Broken Heart Shayari In Hindi | Best 201+ इमोशनल ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में

Show Some Love

Broken Heart Shayari: नमस्ते दोस्तों, आपका दिल से स्वागत है आपकी खुद की साइट पर. आज हम आपके साथ Broken Heart Shayari In Hindi With Images का बेस्ट कलेक्शन शेयर करने जा रहे हैं.

यह Broken Heart Shayari In Hindi में आपको अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से साझा करने में मदद करेगी. जब दिल टूटता है, तो बहुत दुःख होता है, कहीं भी मन नहीं लगता और किसी से बात करने का भी मन नहीं करता.

यह ऐसे शब्दों का समूह है जिसकी मदद से आप अपनी फीलिंग को जल्दी से एक्सप्रेस कर सकेंगे और आपके दिल को भी सुकून मिलेगा. किसी से भी अगर प्यार करो तो सोच समझकर करना चाहिए.

आज के समय में सब टाइम पास के लिए एक दुसरे से प्यार करते है. लेकिन अंत में दुखी होना पड़ता है जो सच्चे दिल से प्यार करता है. Broken Heart Shayari In Hindi आपको प्यार की अहमियत और लोगो की दानत दोनों को अच्छे से समझा ने में मदद करेंगे.

उम्मीद है आपको हमारी यह Broken Heart Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. इसे अपने दोस्तों के साथ और जिसने आपको दुखी किया है उस के साथ शेयर करना ना भूले.

अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपकी सभी इच्छाओं को जल्द ही पूरी हो. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In English | Best 201+ 2 Line Sad Shayari In English

Broken Heart Shayari

Broken Heart ShayariDownload Image

बहुत अजीब होती है मोहब्बत,
मिल जाएगी तो मज़ा देती हैं और न मिले तो सजा देती हैं!


माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में,
पर चाहने वालों ने तो आग ही लगा दी!


किसी को अपना बनाकर लुटने का दर्द,
सिर्फ वही समझ सकता है जिसका दिल टूटा हो!


खुद को खोया था तुम्है पाने की चाह में,
ना तुम मेरे हुए ना अब हम अपने ही रहे!


अब तो प्यार बस दो पल की खुमारी है,
न किसी को उम्र भर साथ चलना है,
न किसी के दिल में प्यार उम्र भर पलना है!

ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 149+ 2 Line Love Shayari In English

Broken Heart Shayari NewDownload Image

एक रोज कोई आएगा सारी फुर्सतें लेकर,
एक रोज हम कहेंगे जरूरत नहीं रही!


पकड़कर नब्ज मेरी हकीम ये बोला,
वो जिंदा है तुझमें तू मर चुका है जिस पे!


अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है!


गम बहुत है खुलासा मत होने देना,
मुस्कुरा देना मगर तमाशा मत होने देना!


क्या गान करू तेरी बेवफाई का,
तेरी इज्जत ही क्या है जो मज़ाक बनाएं तेरी इज्जत का!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | 105+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Broken Heart Shayari In Hindi

Broken Heart Shayari In HindiDownload Image

उसने इतनी दूरियाँ तो मुझसे कर हीं ली हैं,
के अब परेशान होता हूँ तो उसकी याद नही आती!


टूटे हुए दिल से निकली दुआ है मेरी,
किसी को ना दिखे वो दर्द जो मुझे देखना पड़ा!


मैं बुरा या मुझ में लाख बुराई है,
चलो तुम अपनी एक अच्छाई तो गिनवा दो!


जब वो शख़्स दिल से ही उतर गया,
तो फिर क्यों सोचें कि किधर गया!


एक भी काम की ना निकली,
हाथ भरा पड़ा है मेरा बेमतलब की लकीरों से!

ये भी पढ़े: 2 Line Love Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ दो लाइन लव शायरी हिंदी में

Broken Heart Shayari In Hindi NewDownload Image

मौत से पहले भी एक मौत होती है,
जरा अपने यार से बिछड़कर तो देखो!


तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत रहेगी,
खमखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी!


कोई इतना बेदर्द कैसे हो सकता है,
की उस दूसरे की जुदाई की तड़प दिखाई न दे!


मोहब्बत की तलाश मैं निकले हो तुम अरे ओ पागल,
मोहब्बत खुद तलाश करती है जिसे बर्बाद करना हो!


हमने तो अपने दिल का दरवाजा खोला था,
किसी ने उसे तोड़ा तो किसी ने उसे छोड़ा!

ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | बेस्ट 289+ लव कोट्स हिंदी में

Emotional Broken Heart Shayari

Emotional Broken Heart ShayariDownload Image

कांटो से बच कर चलते रहे उम्र भर,
जब चोट लगी तो एक फूल ने घायल कर दिया!


तेरा चेहरा, तेरी बातें, तेरी यादें,
इतनी दौलत पहले कहाँ थी पास मेरे!


अंत में हम दोनों ऐसे अजनबी थे,
जो एक दूसरे के बारे में सब कुछ जानते थे!


इश्क की आखिरी नसल हैं हम,
हमारे बाद जिस्मों की भूख होगी!


इश्क वालो को फुशरत कहा की वो गम लिखेंगे,
कलम इधर लाओ बेवफाओ के बारे में हम लिखेंगे!

ये भी पढ़े: Good Night Quotes In Hindi | बेस्ट 189+ गुड नाईट कोट्स हिंदी में

Emotional Broken Heart Shayari NewDownload Image

मुरत की तरह पूजा था उनको हमने,
एक ज़रूरत की तरह अपनाया हमको उन्होंने!


वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है!


वक़्त रहते संभल जाओ,
इश्क़ में डूबने का अंजाम अक्सर तन्हाई होता है!


अगर यकीन नहीं आता तो आजमाएं,
मुझे वह आईना है तो फिर आईना दिखाइए मुझे!


क्यूँ ना बदलूं मैं, तुम वही हो क्या?
चलो मैं तो गलत हूं, तुम सही हो क्या?

ये भी पढ़े: Friendship Shayari In Hindi | बेस्ट 254+ दोस्तों के लिए शायरी हिंदी में

Broken Heart Shayari 2 Lines

Broken Heart Shayari 2 LinesDownload Image

किसको क्या मिल, इसका कोई हिसाब नहीं,
तेरे पास रूह नहीं मेरे पास लिबास नहीं!


मेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझ पर और बरस किसी और पर गई!


मेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की ये शख्स सबकुछ हार गया फिर भी जिंदा है!


जिन्हे पाने में ज़माने लगे हैं,
वो अब दिल तोड़ के जाने लगे हैं!


दुनिया में तो लोग सच्चा प्यार भी भूल जाते हैं,
एक मैं हूँ जो तेरा झूठा प्यार भी नहीं भूला!

ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | बेस्ट 111+ ऐटिटूड कोट्स हिंदी में

Broken Heart Shayari 2 Lines NewDownload Image

दर्द से लगाव खुशियों से बैर है,
यूँ समझो हम बर्बाद ऐ मोहब्बत की मूरत है!


अजीब है मोहब्बत के दस्तूर भी,
रूठ कोई जाता है टूट कोई जाता है!


एक गलती की सजा तो यार तुमने दे दी,
जिंदगी भर के प्यार की अहमियत ही मिटा दी!


दिल ने जिसे अपना समझा,
वही नकाब में छिपा दुश्मन निकला!


प्यार क्या होता है यह मिलकर जाना है उनसे,
इसमें दर्द भी होता है दूर रहकर जाना है उनसे!

ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati Collection | બેસ્ટ 211+ ગુજરાતી સુવિચાર

Broken Heart Shayari 2 Lines In Hindi

Broken Heart Shayari 2 Lines In HindiDownload Image

तुम्हारे बिना ये वक़्त हमने ऐसे गुज़ारा है,
कि हर मिनट में एक अरसा गुज़ारा है!


तुम खाली होगे तो बताओगे हाल अपना,
मैं भीड़ में भी सोचती रहती हूँ कैसे हो तुम?


मेरे पास ही था उनके जख्मों का मरहम पर,
बड़े शहर में छोटी दुकानें कहा दिखाई देती है!


मुझे छूकर एक फकीर ने कहा,
अजीब लास है सांस भी लेती है!


इश्क खुद खुशी का धंधा है,
अपनी ही लास अपना ही कंधा है!

ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 145+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स

Broken Heart Shayari 2 Lines In Hindi NewDownload Image

हमको दीवाना कर दिया एक नजर देख कर,
हम कुछ भी न कर सके बार बार देख कर!


ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम,
हमें सिर्फ है उनसे ना मिलने का गम!


इस तरह से छोड़ दिया उसने मुझे,
जैसे रास्ता हो कोई गुनाह का!


इस कदर बेबस हो गए हैं हम,
सामने समंदर है फिर भी प्यासे खड़े है हम!


दिल टूटा है मेरा फिर भी मुस्कुराने की आदत है,
जिसे देख नहीं सकते उसे भूल जाने की आदत है!

ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ बेवफा शायरी हिंदी में

Broken Heart Sad Shayari

Broken Heart Sad ShayariDownload Image

तुम्हारी तरह समझदार बन गया हूँ मैं,
अब ये मत कहना बदल गया हूँ मैं!


वो अपनी आँखों में नमीं बरक़रार रखता है,
न जाने कितने ग़मों का खुद पे उधार रखता है!


उसे कैसे महसूस होगी मेरी कमी,
उसने जब पुकारा लौट के आई हूँ मैं!


वो मुझसे बिछड़कर अब तक रोया नहीं यारो,
कोई तो है हमदर्द जो उसे रोने नही देता!


वो हाल भी ना पूछ सके हमें बेहाल देख कर,
हम हाल भी ना बता सके उसे खुश हाल देख कर!

ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | बेस्ट 256+ गुड नाईट शायरी हिंदी में

Broken Heart Sad Shayari NewDownload Image

ये मोहब्बत का गणित है दोस्तो,
यहां दो में से एक गया तो कुछ भी नही बचता!


जरा ख्याल की जिए मर न जाऊँ कहीँ,
बहुत जहरीली है तेरी ख़ामोशी मैं पी न जाऊँ कहीँ!


नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही,
मुझ पर सूखती रही और पलके भीगती रही!


जरा सी चोट से शीशे की तरह टूट गया,
दिल तो कमबख्त मेरा मुझसे भी बुजदिल निकला!


मेरा चाँद आजकल मुझसे ख़फ़ा है,
मुझे छोड़कर सबके साथ करता वफ़ा है!

ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 121+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend

Heart Broken Shayari In Hindi For GirlfriendDownload Image

वो खुश है पर शायद हमसे नहीं,
हम टूटे हैं पर शायद किसी को खबर नहीं!


तेरी आदतों से मैं लाचार हूँ कितना तुझे मैं माफ़ करूँ?
अभी समय है समझ जाओ मेरे पास अब लौट आओ!


सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया!


दिल ना उम्मीद तो नही, नाकाम ही तो है,
लंबी है गम की शाम मगर शाम ही तो है!


तुम क्या आजमाओगे मेरा सब्र मैंने तो वो छोड़ा है,
जो मुझे जान से भी प्यारा था!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 222+ सच्चे प्यार पर शायरी हिंदी में

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend NewDownload Image

फुर्सत में याद करना हो तो मत करना,
हम तन्हा जरूर हैं मगर फिजूल नही!


उसकी गली से होकर गुजरेगा जनाजा मेरा,
फरिश्तों ने ये लालच देकर मेरी जान ले ली!


जैसे जैसे लिखने का हुनर निखरता गया,
झूट संवरता गया, सच बिखरता गया!


दो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयो में खो जाओ,
मैं तेरा और तुम मेरी दो पल के लिए हो जाओ!


मै अपनी तन्हाइयों में डूबता जा रहा हूँ,
वक्त आगे है और मै पीछे छुटता जा रहा हूँ!

ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | बेस्ट 301+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में

Broken Heart Sad Shayari In Hindi

Broken Heart Sad Shayari In HindiDownload Image

यकीन मानो ये मोहब्बत इतनी भी आसान नहीं,
हजारों दिल टूट जाते हैं एक दिल की हिफाज़त में!


उसका दर्द महसूस किया मैंने आज,
जब मेरे ही प्यारा ने मुझे कर दिया नज़रअंदाज़!


सोच के जीता हूँ, घुट घुट के मरता हूँ,
तेरे बिना रह न जाए अब मौत की दुआ करता हूँ!


बहुत अजीब हैं ये दिल के रिश्ते भी,
टूट जाते हैं फिर भी जुड़े रहते हैं!


तेरी यादों को पसंद आ गई मेरे आँखों की नमी,
अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी!

ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Broken Heart Sad Shayari In Hindi NewDownload Image

हाथ तो कांपेंगे ही मेरी जान,
मेरा हक़ जो किसी और को दे रही हो!


सुलगते लम्स की खुशबू हवा में छोड़ गया,
वो जो हमसफर था सफर में छोड़ गया!


तुम्हारा क्या बिगाड़ा था जो तुमने तोड़ डाला है,
ये टुकड़े में नहीं लूंगी मुझे फिर दिल बना के दो!


रख आए हैं हम अपनी मोहब्बत उनके दरवाजे पर,
अब हमे अपने घर की जिम्मेदारियां संभालनी हैं!


ये झूठी कहानी हमे ना सुनाओ,
के माली मर जाए और बाग ठीक रहे!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 203+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी

Dard Broken Heart Shayari

Dard Broken Heart ShayariDownload Image

अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है,
डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है!


तेर साथ गम भी अपना लगता है,
तेरे बिना ख़ुशी भी पराई लगती है!


टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो हम इजहार नहीं करते!


जो बात बात अपना यार बदले,
वो यार कहलाने के लायक तो नही!


दर्द की अपनी एक आवाज होती है,
जो सिर्फ टूटे दिल ही सुन सकते हैं!

ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ अकेलापन शायरी हिंदी में

Dard Broken Heart Shayari NewDownload Image

क्यों शर्मिंदा करते हो रोज़ हाल पूंछ कर,
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है!


मुझे फुर्सत कहां कि मैं मौसम सुहाना देखूं,
तेरी यादों से निकलूं तब तो जमाना देखूं!


टूटकर बिखरना फिर बिखर कर निखरना,
मजा ही कुछ अलग होता है!


तुम्हारी अकड़ बता रही है,
तुमने बुरे दिन और गरीबी नहीं देखी!


मत कर गुरुर अपने आप पर,
तेरे जैसे खुदा ने कितने बना कर मिटा दिए!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Heart Broken Shayari For Boyfriend

Heart Broken Shayari For BoyfriendDownload Image

कैसे मुमकिन है राहे मोहब्बत में,
महबूब छोड़ जाए और दिमाग ठीक रहे!


तेरा मेरा दिल का रिश्ता बड़ा अजीब है,
मीलों की हैं दूरियां लेकिन फिर भी धड़कन करीब है!


जवाब लेने चले थे सवाल ही भूल गए,
अजीब है ये इश्क भी अपना हाल भी भूल गए!


क्यूँ न सज़ा मिलती हमें मोहब्बत में,
आखिर हम ने भी तो बहुत दिल तोड़े तेरी खातिर!


हर कोई खिलाड़ी ही मिला है हमें,
कोई दिल से खेल जाता है तो कोई जिंदगी से खेल जाता है!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 156+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Heart Broken Shayari For Boyfriend NewDownload Image

हर कोई यहां फसा हुआ है वक्त की जंजीरों में,
हर कोई यहां हस्ता है केवल तस्वीरों में!


हमारी तन्हाई से पूछो कभी इस दिल की हालत क्या है,
जो तुम्हे खोया है उसकी चाहत में वही बस एक राज़ है!


दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी,
कभी दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था!


कई बार कसूर किसी का भी नहीं होता,
बस एक गलतफहमी खूबसूरत रिश्ते को तबाह कर देती है!


तू उजाड़ गई मुझको किसी और को हंसाने के चक्कर में,
मैने हंसना छोड़ दिया तुझे हंसाने के चक्कर में!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Heart Broken Shayari Images

Heart Broken Shayari ImagesDownload Image

हिसाब किताब हमसे ना पूछ जिंदगी,
तूने सितम नही गिने हमने ज़ख्म नही गिने!


माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये,
मुझे मेरा हँसता खेलता दिल बापस कर दो!


हमारे भरोसे को तुमने इस तरह तोड़ा है,
मेरा दिल तोड़ कर मुझे कहीं का नहीं छोड़ा है!


दिलों का खेल जो खेलो तो ये भूल मत जाना,
कि खेल खेल में अक्सर खिलौने टूट जाते हैं!


उम्मीद का खिलौना जिस दिन टूट जाता है,
उस दिन बड़े इंसान का दिल भी बच्चे की तरह रोता है!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | बेस्ट 279+ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में

Heart Broken Shayari Images NewDownload Image

तुम्हारे बिना जिंदगी से प्यार कैसे करूँ,
टूटे दिल के साथ फिर से विश्वास कैसे करूँ!


रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की,
ये तेरी आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी!


तुम ना लगा पाओगे अंदाज़ा मेरी तबाही का,
तुमने देखा ही कहा है मुझे शाम होने के बाद!


हमे पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो,
हमारा शहर तो बस यूंही रस्ते में आया था!


अपने किरदार पर डालकर पर्दा,
हर शख्स कह रहा है जमाना खराब है!

ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | बेस्ट 221+ इमोशनल शायरी हिंदी में

Broken Heart Shayari 2 Line

Broken Heart Shayari 2 LineDownload Image

चाहत, फिक्र, सादगी, वफा,
मेरी कुछ इन्ही आदतों ने मेरा तमाशा बना दिया!


बेशक वो खूबसूरत तो वो आज भी है लेकिन,
वो मुस्कान नही है जो हम तेरे चहरे पर लाया करते थे!


तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी एतबार है,
देखते है पहले कौन मिलता है हमें दोनों का इंतज़ार है!


जरा सा बात करने का तरीका सीख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो इधर दिल टूट जाता है!


झूठी हमदर्दी हमें पसंद नहीं,
अगर फिक्र है तो सच में करो,
ये फालतू ड्रामा हमारे सामने न करो!

ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में

Broken Heart Shayari 2 Line NewDownload Image

मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे!


एक दफा फिर से आकर छोड़ जा मुझे,
एक बार फिर तेरे इश्क में गिरने लगा हूं मैं!


ना जाने कोन तेरे इतने करीब आ गया की तुझे,
मेरे होने ना होने से कोई फर्क ही नहीं पड़ता!


तुझे उजाड़ कर तरस नहीं आया,
लोग मेरी दास्तां सुनकर रोने लगे!


इंतजार भी किया तेरा तेरी इबादत भी की,
खुद को बदनाम कर तेरे नाम की हिफाजत भी की.!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Broken Heart Shayari In English

Broken Heart Shayari In EnglishDownload Image

 

Dua Karo Jo Jise Mohabbat Kare Vo Use Mil Jaye,
Kyonki Bahut Rulati Hai Ye Adhuri Mohabbat!


Lakh Chahun Ki Tujhe Yad Na Karu Magar,
Irada Apani Jagah, Bebasi Apani Jagah!


Fir Nahi Basate Vo Dil Jo Ek Bar Tuṭ Jate Hain,
Kabr Kitani Hi Samvaro Koi Zinda Nahin Hota!


Rat Bhar Teri Yad Men Rote Hain Ham Our Ek Tu Hai,
Jo Rat Bhar Kisi Our Ke Sapane Dekhati Hai!


Kya Pata Tha Ki Mohabbat Ho Jaegi,
Hamen To Bas Tera Muskurana Achchha Lagata Tha!

ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Broken Heart Shayari In English NewDownload Image

Dub Jate Hai Ummidon Ke Sabhi Jahaj,
Koun Kahata Hai Aasu Jara Sa Pani Hai!


Ye Shishe, Ye Sapane, Ye Rishte Our Ye Zindagi, Ye Log,
Kise Kya Khabar Hai Kab Kahan Tut Jaen!


Chahara Hamesha Hasta Hua Milegaa Mera,
Agar Hal Puuchhana Hai To Akele Men Puchhana!


Hamato Lailaj Log Hai Janab,
Dua To Use Bhi Denge Jo Hame Zahar Dega!


Khuda Kabhi Kisi Pe Fida Na Kare,
Agar Kare Bhi To Kabhi Kayamat Tak Juda Na Kare!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Broken Heart Shayari English

Broken Heart Shayari EnglishDownload Image

Dard Bhi Unhi Ko Milata Hain,
Jo Rishte Ko Sachche Man Se Nibhate Hain!


Khamosh Rahana Hi Behatar Hai Varana Aapaki Har
Bat Ka Matalab Zamana Badal Kar Samajhegi!


Main To Aaina Hun Tutna Meri Fitarat Hai,
Isalie Pattharon Se Mujhe Koi Gila Nahin!


Kuchh Pane Ke Liye Kuchh Khona Padata Hai,
Kabhi Kabhi Apano Ki Khaushi Ke Liye
Apanon Se Dur Hona Padata Hai!


Meri Kadr Tumhe Us Din Samajh Aaegi,
Jab Tumhe Koi Samajhane Vala Nahin Hoga!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में

Broken Heart Shayari English NewDownload Image

Har Rishte Ne Aisa Sabak Diya Hai,
Ki Ab Rishte Nibhana Achchha Nahin Lagata!


Julm Itane Na Kar Ke Log Kahe Tujhe Dushman Mera,
Hamane Zamane Ko Tujhe Apani Jan Bata Rakkha Hai!


Dil Se Puchho To Tum Aaj Bhi Mere Hi Ho,
Ye Our Bat Hai Ke Kismat Daga Kar Gai!


Aisa Nahi Hai Mere Dil Men Teri Tasvir Nahi Hai,
Par Shayad Mere Hatho Men Hi Tere Nam Ki Lakir Nahi Hai!


Koi Ehasan Karade Mujhape Itana Sa Bata Kar,
Bhulaya Kaise Jata Hai Dil Todane Vale Ko!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Broken Heart Shayari 2 Lines In English

Broken Heart Shayari 2 Lines In EnglishDownload Image

Koun Kahata Hai Vakt Jaldi Badalata Hai,
Vakt Se Pahale To Insan Rang Badalata Hai!


Kuchh Badal Jate Hain Kuchh Majabur Ho Jate Hain,
Bas Yun Log Ek Dusare Se Dur Ho Jate Hain!


Tere Bad Mera Kon Hamadard Banega,
Maine Apane Bhi Kho Diye Tujhe Pane Ki Zid Men!


Jab Apana Hona Na, Hona Barabar Ho,
To Apana Vahan Na Hona Behatar Hai!


Jise Jitani Dur Jana Hai Jane Dijie,
Kyonki Vo Shaksh Ab Aapaka Nahi Raha!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में

Broken Heart Shayari 2 Lines In English NewDownload Image

Bharosa Usaka Karo Jo Nibha Sake,
Intajar Usaka Karo Jo Vapas Aa Sake!


Bikhara Vajud, Tute Khawab, Sulagati Tanhaaiyan,
Kitane Hasin Tohafe De Jati Hai Ye Mohabbat!


Na Chand Ki Chahat, Na Taro Ki Faramaish,
Har Pal Men Tu Mere Sath Bas Yahi Hai Meri Khwahish!


Tujhase Bahut Kaha Tha Ki Mujhe Apana Na Bana,
Ab Dil Mera Tod Kar Mera Tamasha Na Bana!


Meri Har Aah Ko Vah Mili Hai Yahan,
Koun Kahata Hai Ki Dard Bikata Nahin Hai!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में


निष्कर्ष:

मित्रों, कृपया हमें अपने सुझाव कमेंट करें भेजे. आपके सुझाव से हमें काम करने का उत्साह मिलता है और हमें अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है. हमें आपके सहयोग से अपने उद्देश्य की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी.

हमारी वेबसाइट पर शायरी, स्टेटस, इमेजेस, कोट्स आदि का एक नया और कलेक्शन है, इसे आपको अवश्य देखना चाहिए और शेयर करना भी करे. हमारे साथ जुड़े रहे. जय श्री राम!

Leave a Comment