Romantic Shayari In Hindi | बेस्ट 301+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में

Show Some Love

Romantic Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तों, हमारी साईट पर आपका हार्दिक स्वागत है. दोस्तों, क्या आप Romantic Shayari In Hindi की तलाश कर रहे है? अगर हां तो आप बिलकुल सही जगह आए है.

यहाँ हम आपके साथ शेयर करने वाले है Romantic Shayari In Hindi With Images का बिलकुल नया कलेक्शन. जिसकी मदद से आप अपने प्यार का रोमेंटिक अंदाज़ में इजहार कर पायेंगे.

रोमेंटिक होने के लिए शब्दों का काफी महत्त्व होता है. कई बार ऐसा होता है की हम कहना बहुत कुछ चाहते है लेकिन कह नहीं पाते. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए है Romantic Shayari In Hindi का खजाना.

यह Romantic Shayari In Hindi आप अपने पार्टनर को खुश करने के लिए उनके साथ शेयर कर सकते है. हमें यकीन है की आपके पार्टनर को यह रोमेंटिक शायरी इन हिंदी बेहद पसंद आएगी.

प्यार का इजहार हर कोई नहीं कर सकता. क्योंकि काफी बार शब्दों की कमी और काफी बार शर्म, या और कुछ. लेकिन यह Romantic Shayari In Hindi की मदद से आप अपने प्यार को खुल कर दुनिया के सामने रख सकते है.

हमें उम्मीद है की आपको यह Romantic Shayari In Hindi जरुर पसंद आयेंगे. इसे अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. अपना और अपनो का ख्याल रखे. आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Romantic Shayari

Romantic ShayariDownload Image

किस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो वक्त भी दे प्यार भी दे और खयाल भी रखे!


शिकवा करने गए थे और इबादत सी हो गयी,
तुझे भूलने की जिद्द थी मगर तेरी आदत सी हो गयी!


तुम्हें चाहता हूं अंदाज़ बदल बदल कर,
मेरी जिंदगी का इकलौता इश्क़ हो तुम!


ना बंधन है ना फेरे है,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे है!


याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 203+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी

Romantic Shayari NewDownload Image

हम तेरा हाल पूंछते भी कैसे,
सुना है मोहब्बत करने वाले बोलते कम रोतें ज्यादा है!


गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है!


लत तेरी ही लगी है नशा सरेआम होगा,
हर लम्हा जिंदगी का सिर्फ तेरे नाम होगा!


एक दूसरे को समझना भी पड़ता है ,
सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है!


हमको ही क्यों देते हो प्यार का इल्जाम,
जरा खुद से भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो!

ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ अकेलापन शायरी हिंदी में

Romantic Shayari In Hindi

Romantic Shayari In HindiDownload Image

हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती अगर,
आपकी दिल जीतने की अदा इतनी प्यारी ना होती!


तुम्हें देखते ही चेहरा कुछ यूँ खिल जाता है,
जैसे तेरे होने से मुझे सब कुछ मिल जाता है!


तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का,
दिल जब भी तुम्हारा धड़का है आवाज़ यहाँ तक आई है!


सिर्फ तुम्हें देख कर ही ये एहसास हुआ,
कोई है जो सिर्फ मेरा है!


दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Romantic Shayari In Hindi NewDownload Image

कभी सोचना मत मे तुम्हे भूल जाऊँगा,
ये दिल तुम्हारा था तुम्हारा है ओर तुम्हारा रहेगा!


चेहरे पर खुशी छा जाती है, आंखों में शुरुर आ जाता है,
जब तुम कहते हो अपने आप पर गुरुर आ जाता है!


ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम,
दिन ब दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम!


चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है!


ये इश्क़ है मेरी जान,
तुम्हारे अलावा किसी से भी नहीं होगा!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 156+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Romantic Love Shayari

Romantic Love ShayariDownload Image

कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन,
जिसको दिल दिया वो हजारों में एक है!


इश्क के दरिया मे हम भी डूब कर देख आए,
वही लोग ही समझदार निकले जो किनारे से लौट आए!


निगाहों से तेरे  दिल पर पैगाम लिख दूँ,
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूँ!


हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे है,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे है!


कुछ खास नहीं है इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Romantic Love Shayari NewDownload Image

नही होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम!


होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,
मग़र तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं और नही!


एहसास मिटा तलाश मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिला वो है यादें तेरी!


मुझ सा कोई जहान में नादान भी न हो,
कर के जो इश्क कहता है नुकसान भी न हो!


कौन कहता है इश्क एक बार होता है,
जितनी बार देखता हूँ तुम्हें हर बार होता है!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | बेस्ट 279+ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में

Kiss Romantic Shayari

Kiss Romantic ShayariDownload Image

रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो, और किस हमारा हो!


तेरे होंठो को मेरे होंठो से गीला कर दूँ,
एक बार मौका दो इन्हे और राशिला कर दूँ!


चाहे कितने भी नखरे कर ले,
मेरी जान किस तो लेकर रहूंगा!


बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे है हम,
उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया!


मेरे लबों को छू के प्यार का एहसास जगाया,
जब लिया बांहो में मेरी दिल की धड़कन तेज हो गयी!

ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | बेस्ट 221+ इमोशनल शायरी हिंदी में

Kiss Romantic Shayari NewDownload Image

गीले शिकवे भुलाकर इश्क में मदहोश कर दिया,
मेरे लब चूम के उसने मुझे खामोश कर दिया!


काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाये,
देखूं जहाँ बस तेरे ही चेहरा नजर आये,
हो जाये हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये!


मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो!


आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में सिर्फ तेरी ही सूरत है,
तेरे होंठो को मेरे होंठो से छू जाने दे,
दुनियां से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है!


जब आती है याद तुम्हारी तो करके आँखें बंद,
तुम्हे मिस कर लेते है, मुलाकात रोज हो नहीं पाती इसलिए,
ख्यालों में ही तुम्हे किस कर लेते है!

ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में

Romantic Shayari For Gf

Romantic Shayari For GfDownload Image

साड़ी के पल्लू को कमर में यूँ न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नही दिल हमारा लचक जाता है!


सिर्फ एक बार आओ दिल में देखने मोहब्बत अपनी,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे!


अब नहीं होता सबर मुझे तो,
बस आपकी बाहों में सोना है!


कभी उदास मत हुआ करो आप मैं हूँ ना,
हर परिस्थिति में आपका साथ देने के लिए!


तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का,
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं आवाज़ यहाँ तक आई है!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Romantic Shayari For Gf NewDownload Image

गिले भी है तुझसे, शिकायतें भी हजार है,
फिर भी जाने क्यों मुझे तुझसे ही प्यार है!


मुझे सहल हो गई मंजिलें वो हवा के रुख भी बदल गये,
तेरा हाथ हाथ में आ गया कि चिराग राह में जल गये!


मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको!


जब मोहब्बत बेपनाह हो किसी से,
तो हर तीसरा शख्स बुरा लगता है!


जी भर के देखना है तुम्हें ढेर सारी बातें करनी है,
कभी खत्म न हो ऐसी मुलाकात करनी है!

ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Husband Romantic Shayari

Husband Romantic ShayariDownload Image

यूँ ही नहीं हम आपके लिए तड़पते है,
आप ही हैं जो हर सांस के साथ मेरे दिल में धड़कते है!


हमने हर दुआ में तेरी ही ख़ुशी मांगी,
अब और भला कैसे तुमसे मुहब्बत करते!


होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुमको बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते!


नसीब वालों को मिलता है ऐसा हमसफ़र ,
जो दूर रहकर भी भरोसा ना तोड़े!


काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Husband Romantic Shayari NewDownload Image

मुझे ना सताओ इतना कि मैं रुठ जाऊं तुमसे,
मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना!


अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा,
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा!


शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में कभी,
होंठो की हंसी में कभी आँखों के पानी में!


एक बात है दिल में आज हम तुम्हे बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नही चाहते बस तुम्हे चाहते है!


दुआ में कमी रह गई या मेरे इश्क़ में शायद,
तभी मेरी मोहब्बत का तुझे एहसास तक ना हुआ!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में

Romantic Shayari For Husband

Romantic Shayari For HusbandDownload Image

एक अंजान राह में राही की तरह मिले तुम,
संग चलते-चलते मेरी मंजिल बन गए तुम!


मेरी दुनिया मेरा जहान हो तुम,
मेरी धरती मेरा आसमान हो तुम,
सांस बनके मेरे सीने में समाये हो,
मेरी धड़कन हो मेरी जान हो तुम!


तेरी दुल्हन बनकर मैं ख़ुश हूँ,
तू है मेरी आदतों का सहारा!


हम नही कहते की हमारा हाल पूछा करो,
बस खुद किस हाल में हो इतना बता दिया करो!


तुमसे मुहब्बत इतनी है कि कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
ये मौसम साल बदलेंगे मगर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Romantic Shayari For Husband NewDownload Image

मेरी जिंदगी में रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में!


हंसते रहें हमेशा आप यारा खिलते रहें हमेशा चेहरा तुम्हारा,
रोशन रहे जहां हमेशा तुम्हारा!


आप जैसा कोई इस जमाने में नही,
आप जैसी अदा किसी दीवाने में नहीं है,
है नशा जो आपकी आखों में उतर जाने से,
ऐसा नशा किसी भी मैखाने में नहीं है!


सोचो कितनी गोर से देखा होगा तुम्हे मेरी आंखो ने,
के तुम्हारे बाद कोई चेहरा हसीन नही लगता!


हर पति-पत्नी की होती है यही कहानी,
तू देता है सुकून और तुझमें है मस्ती रूहानी!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में

Romantic Boyfriend Love Shayari

Romantic Boyfriend Love ShayariDownload Image

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब की तरह मिला करो,
भटके हुएँ मुसाफिर को चांदनी रात की तरह मिला करो!


जन्म जन्म मांगूंगी तुमको तुम जन्म जन्म ठुकराना,
मै मिट्टी में मिल जाऊंगी तुम मिट्टी बन जाना!


प्यार वो है जिसमे किसी के मिलने की,
उम्मीद भी न हो फिर भी इंतज़ार उसी का हो!


प्यार का रंग क्या है आज तक समझी नही थी ,
तेरी चाहत पाने के बाद हर रंग से मोहब्बत हो गई!


मुझे क्या पता था की मोहब्बत ही हो जाएगी,
हमे थो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में

Romantic Boyfriend Love Shayari NewDownload Image

ना जाया करो यूँ अकेला छोड़कर,
इस टूटे दिल को तुम्हारी जरूरत बोहोत है!


मोम सा पिघल जाऊँ में जो आँच तेरे आगोश की हो,
हर गम भुल क मुस्कुरा दूँ मैं जो कांधा मुझे तेरा नसीब हो!


तुम मेरी बेबसी देखो मुझे तुमसे
मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता!


एक आदत सा बन गया है तू और
तू तो जानता है की आदत कभी भुलाए नही जाते!


तेरा इश्क़ भी महंगाई की तरह है,
दिनों दिन बढ़ता जा रहा है!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में

Romantic Good Morning Shayari

Romantic Good Morning ShayariDownload Image

आपकी याद मुझे इस कदर सताती है आपको,
याद करने से कप मै रखी चाय ठंडी हो जाती है!


हर सुबह तेरी मुस्कुराहट से शुरू हो,
एक नयी रौशनी और जोश से भर जाए तू!


फूलों की बारिश और प्यार भरे तोहफे के साथ,
आपको प्यारी सी सुबह की ढेर सारी बधाई!


नयी नयी सुबह, नया नया सवेरा,
सूरज की किरणे और हवाओ का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा!


हर सुबह आपको सलाम दे, हर एक फूल आपको मुस्कान दे,
करते हैं यह दुआ हम खुदा से, खुदा आपको नए सवेरे के साथ
कामयाबी का नया आसमान दे!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Romantic Good Morning Shayari NewDownload Image

एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही जिंदगी है,
इसलिए वक्त उन्हें दो जो तुम्हे दिल से अपना मानते है!


ऐ सुबह तुम जब भी आना सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना हर आँगन में फूल खिलाना!


तुम चाहे लाख नाराज़ हो जाओ मुझसे,
लेकिन ये सच है की दिल से तुम मुझे बहुत प्यार करते हो!


रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा!


रब से मेरी दुआ इतनी सी कबूल हो जाए,
मेरी नींद आपकी बाहो मे खुल जाए!

ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में

Romantic Mohabbat Shayari

Romantic Mohabbat ShayariDownload Image

मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम,
उस कुदरत का दिया हुआ एक नायब तोहफा हो तुम!


उस बक्त बहोत ज़्यादा याद आने लगती है तुम्हारी,
जब मेरी तुमसे बात नहीं होती!


तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है,
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है!


तेरे इश्क का स्वाद भी कुछ हवा जैसा है,
सिर्फ महसूस होता है कि छू के गुजरा है!


एक ही दुआ पर अटक गया है अब ये दिल,
तेरे सिवा कुछ और मांगा नहीं जाता मुझसे!

ये भी पढ़े: Heart Touching Love Quotes In Hindi | बेस्ट 222+ हार्ट टचिंग लव कोट्स

Romantic Mohabbat Shayari NewDownload Image

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नही है!


कोई काम में पूरे दिल से करूं या ना करू,
पर तुम्हे सोचना और चाहना पुरे दिल से करता हूँ!


बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है!


काश किसी लकीर में मिल जाऊं मैं,
मुझे कुछ करीब से देखने दे हथेली तेरी!


मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया!

ये भी पढ़े: Funny Shayari In Hindi | बेस्ट 225+ मजेदार फनी शायरी हिंदी में

Romantic Good Night Shayari

Romantic Good Night ShayariDownload Image

मैं वक़्त बन जाऊं तू कोई लम्हा बन जाना,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना!


आशिकी का नशा चढ़ने लगता है,
शाम ढलते ही बढ़ने लगता है
तेरा सुरूर उतरता है नहीं सुबह तक
दिल फिर से मिलने को तड़पने लगता है!


ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है!


होंठ कह नही सकते जो फसाना दिल का,
शायद नज़रो से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद मे करते है इंतज़ार रात का,
शायद सपने मे ही आपसे मुलाकात हो जाए!


जिंदगी मै कुछ न कुछ होने जा रहा है,
कोई मेरे सपनो मै खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ये चंद जरा,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है!

ये भी पढ़े: Girls DP | Whatsapp DP For Girls | Best 201+ Girls Attitude DP

Romantic Good Night Shayari NewDownload Image

इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के,
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के!


किसी को चाँद से मोहब्बत है, किसी को तारो से मोहब्बत है,
हमे तो उनसे मोहब्बत है, जिनको हमसे मोहब्बत है!


आकाश के तारो में खोया है जहां सारा,
लगता है प्यार एक-एक तारा,
उन तारों में सबसे प्यारा एक ही सितारा,
जो इस वक्त पढ़ रहा है संदेश हमारा!


नजरे गुजरे नजारों को याद करती है,
चांदनी चाँद-सितारों को याद करती है,
अक्सर रात में तन्हाईयाँ सताने लगी है,
मेरी मोहब्बत तेरे बारे में याद करती है!


तेरी जुल्फों के काले बादल में,
मै सितारा बनके खो जाना चाहता हूँ,
इस हसी लम्हे को पाने के लिए,
रात भर के लिए तेरा हो जाना चाहता हूँ!

ये भी पढ़े: Hindi Shayari In English | Best 201+ हिंदी शायरी इन इंग्लिश

Romantic Love Shayari In Hindi

Romantic Love Shayari In HindiDownload Image

किसी का हाँथ तभी पकड़ना जब,
आप उसका साथ निभा सकते हो!


अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो,
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो!


चल आज तुझपर थोड़ा प्यार जता दूँ
तुम मेरी हो बस मेरी हो ये दुनिया को बता दूँ!


ना होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम!


वहाँ मोहब्बत में पनाह मिले भी तो कैसे,
जहाँ मोहब्बत बेपनाह हो!

ये भी पढ़े: Bhai Shayari In Hindi | Best 151+ भाई शायरी हिंदी में

Romantic Love Shayari In Hindi NewDownload Image

गलतियां मेरी सारी माफ किया करो,
रूठने से अच्छा तो डांट लिया करो!


किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे!


तुम्हें महसूस करना ही तो इसक है,
छूकर तो मैने खुदा को भी नहीं देखा!


दिल की हालत किसी से कही नहीं जाती,
हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती!


मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है!

ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में

Wife Husband Romantic Shayari

Wife Husband Romantic ShayariDownload Image

तू प्यार है तू ही अहसास है,
जिससे चलती है जिंदगी तू वो मेरी सांस है!


बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई!


सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिंदगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर!


काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए,
मैं पकडू हाथ आपका और कहूँ तेरा साथ चाहिए!


उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है,
उसकी आंखें हमें दुनिया भुला देती है,
आएगी आज भी वह सपने में यारों,
बस यही उम्मीद हमें रोज सुला देती है!

ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में

Wife Husband Romantic Shayari NewDownload Image

जब से मिली हो तुम हर वक्त तुम्हें याद करता हूँ,
सलामत रहो हमेशा तुम ये खुदा से फ़रियाद करता हूँ!


जज़्बातो मे ढल के वो दिल मे उतार गया,
और जब बात अंजाम-ए-मोहबत पे आई तो वो बदल गया!


न जाने क्यों हर जगह, सिर्फ ज़िक्र आपका होता हैं,
क्योकि इस दिल को, सबसे जादा फ़िक्र आपका होता है!


कोई कितना भी अच्छा क्यूं ना हो,
लेकिन मुझे सिर्फ तू चाहिए!


नहीं पता क्या बात करनी है,
पर बस बात करनी है बस तुमसे!

ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi | Best 179+ दोस्ती शायरी हिंदी में

Kiss First Kiss Romantic Shayari

Kiss First Kiss Romantic ShayariDownload Image

प्यार का मौसम है थोड़ा इश्क ही कर लो,
है मोहब्बत हम से तो आज किस ही कर लो!


मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है!


होकर तेरे इश्क में बेकरार बैठे है,
हम चूम कर तुझको तुझी पे हार बैठे है!


चलो संग मिलकर प्यार की गलियां धूम लेते है,
प्यार का इजहार तो कर लिया अब एक दुसरे को चूम लेते है!


एक चाहत है मेरे दिल की तुझे पाने की,
और ख्वाइश नही कोई तेरे दीवाने की!

ये भी पढ़े: Shayari On Life | Best 245+ शायरी ऑन लाइफ | जिंदगी शायरी

Kiss First Kiss Romantic Shayari NewDownload Image

बीमार हो चूक हु तेरे इश्क में,
मुझे दवा नहीं तेरी किस चाहिए!


कभी दूर ना जाना तुम मैं तुम्हें बहुत मिस करूँगा,
अगर तुम दूर गई तो तेरी यादों को ही किस करूँगा!


प्यार का मौसम है थोड़ा इश्क ही कर लो,
है मोहब्बत हमसे तो आज किस ही कर लो!


आखिरी है गुजारिश तुझसे यूं ना आजमा मुझे,
मेरी रूह को सुकून दे या खाक में मिला दे मुझे!


शरबती होंठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ!

ये भी पढ़े: Miss You Shayari In Hindi | Best 125+ मिस यू शायरी हिंदी में

Romantic Shayari In English

Romantic Shayari In EnglishDownload Image

Sirf Ek Bar Aao Dil Men Dekhane Mohabbat Apani,
Fir Loutane Ka Irada Ham Tum Par Chhod Denge!


Kya Bataun Sanam Tum Bin Man Nahi Lagata,
Kabhi Raten Nahin Katati Kabhi Din Nahin Katata!


Kuchh Yun Huun Chalega Tera Mera Rishta Umr Bhar,
Mil Gaye To Baten Lambi Na Mile To Yaden Lambi!


Sambhal Kar Bolo Bat Dur Tak Jaegi,
Ishka Hai Hamase To Ha Kar Do Varana Bahut Der Ho Jayegi!


Kuchh Adhura Sa Tha Jo Kabhi Pura Hua Hi Nahi,
Koi Mera Bhi Tha Jo Kabhi Mera Hua Hi Nahi!

ये भी पढ़े: Mohabbat Shayari In Hindi | बेस्ट 202+ मोहब्बत शायरी हिंदी में

Romantic Shayari In English NewDownload Image

Ek Hi Dua Par Atak Gaya Hai Ab Ye Dil,
Tere Siva Kuchh Our Manga Nahin Jata Mujhase!


Tujhe Dekhane Se Mera Chehara Kuchh Yun Khil Jata Hai,
Jaise Tere Hone Se Mujhe Sabakuchh Mil Jata Hai!


Mat Kiya Kijiye Din Ke Ujalon Ki Khwahishen,
Ye Jo Aashikaoa Ki Bastiyan Hain Yahan Chand Se Din Nikalata Hai!


Khamoshi Se Aakar Dil Men Bas Jana,
Ye Hunar Bada Achchha Hai Tumhara!


Chhoti Si Lisṭ Hai Meri Khawahishon Ki,
Pahali Bhi Tum Ho Our Aakhari Bhi Tum!

ये भी पढ़े: Zindagi Shayari In Hindi | बेस्ट 101+ जिंदगी शायरी हिंदी में


निष्कर्ष:

दोस्तों, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको यह Romantic Shayari In Hindi कैसी लगी? हमें यकीं है की आपको यह रोमेंटिक शायरी इन हिंदी पसंद आई होंगी.

आपके सुजाव की हमें प्रतीक्षा रहेगी. आपकी एक कमेन्ट से हमें उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. आशा करते है की आप हमारा उत्साह बानाए रखने में मदद करेंगे.

हमारी साईट पर ढेर सारी शायरी, स्टेटस, इमेजिस, कोट्स, सुविचार इत्यादि का भण्डार है. इसे भी जरुर पढ़े. हमारे साथ जुड़े रहे. धन्यवाद! जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 205+ लड़को के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Leave a Comment