त है!
सब तुझे चाहते होंगे तेरा साथ पाने के लिए,
मैं तुझे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिए!
मेरी हर मन्नत में ज़िक्र होता है तेरा,
बस ता उम्र रिश्ता बना रहे तेरा और मेरा!
बस तू मेरा इंतजार करना,
मैं तुझे अपना बना के रहूंगा!
वो मेरे होना नही चाहते और,
हम पागल उन्हें खोना नही चाहते!
ये भी पढ़े: Girls DP | Whatsapp DP For Girls | Best 201+ Girls Attitude DP
Heart Touching Good Morning Quotes In Hindi
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते हैं हम!
दाग दिल पर लगी है और
हम है की लिबास धोये जा रहे है!
ये इश्क़ है जनाब इसे अधूरा ही रखिये,
पूरा हुआ तो भुला दिया जाएगा!
कुछ खास तो नही किया मैने आपके लिए,
मगर हां प्यार बहुत करता हूं आपसे!
तेरे बिन ऐसे जीना जैसे इस जीवन मे कुछ ना होना,
सदा रहना संग मेरे प्रिये तुम बिन कभी नही कुछ होना!
ये भी पढ़े: Karma Quotes In Hindi | Best 189+ कर्मा कोट्स हिंदी में
मेरी महबूबा गहरी नीद में हैं सो लेने दीजिये,
मैं उसके सपने में हूँ मिलन हो लेने दीजिये!
किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो,
जिंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है!
तेरे दूर होते हुए भी अहसास होता हैं तेरा,
इस जन्म से नही बल्कि सात जन्म से हैं रिश्ता तेरा और मेरा!
मेरी चाहत तुम्हारे लिए है,
किसी और को हमने ये हक दिया ही नही!
हाथ पर हाथ धरे बैठे है उस पागल के
इन्तजार में, पागल बने बैठे है!
ये भी पढ़े: Hindi Shayari In English | Best 201+ हिंदी शायरी इन इंग्लिश
Life Good Morning Quotes In Hindi
बाते नहीं काम बड़े करो क्योकि,
लोगो को सुनाई कम दिखाई ज्यादा देता है!
हमारी हर समस्या का समाधान केवल हमारे पास है,
दूसरों के पास तो केवल सुझाव हो सकता है!
गलती नीम की नहीं कि वो कड़वा है,
खुदगर्जी जीभ की है कि उसे मीठा पसंद है!
जब कोई आपकी क़दर न करें,
तब आपका उसकी ज़िन्दगी से दूर चले जाना बेहतर है!
जिस जिस पर यह जग हंसा है,
उसी ने इतिहास रचा है!
ये भी पढ़े: Bhai Shayari In Hindi | Best 151+ भाई शायरी हिंदी में
किस्मत की लकीरें खुद बना लो,
ज़िंदगी बहुत बड़ी है इसे रो कर नही हंस कर गुज़ार लो!
इंसान की जैसी सोच होती है,
वह लोगों को वैसे ही जज करता है!
ज़िंदगी मीठी बनाने के लिए अक्सर,
सही वक्त पर कड़वी घूंट पीनी जरूरी होती है!
डूबकर मेहनत करो अपने आज पर,
कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे!
जिंदगी तो उसकी है जिसकी मौत पर ज़माना अफ़सोस करें,
वरना जन्म तो हर किसी का मरने के लिए होता है!
ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में
Positive Good Morning Quotes Inspirational In Hindi
कोई भी लक्ष्य मनुष्य ने साहस से बड़ा नही होता,
हारा वही है जो लड़ा नही!
अगर सपना पूरा करना है तो आलस्य का त्याग करो,
खुद को निखारने के लिए खुद को जज्बातों से दूर करो!
अच्छी जिंदगी जीने के बस दो ही तरीके है,
हासिल है उसे पसंद करना सीखलो!
आज मुश्किल है कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरुर बेहतरीन होगा!
जिंदगी हमेशा दूसरा मौका ज़रूर देती है,
जिसे हम कल कहते है!
ये भी पढ़े: Shree Krishna Quotes In Hindi | बेस्ट 200+ श्री कृष्ण कोट्स हिंदी में
कुछ पाना है तो कुछ खोना भी होगा,
अगर किस्मत की लकीरें बदलनी है तो रात में जागना भी होगा!
जिंदगी जितना भी दे हमें कम ही लगता है,
इसलिए जितना है उतने में खुश रहे!
जिंदगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार को निभाओ,
कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें!
सोच अच्छी होनी चाहिए क्यूंकि,
नजर का इलाज तो मुमकिन है पर नजरिये का नही!
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नही!
ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में
Good Morning Quotes In Hindi For WhatsApp
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है!
हमारी तकदीर को हम पर रहम नही,
तकदीर बदले हमारी हमको इतना वहम नही!
क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे और ख़्याल भी रखे!
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर!
सारे वजन उठा कर देख लिए,
दाल रोटी ही सबसे भारी है!
ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi | Best 179+ दोस्ती शायरी हिंदी में
आशावादी हर आपत्तियों में भी अवसर देखता है,
और निराशावादी बहाने!
खुल जाएंगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही,
सब होगा हासिल तू जिद्द पर अड़ तो सही!
कुछ बड़ा करने के लिए,
छोटी कोशिशों से शुरुआत करनी पड़ती है!
हम जिंदगी से वह चाहते है जो हमें ठीक लगता है,
लेकिन जिंदगी हमें वह देती है जो हमारे लिए ठीक होता है!
जब आप अपने आप पर यकीन करने लगते हो,
जीवन में चमत्कार होने लगते है!
ये भी पढ़े: Shayari On Life | Best 245+ शायरी ऑन लाइफ | जिंदगी शायरी
Motivational Good Morning Quotes In Hindi
दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,
कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले!
टूटने का मतलब खत्म होना नहीं होता,
कभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत होती है!
ज़्यादातर लोग उतने ही ख़ुश रहते है,
जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते है!
जिंदगी को हंसकर जियो क्योंकि,
रुलाना तो तुम्हें वक्त और अपने लोग सिखा ही देंगे!
उम्र को हराना हो तो शौक सदा जिंदा रखिए,
घुटने चले न चलें मन उड़ता परिंदा रखिए!
ये भी पढ़े: Miss You Shayari In Hindi | Best 125+ मिस यू शायरी हिंदी में
हौसला गर है तो डर किस बात का,
ये मंजिल क्या सारी दुनिया तुम्हारे घुटने टेक देगी!
वो लौटकर आया है मानाने को,
लगता है आजमा कर आया है ज़माने को!
वक्त दिखाई तो नहीं देता मगर,
दिखा बहुत कुछ देता है!
सिखा दिया है जहान ने हर जख्म पे हँसना,
ले देख जिंदगी अब तुझसे नहीं डरते हम!
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती!
ये भी पढ़े: Mohabbat Shayari In Hindi | बेस्ट 202+ मोहब्बत शायरी हिंदी में
Good Morning Inspirational Quotes In Hindi
लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते है,
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते है!
अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो,
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है!
अपनी जिंदगी इतनी कामयाब कर लो,
की पूरी कायनात अपनी मुठ्ठी में भर लो!
जिंदगी में रिश्ते बनाने से ज्यादा अगर,
निभाने की सोचो तो हर रिश्ता हमेशा मजबूत बना रहेगा!
जब दुनिया कहती है की अब कुछ नहीं हो सकता,
वहीँ सही समय होता है कुछ कर दिखने का!
ये भी पढ़े: Zindagi Shayari In Hindi | बेस्ट 101+ जिंदगी शायरी हिंदी में
इस दुनिया में सब कुछ कीमती है,
एक पाने से पहले और दूसरा खोने के बाद!
अब शौक नही रहा की खुद को,
साबित करु जो जैसा समझे वैसा ही हूँ मै!
नही मांगता ए खुदा की जिंदगी सौ साल की दे,
दे भले चंद लम्हो की मगर कमाल की दे!
जिंदगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा,
सिर्फ खुशियों के सहारे जिंदगी कटती नही!
अफ़सोस करने से बढ़िया है,
कम से कम एक बार कोशिश करना!
ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 205+ लड़को के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में
God Good Morning Quotes In Hindi
हर वह इंसान धनवान है,
जिसकी जुबान पर राधा राधा नाम है!
पूरी दुनिया जीतकर भी अगर माँ बाप का,
दिल ना जीता तो वो हार के समान है!
जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी,
और जो कुछ भी पाया रब की मेहरबानी थी!
भगवान का भक्त होने का मतलब यह नहीं कि आप कभी गिरेंगे नही,
पर जब आप गिरेंगे तो भगवान आपको स्वयं थाम लेंगे!
ईश्वर हमे कभी निराश नही करता क्योंकि,
हमारे लिए उसका प्रेम बिना किसी शर्त के होता है!
ये भी पढ़े: Mahadev Shayari In Hindi | Best 125+ महादेव शायरी हिंदी में
मुझे भरोसा है मेरे उपर वाले पे वो मुझे कभी
हारने नही देगा चाहे कुछ भी हो जाय वो मुझे थाम लेगा!
जिसका जैसा भाव होता है,
उसको वैसा ही फल मिलता है!
क्यों करते हो गीले शिकवे ईश्वर के फैसलों पर,
सजा मिल रही हे तो गुनाह भी जरूर हुए होंगे!
कौन कहता है कि भगवान दिखाई नहीं देता,
एक वो ही तो बस दिखाई देता है जब और कोई दिखाई नहीं देता!
ईश्वर सब जगह एक साथ नही हो सकता,
इसलिए उसने मां को बनाया!
ये भी पढ़े: Status In Hindi | स्टेटस इन हिंदी | Best 215+ Attitude Status In Hindi
निष्कर्ष:
फ्रेंड्स, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको हमारे यह Good Morning Quotes In Hindi कैसे लगे? हमें यकीन है की आपको यह गुड मोर्निंग कोट्स इन हिंदी बेहद पसंद आए होंगे.
आपकी एक कमेन्ट से हमें उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें यकीन है की आप हमारा उताश बनाए रखेंगे. यह Good Morning Quotes In Hindi अपने दोस्तों के साथ जरुर साझा करे.
हमारे साथ जुड़े रहे. हमारी साईट पर ढेर सारी शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेजिस, सुविचार का कलेक्शन है. इसे भी जरुर पढ़े. धन्यवाद. जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 201+ इमोशनल ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में