Mahadev Shayari In Hindi | Best 125+ महादेव शायरी हिंदी में

Show Some Love

Mahadev Shayari: हेल्लो दोस्तों, कैसे है मेरे महादेव के भक्तो? यह पूछने की आवश्यकता ही नहीं है क्योंकि महाकाल के भक्त मौज में ही रहते है. सही कहा ना? दोस्तों, आज महाकाल के भक्तो के लिए हम लेकर आए है Mahadev Shayari In Hindi With Images का नया कलेक्शन.

सबसे पहले देवो के देव महादेव के चरणों में यह Mahadev Shayari समर्पित करते है. हम सब महाकाल के दीवाने है उनकी भक्ति में जो मजा है शायद ही किसी और चीज़ में मिले.

इस भक्ति को हमारे यह Mahadev Shayari की मदद से शब्दों में शेयर करे. हमारे महादेव भोले शंकर है अगर इनकी भक्ति में लीं हो जाए तो आप की हर ख्वाहिश बिना मांगे ही पूरी हो जाती है.

इसलिए सभी देवो में महादेव का स्थान सबसे ऊपर है. महादेव की बात ही निराली है. और उंकी भक्तो की बात भी सबसे न्यारी है. भोलेनाथ अपने भक्तो को कभी निराश नहीं करते.

हमेशा अपने भक्तो का हाथ थामे रहते है. हमारे यह Mahadev Shayari In Hindi की मदद से आप अपनी भक्ति को और आगे ले जा सकेंगे. हमें भरोसा है की आपको हमारे यह Mahadev Shayari जरुर पसंद आयेंगे.

यह Mahadev Shayari अपने दोस्तों और महादेव को चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. आपके सुझाव और सलाह हमें यहाँ लिख भेजे. महाकाल की भक्ति में मस्त रहे. आगे बढे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. हर हर महादेव. जय शिव शंभू भोले!

ये भी पढ़े: Status In Hindi | स्टेटस इन हिंदी | Best 215+ Attitude Status In Hindi

Mahadev Shayari

Mahadev ShayariDownload Image

मुझे अब किसी का साथ नहीं चाहिए,
बस अपने सर पर भोलेनाथ का हाथ चाहिए!


खुशबु आ रही है कही से गांजे और भांग की,
शायद खिड़की खुली रह गयी है मेरे महाकाल के दरबार की!


जो सुकून नहीं पूरे संसार में,
वो सुकून है महाकाल के दरबार में!


डर नही है मुझे किसी काल का,
क्योंकि मैं भगत हूँ महाकाल का!


जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय!

ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 201+ इमोशनल ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में

Mahadev Shayari_2Download Image

आसान नहीं है नीलकंठ हो जाना,
विष को गले में रखकर चेहरे पर भोलापन लाना!


गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल!


भस्म धारी देव मेरे, कुंडल जिनके कान मैं,
मौत से मैं क्यु डरु, जब बाबा बैठे स्मशान मैं!


दिल को सुकून तब मिलता है,
जब आंखों के सामने भोलेनाथ दिखता है!


लोग कहते हे क़ि मै बावली हूँ,
पर वह क्या जाने मै तो मेरे महादेव की लाड़ली हूँ!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In English | Best 201+ 2 Line Sad Shayari In English

Mahadev Shayari In Hindi

Mahadev Shayari In HindiDownload Image

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है!


अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का!


शिव खोजने से नहीं मिलते,
उनमे खो जाने से मिलते हैं!


झुक नही सकता मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म की रुह को मै वही महकाल का भक्त हूँ!


झुकता नहीं शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे!

ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 149+ 2 Line Love Shayari In English

Mahadev Shayari In Hindi_2Download Image

हैसियत मेरी छोटी है मन मेरा शिवाला है,
करम तो मैं करता जाऊँ क्योंकि साथ मेरे भोले बाबा है!


जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ महाकाल!


जिसमे तुम नहीं ख्वाहिश मेरी अधूरी है,
जिस दिन तुम मिल गए महादेव ये जिंदगी मेरी पूरी है!


किसी से रखा नही अब मैने कोई वास्ता,
शिव ही मेरी मंजिल अब शिव ही मेरा रास्ता!


तलाश ना कर मुझे जमीन-आसमान मैं,
अगर तेरे दिल में नहीं हूँ तो कही नहीं हूँ मैं!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | 105+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Mahadev Ki Shayari

Mahadev Ki ShayariDownload Image

ना आज मिले ना कल मिले,
शिव-शंभू तो हर लम्हें हर पल पल में मिले!

थामें रहो महादेव का हाथ,
मौत तक देगें वो तुम्हारा साथ!

मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है!

भांग से सजी हैं सूरत तेरी करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल!

दिल खुशी से मचल जाता है,
जब महादेव का सोमवार आता है!

ये भी पढ़े: 2 Line Love Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ दो लाइन लव शायरी हिंदी में

Mahadev Ki Shayari_2Download Image

कोई दौलत का दीवाना कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना!


हम महाकाल के भक्त हैं,
नया साल नहीं शिवरात्रि मनाएंगे!


शौक रखते है पर बेमिसाल रखते है हालात कैसे भी हो,
पर जुबां पर हमेशा महाकाल का नाम रखते है!


महाकाल का भक्त हु भैया,
ज्यादा इज्जतदेने की आदत नही है!


मेरे महादेव तुम्हें कहीं और तलाशु भी
कैसे जब तुम बसते ही मेरी रूह में हो!

ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | बेस्ट 289+ लव कोट्स हिंदी में

Mahadev Hindi Shayari

Mahadev Hindi ShayariDownload Image

जो समय की चाल हैं अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल हैं!


सुख दुःख नहीं मौज में है,
हम महादेव की खोज में है!


ना वो कलम रखते हैं, न वो किताब रखते है,
फिर भी मेरे महादेव पूरी दुनिया का हिसाब रखते हैं!


नहीं पता कौन हूँ मैं और कहाँ मुझे जाना है?
महादेव ही मेरी मँजिल और महादेव का दर ही मेरा ठिकाना है!


दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया!

ये भी पढ़े: Good Night Quotes In Hindi | बेस्ट 189+ गुड नाईट कोट्स हिंदी में

Mahadev Hindi Shayari_2Download Image

मैं तो बस एक हूं फकीर,
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर!


दुनियां की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी है,
प्यार की खुशबू मैंने सिर्फ मेरे महादेव के चरणों में ही पायी है!


जो करते है दुनिया पे भरोसा वह चिंता में होते है,
जो करते है महाकाल पर भरोसा वो चैन की नींद सोते है!


प्यार में बर्बाद हुए लोग अचानक से,
महाकाल के दीवाने हो जाते हैं!


जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी शोख़ खतम हो जाते है,
बस वहीं से महादेव के भगतो का राज शुरू हो जाता है!

ये भी पढ़े: Friendship Shayari In Hindi | बेस्ट 254+ दोस्तों के लिए शायरी हिंदी में

Mahadev Shayari Hindi

Mahadev Shayari HindiDownload Image

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ!


बड़ा थका हारा हूं अपनी गोद में सुला ले,
बाबा मुझे भी केदारनाथ बुला ले!


महाकाल शांति में रखना मुझे शोर पसंद नहीं,
अपना ही रखना मुझे कोई और पसंद नहीं!


जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ!


सब्र करना दिल को थाम लेना तुम,
वो सब संभाल लेगा महादेव का नाम लेना तुम!

ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | बेस्ट 111+ ऐटिटूड कोट्स हिंदी में

Mahadev Shayari Hindi_2Download Image

चले आओ अब महादेव कहाँ गुम हो,
कितनी बार कहूँ मेरे हर दर्द की दवा तुम हो!


खौफ फैला देना नाम का कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का!


मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद,
पा ही लूंगा तुझे शमशान में जलने के बाद!


जो समय की चाल है, अपने भक्तों की ढाल है,
जो पल में बदल दे सृष्टि को वो ही तो महाकाल हैं!


मुझे नहीं चाहिए उससे अच्छा महादेव,
मुझे उसके साथ ही रहना है आपकी तरह!

ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati Collection | બેસ્ટ 211+ ગુજરાતી સુવિચાર

Mahadev Love Shayari

Mahadev Love ShayariDownload Image

तेरी बनाई दुनिया में मुझे तुझ सा,
कोई मिला ही नहीं मेरे महादेव!


महाकाल का नारा लगाकर हम संसार में छा गए,
हमारे दुश्मन भी छुप कर बोले, वो देखो महाकाल के भक्त आ गए!


बदलता तो हर जीव है,
और जो ना बदले वही तो शिव है!


तेज धुप में छाव की छाया,
बाकि सब महादेव की माया!


रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी,
महादेव का नाम लेने से ही मेरी पहचान हो गयी!

ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 145+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स

Mahadev Love Shayari_2Download Image

तुम धन्य हो महादेव कोडी नही खजाने में,
तीन लोक बसती मे बसा कर आप रहे बीराने में!


महाकाल कि महेफिल में बैठा किजिये साहब,
बादशाहत का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा!


केदार की घाटी और मौसम सुहाना,
दिल में केदार और मै केदारनाथ का दीवाना!


हे भोलेनाथ मेरे जीवन की डोर अपने हाथ में ले ले,
हे भोलेनाथ मेरे जीवन को सफल कर दे!


इश्क और सुकून एक साथ पाना है,
उस पागल के साथ मुझे केदारनाथ जाना है!

ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ बेवफा शायरी हिंदी में

Shayari Mahadev

Shayari MahadevDownload Image

ना जीने की ख़ुशी ना मौत का दुख जब तक है
इस शरीर में दम महादेव के चेले रहेंगे हम!


मेरी किस्मत का फैसला तो उसी दिन हो गया,
जिस दिन बाबा महाकाल की भक्ति में मेरा दिल खो गया!


माना कि संकट बड़ा है लेकिन
हमारे साथ भी डमरु वाला खड़ा है!


एक आप ही हो महादेव जिसको दिल का हाल बताने के लिए,
लफ़्ज़ों की जरूरत नहीं पड़ती!


वो दौलत का जोर लगाते रहे,
और हम भोले का शोर मचाते रहे!

ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | बेस्ट 256+ गुड नाईट शायरी हिंदी में

Shayari Mahadev_2Download Image

मन उदास हो तो एक काम किया करो,
भीड़ से हटकर कर महादेव का नाम लिया करो!


चाहता नहीं ज़माने में किसी के दिल का खास बनूं,
बस तमन्ना यही है कि महादेव के दर का दास बनूं!


हम महादेव के दिवाने है तान के सीना चलते है,
ये महादेव का जंगल है जहाँ शेर करते दंगल है!


सब का होगा बेड़ा पार,
अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार!

ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 121+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में

Mahadev Par Shayari

Mahadev Par ShayariDownload Image

परवाह नही मुझे किसी के साथ की,
जब मुझ पर कृपा हो मेरे भोलेनाथ की!


छोड़ दिया मैंने लोगों से उम्मीद रखना,
जो नसीब में होगा वो महादेव खुद देंगे!


अकाल मृत्यु वो मरे काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त है महाकाल का!


जो परिस्थितियों से टूट गया वो रास्ते का कंकड़ है,
और जो नहीं टूटा वो मेरा भोले शंकर है!


जिंदगी में एक ऐसा हमसफर खोज रहा हूँ,
उसी के साथ केदारनाथ जाने की सोच रहा हूँ!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 222+ सच्चे प्यार पर शायरी हिंदी में

Mahadev Par Shayari_2Download Image

बस एक इच्छा मेरी भी पूरी हो,
शिव शक्ति के जैसी अपनी भी जोड़ी हो!


हाथों की लकीरों में तेरा नाम दीखता हैं,
ऐ मेरे महादेव मुझे ख्वाबों में तेरा धाम दीखता हैं!


गरीब को दिया दान और मुँह से निकला,
महादेव का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता!


उनके पास कुदरत, भूत और देव रहते है,
यू ही नहीं उन्हें देवो के देव महादेव कहते है!


काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो!

ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | बेस्ट 301+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में

Mahadev Attitude Shayari

Mahadev Attitude ShayariDownload Image

शांत करने काली को रुद्र बन गये,
वरदान देने को दया का समुद्र बन गये!


मेरे जिस्म जान में सिर्फ भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं,
आज अगर मैं खुश हूं तो यह अहसास भी तुम्हारा है!


एक यही एहसास कितना सुकून देता है,
कि कोई जाने या ना जाने लेकिन मेरे महादेव सब जानते हैं!


मेरे महादेव अकेले ही पुरे संसार में भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो देवो के देव महादेव कहलाते है!


जो समय की चाल है अपने भगतो की ढाल है,
पल में बदल दे सुष्टि वो महाकाल हैं!

ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Mahadev Attitude Shayari_2Download Image

जो दिल को अच्छा लगे वो मैं करता हूँ,
मैं भोले के लिए जीता हूँ भोले के लिए मरता हूँ!


अगर समय खराब हो तो,
रास्ते में पड़े पत्थर भी चोट देते हैं!


जिंदगी अगर फाइन है तो समज लो,
उसमे जरूर महादेव के साइन हैं!


ये उदासी वाले दिन कभी तो ढलेंगे,
फिर काशी तो क्या केदारनाथ भी चलेंगे!


बेहिसाब हसरतें मत पालिये,
जो मिला है उसे सम्भालिए!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 203+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी

Mahadev Shayari 2 Line

Mahadev Shayari 2 LineDownload Image

महादेव सब के दिलो में भर दो,
प्यार मिटा दो सबका अहंकार!


महादेव, आपके बगैर सब व्यर्थ है मेरा,
मैं हूँ आपका शब्द और आप अर्थ है मेरा!


जिंदगी उस दौर से गुजर रही है महादेव,
जहां दिल दुखता है लेकिन चेहरा हसता है!


नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे आना जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं वही मेरी चाहत है!


जिंदगी में मेने कई बदलते रंग देखे,
पर महादेव हमेशा अपने संग देखे!

ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ अकेलापन शायरी हिंदी में

Mahadev Shayari 2 Line_2Download Image

जब ठोकर खाकर भी ना गिरे तो
समझ जाना बाबा ने हाथ पकड़ रखा है!


जिंदगी रूठती रही,
मैं महादेव से सब्र माँगता रहा!


ना ख़ुशी अच्छी है, ना मलाल अच्छा है,
महादेव जिस हाल में रखे वो हाल अच्छा है!


अब पैर खींचने वाले को कैसे समझाए की
मेरा हाथ मेरे महादेव ने पकड़ा है!


महादेव का स्वरूप मेरे रोम रोम में समाया है,
क्या धुप, क्या छाया ये सब उसकी ही माया है!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Mahadev Ka Shayari

Mahadev Ka ShayariDownload Image

श्री कृष्ण के वंशज महाकाल के चेले हैं,
महादेव के सारे भक्त बड़े ही अलबेले है!


सारा संसार मेरे लिए खिलौना है,
महादेव का नाम ही मेरे लिए सोना है!


मेरे महादेव जो था वो रहा नहीं,
जो हूँ वो किसी को पता नहीं आपके सिवा!


तेरे इलावा कौन समा सकता है मेरे दिल में,
आत्मा भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में मेरे महादेव!


तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
अंधेरो में भी मिल रही रोशनी है!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 156+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Mahadev Ka Shayari_2Download Image

हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा तू सब्र रख,
ए महादेव भक्त अपना वक्त भी आएगा!


हद से ज्यादा भरोषा है आप पर महादेव,
मेरा सही वक्त आपको ही लाना है!


ना ख़ुशी अच्छी है, ना मलाल अच्छा है,
महादेव जिस हाल में रखे वो हाल अच्छा है!


ख़ाक मज़ा है जीने में जब तक महादेव,
न बसें अपने सीने में बम भोले शंकर!


खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में,
मैं मग्न रहता हूं भोले तेरी ही भक्ति में!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Shayari On Mahadev

Shayari On MahadevDownload Image

कट जाएंगे सारे संकट इनकी शरण में,
बैठ कर तो देखो मेरे महादेव के श्री चरणों में!


कोई पैसो का दीवाना कोई शोहरत का दीवाना,
आईने सा दिल, मेरा मैं तो सिर्फ महाकाल का दीवाना!


छल में बेशक बल है लेकिन,
मेरे महाँकाल के पास सबका हल है!


उसकी जिंदगी में बदलाव हो गया,
जिसे मेरे महादेव से प्यार हो गया!


ना जीने की खुशी ना मौत का गम,
जब तक है दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | बेस्ट 279+ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में

Shayari On Mahadev_2Download Image

जो रहते हैं हर पल मौज में,
वो शामिल हो ते है भोले तेरी फ़ौज में!


पागल सा बच्चा हूँ पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ!


इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है,
अब हमें तो बस भोलेनाथ का ही सहारा है!


मेरी दुनिया हे तुझमे कहीं महादेव,
तेरे बिना तो मैं कुछ भी नहीं महादेव!


महादेव तेरा शुक्रिया जो मुझे दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था पराया और मुझे अपना बना लिया!

ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | बेस्ट 221+ इमोशनल शायरी हिंदी में

Mahadev Ki Diwani Shayari

Mahadev Ki Diwani ShayariDownload Image

ना बादशाह बनना है, ना मशहूर होना है,
मुझे बस भोले तेरे इश्क में चूर चूर होना है!


साथ रहकर भी सब पराय है,
बाबा आप दूर रहकर भी मुझ में समाए है!


शिव के दर्शन से हर दुःख मिट जाता है,
उनकी भक्ति से हमें सबकुछ मिल जाता है!


जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में!


महादेव, मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समा जाओगे आप!

ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में

Mahadev Ki Diwani Shayari_2Download Image

प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूँ,
मैं डमरूधारी की भक्ति में लीन रहता हूँ!


किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं!


मत कर इतना अभिमान अपने आप पर,
पता नहीं महादेव ने तेरे जैसो को बनाया है मिटाया है!


जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं!


सबके पास कोई ना कोई है,
बाबा मेरे पास सिर्फ एक तुम ही हो!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Mahadev Parvati Shayari

Mahadev Parvati ShayariDownload Image

बडी बरकत है महादेव तेरे इश्क में,
जब से हुआ है बढ़ता ही जा रहा है!


देखो नजारा कितना मन भाता है,
जब सावन खुद शिव को जल चढ़ाता है!


जो हमेशा जिक्र महादेव का करते है,
फिक्र उनकी सदैव महादेव ही करते है!


त्रिशूलधारी नाम है जगत में सबसे निराला,
इसी के नाम से जगमग है संसार सारा!


स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल महाकाल का वंदन करते है!

ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Mahadev Parvati Shayari_2Download Image

हम सब महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
बोलने वाले कुछ भी बोले हम तो भगत है महाकाल के!


उसीने ने जगत बनाया हैं कण कण में वो ही समाया हैं,
दुःख भी सुख सा बीतेगा सर पे जब शिव का साया हो!


मुश्किलों से कह दो कि उलझे ना हमसे हम महादेव के भक्त हैं,
हम हर हालत में जीने का हुनर जानते हैं!


जिसकी दुनिया ही न्यारी है,
हम उस महादेव के पुजारी हैं!


मेरे ह्रदय में आपका वास रहे,
मेरे सिर पर हमेशा आपका हाथ रहे!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Mahadev Shayari In English

Mahadev Shayari In EnglishDownload Image

Zindagi Mout Tak Jati Hai Our Mout Bhi,
Mere Mahakal Ke Charnon Men Aakar Jhuk Jati Hai!


Main Jisake Samane Rota Hun Vah Mujhe,
​Kisi Our Ke Samane Rone Nahi Deta!


Mahadev Bas Aap Sath Rahna,
Duniya To Vaise Bhi Kisi Ki Nahin Hoti!


Sare Kam-Kaj Chhod Baitha Hun Men To Bas
Mere Mahakal Baba Se Nata Jod Baitha Hun!


Ek Vakt Aisa Bhi Aaega Jab Koi
Sath Nahin Dega Sivay Mahadev Ke!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में

Mahadev Shayari In English_2Download Image

Mahadev Sab Ke Dilo Men Bhar Do Pyar,
Mitha Do Sabaka Ahankar!


Bahut Khubasurat Hai Mere Khyalon Ki Duniya,
Bas Mahadev Se Shuru Our Mahadev Par Hi Khatm!


Milati Hai Teri Bhakti Mahakal Bade Jatan Ke Bad,
Pa Hi Lunga Tujhe Me Shmashan Me Jalane Ke Bad!


Mere Rag Rag Men Bhole Sirf Nam Tumhara Hai,
Aaj Main Jo Bhi Hun Mere Mahadev Ehasan Tumhara Hai!


Kahate Hain Log Aksar Mujhe Ki Bavala Hun Main,
Unako Kya Pata Ki Apane Baba Mahankal Ka Ladla Hun Main!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में


निष्कर्ष:

दोस्तों, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको हमारी यह Mahadev Shayari In Hindi कैसे लगी? हमें उम्मीद है आप इस भक्तिमय शायरी में खो गए होंगे. यह महादेव के भक्तो के लिए हमारा स्पेशियल कलेक्शन है.

हमारी साईट पर आपके लिए ऐसी ही शायरी, इमेजिस, कोट्स, स्टेटस, इत्यादि का बेहद नया कलेक्शन अवेलेबल है इसे भी जरुर पढ़े और शेयर भी करे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आप सभी दोस्तों का तहे दिल से आभार व्यक्त करते है. ऐसे ही हमें सपोर्ट करते रहे. जय श्री राम!

Leave a Comment