Love Quotes In Hindi: हेल्लो दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करते है आप लोग अच्छे होंगे. दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए है Love Quotes In Hindi With Images का नया कलेक्शन ख़ास आप के लिए.
प्यार का एहसास बेहद ख़ास होता है. जो प्यार करता है वो अपने आप में ही खोया रहता है. ना दिन का पता होता है ना रात का. बस अपने प्रियजन के ख्याल में ही खोये रहना पसंद होता है.
लेकिन काफी बार हम अपने प्यार को सही से एक्सप्रेस नहीं कर पाते. क्योंकि हमारे पास अच्छे शब्द ही नहीं होते. इसीलिए हम आपके साथ शेयर कर रहे है Love Quotes In Hindi का खजाना.
जी, हां दोस्तों, यह Love Quotes In Hindi आपको अपने प्यार को पूरी तरह से एक्सप्रेस करने में हेल्प करेगा. हमें पूरा यकीन है की यह Love Quotes In Hindi अपने पार्टनर को खुश कर देंगी.
प्यार करना और निभाना बेहद कठिन होता है. एक दुसरे पर भरोसा करना पड़ता है. रूठना मनाना आम बात है. हमारे यह Love Quotes In Hindi आपको हर पहलू में काम आने वाले है.
यह Love Quotes In Hindi अपने दोस्तों और प्रियजन के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. अपना और अपनो का ख्याल रखे.
हमसे जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन मंगलमय हो. जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Good Night Quotes In Hindi | बेस्ट 189+ गुड नाईट कोट्स हिंदी में
Love Quotes In Hindi
न किसी का दिल चाहिए, न किसी की जान चाहिए,
जो मुझे समझ सके, बस ऐसा एक इंसान चाहिए!
तेरी आँखों की गहराइयों में छुपा है मेरा सब कुछ,
तू मेरी जिंदगी का ख्वाब है, मेरा प्यार कुछ भी नहीं!
ये भी पढ़े: Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics | पल पल दिल के पास लिरिक्स हिंदी में
हमें कहा मालूम था कि इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गयी!
लवो को छू कर यूँ बहकाया न करो,
यूँ ख्वाबों में आकर इश्क महकाया न करो!
कल मैं उसके गली से गुजर रहा था,
क्या बताऊँ मेरे ऊपर क्या गुजर रहा थी!
ये भी पढ़े: Friendship Shayari In Hindi | बेस्ट 254+ दोस्तों के लिए शायरी हिंदी में
गमों को कुछ यूं भी हराया करों,
तुम बेवजह मुस्कुराया भी करों!
मोहब्बत कितनी रंगीन है, किसी से सुनकर देखिए,
मोहब्बत कितनी संगीन है, किसी से कर के देखिए!
ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में
प्यार का सिर्फ अहसास होना चाहिए,
हम उन्हें चाहते हैं ये पता सिर्फ उन्हें होना चाहिए!
ना चांद की चाहत ना सितारो का सपना,
हर जन्म मे मुझे बस तुम मिलो यही हो मेरा अपना!
जरुरी नही इश्क़ लबो से बयां किया जाये,
आँखों की बातें भी इश्क़ जाहिर करती है!
ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | बेस्ट 111+ ऐटिटूड कोट्स हिंदी में
Heart Touching Love Quotes In Hindi
कागज़ पर तो अदालत चलती हैं,
हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किए हैं!
दर्द में हूँ देदे अपनी बाँहों की सुकून वाली रात,
तू है मेरी मोहब्बत मेरी आखिरी आस!
ये भी पढ़े: Heart Touching Love Quotes In Hindi | बेस्ट 222+ हार्ट टचिंग लव कोट्स
तेरे प्यार में खोने का दर्द ही एक ख़्वाब है,
और वो ख़्वाब सच होने का इंतजार है!
दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो,
लेकिन इस एक इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो!
इश्क़ अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज़ करना,
कहते है सच्ची मोहब्बत मुक़म्मल नहीं होती!
ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati Collection | બેસ્ટ 211+ ગુજરાતી સુવિચાર
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नहीं वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं!
बहुत दिनों से नजर में थी पता नहीं किसकी नजर लगी,
आज कल नजर नहीं आती!
ये भी पढ़े: Girls DP | Whatsapp DP For Girls | Best 201+ Girls Attitude DP
तम्मना हो मिलने की तो बंद आँखों में भी नज़र आएंगे,
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए दूर होते हुए भी पास नज़र आएंगे!
ढूंढ़ने से नही मिलते रूह से चाहने वाले,
खुद खुदा ढूंढ के देता है वो शख्स जो दिल को सुकून दे!
हर किसी से प्यार हो जाये मज़बूरी थोड़ी है,
जिसे आप चाहो वो भी आपको चाहे जरूरी थोड़ी है!
ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 145+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
Sad Love Quotes In Hindi
मुझे जीने का शौक नही,
जीता हूँ तुम्हारा प्यार पाने को!
बहुत खास इंसान है वो,
जिसने मेरा हर दिन खास बना दिया!
जरुरी नही इश्क़ लबो से बयां किया जाये,
आँखों की बातें भी इश्क़ जाहिर करती है!
मैं नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूँ,
लेकिन जब तक हूं सिर्फ आपका हूँ!
प्यार करने से मैंने अपनी खोज में खो दिया है,
और तुझमें ही मेरी ख़ुदा मिल गया है!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ बेवफा शायरी हिंदी में
ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं मोहब्बत के बारे में,
बस तुम सामने आते हो तो तलाश ख़तम हो जाती है!
उसे भूलना मेरे बसमे नहीं,
और उसे पाना किस्मत में नहीं!
इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नहीं होगा,
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हें!
कभी कभी लोग कुछ ऐसा कह जाते है,
हमें आपकी याद दिला जाते है!
कागज़ पर तो अदालत चलती हैं,
हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किए हैं!
ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | बेस्ट 256+ गुड नाईट शायरी हिंदी में
Self Love Quotes In Hindi
अपने आप से प्यार कीजिए,
सब यहां मशगूल है नफरत फैलाने में!
वादों की जरूरत नहीं होती उन रिश्तों में,
जहाँ निभाने वाले पर भरोसा होता हैं!
ये दिल तेरी ही यादों से महकता रहेगा,
ये तेरा था तेरा है और तेरा ही रहेगा!
किसी को इतनी शिद्दत से प्यार नहीं करना चाहिए,
कि उसे भुला पाना मुश्किल हो जाये!
इश्क किया तुमसे ऐसी खता की मैंने,
तुम रूठे क्या, सारा जमाना रूठ गया!
ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 121+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में
जब जब तुम्हारा दीदार हुआ है,
तब तब मेरे पतझड़ से जीवन मे सावन हुआ है!
ढूंढ़ने से नही मिलते रूह से चाहने वाले,
खुद खुदा ढूंढ के देता है वो शख्स जो दिल को सुकून दे!
मतलबी इश्क होता तो छोड़ देता कब का,
मसला वफा का है इसलिए जब तक हूँ वफा करता रहूंगा!
तेरे बिना मेरी दुनिया सुनी सी लगती है,
और तेरे साथ सब कुछ जिंदगी है!
बहुत खूबसूरत है जिंदगी ऐसा सुना था मैंने,
तुमको देखा तो यकीन आ गया!
ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 222+ सच्चे प्यार पर शायरी हिंदी में
Good Morning Love Quotes In Hindi
आज खुदा ने मुझसे कहा भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र है तो मिला क्यों नही देते!
एक दूसरे को समझना भी पड़ता है,
सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है!
आहिस्ता चल ज़िन्दगी अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है,
कुछ दर्द मिटाना बाकी है कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है!
गुज़र गया वो वक़्त जब तेरी हसरत थी मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए तो भी तेरा सजदा ना करू!
तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही!
ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | बेस्ट 301+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है!
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती,
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है!
तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो बस तुमको देखा है!
याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है!
मेरी ख्वाहिश है की मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
छूट जाए दुनिया सारी बस तू मेरे साथ हो!
ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में
Good Morning Quotes For Love In Hindi
शहर ज़ालिमों का है साहब, जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर लोग दिल निकाल लेते है!
आग बुझाने के लिए पानी जरूरी है,
तू मेरी सांसो से भी ज्यादा मेरे लिये ज़रूरी है!
इश्क किया तुमसे ऐसी खता की मैंने,
तुम रूठे क्या, सारा जमाना रूठ गया!
तुझसे प्यार है मुझे जाना मजाक मत समझना,
तू भूल जाये मुझे तो मैं खाक हुई समझना!
दुख की शाम हो या सुख का सवेरा,
सब कुबूल है जब साथ हो तेरा!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 203+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी
वादों की जरूरत नहीं होती उन रिश्तों में,
जहाँ निभाने वाले पर भरोसा होता हैं!
उनके कॉल का इंतज़ार हमे रहता है,
दिल मेरा बस उनका नाम ही कहता है!
तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के,
दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ!
इश्क़ में सबसे ज़्यादा ज़रूरी है,
अपनी मोहब्बत को समय देना!
कि लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राज,
इजाजत दो तो आपका नाम बता दूँ!
ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ अकेलापन शायरी हिंदी में
Love Good Morning Quotes In Hindi
तू मेरे जीवन की सबसे प्यारी ख़ुशी है,
तू मेरी दुनिया की रानी है!
तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का,
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,आवाज़ यहाँ तक आई हैं!
क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे और ख़्याल भी रखे!
कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन,
जिसको दिल दिया वो हजारी में एक है!
सिमट गया मेरा प्यार इन लफ़्ज़ों में,
उसने कहा प्यार तो है पर तुमसे नहीं किसी और से!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हूँ वो रह ना पाए और बहाने से आए!
ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम,
दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम!
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही मुकम्मल जिंदगी के मायने हैं!
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो!
इश्क़ हो रहा है उनसे क्या किया जाए,
रोके अपने आपको या होने दिया जाए!
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 156+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
Emotional Love Quotes In Hindi
बात जो भी हो सामने बया होती है,
ए दोस्त इश्क़ में चालाकियाँ कहाँ होती है!
मुस्कुराते हुए इंसान को कभी जब देखना,
हो सकता है रूमाल गिला मिले!
जबसे तुमसे हम मिले दूर जो गए सब शिकवे गिले,
यही है तमन्ना मेरी अब तेरा मेरा रिश्ता फूलो सा खिले!
मेरी वफा को याद करोगे जब ना रहुंगा,
इस दुनिया में तो तुम मेरे लिए खुदा से फरियाद करोगे!
तुम्हारा मेरी जिंदगी में होना मेरे
लिए किसी जन्नत से काम नहीं है!
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में
जब जब किसी को चाहने का सवाल आया,
दिल को बस तेरा ही ख्याल आया!
उम्र देखकर मोहब्बत नहीं कि जाती मेरे दोस्त,
दिल जवान तो पचास में भी होता हैं!
पता नी क्यों रो वो रहे थे और आँसू हमारे निकले,
चोट उन्हें लगी थी पर दर्द हमे हो रहा था!
कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे,
मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे!
अगर तुम वजह न पूछो तो एक बात कहूं,
बिना तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता!
ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | बेस्ट 279+ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में
True Love Quotes In Hindi
इत्तेफाक से तो नहीं हम दोनों टकराये,
कुछ तो साजिश खुदा की भी होगी!
तू मेरे दिल की धड़कन है,
मेरे जीवन का सबसे हसीन ख्वाब है,
और मैं हमेशा तुझसे प्यार करूँगा!
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है!
किसी की चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे!
मोहब्बत में तेरी हम कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए बिन तेरे जरूर मर जायेंगे!
ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | बेस्ट 221+ इमोशनल शायरी हिंदी में
वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा!
निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत तेरी आजमाइश के बाद,
सवरता जा रहा है ये इश्क तेरी हर फरमाइश के बाद!
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही!
जागने की भी, जगाने की भी आदत हो जाए,
काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए!
नही होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम!
ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में
Best Love Quotes In Hindi
कभी सोचना मत मे तुम्हे भूल जाऊँगा ये दिल,
तुम्हारा था तुम्हारा है ओर तुम्हारा रहेगा!
समझ लेना तुम मुझे मेरे बिना कहे,
खामोशी समझना भी प्रेम ही है!
तलाश मेरी खत्म होती नहीं,
मैं हर रोज़ खुद में खुद को ढूंढता हूँ!
मेरी हर मन्नत में ज़िक्र होता है तेरा,
बस ताउम्र रिश्ता बना रहे तेरा और मेरा!
मेरा सजना मेरी शान बिन तेरे नही कुछ अरमान,
जब तक सांस रहे तेरे संग रहे वरना तेरे बिन सब कुछ वीरान!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में
हम दोनो को कोई भी बीमारी नही है,
फिर भी तू मेरी और मैं तेरी दवा हूँ!
हवा और प्यार बिलकुल एक जैसे होते हैं,
दोनों को सिर्फ महसूस कर सकते हैं पर देख नहीं सकते!
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,
हम जीना छोड़ सकते हैं पर तुम्हे प्यार करना नहीं!
अगर मुहब्बत में कोई हद होगी तो वो बेहद होगी!
रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!
ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में
Husband Love Quotes In Hindi
प्यार तो बस दो लफ़्ज़ों की कहानी हैं,
हम और तुम रहे साथ बस यही तो जिंदागनी हैं!
मुस्कुरा उठा वो मेरा नाम सुन कर,
इतनी दूर तक गया था रिश्ता हमारा!
तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत जब देखता हूँ,
दिल मचल सा जाता हैं इसे चुुमने को!
ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने,
इसीलिए तो आप मिल गये हमें!
तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है,
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
इन आंख को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरा तो त्यौहार हो जाता है!
लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम!
अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं!
पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है!
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में
Love Motivational Quotes In Hindi
जरुरी नहीं कि हर ताल्लुक का मतलब मोहब्बत हो,
कुछ रिश्तें मोहब्बत से ऊंचा मुकाम रखते हैं!
यह प्रेम ही है जिसने हमें जोड़ा हुआ है,
वरना हालातों ने बहुत कोशिशें की तुमसे दूर करने की!
जिन्हे पता है अकेलापन क्या होता है,
वो दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं!
सौदा नही इश्क़ किया है,
मैंने तुझको खुद मे शामिल किया है!
तेरे बिन ऐसे जीना जैसे इस जीवन मे कुछ ना होना,
सदा रहना संग मेरे प्रिये तुम बिन कभी नही कुछ होना!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में,
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी!
अब न तेरे आने की खुशी न तेरे जाने का गम,
गुजर गया वो वक़्त जब तेरे दीवाने थे हम!
ऐसा प्यार ही क्या जो कुछ सालों में खत्म हो जाये,
हम इंसान ही क्या जो अपने चाहने वाले को रुलाये!
मैं लोगों से नफरत नहीं करता बल्कि मैं,
उनसे प्यार करता हूँ जो कि मुझे प्यार करते है!
समय कितना भी बदल जाए,
मेरा प्यार नहीं बदलेगा!
ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में
Love Quotes For Husband In Hindi
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुडी हो हसीन शाम के साथ!
मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से!
उस बक्त बहोत ज़्यादा याद आने लगती है,
तुम्हारी, जब मेरी तुमसे बात नहीं होती!
तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का,
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं आवाज़ यहाँ तक आई हैं!
पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों,
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में
मोहतरमा आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पी ली मगर बिस्कुट रह गए!
मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है!
जादू वो लफ़्ज़ लफ़्ज़ से करता चला गया,
मीठा सा नश्तर दिल में उतरता चला गया!
गिले भी हैं तुझसे शिकायतें भी हजार हैं,
फिर भी जाने क्यों मुझे तुझसे ही प्यार है!
सुकून देता हैं तेरा मुझे ख़ैरियत से देखना,
क्या फ़र्क पड़ता है तुम अपने हो या पराये!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में
Love Quotes In Hindi English
Main Ishk Likhun Our Use Ho Jaye,
Kash Meri Shayari Men Koi Aise Kho Jaaye!
Pas Nahin Tum Fir Bhi Intajar Hai,
Kaise Bataun Tumase Kitana Pyar Hai!
Dilon Ke Bandhan Men Duriyan Nahi Ginate,
Jahan Ishka Ho Vahan Majaburiyan Nahi Ginate!
Chadh Jaye To Utarata Nahin Hain,
Ye Iishq Bhi Kisi Nase Se Kam Nahin!
Lagata Hai Ab Nazar Utarani Padegi Aapako,
Mainne Ishka Ki Nazar Se Dekha Hai Aapako!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Isi Kashamakash Men Gujar Jata Hai Din,
Ki Tumase Bat Karun Yaa Tumhaari Bat Karun!
Teri Mohabbat Men Dub Kar Bund Se Dariya Ho Jaun,
Main Tujhase Shuru Hokar Tujhamen Khatm Ho Jaun!
Milane Ko To Milate Hai Duniya Men Kai Chehare,
Lekin Tumasi Mohabbat Ham Khud Se Bhi Na Kar Paye!
Duhkh Se Pata Nahin Kyon Log Darate Hain Log,
Jab Ki Hamare Jivan Ki Shuruat Hi Rone Se Hui Hai!
Kabhi Udas Mat Hua Karo Aap Main Hun Na,
Har Paristhiti Men Aapaka Sath Dene Ke Liye!
ये भी पढ़े: Shree Krishna Quotes In Hindi | बेस्ट 200+ श्री कृष्ण कोट्स हिंदी में
True Love Radha Krishna Quotes In Hindi
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी!
राधा और कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
उन्हें दुनिया को जो प्रेम का अर्थ समझाना था!
राधे तेरे इश्क़ से मिली हैं मेरे वजूद को ये शोहरत,
मेरा जिक्र ही कहाँ था तेरी दास्तां से पहले!
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा!
राधा कृष्ण का प्यार जीवन के
हर पल को सुंदर बना देता है!
ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं,
खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता हैं!
किसी की सूरत बदल गयी किसी की नियत बदल गयी,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ राधे मेरी तो किस्मत ही बदल गयी!
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम न होता!
श्री कृष्ण कहते थे प्रेम का अर्थ,
किसी को पाना नहीं किन्तु उसमें खो जाना है!
हर पल हर दिन कहता है कान्हा का मन,
तू कर ले पल-पल राधा का स्मरण!
ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में
निष्कर्ष:
दोस्तों, हमें कमेन्ट कर बताए की आपको हमारे यह Love Quotes In Hindi कैसे लगे? हम उम्मीद करते है की आपको यह लव कोट्स इन हिंदी पसंद आये होंगे.
आपकी कमेन्ट हमारे लिए मोटिवेशन का काम करती है. हमारी साईट पर शायरी, स्टेटस, इमेजिस, कोट्स, सुविचार इत्यादि का नया कलेक्शन मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया! जय श्री राम!