Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में

Show Some Love

Love Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करते है की आप अपना और अपनो का ख़याल रख रहे होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Love Shayari In Hindi With Images.

दोस्तों, प्यार एक ऐसा एहसास है जिसे हम शब्दों में बयाँ नहीं कर सकते है. प्यार का इज़हार करने के लिए सही शब्दों का चयन बेहद आवश्यक होता है. लेकिन कई बार हमें शब्द ही नहीं मिलते.

इसलिए हम आपके लिए लेकर आए है Love Shayari In Hindi का कलेक्शन. जिसकी मदद से आप अपने प्यार का खुलकर इज़हार कर सकेंगे. और यह शायरी इतनी पावरफुल है की आपके पार्टनर को जल्दी से इम्प्रेस कर देंगी.

प्यार में रूठना और मनाना आम बात है. जब पार्टनर रूठ जाता है तो उन्हें मनाने के लिए अगर आप हमारे यह Love Shayari In Hindi का प्रयोग करेंगे तो आपके पार्टनर को काफी अच्छा लगेगा.

घिसे पिटे तरीके अपना ने की जगह कुछ नया ट्राई करे. यह आपको सबसे अलग दिखाने में मदद करेगा. Love Shayari In Hindi का यह बिलकुल नया कलेक्शन है.

हमें पूरा यकीन है की आपको हमारी यह Love Shayari In Hindi बेहद पसंद आने वाली है. इसे अपने पार्टनर के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

Love Shayari In Hindi पढ़ने का आनंद ले. अपना और अपनो का ख़याल रखे. Your Quote Center के साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Love Shayari In Hindi

Love Shayari In HindiDownload Image

इश्क़ हो रहा है उनसे क्या किया जाए,
रोके अपने आपको या होने दिया जाए!


हजारों की महफ़िल है लाखो मेले है,
जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है!


गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है!


इन आंख को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरा तो त्यौहार हो जाता है!


किसी की चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में

Love Shayari In Hindi NewDownload Image

मुझे ना सताओ इतना कि मैं रुठ जाऊं तुमसे,
मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना!


तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है,
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद!


होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,
मग़र तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं और नही!


ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम,
दिन ब दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम!


मेरा आज भी तुम, मेरा आने वाला कल भी तुम,
मेरे हर पल में सिर्फ़ तुम हो मेरी जान!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Heart Touching Love Shayari In Hindi

Heart Touching Love Shayari In HindiDownload Image

तेरे प्यार में खो जाना ये एक ख्वाब सा लगता है,
तू है मेरी जिंदगी का सच्चा अरमान सा लगता है!


वो मेरे होना नही चाहते.
और हम पागल उन्हें खोना नही चाहते!


बहुत खास इंसान है वो,
जिसने मेरा हर दिन खास बना दिया!


तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है!


कोई हमारी तरह चाहे तो बता देना,
कोई हमारी तरह सताये तो बता देना,
मोहब्बत तो कर लेगा कोई भी आपसे,
कोई हमारी तरह निभाये तो बता देना!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में

Heart Touching Love Shayari In Hindi NewDownload Image

सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा!


उनके लबो पे हर पल मेरा नाम है,
यही तो मेरा सबसे प्यारा इनाम है!


आग बुझाने के लिए पानी जरूरी है,
तू मेरी सांसो से भी ज्यादा मेरे लिये ज़रूरी है!


तेरे बिना मेरी दुनिया सुनी सी लगती है,
तू है मेरी जिंदगी की सबसे ख़ास बातें!


परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादें आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में

Love Shayari For Girlfriend In Hindi

Love Shayari For Girlfriend In HindiDownload Image

मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते है,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते है!


हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना,
हमारी शरारत से रूठ मत जाना,
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,
जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना!


जन्नत मै रहने वाली परी हो तुम, मेरी जान मेरी जिंदगी हो तुम,
यारों के साथ मै बैठाकर जो सुनता था, मेरी जान वो कहानी हो तुम!


ना तुम्हें देखा ना तुम्हारा दीदार हुआ,
दिल से दिल जुड़े और प्यार बेशुमार हुआ!


मेरे वजूद मे काश तू उतर जाए,
मैं देखु आईना ओर तू नज़र आए!

ये भी पढ़े: Good Night Quotes In Hindi | बेस्ट 189+ गुड नाईट कोट्स हिंदी में

Love Shayari For Girlfriend In Hindi NewDownload Image

नजर अंदाज़ करते हो लो हट जाते हैं नजरो से,
इन्हीं नजरों से ढूढ़ोगे नजर जब हम न आएंगे!


दिल में हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है!


मेरे हर सवाल का जवाब हो तुम,
मेरी हर मंजिल की रास्ता हो तुम,
कभी दूर ना होना मेरी जिंदगी से तुम जाना,
मेरी हर ख़ुशी की वजह हो तुम!


पल पल तड़पते हैं पल पल रोते है,
जान तेरी याद में तकिया लेकर सोते है!


हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी!

ये भी पढ़े: Friendship Shayari In Hindi | बेस्ट 254+ दोस्तों के लिए शायरी हिंदी में

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

Love Shayari In Hindi For GirlfriendDownload Image

हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा!


क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे और ख़्याल भी रखे!


लब्ज लब्ज हर हर पल तुझे पुकारतते  है,
तेरा इश्क ही मेरी दवा है तेरा इश्क मेरी मर्ज की है!


वक्त पूछूं या हाल पूछूं तुमसे बात करनी है,
ऐसा क्या सवाल पूछूं!


दिन में कब भला रात की रानी ने फ़िज़ा महकाई है,
इसीलिए शायद शहर सोया और तेरी खुश्बू आई है!

ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | बेस्ट 111+ ऐटिटूड कोट्स हिंदी में

Love Shayari In Hindi For Girlfriend NewDownload image

तुम्हारा तो पता नहीं लेकिन मेरा दिल,
बहोत तरसता बात करने के लिए!


उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!


ना हम उनसे कहते है ना वो हमसे कहते है,
पर दोंनो के दिल मै कही ना कही हम दोनो रहते है!


सिल्की उसके बाल माथे पर बिंदी काली,
मेरी तो दिल ही ले गई वो झुमके वाली!


सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा!

ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati Collection | બેસ્ટ 211+ ગુજરાતી સુવિચાર

2 Line Love Shayari In Hindi

2 Line Love Shayari In HindiDownload Image

लिबास देखकर हमे गरीब ना समझो,
हमारे गम भी तुम्हारी जायदाद से ज़्यादा है!


लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का,
असर अक्सर गहरा होता है बेजुबाँ प्यार का!


कायदे मोहब्बत के हमने भी तोड़ दिए आज,
तन्हा बैठे रहे पर उन्हें याद ना किया!


देख इस जमाने ने कैसी तोहमत लगाई है,
नशीली आंखें तेरी और शराबी मुझे कहते है!


मोहब्बत तो जीने का नाम है, मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है,
एक बार मोहब्बत कर के तो देखो, मोहब्बत हर दर्द पिने का नाम है!

ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 145+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स

2 Line Love Shayari In Hindi NewDownload Image

उनकी एक झलक पे ठहर जाती है नजर मेरी,
कोई हमसे पूछे हमसफर दीवानगी क्या होती है!


एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है!


औरों से लड़ते लड़ते हम खुद को हार गए,
प्यार प्यार करते करते दोस्तों से दूर हो गए!


कोई हम दोनों का रिश्ता पूछे तो बता देना,
दो दिलो में एक जान बसती है हम दोनों की!


कोई चाँद से मोहब्बत करता है, कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते हैं, जो हमसे मोहब्बत करता है!

ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ बेवफा शायरी हिंदी में

Best Love Shayari In Hindi

Best Love Shayari In HindiDownload Image

वक्त चाहे कितना भी बदल जाए,
लेकिन तुम्हारे लिए मेरा प्यार कभी नहीं बदलेगा!


कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है!


हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है,
की लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे!


प्यार जताया नहीं निभाया जाता है ,
चाहे वो दूर हो या पास!


तेरे बाद मुझे कोन पसंद आएगा,
तूने हर तरह से मुझसे मोहब्बत की है!

ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | बेस्ट 256+ गुड नाईट शायरी हिंदी में

Best Love Shayari In Hindi NewDownload Image

आंखे तरस गई हैं तुझे देखने को,
काश थोड़ा और देख लिया होता!


कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को,
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का!


इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग!


मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो,
नाराज़गी हो सकती है नफ़रत नही!


बता दो सारी दुनिया से मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं,
अब मुझे किसी के खफा होने का कोई डर नही!

ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 121+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में

Good Morning Love Shayari In Hindi

Good Morning Love Shayari In HindiDownload Image

मेरी राह में पत्थर फेंकने वालो शुक्रिया,
मुझे बनाने वाले तुम ही तो हो!


मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नही,
आपको बनाने के लिए जिंदगी में आती है!


हर फूल मुबारक हो आपको, हर बहार मुबारक हो आपको,
शायद कल हम रहे न रहे, लेकिन हर दिन मुबारक हो आपको!


दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है!


अँधेरा हटा तो फिर सुनहरी सुबह आई,
दिल पर हाथ रखा तो फिर आपकी याद आई!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 222+ सच्चे प्यार पर शायरी हिंदी में

Good Morning Love Shayari In Hindi NewDownload Image

फूल भेज रहे है गुलाब ले लेना अगर उठ चूके हो तो,
हमे भी गुड मॉर्निंन का मेसेज कर देना!


हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते है!


तेरे साथ बसाऊंगा अपना बसेरा,
तेरे साथ देखूंगा हर दिन सवेरा!


हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे, हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें, हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे!


हर सुबह हम बस उनको ही याद करते है,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते है!

ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | बेस्ट 301+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में

Romantic Love Shayari In Hindi

Romantic Love Shayari In HindiDownload Image

लगता है मेरा खुदा मेहरबान है मुझ पर,
मेरी दुनिया में तेरी मौजूदगी यूँ ही तो नहीं है!


सुनो जान मेरी एक बात मान लो,
सफर लम्बा है हाथ थाम लूं!


बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बातें होती है!


हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है,
की लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे!


हमको ही क्यों देते हो प्यार का इल्जाम,
जरा खुद से भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो!

ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Romantic Love Shayari In Hindi NewDownload Image

तुम जरा हाथ मेरा थाम के देखो तो सही,
लोग जल जायेंगे महफ़िल में चिरागों की तरह!


इश्क में कोई उसूल नहीं होता है,
यार जैसा भी हो कबूल होता है!


किसी का हाँथ तभी पकड़ना जब,
आप उसका साथ निभा सकते हो!


किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है,
और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है!


अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 203+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी

Self Love Shayari In Hindi

Self Love Shayari In HindiDownload Image

खुद की काबिलियत पर भरोशा रखें,
लोगो का क्या है, लोगो ने खुदा पर भी मुकदमा उठाया है!


जब तक आप खुद को महत्त्व नहीं देंगे,
तबतक लोग भी आपको महत्त्व नहीं देंगे!


मौजूद तो हूँ मैं इस दुनिया की भीड़ में,
अब तलाश अपने वजूद की कर रहा हूँ!


पहले खुद से प्यार करो,
और बाकी सब कुछ लाइन में आ जाएगा!


लोग गिरे हुए मकानों की ईंटें तक चुरा ले जाते हैं,
इसलिए अपने हौसलों को कभी गिरने मत दो!

ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ अकेलापन शायरी हिंदी में

Self Love Shayari In Hindi NewDownload Image

समझ लेना तुम मुझे मेरे बिना कहे,
खामोशी समझना भी प्रेम ही है!


खुद को सस्ता मत बनाइये क्योंकि,
लोग सस्ती चीजों पर जल्दी विश्वाश नहीं करते!


अपनी ज़िंदगी के महाभारत का
मैं खुद ही कृष्ण और अर्जुन हूँ!


यदि आपको स्वयं पर विश्वास नहीं है,
तो आप जीवन की दौड़ में दो बार हार जाते है!


अगर आप अपने लिए एक बेहतर दुनिया बनाने की चाह रखते है,
तो सबसे पहले आपको खुद पर विश्वास रख अपने से प्यार करना होगा!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Funny Love Shayari In Hindi

Funny Love Shayari In HindiDownload Image

दिखता नही मेरा प्यार दिल की कच्ची हो क्या,
हर बात पर Hmm बोलती हो, छोटी बच्ची हो क्या?


बड़ा इतराती फिरती थी वो अपने हुस्न ए रुखसार पर,
मायूस बैठी है जबसे देखी है अपनी तस्वीर कार्ड ए आधार पर!


हसना मेरी अदा है लेकिन अगर,
तू इसको प्यार समझे तो तू एक गधा है!


वो बेवफा तो क्या हुआ मत बुरा कहो उनको,
तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उनको!


अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे,
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 156+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Funny Love Shayari In Hindi NewDownload Image

फूल है गुलाब का नशा है शराब का,
हमारा तो कट गया अब कटेगा आपका!


आँखों की गोलाई में हँसी की चमक समाई है,
हंसी के इस लम्हे को किताबों में पढ़ाई है!


तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को,
ना कोई काम करता है ना कोई बात सुनता है!


भगवान से तो माँग लोगे उसको,
मगर उसके बाप से कैसे माँगोगे!


काश तुझे लग जाये मोहब्बत की ठंड,
और तू माँगे मुझे कम्बल की तरह!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Love Shayari In Hindi For Boyfriend

Love Shayari In Hindi For BoyfriendDownload Image

लोग आँखों में आँखें डाल कर इश्क़ का इज़हार करते है,
हमारी तो पलकें ही झुक जाती है तुम्हारा नाम सुनकर!


हमारी इश्क की तरक्की हो जाएगी,
जब हमारी शादी पक्की हो जाएगी!


दूर रहकर भी तुम्हारी हर खबर रखते है,
हम पास तुम्हे कुछ इस कदर रखते है!


कुछ भी नहीं है चाह बस एक तेरा ही आसरा है,
लाख भी ढूंढ ले कोई पर तेरे जैसा इस जहां में न कोई दूसरा है!


तेरे रुठ जाने से भी कोई शिकायत नहीं है मुझे,
क्योंकि जो लम्हे गुजारे थे तेरे साथ वह बेमिसाल थे!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | बेस्ट 279+ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में

Love Shayari In Hindi For Boyfriend NewDownload Image

वो जब भी मिलने आया करती थी,
वक्त की रफ्तार दोगुनी हो जाया करती थी!


लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे है,
तुम हमारे हो हम तुम्हारे है!


जिंदगी के सफर में तेरा साथ चाहिए,
खाली है मेरा हाथ में तेरा हाथ चाहिए!


इस दिल पर आज भी आपका कब्जा है,
किसी और का नही घर भी आपका है और ये दिल भी!


सीने में धड़कता जो हिस्सा है,
उसी का तो ये सारा किस्सा हैं!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में

One Sided Love Shayari In Hindi

One Sided Love Shayari In HindiDownload Image

डर लगता है की तुझे कही खो न दू,
फिर याद आता है की तू तो मेरी है ही नही!


वो इस कदर रूठ गए हमसे बात तो दूर,
राह चलते नज़र भी चुरा लेते हैं हमसे!


उसकी एक झलक पर दिल हार गए,
उससे मिलने के बाद एक तरफा प्यार जान गए!


इश्क़ भले ही एक तरफा था मेरा,
मगर पहल तुम्हारी नजरों ने भी किया ही था!


प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पता ही नहीं चला,
साला हमारा प्यार भी एकतरफा निकलेगा!

ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में

One Sided Love Shayari In Hindi NewDownload Image

हमारे रिश्ते में अलग ही खूबसूरती है न किसी को बंधन,
और न किसी को छोड़ने की मज़बूरी है!


काश मेरा दिल भी कागज़ का टुकड़ा होता,
रात को तेरी बाहों में तकिये के नीचे सोता!


मंजूर है हमें उनका नज़रअंदाज़ भी करना,
बस वो दिखते रहें शहर में हम जिंदा रहेंगे!


नाकामी मेरी थी इश्क़ में,
तुझे अपने इश्क़ का एहसास ना दिला सका!


मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,
अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं!

ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Love Shayari With Image In Hindi

Love Shayari With Image In HindiDownload Image

सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के,
वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते है!


दुनिया की भीड़ में तुझे याद कर सकूँ कुछ पल ,
अजनबी राहों की तरफ कदम मोड़ता हूँ!


नजर उठा कर देख मुझे,
बेइंतहा मोहब्बत करता हूं तुझे!


कैसे बयां करे सादगी अपने महबूब की,
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी!


दो कदम तो सब चल लेते हैं पर जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता,
अगर रोने से भूला दी जाती यादें तो हंसकर कोई गम न छुपाता!

ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में

Love Shayari With Image In Hindi NewDownload Image

बहुत दिनों बाद तेरी महफ़िल में कदम रखा है,
मगर नजरो से सलामी देने का तेरा अंदाज़ नही बदला!


मेरी हर सांस में तू है मेरी हर खुशी में तू है,
तेरे बिना मेरी जिंदगी कुछ नहीं क्योंकि मेरी जिंदगी ही तू है!


काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए,
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए!


मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया!


तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते है!

ये भी पढ़े: Heart Touching Love Quotes In Hindi | बेस्ट 222+ हार्ट टचिंग लव कोट्स

2 Line Love Shayari In Hindi English

2 Line Love Shayari In Hindi EnglishDownload Image

बहुत मुश्किल होता है किसी का दर्द समझना,
दर्द वही समझता है जो हो सिर्फ अपना होता है!

Bahut Mushkil Hota Hai Kisi Kaa Dard Samajhana,
Dard Vahi Samajhata Hai Jo Ho Sirf Apana Hota Hai!


इश्क कोई घाव नही जो भर जाएगा,
रिवाज़ है साहब, हीर के बगैर रांझा मर जायेगा!

Ishk Koi Ghav Nahi Jo Bhar Jaega,
Rivaz Hai Sahab, Hir Ke Bagair Ranjha Mar Jayega!


जो बदल बदल के रस्ते मैं ये चल रहा हूँ अक्सर,
कहीं बेदख़ल मुझे ख़ुद मेरा कारवाँ न कर दे!

Jo Badal Badal Ke Raste Main Ye Chal Raha Hun Aksar,
Kahin Bedakhal Mujhe Khaud Mera Karavan Na Kar De!

ये भी पढ़े: Girls DP | Whatsapp DP For Girls | Best 201+ Girls Attitude DP

2 Line Love Shayari In Hindi English NewDownload Image

मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले!

Main Galati Karun Tab Bhi Mujhe Sine Se Laga Le,
Koi Aisa Chahiye Jo Mere Har Nakhare Utha Le!


वक्त सबका बदलता है जनाब,
वक्त तुम्हारी गलती की सजा देगा बेहिसाब!

Vakt Sabaka Badalata Hai Janab,
Vakt Tumhari Galati Kii Saja Dega Behisab!


वक्त का दौर तो देखो जनाब,
जिनके लिए कभी खास थे हम अब बन गए उनके लिए अनजान!

Vakt Ka Dour To Dekho Janab,
Jinake Liye Kabhi Khas The Ham Ab Ban Gaye Unake Liye Anajan!

ये भी पढ़े: Hindi Shayari In English | Best 201+ हिंदी शायरी इन इंग्लिश

Love Shayari In English Hindi

Love Shayari In English HindiDownload Image

वादे कसमें सब भूल जाते है,
नया महबूब मिलते ही पुराने महबूब बदल जाते है!

Vade Kasmen Sab Bhul Jate Hai,
Naya Mahabub Milate Hi Purane Mahabub Badal Jate Hai!


तेरी यादें, तेरी बातें, बस तेरे ही फसाने है,
हाँ कबूल करते है कि हम तेरे दीवाने है!

Teri Yaden, Teri Baten, Bas Tere Hi Fasane Hai,
Han Kabul Karate Hai Ki Ham Tere Diivane Hai!


ख़ामोशी का मज़ा वही उठा सकता है,
जो फना हुआ हो किसी के प्यार में!

Khaamoshi Ka Maza Vahi Utha Sakata Hai,
Jo Fana Hua Ho Kisi Ke Pyar Men!

ये भी पढ़े: Bhai Shayari In Hindi | Best 151+ भाई शायरी हिंदी में

Love Shayari In English Hindi NewDownload Image

उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में,
की उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में!

Unaka Itana Sa Kiradar Hai Mere Jine Men,
Ki Unaka Dil Dhadakata Hai Mere Sine Men!


सुनो अगर उनसे मिलो तो एक बात कह देना उन्हें ,
यहां हम उनके बिना खुशी से जीना सीख गए है!

Suno Agar Unase Milo To Ek Bat Kah Dena Unhen ,
Yahan Ham Unake Bina Khushi Se Jina Sikh Gaye Hai!


कोरा कागज था जीवन मेरा,
हर कोई अपने हिसाब से लिखता चला गया!

Kora Kagaj Tha Jivan Mera,
Har Koi Apane Hisab Se Likhata Chala Gaya!

ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में


निष्कर्ष:

दोस्तों, हमें पूरा यकीन है की आपको हमारी यह Love Shayari In Hindi जरुर पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलती है.

हमारी साईट पर आप को ढेर सारी नई शायरी, किट्स, स्टेटस, मोटिवेशनल कोट्स, इत्यादि सामग्री मिलेगी. हमसे जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया.

ये भी पढ़े: Shree Krishna Quotes In Hindi | बेस्ट 200+ श्री कृष्ण कोट्स हिंदी में

Leave a Comment