Emotional Shayari in Hindi | बेस्ट 221+ इमोशनल शायरी हिंदी में

Show Some Love

Emotional Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? भगवान से प्राथना करते है की आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए है Emotional Shayari In Hindi With Images.

दोस्तों, आपकी Emotional Shayari In Hindi की खोज ख़त्म हुई. क्योंकि यहाँ हम आपके साथ शेयर कर रहे है बेस्ट इमोशनल शायरी हिंदी में जो की आपको काफी पसंद आने वाली है.

हम सब किसी न किसी रिश्ते से जुड़े है. जब भी कोई रिश्ते में दरार आती है या फिर रिश्ते टूट जाते है तब हमें काफी दुःख होता है. हम अपने आपको संभाल नहीं पाते और उदास रहने लगते है.

अपने दुःख को शब्दों में बयाँ करने के लिए हम लाये है Emotional Shayari In Hindi का खजाना. जिसकी मदद से आप अपनी फीलिंग को दुनिया के साथ साझा कर सकेंगे.

सुख हो या दुःख बांटना चाहिए. अगर खुशु है तो बाटने से दौगुनी हो जायेगी और अगर दुःख है तो कम हो जाएगा. इसलिए यह Emotional Shayari In Hindi का प्रयोग कर अपने दुःख दर्द को जरुर कम करे.

हमें पूरा यकीन है की आपको हमारे यह Emotional Shayari In Hindi बेहद पसंद आने वाले है. अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ यह Emotional Shayari In Hindi जरुर शेयर करे.

अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. अपना और अपनो का ख्याल रखे. आपका दिन मंगलमय हो. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में

Emotional Shayari In Hindi

Emotional Shayari In HindiDownload Image

बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में,
कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे!


दिल का दर्द दिखाए कैसे? जो दूर है हमसे उसे पाये कैसे?
है खुदा तेरी खुदाई भी गजब है, प्यार होते हुए भी निभाए कैसे?


रूह खिंच लो ए मालिक,
गमो का बोझ अब भारी हो चला है!


मुझे बारिश में रोकर बहुत खुशी मिलती है,
क्योंकि रोने में बादल भी मेरा साथ देते है!


वो खुद एक सवाल बन के रह गया,
जो मेरी पूरी जिंदगी का जवाब था!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Emotional Shayari In Hindi NewDownload Image

जो लोग बड़े खूबसूरत और मासूम लगते है,
प्यार में अक्सर वही बेवफा निकलते है!


रात से कह दो की आहिस्ता गुजरे,
कोई आया है पास एक मुद्दत के बाद!


बनावट रिश्तो से कई गुना बेहतर है,
कि आप अकेले रहना सीखो!


मुसाफिरों से कभी इश्क ना करना दोस्त,
मुसाफिर हमेशा सफर में ही रहते है!


खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!

ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Emotional Sad Shayari

Emotional Sad ShayariDownload Image

अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझको,
मैने औरों से सुना है के परेशान हूँ मैं!


अभी इनकार करता हूँ कभी इकरार करता हूँ,
क्या करूं प्यार जो करता हूँ!


अपनों को छोड़ परायों के साथ बैठने लगे हो,
लगता है अपनों से मन भर चूका है तुम्हारा!


खामोश रातों में हम तन्हाईयां से बातें करते है,
हम दिलजलें इस तरह जिंदगी बसर करते है!


वो मिला नही वो बात अलग है लेकिन,
बेहद चाहा था उसे यह भी तो झूठ नहीं है!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Emotional Sad Shayari NewDownload Image

ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे है,
तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत!


तेरी यादों को सीने से लगाए बैठे है,
और एक तुम हो हमसे दिल चुराए बैठे है!


ना जाने क्यों इस मोहब्बत में ज्यादा उम्मीद,
और प्यार दिखाने वाले दिखावा बनकर रह जाते है!


ठहरी हुई ख़्वाहिशों की बंद किताब हूँ मैं,
ज्यादा तो नही मगर खुद में ही बेहिसाब हूँ मैं!


बिछड़ कर तेरी याद में हम आसूं बहा लेते है,
तेरे इश्क में हम इस दिल को गम देते है!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में

Emotional Heart Touching Shayari

Emotional Heart Touching ShayariDownload Image

जैसा चल रहा है अगर उसे जिंदगी कहते है,
तो मौत वाकई खूबसूरत होगी!


ये मोहब्बत का गणित है दोस्तो,
यहाँ दो में से एक गया तो कुछ भी नही बचता!


ख्वाहिशों ने सिखाया कि मचलना कैसे है,
तो हकीकत ने सिखाया चुप रहकर जीना कैसे है!


दूसरों की जिंदगी बनाते बनाते खुद की जिंदगी को,
तरस गए वह रे नसीब तुझसा कलाकार नहीं देखा!


संभाले नहीं संभलता है दिल मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ अब ज़माने का बहाना न बना!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Emotional Heart Touching Shayari NewDownload Image

हासिल तू मुझे पहले भी नही था,
खोया तुझे मैने आज भी नही है!


कैसे मुमकिन है राहे मोहब्बत में,
महबूब छोड़ जाए और दिमाग ठीक रहे!


आज परछाई से पूछ ही लिया क्यों चलती हो मेरे साथ,
उसने भी हंस के कहा दूसरा कौन है तेरे साथ!


मैंने पढ़ी है हजारों आशिकों की किताबें,
किसी में यह नहीं लिखा मेरा यार मुझे मिल गया!


तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता किस के खातिर है!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में

Heart Touching Emotional Sad Shayari

Heart Touching Emotional Sad ShayariDownload Image

जाने किस दिल से मुस्कुराते है,
वो लोग जो अंदर से टूट जाते है!


अनुभव कहता है कि खामोशियाँ ही बेहतर है,
क्योकि शब्दों से लोग रूठते बहुत है!


रूह से रूह मिलने की बात करता था वो,
पर एक मुश्किल आते ही कंधा झटक दिया!


हमने कोशिश की वक़्त को बदलने की,
पर क्या पता था ये मेरी जिंदगी ही बदल डालेगा!


उसने एक बार थामा था हाथ मेरा,
मेरी हथेली पर अब हर रोज़ फूल खिलते है!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में

Heart Touching Emotional Sad Shayari NewDownload Image

जरुरत का रिश्ता ही जरुरी नजर आता है,
वरना तो हर रिश्ता अब मजबूरी नजर आता है!


अपनी रातें उनके लिए ख़राब करना छोड़ दो दोस्तों,
जिनको ये भी परवाह नहीं की तुम सुबह उठोगे भी या नही!


मकान इतने बन गए मेरे शहर में,
ज़मीन भर गई पर दिल खाली है!


जला डालो जिसको जलाना है,
लो हमने तो सरेआम दिल रख दिया है!


कोई शिकायत नही रही तुम्हारी बेरुखी से अब,
मशरूफ तुम भी अच्छे हो तो तन्हा हम भी है मस्त!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में

Emotional Shayari In Hindi

Emotional Shayari In HindiDownload Image

हमें तो किस्मत से भी शिकायत नहीं है,
तुम्हें हमने चाहा था फिर भी खुदा ने हमसे छीन लिया!


दर्द अदा करता है सच्ची मोहब्बत,
खुद को दफ़नाने का तरीक़ा होता है!


दौर हवाओ का ही रहता हैं कायम,
आंधियां देर तक नही चला करती!


काश तुम्हे मेरी ज़रूरत हो मेरी तरह और,
में तुम्हे नज़र अंदाज करूँ तुम्हारी तरह!


मत हो परेशां बहुत दूर चला जाउंगा तुझसे,
वैसे भी तू तो अब बोर हो गई है मुझसे!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Emotional Shayari In Hindi NewDownload Image

तेरे इश्क की जंग में हम मुस्कुराके डट गए,
तलवार से तो बच गए तेरी मुस्कान से कट गए!


जब से वो चले गए है मेरी दुनिया सुनी सी हो गई है,
हर सुबह लगता है कि नयी कुछ खो दी है!


तुझमें महसूस किया था ख़ुदा को,
वो मेरे बिना तो अधूरा ही हो रहा है!


खुद के हक में फैसला नहीं लिया मैंने,
तेरी खुशी के लिए खुद को समझा लिया मैंने!


हमारे भरोसे को तुमने इस तरह तोड़ा है,
मेरा दिल तोड़ कर मुझे कहीं का नहीं छोड़ा है!

ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में

Maa Baap Emotional Shayari

Maa Baap Emotional ShayariDownload Image

माँ पापा की सेवा ही है दुनिया का सबसे बड़ा ईनाम,
करने वाले को हमेशा है मिलता दुनिया में मान-सम्मान!


अभी भी चलती है जब आंधी कभी गम की,
माँ की ममता मुझे बाँहों में छुपा लेती है!


हालातों के आगे जब साथ न जुबां होती है,
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ माँ होती है!


दुनिया से लगभग सभी रिश्तों में स्वार्थ छुपा होता है,
केवल बच्चे और माँ बाप के रिश्ते में ही प्यार छुपा होता है!


माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे!

ये भी पढ़े: Shree Krishna Quotes In Hindi | बेस्ट 200+ श्री कृष्ण कोट्स हिंदी में

Maa Baap Emotional Shayari NewDownload Image

कामयाबी हासिल क्या कर ली ज़रा सी चाल ही बदल गई,
लड़खड़ाए क़दम तो माँ पापा की तस्वीर सामने आ गई!


ना भगवान् को पूजो ना मंदिर में जाओ,
बस माँ-बाप के चरणों में शीश झुकाओ!


हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूँ,
जब मेरी मां हँसती है मैं हर गम भूल जाता हूँ!


जब भी पड़ा मुझ पर दुखों का साया,
अपने माता पिता को मैंने अपने साथ पाया!


टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे!

ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में

Emotional Broken Heart Shayari

Emotional Broken Heart ShayariDownload Image

हमको दीवाना कर दिया एक नजर देख कर,
हम कुछ भी न कर सके बार बार देख कर!


उसको क्या सज़ा दूँ जिसने मोहब्बत में हमारा दिल तोड़ दिया,
गुनाह तो हमने किया जो उसकी बातो को मोहब्बत का रंग दे दिया!


जो खुद को तोड़े वो कुछ नहीं,
पर जो दिल को तोड़े वो सब कुछ है!


मत कर गुरु इतना ए इश्के खुदा,
मोहब्बत मैंने भी की है उस पर होकर फना!


तुम्हारे बाद फिर कहाँ किसी की हसरत रहेगी,
खमखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी!

ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi | Best 179+ दोस्ती शायरी हिंदी में

Emotional Broken Heart Shayari NewDownload Image

आधी उम्र हम मोहब्बत से दूर भागे,
आधी उम्र मोहब्बत हम से, हिसाब बराबर!


अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है,
डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है!


तेरी यादों में बस हम हमेशा रोये,
दर्द की गहराई में हम हमेशा खोये!


टूट जाता है दिल मोहब्बत में मोहब्बत करके जाना,
आंसुओं को पीकर सीख लिया मैंने तेरे पर बगैर जीना!


उसकी गली से होकर गुजरेगा जनाजा मेरा,
फरिश्तों ने ये लालच देकर मेरी जान ले ली!

ये भी पढ़े: Shayari On Life | Best 245+ शायरी ऑन लाइफ | जिंदगी शायरी

Emotional Good Night Shayari

Emotional Good Night ShayariDownload Image

सो जा ऐ दिल कि अब धुन्ध बहुत है तेरे शहर में,
अपने दिखते नहीं और जो दिखते है वो अपने नही!


कितने अनमोल होते हैं ये अपनो के रिश्ते,
कोई याद न भी करे तो भी इंतजार रहता है!


चाँद की चाँदनी से सजे हो आपके सपने,
गहरी नींद से लिपटकर मिले सुख की सुरीली आवाज़!


कभी कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती खरोच,
और कभी छोटी सी बात से इन्सान बिखर जाता है!


अगर हम हद से ज्यादा गुज़र जाएं तो एक बार माफ़ कर देना,
मगर आज अपने ख़्वाबों में बुलाकर हमें एक बार दिल से लगा लेना!

ये भी पढ़े: Miss You Shayari In Hindi | Best 125+ मिस यू शायरी हिंदी में

Emotional Good Night Shayari NewDownload Image

वादा करो आज भी ख्वाबों में आओगे,
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे!


इस प्यारी सी रात में प्यारी सी नींद से पहले,
प्यारे से सपनों की आशा में प्यारे से अपनों को मेरी तरफ से!


चाँदनी की किरणों से सजे हैं तारे,
और नींद की मिठास से भरे हैं सपने!


कोई और गुनाह करवा दे मुझ से मेरे खुदा,
मोहब्बत करना अब मेरे बस की बात नही!


मैं आज फिर सोचता रहूँगा रात भर करवटें पलट कर,
आखिर क्यों नहीं देखा उसने हमें दुबारा पलट कर!

ये भी पढ़े: Mohabbat Shayari In Hindi | बेस्ट 202+ मोहब्बत शायरी हिंदी में

Emotional Love Shayari

Emotional Love ShayariDownload Image

जिस्मों वाली आशिक़ी नहीं मेरी,
मैंने रूह से महसूस किया है तुम्हें!


समेट कर सारे जज़्बात रख दिये सिरहाने,
थोड़े सुकून के हक़दार हम भी तो है!


दिल का दर्द दिखाए कैसे जो दूर है हमसे उसे पाये कैसे,
है खुदा तेरी खुदाई भी गजब है प्यार होते हुए भी निभाए कैसे!


मत हो परेशां बहुत दूर चला जाउंगा तुझसे,
वैसे भी तू तो अब बोर हो गई है मुझसे!


सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया!

ये भी पढ़े: Zindagi Shayari In Hindi | बेस्ट 101+ जिंदगी शायरी हिंदी में

Emotional Love Shayari NewDownload Image

कुछ ख़्वाहिशों का अधूरा रहना ही ठीक है,
जिंदगी जीने की चाहत तो बनी रहती है!


अगर खुदा से मागने पर मिल जाता हर सख्श,
तो खुदा कसम तुझसे ही सबसे पहले माग लेता!


हमारे भरोसे को तुमने इस तरह तोड़ा है,
मेरा दिल तोड़ कर मुझे कहीं का नहीं छोड़ा है!


जो आज है वहीं कल चाहिए ,
तुम्हारा ही साथ मुझे हर पाल चाहिए!


थोड़ा वक्त मिले तो बात कर लिया करो,
धडकनों का क्या पता कब रुक जाये!

ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 205+ लड़को के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Heart Touching Emotional Shayari

Heart Touching Emotional ShayariDownload Image

कैसे छोडू दू तुमसे प्यार करना,
बेशक जिंदगी में न सही पर मेरे दिल मैं तो हो तुम!


तुम्हारी यादों का मंडी ऐसे लगता है मेरे ख्वाबो में,
मानों कब से हमने कुछ ख़रीदा ना हो!


रिश्तों में निख़ार सिर्फ हाथ मिलाने से नहीं आता,
विपरीत हालातों में हाथ थामें रहने से आता है!


कोई नहीं जानता हमारे दर्द को,
जो दिल में है वो सिर्फ तुम्हारे लिए है!


आता है कौन वक्त पर किस से दुआ करे,
अच्छा है अपने गम की खुद ही दवा करे!

ये भी पढ़े: Mahadev Shayari In Hindi | Best 125+ महादेव शायरी हिंदी में

Heart Touching Emotional Shayari NewDownload Image

कर्मो से ही पहेचान होती है इंसानो की,
महेंगे कपडे तो पुतले भी पहनते है दुकानों में!


सताने के लिए तुम्हारी याद ही काफी है,
तुम आ जाओगे तो पता नहीं क्या होगा!


मेरे लब हिलते नहीं मेरे महबूब के सामने,
उनसे कह दो मेरी आँखों में इज़हार ए मोहब्बत देखें!


दिल के दर्द को सबके सामने नहीं दिखाते,
तुम्हारे सामने ही नहीं दिखाते तो कहां दिखाएंगे!


तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझे,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ!

ये भी पढ़े: Status In Hindi | स्टेटस इन हिंदी | Best 215+ Attitude Status In Hindi

Emotional Trust Shayari

Emotional Trust ShayariDownload Image

किसी को चाहो तो ऐसा चाहो की,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे!


सीने पर जो जख्म है, सब फूलों के गुच्छे है,
हमें पागल ही रहने दो हम पागल ही अच्छे है!


मंजिल से गुमराह भी कर देते हैं लोग,
हर किसी से रास्ता पूछना ठीक नही!


आदत तुम्हारी कुछ इस तरह हो गई,
तुम्हारे इंतजार से भी मोहब्बत हो गई!


उस जगह हमेशा खामोश रहो,
जहां दो कौड़ी के लोग अपना गुण गाते हो!

ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 201+ इमोशनल ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में

Emotional Trust Shayari NewDownload Image

सजा देना मुझे भी आता है पर,
उसे तकलीफ पहुंचे ये हमें गंवारा नही!


मेरी उजड़ी हुई बस्ती को यूँ ही सुनसान रहने दो,
खुशियां राश नहीं आती मुझे परेशान रहने दो!


वक्त ने दिखा दी सबकी हकीकत वरना,
हम तो सब पर आंख बंद करके भरोषा कर लेते थे!


काश लोग उतने ही अच्छे होते,
जितने अच्छे वो स्टेट्स लगाते है!


वो जो हंसते हैं ना बात बात पर,
गले लगाकर देखना रो पड़ेंगे!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In English | Best 201+ 2 Line Sad Shayari In English

Emotional Shayari In Hindi On Life

Emotional Shayari In Hindi On LifeDownload Image

मेरे ग़म को कोई नहीं समझ सका,
क्योंके मुझे आदत थी मुस्कराने की!


जब तक हम जिंदा है तुम्हारे साथ होंगे,
मगर जब मर जाएंगे तुम्हें भूल जाएंगे!


अफवाह है या हकीकत है ये तो पता नही,
सुना है तू भी मेरे इश्क में है!


कोई हकीक़त में परेशान है,
कोई हकीकत से परेशान है!


कुछ कमी रह गई लगता है,
इस बार ठीक से मतलबी बन कर आऊंगा!

ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 149+ 2 Line Love Shayari In English

Emotional Shayari In Hindi On Life NewDownload Image

ठोकर खाया हुआ दिल है साहब,
भीड़ से ज़्यादा तन्हाई अच्छी लगती है!


कभी तोड़ दिया कभी बिछड़ा दिया,
पर यादें हमेशा रह जाती हैं जिंदगी के नाम!


जिंदगी चलती रही बस इसी आस में,
खुद भटकते रहे खुद की तलाश में!


हालातों ने बड़ा बना दिया मुझे,
वरना मैं भी घर का छोटा बेटा हूँ!


नाराज़गी बहुत है तुमसे मगर,
नफ़रत की बात नहीं है इसमें बस दुख बहुत है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | 105+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Emotional Family Shayari

Emotional Family ShayariDownload Image

जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ!


जब इंसान अपनों से ही दुःखी हो जाता है,
तो जिंदगी भी उसको बोझ लगने लगती है!


परिवार जोड़े रखने के लिए आपकी सोच और,
आपकी आदतें अच्छी होनी जरुरी है!


बड़ी इज्जत देता हूँ उन गद्दारों को,
कि बहुत कुछ जाना है धोखे खा खाकर!


सपनो से भी सुंदर है ईश्वर का आशीष है,
जहाँ है सारी खुशियाँ ऐसा प्यारा परिवार है!

ये भी पढ़े: 2 Line Love Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ दो लाइन लव शायरी हिंदी में

Emotional Family Shayari NewDownload Image

जिस घर में ‎माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती!


अगर अपने ही हमारे अपने होते,
तो दूसरों आज की जरूरत नहीं होती!


दुनिया में सफल वही है जिनके लिए
उनका परिवार सबसे पहले आता है!


दिखावे के दिलासे तो यहाँ हर कोई देता है,
ना जाने कब कोई हकीकत में मुझे कोई मददगार मिलेगा!


जिंदगी में उसके लिए हर रास्ता खुला हुआ है,
जो रहा परिवार के संग उसका हमेशा भला हुआ है!

ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | बेस्ट 289+ लव कोट्स हिंदी में

Emotional Shayari For Love

Emotional Shayari For LoveDownload Image

गम हूँ, दर्द हूँ, साज हूँ या आवाज हूँ,
जो भी हूँ मैं, बस तुम बिन उदास हूँ!


ख़ामोशी में तुझे सुनने लगे है,
लगता है हम तेरे करीब आने लगे है!


कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनकर ही धड़कने बढ़ जाती है!


हमसे मत पूछो जिंदगी के बारे मे,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे मे!


जुरुरी नहीं है कि हर बार शब्द ही हो,
कभी ऐसा नहीं हो सकता मैं ना बोलूं फिर भी तुम समझ जाओ!

ये भी पढ़े: Good Night Quotes In Hindi | बेस्ट 189+ गुड नाईट कोट्स हिंदी में

Emotional Shayari For Love NewDownload Image

ज़रा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई पर इंसान बहुत है!


मैं सताये हुए इंसान में से हूँ,
मुझ पर अब कोई भी बात बेअसर होती है!


छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की,
पहली भी तुम हो और आख़री भी तुम!


लब तेरे नूर का झरना मेरी प्यास पुरानी,
मैनें आँखों से पिया तेरे इश्क का पानी!


इश्क तो शायद किया भी हो,
भरोसा किये हुए जमाना हो गया!

ये भी पढ़े: Friendship Shayari In Hindi | बेस्ट 254+ दोस्तों के लिए शायरी हिंदी में

Emotional Shayari In English

Emotional Shayari In EnglishDownload Image

Mujh Se Nafarat Hai Agar Us Ko To Izahar Kare,
Kab Main Kahta Hun Mujhe Pyar Hi Karata Jaye!


Dil Ki Bat Tumhen Kahane Se Darate The Ham,
Shayad Isi Ḍar Se Tumhare Hathon Se Nikal Gaye!


Bharosa Sab Par Karo Par Savadhani Se Kyonki,
Kabhi Kabhi Khud Ke Dant Bhi Jibh Kaṭ Lete Hai!


Meri Ujadi Huii Basti Ko, Yunhi Sunasan Rahane Do,
Khushiyan Rash Nahin Aati, Mujhe Pareshan Rahane Do!


Ab Vo Mujhase Dur Rahati Hai,
Shayad Kisi Ne Use Samajhaya Bahut Hai!

ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | बेस्ट 111+ ऐटिटूड कोट्स हिंदी में

Emotional Shayari In English NewDownload Image

Is Bhari Duniya Men Koi Bhi Hamara Na Hua,
Gair To Gair Hain Apanon Ka Sahara Na Hua!


Jab Tak Ham Unhen Khojane Men Lage Rahate Hain,
Khaud Ki Talash Men Unaki Yadon Se Hi Takarate Rahate Hain!


Janata Hun Tum So Gai Ho Mujhe Padhate Hue,
Magar Mai Rat Bhar Jagunga Tumhe Likhate Hue!


Achchha Hua Tum Kisi Our Ke Ho Gaye,
Chalo Khatm Hui Fikr Tumhen Apana Banane Ki!


Jo Log Janate Hain Bichhad Jane Ka Dukh,
Vo Sath Baithe Parindo Ko Bhi Nahin Udate!

ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati Collection | બેસ્ટ 211+ ગુજરાતી સુવિચાર


निष्कर्ष:

दोस्तों, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको हमारी यह Emotional Shayari in Hindi कैसी लगी. आशा करते है आपको जरुर पसंद आई होगी. आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.

हमें आशा है की आप हमारा उत्साह बनाए रखेंगे. हमारी साईट पर शायरी, स्टेटस, इमेजिस, सुविचार, कोट्स इत्यादि का कलेक्शन मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े. और अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे.

हमारे साथ जुड़े रहे. आपका दिन शुभ हो. शुक्रिया! जय श्री राम!

Leave a Comment