Love Status In Hindi | बेस्ट 389+ लव स्टेटस हिंदी में

Show Some Love

Love Status In Hindi: हेल्लो दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा है आप अच्छे और स्वस्थ होंगे और अपना और अपनो का ख़याल रख रहे होंगे. दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए है Love Status In Hindi with Images!

प्यार का एहसास बड़ा ही ख़ास होता है. जब प्यार किसी से होता है तो हम अपने आप में ही खोये रहते है. हर पल उसी का ख़याल आता है, उसी के बारे में सोचते रहते है.

हम सबने इस पल को कभी न कभी जिया है. यह पल बेहद ख़ास होते है. प्यार करना तो आसान है लेकिन उसे निभाना उतना ही मुश्किल है.

प्यार के बिना जीवन अधूरा है. अगर जीवन में प्यार की कमी हो तो अधूरापन महसूस होता है. इसलिए हम सबको एक अच्छे पार्टनर की जरुरत है.

दोस्तों, यहाँ हम आपके प्यार के लिए लेकर आए है Love Status In Hindi का नया कलेक्शन. जिसकी मदद से आप अपने प्यार को और हही मजबूत कर सकेंगे.

अगर आप किसी को प्रपोज़ करना चाहते है तो ही हमारी यह Love Status In Hindi बेहद काम आने वाली है. बोरिंग चीज़े करने से बहेतर है की आप हमारे यह लव स्टेटस का प्रयोग करे.

हमें पूरा यकीन है की आपको हमारे यह Love Status In Hindi का कलेक्शन बेहद पसंद आने वाला है. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

यह Love Status In Hindi अपने दोस्तों, चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. Your Quote Center के साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया.

Love Status In Hindi पढ़ने का आनंद ले. अपना और अपनो का ख़याल रखे. खुश रहे. आपका दिन मंगलमय हो. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में

Love Status In Hindi

Love Status In HindiDownload Image

अधूरे से हम तब पुरे हो जायेंगे,
मै और तुम मिलकर जब हम हो जायेंगे!


तेरी मेरी बनती भी नहीं,
तेरे सिवा किसी और से जमती भी नहीं!

ये भी पढ़े: Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics | पल पल दिल के पास लिरिक्स हिंदी में

Love Status In Hindi_New_1Download Image

कभी सोचना मत मे तुम्हे भूल जाऊँगा ये दिल,
तुम्हारा था तुम्हारा है ओर तुम्हारा रहेगा!


जिंदगी मेरी तब तक खास है,
जब तक मेरी जान तू मेरे पास है!


हर तरफ तू नजर आता है मुझे,
तेरे अलावा ना कोई और भाता है मुझे!

ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में

Love Status In Hindi NewDownload Image

सौदा नही इश्क़ किया है,
मैंने तुझ को खुद मे शामिल किया है!


चुपके से हम ने भेजा था एक गुलाब उसे,
खुशबू ने सारे शहर मैं तमाशा बना दिया!

ये भी पढ़े: Heart Touching Love Quotes In Hindi | बेस्ट 222+ हार्ट टचिंग लव कोट्स

Love Status In Hindi_New_2Download Image

तू मिले या न मिले ये मेरे मुकद्दर की बात है,
सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोचकर!


उठती नहीं नजर किसी और की तरफ,
आपकी मोहब्बत मुझे बहुत प्यारी है!


सांसो में समाओ तो खुशबु है हम,
और दिल में उतरो तो सुकून है हम!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Romantic Love Status In Hindi

Romantic Love Status In HindiDownload Image

ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं!


धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है!

ये भी पढ़े: Girls DP | Whatsapp DP For Girls | Best 201+ Girls Attitude DP

Romantic Love Status In Hindi_New_1Download Image

किस्मत में तुम हो या ना हो,
दिल में हमेशा हमेंशा तुम रहोगे!


दिल मेरा उसने ये कहकर वापस कर दिया,
दुसरा दिजीए ये तो टुटा हुआ है!


मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर निशानी,
चाहे वह दिल का दर्द हो या आंखों का पानी!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में

Romantic Love Status In Hindi NewDownload Image

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है!


जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना!

Romantic Love Status In Hindi_New_2Download Image

मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार हो तुम,
सच कहू तो मेरा पहला और आखिरी प्यार हो तुम!


नज़र नज़र का फर्क है हुस्न का नहीं,
महबूब जिसका भी हो बेमिसाल होता है!


बिछड़ने के बाद सारी बुराइयां गिनवाई उसने,
मिलते वक्त न जाने कौन सा हुनर देखा था!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Sad Love Status In Hindi

Sad Love Status In HindiDownload Image

तेरा साथ शायद मेरे नशीब में लिखा नही था,
छोड़ दिया तुझे याद करना भी खुद को बेवफा समझ के!


कांटो पर भी दोष कैसे डाले जनाब,
पैर तो हमने रखा वो तो अपनी जगह पर थे!


बेबसी क्या होती हे ये उस इंसान से पूछो,
जो किसी को खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता!


दुखों ने भी मेरा दामन इस कदर पकड़ा है,
जैसे उनका भी मेरे सिवा कोई और नहीं!


खुद को माफ़ नही कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे! 

ये भी पढ़े: Good Night Quotes In Hindi | बेस्ट 189+ गुड नाईट कोट्स हिंदी में 

Sad Love Status In Hindi NewDownload Image

बरबाद करना था तो किसी और तरीके से करते,
जिंदगी बनकर जिंदगी ही छीन ली तुमने!


जिंदगी भर बस एक ही सबक याद रखना,
रिश्ते और इबादत में नियत साफ रखना!


सब कुछ झूठा हो सकता हे,
पर किसी के लिए बहाए गए आंसू नही!


जिन से मिलना मुमकिन नहीं होता,
याद भी सबसे ज्यादा वही आते हैं!


ना आवाज हुई, ना तामाशा हुआ,
बड़ी खामोशी से टूट गया, एक भरोसा तो तुझ पर था!

ये भी पढ़े: Friendship Shayari In Hindi | बेस्ट 254+ दोस्तों के लिए शायरी हिंदी में

Whatsapp Status In Hindi Love

Whatsapp Status In Hindi LoveDownload Image

मेरी पसंद हमेशा लाजवाब होती हैं,
यकिन ना हो तो अपनी तरफ देख लो!


आपकी मोहब्बत की तलब थी इस लिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो कभी अपनी ज़िंदगी की दुआ भी नही माँगी!


तुमको पाना मेरी ख्वाहिश नही,
तुम्हे पूरी जिंदगी खुश देखना सफर है मेरा!


मुझे ये जिंदगी अधूरी महसूस होती है,
मुझको तेरी कमी महसूस होती है!


ख़ामोशी से मैं उसकी तरफ देखता ही रहा,
सुना है इबादत के समय बोला नहीं करते!

ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | बेस्ट 111+ ऐटिटूड कोट्स हिंदी में

Whatsapp Status In Hindi Love NewDownload Image

कभी उनकी कदर करके देखो,
जो तुम्हें बिना मतलब के प्यार करते हैं!


मत तरसा किसी को अपनी मोहब्बत के लिए,
क्या पता तेरी ही मोहब्बत पाने के लिए जी रहा हो कोई!


दुनिया में लोग तो बहुत हैं,
पर मेरे लिए तेरा होना ही सबकुछ है!


हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे है,
जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे है!


मत पूछ किस कदर आता है प्यार तुझ पर,
दिल करता है होठों पे होंठ रख कर पी जाऊ, साँसें तेरी!

ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati Collection | બેસ્ટ 211+ ગુજરાતી સુવિચાર

Online Love Status In Hindi

Online Love Status In HindiDownload Image

अजीब सी बेताबी रहती है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता!


ना चाहा था कभी कुछ तुम्हें चाहने से पहले,
तुम मिल जो गए सपने पूरे हो गये!


अधूरी थी ज़िन्दगी मेरी तेरे आने से वो पूरी हो गयी,
शरीर के लिये रूह है ज़रूरी पर तू मेरी रूह से भी ज्यादा ज़रूरी हो गयी!


सोचकर तोड़ना ताल्लुक किसी से,
टूटकर शाख से पत्ते फिर हरे नहीं होते!


जब तुम मुस्कुराती हो तो ऐसा लगता है,
जैसे थमी हुई जिंदगी फिर चल पड़ी!

ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 145+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स

Online Love Status In Hindi NewDownload Image

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझ में गुजर जाऊं तू मुझ में गुजर जाना!


सुन बस एक ही ख्वाहिश है की तुझे खुद से ज्यादा चाहूँ,
मैं रहू या ना रहू मेरी वफ़ा हंमेशा याद रहेगी!


सौदा नही इश्क़ किया है,
मैंने तुझको खुद मे शामिल किया है!


आदत सी लग गई है तुझे हर वक्त सोचने की,
अब इसे प्यार कहते हैं या पागलपन, ये मुझे नहीं पता!


तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना इश्क़ है,
तेरी मुलाकात पर निखरना मेरा इश्क़ है!

ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ बेवफा शायरी हिंदी में

Attitude Status In Hindi Love

Attitude Status In Hindi LoveDownload Image

तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं!


वो वक्त का खेल था जो बीत गया,
अब हम खेलेंगे और वक्त देखेगा!


एक दिन भी न निभा सकेंगे वो मेरा किरदार,
वो जो लोग मुझे मशवरे देतें हैं हजार!


घमंडी लड़किया मुझसे दूर ही रहे क्यूंकि,
मनाना मुझे आता नहीं और भाव में किसी को देता नही!


मेरी बुराई जरा छुपकर करना,
तुम्हारे अपने भी मेरे चाहने वाले है!

ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | बेस्ट 256+ गुड नाईट शायरी हिंदी में

Attitude Status In Hindi Love NewDownload Image

हमारे जिने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जिते है!


भरोसा करना आना चाहिये,
शक की क्या है वो जमाना करता है!


आदत मेरी रात से डरने की डाल कर,
एक शख्स मेरी जिंदगी में अँधेरा कर गया!


उसका रुप भले ही लाखो मे एक हो मेरा,
लेकिन मेरा कमिनापन करोडो मे एक है!


आज तक एसी कोई रानी नही बनी,
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके!

ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 121+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में

Love Attitude Status In Hindi

Love Attitude Status In HindiDownload Image

लौटेंगे फिर वही पुराने अंदाज के साथ,
किताबों में धूल लगने से कहानी खत्म नहीं होती!


खुद से जीतने की जिद है मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूं दुनिया की मेरे अंदर एक जमाना है!


ये मत समझ कि तेरे काबिल नही हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं है हम!


पेड़ों ने शर्तें नहीं मानी तो कट गए,
गमलों ने हदें तय की तो सहारे मिले!


लहू बोहोत बहेगा जब वार तलवार का होगा,
घबरा मत दोस्त खेल आर पार का होगा!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 222+ सच्चे प्यार पर शायरी हिंदी में

Love Attitude Status In Hindi NewDownload Image

छीन लूंगा तुम्हारी नींद चैन रात की,
अगर बात की हमसे हमारी औकात की!


चर्चे हमेशा उन्हीं के हुआ करते है,
जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते है!


तू इतना भी बेहतरीन नही,
जिस के लिए मै खुद को गिरा दूँ!


मशवरा तो खूब देते हो कि खुश रहा करो,
कभी खुश रहने की वजह भी दे दिया करो!


माना तू किसी रानी से कम नही,
मगर वो रानी ही क्या जिसके राजा हम नही!

ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | बेस्ट 301+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में

Love Shayari Status In Hindi

Love Shayari Status In HindiDownload Image

हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता है,
बस एक तुम मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई!


एक ही दुआ पर अटक गया है अब ये दिल,
तेरे सिवा कुछ और मांगा नहीं जाता मुझसे!


मैं दिन को कहूँ रात तो इकरार करे,
बस हसरत यही है कि कोई हमें यूँ ही प्यार करे!


मेरी ख्वाहिश है की मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
छूट जाए दुनिया सारी बस तू मेरे साथ हो!


अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ!

ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Love Shayari Status In Hindi NewDownload Image

मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है!


तुम्हारी मंजिल नहीं हूं मैं,
पर सफर में जब भी पुकारोगे साथ पाओगे मुझे!


वो एक पल ही सही, जिस पल में वो सिर्फ मेरा हो,
उस एक पल से ज्यादा तो जिंदगी की ख्वाहिश भी नही!


चाहे जितना भी टाइम लग जाए,
पर मुझे इस जिंदगी में सिर्फ तू ही चाहिए!


उनका क्या कहूं दोस्तों प्यार मेरा कैसा है,
वो चाँद तो नही चाँद उसके जैसा है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 203+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी

Facebook Status In Hindi Love

Facebook Status In Hindi LoveDownload Image

तेरे सिवा कौन ‎समा सकता है ‎मेरे दिल में,
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने ‎तेरी चाहत में!


फ़र्क नही पड़ता अब तू खूबसूरत हो या ना हों,
दिल की तमन्ना है एक बार तो तेरा दीदार हो!


कभी उनकी कदर करके देखो,
जो तुम्हें बिना मतलब के प्यार करते है!


ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये!


खुद की गलती मानने के लिए जिगर चाहिए जनाब,
दूसरों पे उँगली उठाने में तो हर शख्स माहिर है!

ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ अकेलापन शायरी हिंदी में

Facebook Status In Hindi Love NewDownload Image

जब मैने उनसे कहा कि तुम पर प्यार आता है,
तो वो मुस्करा कर बोली तुम्हे और आता ही क्या है!


एक तो कातिल सी नज़र,
ऊपर से काजल का कहर!


तेरे करीब आकर बड़ी उलझन में हूँ,
मै गैरो में हूँ या तेरे अपने में हूँ!


मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया,
तुम्हें तुम्हारी औकात वक्त बताएगा!


बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे,
अगर मुझे उनकी याद आ गई तो मुकाबला बराबरी का होगा!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Fb Status In Hindi Love

Fb Status In Hindi LoveDownload Image

पगली तेरी DP देख कर जमाना रुक जाता है,
पर मेरी DP देखकर जमाना झुक जाता है!


कोई पागल भी इतना पागल नही होगा,
कितना मैं तेरे लिए पागल हूँ!


इंसान एक दूसरे के साथ पूरा होता है,
इश्क के बिना हर इंसान अधूरा होता है!


अब डर लगता है कहीं तुझे खा न दू, मेरा यह डर,
डर ही रहने देना, कभी सच मत होने देना!


मेरे इस दिल को तुम ही रख लो ना,
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 156+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Fb Status In Hindi Love NewDownload Image

इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का,
हम दूध से ज्यादा चाय के दीवाने है!


थोड़ी खुशी मांगी थी रब से,
रब ने हमे आपसे मिलाकर खुशनसीब बना दिया!


उसके साथ हर मुलाकात अलग सुकून देती है,
जब वो हो साथ तो उसका साथ हर गम को मिटा देती  है!


मुझे मिलना है तुमसे उस जहाँ में,
जहाँ मिलके बिछड़ने का कोई रिवाज़ नही!


तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Emotional Love Status In Hindi

Emotional Love Status In HindiDownload Image

दर्द की भी अपनी एक अदा है,
वह भी केवल सहने वालों पर ही फ़िदा है!


तुम्हारे खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,
मगर हमारी बेचैनियों की वजह तो बस तुम हो!


छुपा रहा हूं इश्क अभी सबसे,
पर एक दिन सरेआम तुम्हें लेने आऊंगा!


समझते थे मगर फिर न रखी दूरियाँ हमने,
चिरागो को जलाने में जला ली उंगलियाँ हमने!


धुँआ धुँआ सा लग रहा है शहर में,
लग रहा है किसी का इश्क़ जल रहा है!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | बेस्ट 279+ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में

Emotional Love Status In Hindi NewDownload Image

रोता तो वो है जो लिखता है,
पढ़ने वाले तो हमेशा वाह वाह करते है!


प्यार उस हवा की तरह है जिसको आप देख तो नहीं सकते,
लेकिन महसूस जरूर कर सकते हो!


मैं इश्क लिखूं और उसे हो जाए,
काश मेरी शायरी में कोई ऐसे खो जाए!


हमसे मत पूछो जिंदगी के बारे मे,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे मे!


दिल चाहता है आज रो लूँ मैं जी भर के,
ना जाने किस किस बात पर उदास हूँ!

ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | बेस्ट 221+ इमोशनल शायरी हिंदी में

2 Line Love Status In Hindi

2 Line Love Status In HindiDownload Image

उनकी कातिल अदाएं देखकर,
ख्याल बदला हमने मोहब्बत का!


कुछ उसे भी दूरियां पसंद आने लगी थी,
कुछ मैने भी वक्त मांगना छोड़ दिया!


तुम्हारी अदा है सबसे न्यारी,
जब रूठ जाती हो तुम तो लगती हो बहुत प्यारी!


अपना ख्याल रखा करो,
बेशक साँस तुम्हारी है पर जान तो हमारी है!


हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है!

ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में

2 Line Love Status In Hindi NewDownload Image

मुस्कान आती है चेहरे पर हमारी,
जब उनकी यादों में सिर्फ और सिर्फ हम होते है!


उस से मिलते ही खो गया था मैं,
आँखे जादू थी और बातें टोना थी!


तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ!


मोहब्बत बेमिसाल तब होती है,
जब चाहने वाला बेशुमार इज़्ज़त करे!


अपना हाथ मेरे दिल पर रख दो,
और अपना दिल मेरे नाम कर दो!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Love Status In Hindi For Girlfriend

Love Status In Hindi For GirlfriendDownload Image

तेरे हुस्न पर लिखूं में क्या तारीफ मेरी जान,
वो लफ्ज़ ही नही जो तेरा हुस्न को बयां कर सके!


वो ज़िद चाँद की करती रही
और हमें उन्हें आईना दिखा दिया!


तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है!


महफिल तेरी मेरी रोशन ए शाम होगी,
तू हां तो कर जान तेरी मांग मेरे नाम होगी!


बात जो भी हो सामने बया होती है,
ए दोस्त इश्क़ में चालाकियाँ कहाँ होती है!

ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Love Status In Hindi For Girlfriend NewDownload Image

प्यार करती है मुझसे वो बेइंतहां मुझे खोने से डरती है,
मेरे साथ वक्त बिताने के लिए हर रोज़ किस्मत से लड़ती है!


न कहते हो कुछ या न कहने कि ख्वाहिश है,
जो भी है पर तू मेरी है, और तुझे अपनाने कि मेरी ख्वाहिश है!


काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आ कर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर!


एक सुकून सा हैं तुम्हारे साथ में,
जब भी पास होती हो दिल खुश रहता है!


सच्ची मोहब्बत का मिलना एक वरदान है,
और जिसके पास यह है वह सबसे बड़ा धनवान है!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

True Love Status In Hindi

True Love Status In HindiDownload Image

जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,
जिस दिन तुझे देखा तो मुझे यकीन भी हो गया!


माना की तुम्हें थोड़ा परेशान करते है,
लेकिन प्यार भी तो सबसे ज्यादा करते है!


मरे तो लाखों होंगे तुझ पर,
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ!


वो एक पल जिसे तुम सपना कहते हो,
तुम्हें पाकर मुझे जिंदगी सा लगता है!


सुबह उठने पर मेरा पहला ख्याल हो तुम,
सोने से पहले की थकान का इलाज हो तुम!

ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में

True Love Status In Hindi NewDownload Image

तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है मुझ से,
अगर जिद होती तो अब तक बाँहों में होती!


जागना भी कबूल है रात भर आपके साथ,
बात करने में जो सुकून है वो नींद में कहां!


मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पर खत्म,
ये वो जुल्म है जिसे लोग मोहब्बत कहते है!


न चांद की चाहत न तारों की फरमाईश है,
तू मिले हर जन्म में बस यही मेरी ख्वाईश है!


उसने सारी दुनिया मांगी मैंने उसको मांगा है,
उसके सपने इक तरफ हैं मेरा सपना एक तरफ!

ये भी पढ़े: Shree Krishna Quotes In Hindi | बेस्ट 200+ श्री कृष्ण कोट्स हिंदी में

Self Love Status In Hindi

Self Love Status In HindiDownload Image

अगर खुद से प्यार नहीं करोगे,
तो औरो को क्या करोगे!


जो लोग खुद से प्यार करते है वो,
दूसरों के दिल पर वार नहीं करते है!


अगर आपको अपनी काबिलियत का अंदाज़ा नहीं होगा,
तो दूसरे इसका फायदा उठाएंगे!


पहले खुद से प्यार करो,
और बाकी सब कुछ लाइन में आ जाएगा!


मौजूद तो हूँ मैं इस दुनिया की भीड़ में,
अब तलाश अपने वजूद की कर रहा हूँ!

ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में

Self Love Status In Hindi NewDownload Image

खुद को सस्ता मत बनाइये क्योंकि,
लोग सस्ती चीजों पर जल्दी विश्वाश नहीं करते!


जिंदगी से पूछो ये क्या चाहती है,
बस एक तेरी वफा चाहती है!


मैं अकेला बहुत अच्छा हूँ,
मुझे अकेला देखकर जल जाओगे तुम!


पहले अपने आप को जानिये,
दुनिया का पता खुद व खुद चल जायेगा!


दूसरों से प्यार करना कितना आसान होता है,
खुद से प्यार करना इतना मुश्किल क्यूँ!

ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi | Best 179+ दोस्ती शायरी हिंदी में


निष्कर्ष:

हम मानते है की आपको हमारे यह Love Status In Hindi जरुर पसंद आये होंगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको हमारा काम कैसा लगा?

आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें यकीन है की आप हमें मोटिवेट रखने में मदद जरुर करेंगे.

हमारी साईट पर शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेजिस, सुविचार इत्यादि का खाजना है. आप इसे भी पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करे.

हमारे साथ जुड़े रहे. शुक्रिया! आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!

Leave a Comment