Life Quotes In Hindi: कैसे है दोस्तों, आशा करते है आप सब अच्छे होंगे और अपना और अपनो का ख़याल रख रहे होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Life Quotes In Hindi With Image का कलेक्शन.
क्या आप Life Quotes In Hindi की खोज कर रहे है? अगर हाँ तो आपकी खोज समाप्त हुई. क्योंकि यहाँ हम आपके लिए लेकर आए है सबसे बड़ा और नया लाइफ कोट्स का खजाना.
जिंदगी आसान नहीं होती. कभी हसाती है तो कभी रुलाती है जिंदगी. हम सबको अपने हिसाब से जिंदगी जिनी पड़ती है. चाहे दुःख हो या गम जिंदगी को हर हाल में आगे बढ़ना पड़ता है.
ऐसे में हम टूटे नहीं और हमारा मनोबल बना रहे इसलिए हम यह Life Quotes In Hindi लेकर आए है. यह कोट्स की मदद से आप अपने आत्मबल को आगे बढ़ा सकेंगे. चाहे कोई भी मुश्किल यों न हो यह Life Quotes In Hindi आपकी मदद करेगा.
जिंदगी में काफी बार ऐसा होता हैकि हम उदास और निराश हो जाते है. क्या करे कुछ समझ में नहीं आता. अगर ऐसा मोटिवेशन मिले की आप अपनी लाइफ को सही दिशा दे सके तो कैसा रहेगा?
यह Life Quotes In Hindi यही काम आपकी जिंदगी में करने वाले है. इसे पढ़े और अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ भी शेयर करे. कभी भी उदास ना हो, अगर ऐसी नौबत आये तो अपने आप को संभाले.
हमें पूरा यकीन है की आपको हमारी यह Life Quotes In Hindi बेहद पसंद आने वाली है. अगर आपका कोइ भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ रहे. जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में
Life Quotes In Hindi
जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो,
अपनों के बिना सूनी ही लगती है!
जिंदगी हमेशा आपको दूसरा मौका देती है,
इसलिए अपनी असफलता को खुद पर हावी ना होने दें!
इतिहास लिखने के लिए कलम नही,
हौसलो की जरूरत होती है!
इंसान की जैसी सोच होती है,
वह लोगों को वैसे ही जज करता है!
आप किसी व्यक्ति को धोखा देते है,
तो आप अपने आपको भी धोखा देते है!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
सब कुछ खोकर भी अगर आप में कुछ करने का
जज़्बा है तो समझ लीजिये आपने कुछ नहीं खोया!
जिंदगी में किसी पर विश्वास करना अच्छा है,
लेकिन अंधविश्वास आपको सच नहीं देखने देता!
मेहनत तो तुम्हारी वो चाबी है,
जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है!
जिंदगी के इस खेल में वही पास होंगे,
जो जिंदगी को हर मुश्किल में खुलकर जिया करेंगे!
यदि आप आराम की ज़िंदगी चाहते है तो,
आपको कुछ परेशानी तो उठानी ही होगी!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में
Reality Life Quotes In Hindi
हाथ उसका पकड़ो जिसे सुख में आप न छोड़ो,
और दुख में वो आपको न छोड़े!
ज़िंदगी सबको मौका देती है, किसी की ज़िंदगी संवार देती है,
किसी की ज़िंदगी बिखेर देती है!
बस आपको अपने कदमो पर भरोसा होना चाहिए,
क्यूंकि इस दुनिया की तो आदत है राह में रोड़ा अटकाने की!
किसी से बदला लेने का कोई फायदा नही,
बस माफ करके सीधा दिल से निकाल दो!
कितना भी पकड़ लो फिसलता जरूर है,
ये वक़्त है साहब बदलता जरूर है!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
ज़िंदगी के हर कदम सम्भलकर चलना,
गिरकर खुद उठ सको इतनी हिम्मत तुम रखना!
गलतियां जीवन का एक हिस्सा है,
पर इन्हें स्वीकार करने का साहस बहुत कम लोगों में होता है!
ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरे वक्त को लेकर,
ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलेंगे मुझसे वो लोग थोड़ा वक्त लेकर!
जो कर्म करने के बाद फल की भी इच्छा नही रखता,
उसकी मदद के लिए तो खुद भगवान को रास्ता बनना पड़ता है!
अजीब तरह से गुजर रही है जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ और मिला कुछ!
ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में
Heart Touching Life Quotes In Hindi
ना किसी का दिल चाहिये ना किसी की जान चाहिये,
समझ सके जो दिल का हाल बस वह इंसान चाहिए!
हम प्रेम कर तो सकते है लेकिन,
प्रेम पाना सौभाग्य की बात होती है!
अफ़सोस ये नहीं की वो दिल तोड़कर चले गए,
अफ़सोस ये है की उनपर खुद से भी ज्यादा ऐतबार किया!
कभी ना हारें ज़िंदगी की दौड़ से,
चलते रहें संग उम्मीदों की बारिश से!
जिस दिन भी तेरा दीदार हो जाता है,
मेरे लिए वो दिन त्योहार हो जाता है!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में
एक सच्चा प्यार चाहें दो पल के लिए ही क्यों ना हो,
मगर जिंदगी भर के लिए एहसास दे जाता है!
किसी पर ज्यादा नाराज होने से बेहतर है,
कि अपने जीवन में उसकी अहमियत कम कर दो!
अगर आज कल तुम्हें ज्यादा हिचकियाँ आ रही है,
तो समझ लेना हमने याद किया है!
न देखें आप अपने मंजिल को दूसरों से कम,
हमेशा उच्चाईयों की ओर ध्यान रखें!
मुझसे ज्यादा तुम्हे ये मेरी आंखें चाहती है,
जब भी तुम्हारे बारे में सोचता हूँ तो यह भर आती है!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में
Life Reality Motivational Quotes In Hindi
जीवन अच्छा या बुरा नहीं होता,
बल्कि जीवन वही है जो हम उसे बनाते है!
आप खुद के जितने करीब रहेंगे,
उतना ही खुद पर विश्वास करेंगे और आगे बढ़ेंगे!
कभी न कभी तो मौसम बदलेगा और सफलता तेरे कदम चूमेगी,
लगे रहो दोस्त मेहनत कभी खाली नहीं जाती!
जीवन में हर मोड़ पर हार नहीं,
हर मोड़ पर नई शुरुआत को देखते है!
आपकी सोच आपके जीवन को निर्मित करती है,
इसलिए सकारात्मक रहो!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
असफलता सिर्फ एक रास्ता है,
जो हमें सफलता की ओर ले जाता है!
रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त है,
किसी की कमियां नही अच्छाइयां देखें!
मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे ना कहा,
उन्हीं की वजह से मैं खुद यह कर रहा हूँ!
जीवन में प्रगति के लिए लंबी राहें नहीं,
बल्कि मजबूत इरादों की जरूरत होती है!
सफलता वो होती है जब आप आगे बढ़ने के लिए
सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना करते है!
ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में
Sad Life Quotes In Hindi
सुना है इसके आगे हर गम फीका है,
चलो इसे भी आजमाकर देख लेते है!
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती है,
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो!
कोई तड़पता रहा हमें पाने के लिए,
तो कोई पाकर भी औरों को खोजता रहा!
बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग मज़बूर कर देते हैं बदलने को!
हम तो तुमसे दूर हुए थे अपनी कमी का एहसास,
दिलाने को लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया!
ये भी पढ़े: Heart Touching Love Quotes In Hindi | बेस्ट 222+ हार्ट टचिंग लव कोट्स
काश तेरी याद़ों का खज़ाना बेच पाते हम,
हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती!
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा,
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को!
मैंने बहुत कुछ बताना चाहा,
पर वक्त के आगे मेरा जोर नहीं चला!
गहरी बातें समझने के लिए गहरा होना जरूरी है,
गहरा वही हो सकता है जिसने गहरी चोटें खाई हो!
अब मत खोलना मेरी ज़िंदगी की पुरानी किताबों को,
जो था वो मैं रहा नहीं जो हूं वो किसी को पता नहीं!
ये भी पढ़े: Funny Shayari In Hindi | बेस्ट 225+ मजेदार फनी शायरी हिंदी में
Life Motivational Quotes In Hindi
उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनो को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े!
सफल लोग कभी भी सीखना बंद नहीं करते,
वे समझते हैं कि ज्ञान ही सफलता की कुंजी है!
खुद को अगर जिन्दा समझते हो तो गलत का विरोध करना सीखो,
क्योंकि लहर के साथ लाशें बहा करती है तैराक नही!
भगवान के भरोसे कभी मत बैठो,
क्या पता भगवान तुम्हारे भरोसे बैठा हो!
अपने दर्द और संघर्ष को दिखाकर शिकार मत बनो,
ऐसे इंसान बनो जो खुद अपना हीरो बने!
ये भी पढ़े: Girls DP | Whatsapp DP For Girls | Best 201+ Girls Attitude DP
तकदीर भी बदलेगी तस्वीर भी बदलेगी,
हिम्मत ना हार हाथों की लकीर भी बदलेगी!
ईश्वर ने हमारे भाग्य में जो लिखा है,
उसे हमसे कोई नहीं छीन नहीं सकता!
जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर करते है,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी!
जिसने संसार को बदलने की कोशिश की,
वो हार गया और जिसने खुद को बदल दिया वो जीत गया!
अंत में सब ठीक हो जाएगा,
यदि यह ठीक नहीं है, तो यह अभी अंत नहीं है!
ये भी पढ़े: Karma Quotes In Hindi | Best 189+ कर्मा कोट्स हिंदी में
Life Good Morning Quotes In Hindi
हमारी हर समस्या का समाधान केवल हमारे पास है,
दूसरों के पास तो केवल सुझाव हो सकता है!
दूसरों में अच्छाई देखना शुरू करें तब आपको
एहसास होगा कि दुनिया कितनी खूबसूरत है!
वाकिफ कहां जमाना हमारी उड़ान से,
वो और थे जो हार गए आसमान से!
अपनों का साथ बहुत आवश्यक है सुख है,
तो बढ़ जाता है और दुख हो तो बट जाता है!
सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमज़ोर करती है,
मंज़िलों को हाँसिल करने वाले कभी देर तक सोया नहीं करते!
ये भी पढ़े: Hindi Shayari In English | Best 201+ हिंदी शायरी इन इंग्लिश
हमेशा याद रखें, आपका दृढ़ संकल्प ही
आपकी सफलता की ओर ले जाता है!
मुस्कुराहट इसलिए नही कि खुशियां जिंदगी में ज्यादा है,
मुस्कुराहट इसलिए है कि जिंदगी से न हारने का वादा है!
अगर सफल होने का मेरा संकल्प काफी मजबूत है,
तो सफलता मुझे कभी नहीं छोड़ेगी!
भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है,
कर्मों का तूफान पैदा करें दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे!
आँखे भी खोलनी पड़ती है उजाले के लिए,
केवल सूरज के निकलने से ही अँधेरा नही जाता!
ये भी पढ़े: Bhai Shayari In Hindi | Best 151+ भाई शायरी हिंदी में
Best Life Quotes In Hindi
जिसने अदा सीख ली गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी साजिशें ज़माने की!
जीवन में छोटे, बड़े सब को महत्त्व दो,
क्योंकि जहाँ सुई का काम है वहाँ तलवार काम नहीं करती!
आप अतीत को नहीं बदल सकते लेकिन आप
अपने भविष्य को बेहतर बनाना सीख सकते है!
किसी के आने या जाने से जिंदगी नहीं रूकती,
बस जीने का अंदाज़ बदल जाता है!
जिनके लिये आधी ज़िंदगी बिता दी,
अब वो ही इस ज़िंदगी मे अकेला छोड़ चले गए!
ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में
दुनिया आपको गिरा सकती है,
लेकिन जब तक आप ना चाहो तब तक हरा नही सकती!
जिंदगी के हाथ नहीं होते लेकिन,
कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती है जो पूरी उम्र याद रहता है!
लोग उम्र के साथ नहीं बल्कि,
अपनी जिम्मेदारी से परिपक्व होते है!
जिंदगी की उलझनों ने शरारतें कम कर दी,
और लोग समझते हैं हम बड़े हो गए!
सूखा हुआ पेड़ कभी छाया नही देता,
इन कमजोर कन्धों से अब ज़िंदगी का बोझ उठाया नही जाता!
ये भी पढ़े: Shree Krishna Quotes In Hindi | बेस्ट 200+ श्री कृष्ण कोट्स हिंदी में
Good Life Quotes In Hindi
ये ना पूछो कि ये जिंदगी ख़ुशी कब देती है!
क्योंकि ये शिकायत उसे भी है जिसे ये जिंदगी सब देती है!
कितने शिकवे करोगे जनाब,
जब तक जिओगे दुख मिलते रहेंगे बेहिसाब!
हमें अपनी जिंदगी में अक्सर वही चीज़े पसंद आती है,
जिनका मिलना बहुत मुश्किल होता है!
ज़िंदगी मे हमने सबको आजमाया,
कुछ चले गए छोड़कर तो सिर्फ कुछ ने ही साथ निभाया!
सफलता का मुख्य आधार है,
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास!
ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में
अब समझ लेता हूं मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है जिंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा!
जिद हो तो बादशाह बन सकते हो,
न हो तो फकीर बनकर तो जी ही रहे है!
जिंदगी में जब जीना ही है तो हसकर जीलो यारों,
मिलती नहीं रौशनी अपना दिल जलाने से!
ज़िंदगी के बहुत पड़ाव है कुछ लोगो के लिये हम अच्छे है,
तो कुछ लोगो के लिये हम खराब है!
परवाह आदर और थोड़ा समय यह वो दौलत है,
जो अक्सर हमारे अपने हम से चाहते है!
ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi | Best 179+ दोस्ती शायरी हिंदी में
Life Inspirational Quotes In Hindi
जीवन में सही समय कभी नही आता है,
जब आप शुरुआत कर देते हैं वही सही समय होता है!
जब मेहनत और आत्मविश्वास निरंतर आदत बन जाता है,
तब सफलता का आना निश्चित हो जाता है!
नशा मेहनत का करो ताकि
आपको बीमारी भी सक्सेस वाली लगें!
महानता कभी न गिरने में नहीं
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है!
लोगों की निंदा से परेशान होकर अपना रास्ता ना बदलना,
क्योंकि सफलता शर्म से नही साहस से मिलती है!
ये भी पढ़े: Shayari On Life | Best 245+ शायरी ऑन लाइफ | जिंदगी शायरी
हर वक़्त जीतने का जज्बा होना चाहिए,
क्यूंकि किस्मत बदले न बदले पर समय ज़रूर बदलता है!
ज़िंदगी का एक उसूल याद रखना पहचान सबसे रखना,
लेकिन भरोसा सिर्फ़ खुद पर करना!
जब आप खुद को तराशते हो,
तब दुनिया आपको तलाशती है!
जुबानों के पीछे मत चलो कोई तुम्हे एसी
कहानी नहीं सुनाएगा जिसमे वह खुद गद्दार हो!
लहरों से डरकर नौका पार नही होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती!
ये भी पढ़े: Miss You Shayari In Hindi | Best 125+ मिस यू शायरी हिंदी में
Married Life Husband Wife Quotes In Hindi
खूबसूरत होते हे वो पल जब पलकों में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहे अपने तो अपने होते है!
न चांद की आस है, न भूख लगी न प्यास है,
तेरे इंतजार में हर सांस है, ये वक्त मेरे लिए खास है!
सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को तुम्हारी मर्जी!
सिर्फ कुछ ही महीनो में उनको हमारी आदत हो गयी,
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में, उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी!
तुम दिल की बात करते हो,
हमने तो पुरी ज़िंदगी आपके नाम कर दी है!
ये भी पढ़े: Mohabbat Shayari In Hindi | बेस्ट 202+ मोहब्बत शायरी हिंदी में
जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर एक दुसरे से,
माफ़ी मांग लेते है उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है!
सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ,
तेरे साथ बैठना तुमसे बातें करना एक तरफ!
जैसा मांगा उपरवाले से वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी तेरा जो इतना प्यार मिला!
कोई कितना भी अच्छा क्यूं ना हो,
लेकिन मुझे सिर्फ तू चाहिए!
ये भी पढ़े: Zindagi Shayari In Hindi | बेस्ट 101+ जिंदगी शायरी हिंदी में
Life Partner Quotes In Hindi
कितने कम लफ्ज़ो में जिंदगी को बयां करूँ,
तो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ!
प्यार में थोडा बहुत पागलपन जरुर होता है,
लेकिन इस पागलपन के पीछे कोई ना कोई वजह जरुर होती है!
दिलों के बंधन में दूरियां नही गिनते,
जहां इश्क़ हो वहां मजबूरियां नही गिनते!
शौक तो नहीं अब मोहब्बत का हमें,
पर नज़रें तुमसे मिली तो हम भी शौक़ीन हो गये!
खुद की काबिलियत पर भरोशा रखें
लोगो का क्या है, लोगो ने खुदा पर भी मुकदमा उठाया है!
ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 205+ लड़को के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में
चाँद से प्यारी चाँदनी, चाँदनी से प्यारी रात,
रात से प्यारी जिंदगी, जिंदगी से प्यारे तुम!
मोहब्बत में शक और गुस्सा वही करते है,
जो आपको खोने से डरते है!
थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी ज़रुरत हो!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा!
बात जो भी हो सामने बया होती है,
ए दोस्त इश्क़ में चालाकियाँ कहाँ होती है!
ये भी पढ़े: Mahadev Shayari In Hindi | Best 125+ महादेव शायरी हिंदी में
Life Quotes In Hindi 2 Line
सपने वहां से शुरू होते है,
जहां हकीकत का अंत होता है!
एक वो समय था जब समय था,
आज ये समय है कि समय ही नही!
हार कोई अंत नहीं है यह फिर से
शुरुआत करने का एक अवसर है!
कोई सुलह करा दे जिंदगी की उलझनों से,
मेरी इस जिंदगी में उलझने बहुत सारी है!
अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो,
मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी!
ये भी पढ़े: Status In Hindi | स्टेटस इन हिंदी | Best 215+ Attitude Status In Hindi
सफलता की सीढी चढने के लिए,
अपने हर कदम को संजीवनी बनाओ!
ज़िंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है,
ज़िंदा होने की खबर सबसे छुपा ली है!
खुशी भी देती है और गम भी,
यह जिंदगी है जनाब दर्द भी देती है और दवा भी!
निकाल लाया हूँ एक पिंजरे से इक परिंदा,
अब इस परिंदे के दिल से पिंजरा निकालना है!
निकाल लाया हूँ एक पिंजरे से इक परिंदा,
अब इस परिंदे के दिल से पिंजरा निकालना है!
ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 201+ इमोशनल ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में
Happy Life Quotes In Hindi
खुद को भी खुश रखना,
ये आपकी बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है!
छोटी सी जिंदगी हे हंस कर जियो क्योंकि,
लौट कर यादे आती हे वक़्त नही!
जो कट जाती है उसे उम्र कहते है,
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते है!
अपनी चाहत की चीजों को पाने के साथ साथ,
जो चीज़े आपके पास हैं उन्ही के साथ खुश रहना सीखे!
जिंदगी दो लफ़्ज़ों में कुछ यूँ अर्ज है,
आधी कर्ज है तो आधी फ़र्ज़ है!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In English | Best 201+ 2 Line Sad Shayari In English
बुरा कैसे कह दे वक़्त को जनाब,
यही तो सबकी असलियत बताता है!
कोई आपको ना समझे तो कोई बात नही क्यूंकि,
अच्छे लोग और अच्छी किताबे हर किसी के समझ नहीं आती!
दुनियाँ की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं है,
खुद को समझ लीजिए सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा!
दुःख में कोई किसी का साथ नही देता है,
इसलिए खुश रहने की आदत डाल लो!
मोड़ आए तो मुड़ना पड़ता है,
उसे रास्ता बदलना नही कहते!
ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 149+ 2 Line Love Shayari In English
Hindi Quotes In English About Life
Jivan Ke Sundar Sapanon Ko Pane Ke Liye
Sapano Ko Apanao, Majabuti Se Pichha Karo!
Apani Zindagi Se Kabhi Bhi Naraz Mat Hona,
Kya Pata Aapake Jaisi Zindagi Dusaron Logon Ke Lie Sapana Ho!
Aapko Pichhe Mudakar Dekhane Ki Jarurat Nahin Hai,
Bas Yah Mahasus Karana Hai Ki Aap Behatar Kar Sakate The!
Ye Bat Kabhi Mat Bhulana Ki Zindagi
Tumhen Jine Ke Liye Di Hai, Na Ki Zindagi Bhar Rone Ke Liye!
Ham Zindagi Se Vah Chahate Hai Jo Hamen Thik Lagata Hai,
Lekin Zindagi Hamen Vah Deti Hai Jo Hamare Liye Thik Hota Hai!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | 105+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Zindagi Ek Sarkas Hai Jo Bahut Khel Dikhati Hai,
Kabhi Hansati Hai To Kabhi Rulati Hai!
Agar Aapako Vakat Ka Pata Nahin Chal Raha Hai,
To Isaka Matalab Ki Aapaka Vakat Achchha Chal Raha Hai!
Har Kisi Ko Khush Karana Sambhav Nahin Hai,
Kisi Ki Kahaani Men Aap Hamesha Bure Hote Hai!
Jivan Ka Rang Khud Ugalane Par Hota Hai,
Use Khojane Ke Liye Dekhane Ki Drashti Badalo!
Zindagi Ko Haskar Jiyo Kyonki,
Rulana To Tumhen Vakt Our Apane Log Sikha Hi Denge!
ये भी पढ़े: 2 Line Love Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ दो लाइन लव शायरी हिंदी में
निष्कर्ष:
दस्तो, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको हमारी यह Life Quotes In Hindi कैसे लगे? हमें पूरा यकीन है की आपको यह लाइफ कोट्स हिंदी में बेहद पसंद आए होंगे.
आपकी एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमारा उत्साह बनाए रखे. हमारी साईट पर ढेर सारी शायरी, स्टेटस, इमेजिस, कोट्स, सुविचार इत्यादि का भण्डार है. इसे भी जरुर पढ़े.
हमारे साथ जुड़े रहे! शुक्रिया! जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | बेस्ट 289+ लव कोट्स हिंदी में