Breakup Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Show Some Love

Breakup Shayari In Hindi: हेल्लो दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करते है आप सब अच्छे होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Breakup Shayari In Hindi With Images.

दोस्तों, ब्रेकअप एक दर्दनाक दौर होता है. जब किसी का ब्रेकअप होता है तो वह दिल से काफी दुखी महसूस करता है. किसी के साथ बोलना अच्छा नहीं लगता. अपनी ही गलती लगने लगती है.

ऐसे हालात में खुद को संभालना बेहद जरुरी हो जाता है. क्योंकि अगर आप खुद को नहीं संभाल पाते तो आप मानसिक तौर पर कमजोर पड़ने लगते है. और आप बिमारी की जाल में फंस जाते है.

ऐसे में आप हमारे यह Breakup Shayari In Hindi का प्रयोग कर सकते है और अपने दुःख दर्द को कम कर सकते है. हम चाहते है की आप अपने ब्रेकअप से जल्दी ही बहार आ जाए और हकीकत का स्वीकार करे.

जो आपका था ही नहीं उसी के लिए अपनी जिंदगी बरबाद करना उचित नहीं है. अपने आप को दोष देना बंद करे और हमारे यह Breakup Shayari In Hindi को अपने सोशियल मीडिया प्लेटफोर पर शेयर करके अपने दुःख को कम करे.

यह Breakup Shayari In Hindi आपको ब्रेकअप के असली मायने समझाता है. हमें यकीन है की आपको यह ब्रेकअप शायरी इन हिंदी बेहद पसंद आने वाली है. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.

Breakup Shayari In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. अपना और अपनो का ख्याल रखे. हमसे जुड़े रखने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन मंगलमय हो. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 203+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी

Breakup Shayari

Breakup Shayari
Download Image

दिल जहाँ भर जाते है,
वहाँ बहाने कुछ ना कुछ मिल ही जाते है!


गम इस बात का नही की तू बेवफा निकली,
गम इस बात का है की मैंने एक बेवफा से सच्चा प्यार किया!


खो कर पता चलती है कीमत किसी की,
पास अगर हो तो अहसास कहाँ होता है!


दिलों में खोट है जुबाँ से प्यार करते है,
बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते है!


मैंने तो दिल को तुमसे बिछड़ना नागवार हो रहा था,
और अब दिल को तुम्हें भूलना नागवार हो रहा है!

ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ अकेलापन शायरी हिंदी में

Breakup Shayari NewDownload Image

तुम चाहे मुझसे कितनी भी दूर चले जाना,
मैं नहीं भूलूँगा तुम्हें अल्फ़ाज़ों से सजाना!


आरजू थी तुम्हें पाने की परंतु सोचा ना था,
की वक्त के साथ तुम भी इतने जल्दी बदल जाओगे!


खुशनसीब है वो लोग जो डर गये,
हम ने इश्क किया और दर्द से भर गये!


गजब का प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक ना होने दिया की वो बिछड़ने वाला है!


बहाना क्यों बनाते हो नाराज होने का
कह क्यों नही देते के अब दिल मे जगह नही तुम्हारे लिए!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Breakup Shayari In Hindi

Breakup Shayari In HindiDownload Image

मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया!


मेरी तरह एक दिन तू भी मजबूर होगी,
आज मैं रोया हूं एक दिन तू भी रोएगी!


जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया!


मैं ये जनता हूँ की आपको मुझसे नफरत नही है,
लेकिन ये भी जनता हूँ की आपको मुझसे मोहब्बत भी नही है!


कितना भी व्यस्त रख लू खुद को,
उसकी थोड़ी सी याद मुझे पूरा तड़पा देती है!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 156+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Breakup Shayari In Hindi NewDownload Image

जिनको साथ नहीं चलना होता है,
वो अक्सर रूठने का बहाना कर रास्ता बदल लेते है!


उसे नहीं रंगा मैंने अपने रंग में,
क्योंकि वह पल पल में रंग बदलती है!


कितना महफूज़ था गुलाब काँटों की गोद में,
लोगों की मोहब्बत में पत्ता-पत्ता बिखर गया!


ये मेरे अंदर से उजाला कैसा,
शायद जल गए कलेजे की रौशनी होगी!


तमन्ना रहेगी हमेशा कि हम एक ना हो सके,
और सुकून है कि मुलाकाते सुकून भरी थी!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Heart Touching Breakup Shayari

Heart Touching Breakup ShayariDownload Image

अब तो हम इश्क़ अपना ख़ुद ही लिखेंगे,
ख़ुद से इश्क़ करेंगें ख़ुद के दिल में दिखेंगे!


किसी की आशिकी में इतनी भी ना पड़ जाए,
के लबों की नाराजगी भी भूल जाए!


कहानी अच्छी थी मगर अधूरी रह गई,
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई!


टूट कर बिखरा था मै रूठकर चली गयी थी वो,
कई सालों का रिश्ता पलभर में तोड़ गयी थी वो!


ख़त में मेरे ही ख़त के टुकड़े थे और,
मैं समझा के मेरे ख़त का जवाब आया है!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | बेस्ट 279+ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में

Heart Touching Breakup Shayari NewDownload Image

पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते है,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नही था!


जिसकी नियत ही न हो रिश्ते निभाने की,
वह वजह बनाई लेता है छोड़ जाने की!


मेरी वफा मुकम्मल नही हुई तो क्या हुआ,
तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई!


दिल बहलाने वाले तो हज़ार मिल जयेंगे,
मगर दिल लगाने वाले बहुत कम!


सब कहते है मुझसे की खुश हो तुम,
मेरा दिखावा भी बड़ा कमाल का है!

ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | बेस्ट 221+ इमोशनल शायरी हिंदी में

Breakup Sad Shayari

Breakup Sad ShayariDownload Image

कभी माफ खुद को नहीं कर पाओगे,
जिंदगी में जिस दिन कमी हमारी पाओगे!


इश्क़ था हमे जो हमनें कर लिया,
उसे हमसे नही था जो उस ने किसी और से कर लिया!


वजह पूछने का मोक़ा ही नहीं मिला,
वो लेहजा बदलते गये और हम अजनबी होते गये!


देर नहीं हुई पर अब जलनें लगे हैं हम,
मुस्कुरानें की बेवज़ह ही एक हद होती है!


मुद्दतों जिसको तलाशा आज वह मेरे करीब है,
अपना प्यार पाना भी कहाँ सबको नसीब है!

ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में

Breakup Sad Shayari NewDownload Image

तुझको पाने की तलब कुछ ऎसे कर रखी थी,
तुझको पाने के लिए सारी दुनियां तक भुला रखी थी!


जब दिल टूटता है तो होठों की हंसी भी अच्छी नही लगती,
और आंखों की बेरुखी भी गवारा नहीं होती!


नादान है दिल मेरा कैसे समझाऊं की तु
जिसे खोना नहीं चाहता वो तेरा होना नहीं चाहता!


मरने का शौक किसी को नहीं होता साहब,
ये परेशानियां साँस ही नहीं लेने देती!


दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Sad Breakup Shayari

Sad Breakup ShayariDownload Image

बस वही समझ सकता है मेरी तन्हाई का आलम,
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है!


किसी ने वक्त गुजारने के लिए अपना बनाया,
वक्त गुजर जाने के बाद पराया कर दिया!


खास हुआ करते थे कभी,
अब खाक हुए फिरते है!


सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छिपाने होंगे!


किसी की फीलिंग से इतना भी मत खेलो मेरी जान,
के उसका जिंदगी से मन भर जाए!

ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Sad Breakup Shayari NewDownload Image

दिल तोड़ो तुम और माफ मैं करूं,
पर मेरे जख्मों को में कैसे साफ करूं!


कैसे बुरा कह दूँ तेरी बेवफाई को,
क्योंकि किसी ने मुझे कुछ न दिया,
पर चलो बेवफाई ने दर्द तो दिया!


ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारो बहुत घाटा है!


यूँ तो आदत नही मुड़कर देखने की,
तुम्हे देखा तो लगा एक बार और देख लूं!


इतना प्यार तो खुदा ने भी नहीं लिखा होगा,
मेरी किस्मत में जितना दर्द तूने मुझे प्यार करके दिया है!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Shayari Breakup

Shayari BreakupDownload Image

चलो मर जाते हैं हम तुम पे लेकिन ये बताओ,
दफन बाहों में करोगे या सीने में!


किसी को कितना भी अपना क्यों न मान लो,
एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते है!


तोड़ दिया उन्होंने दिल हमारा ना जाने कैसे,
होगा अब मेरे जिंदगी का गुजारा!


यारो जो कभी हमारी आंखों में एक आंसू भी नही देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी बहते आंसुओं की बजह है!


दिल में आया था वो बहुत से रास्तों से,
जाने का रास्ता न मिला तो दिल ही तोड़ दिया!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में

Shayari Breakup NewDownload Image

जिंदगी ने एक बात तो सिखा दी है,
इंसान साथ तभी देता है जब वह खुद अकेला होता है!


हमें तो बस अकेलेपन से प्यार है,
छोड़ दी दुनियादारी हमें सिर्फ मौत का इंतज़ार है!


अब मुझे भी जरूरत पड़ने लगी है चस्मो की,
लोगो के धोखे अब ठीक से नजर नही आते!


वो छल हमसे ऐसा कर गया,
हम बुझ गए और हमारा दिल जल गया!


वही छीन लेती है मुस्कान चेहरे की,
जिसे आप जान कहकर बुलाते हो!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

True Love Breakup Shayari

True Love Breakup ShayariDownload Image

दिल तोड़ने की कला सीख ली हमने,
अब तो खुद को टूटने से रोक नही सकते!


हमें हमारे दोस्त ने ही दिया धोखा,
दोस्ती दुश्मनों से करके हमारा ही मजाक बना दिया!


इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हुआ,
हम ने प्यार तो सच्चा किया था!


खुदा की मर्ज़ी बोलकर मुझसे बिछड़ गया,
एक शख्स खुदा के नाम पर फरेब कर गया!


हम तो फ़ना हो गए उनकी आँखे देख कर,
ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में

True Love Breakup Shayari NewDownload Image

जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमें जीना सीखा दिया!


सितम तो ऐसा की हम उसको छू नहीं सकते,
बड़ी तमन्ना थी जिससे लिपट के रोने की!


ये वफ़ा की सख़्त राहें ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक,
न लो इंतकाम मुझसे मेरे साथ साथ चल के!


मनाया नहीं गया मुझसे इस बार,
उसकी नाराजगी में आबाद कोई और था!


अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना,
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में

Love Breakup Shayari

Love Breakup ShayariDownload Image

जो नजर से गुजर जाया करते है वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते है!


कहने के लिए तो मैं खुश हूँ,
लेकिन तेरे बिना मन कहीं नहीं लगता!


जब कोई साथ नहीं होता है तब तन्हाई से डर लगता है,
पर जब साथ होता है तो किसी दूसरे से डर लगता है!


हमारे साथ जो रहना नहीं चाहता,
क्यों हम फिर उसके पीछे चले जाते है!


खुदा के लिए तुम वापस कर देते,
प्यार न दे सकते तो तुम्हारे साथ बिताया वक्त दे देते!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में

Love Breakup Shayari NewDownload Image

ना पूछो अब जवाब अपने हम सवाल बनने लगे है,
अब हाल न पूछिये हमारा बेहाल रहने लगे है!


किस ख़त में रखकर भेजूँ अपने इस बेबस इंतजार को,
बेजुबां है मेरा इश्क़ ढूंढता है बेहद ख़ामोशी से तुझे!


जिस दिल से मैं प्यार की आस कर रहा था,
उस दिल में तो इंसानियत भी नहीं थी!


कौन खरीदेगां अब हीरों के दाम में तुम्हारें आंसूं,
वो जो दर्द का सौदागर था मोहब्बत छोड़ दी उसने!


उनको मालूम है कि उनके बिना हम टूट जाते है,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं हमको बिछड़ कर!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Breakup Attitude Shayari

Breakup Attitude ShayariDownload Image

जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी,
मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया!


किसी को पाने के लिए हमारी सारी खूबियां कम पड़ जाती है,
और खोने के लिए एक गलतफहमी ही काफी है!


कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम!


हर किसी से नाराज नहीं होती मैं,
पर जिससे होती थी वो बहुत खास था मेरे लिए!


हम तो वहां भी ब्लॉक हुए है,
जो ये कहते थे तेरे बिना जिंदगी में कुछ नही है!

ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में

Breakup Attitude Shayari NewDownload Image

दिल में जब तुम्हारे खयाल आते है,
तो आंखों से बरसात होती है!


अगर रिश्तों को बचाने की जरूरत पड़े,
समझ लो वो रिश्ता बहुत पहले ही टूट चुका है!


अब मेरी जिंदगी मैं बचा क्या है,
सब कुछ तो वह बेवफा ले गई!


क्या खता थी मेरी जो खुदा तुमने इतनी बड़ी सज़ा दी,
उसे जिंदगी बनाकर छीन लेने की तेरी क्या रज़ा थी!


जंग न लग जाये कहीं मोहब्बत को,
रूठने मनाने के सिलसिले जारी रखना!

ये भी पढ़े: Shree Krishna Quotes In Hindi | बेस्ट 200+ श्री कृष्ण कोट्स हिंदी में

Dosti Breakup Shayari

Dosti Breakup ShayariDownload Image

इतने बुरे भी नहीं थे हम,
जितना बुरा तुमने किया हमारे साथ!


मेरी चाहत थी तुम समझो मुझे,
मैं समझता था तुम समझदार हो!


अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो हक है तुम्हे किए मुझसे दूरियां बना लो!


शायद तुम्हारे काफी नजदीक पहुँच गया था मैं,
इसलिए तुमसे दूर होने में इतनी तकलीफ हो रही है!


सबकी असलियत से वाकिफ है हम,
खामोश है अंधे नही!

ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में

Dosti Breakup Shayari NewDownload Image

बड़ी मुश्किल से सुलाया था खुद को मैंने,
अपनी आँखों को तेरे ख़्वाब का लालच दे कर!


जब ख़ामोश रहना आ जाए तो,
कोई भी छोड़ जाए फर्क नहीं पड़ता!


तकलीफ़ ये नहीं की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
दर्द इस बात का है कि मेरा यकीन तुम पर था!


जरूरी नहीं हर टूटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले,
कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखों दर्द छुपाये रखते है!


सुना है सब कुछ मिल जाता है गूगल पर,
अगर वफा मिले तो मुझे भी बताना!

ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi | Best 179+ दोस्ती शायरी हिंदी में

True Love Breakup Shayari For Boyfriend

True Love Breakup Shayari For BoyfriendDownload Image

तुम और मैं के बीच अब कुछ भी नहीं बचा है,
सिवाय एक अजनबी के रिश्ते के!


जो नफरत के काबिल भी नही प्यार मैं उससे कर बैठी,
खैरात में मिली थी उसे जो खुशी यार मेरा उसे भी लौटा बैठी!


किसी को फूलों में ना बसाओ फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है!


ये इश्क़ भी एक लत है बहुत तड़पाता है,
दिल भी नहीं लगता कहीं दिल लग जाता है!


कड़वा है लेकिन सच है इंसान सबसे ज्यादा जलील,
अपने पसंद के लोगो से होता है!

ये भी पढ़े: Shayari On Life | Best 245+ शायरी ऑन लाइफ | जिंदगी शायरी

True Love Breakup Shayari For Boyfriend NewDownload Image

यारियाँ ही रह जाती है मुनाफ़ा बनके,
मोहब्बत के सौदों में नुक़सान बहोत है!


काश तुम्हें याद आने वालों में कभी हमारा भी नाम होता,
झूठा ही सही लेकिन प्यार पर ऐतबार तो होता!


जो नही है मेरी जिंदगी में मेरे साथ अभी,
पूरी जिंदगी साथ रहेंगे उसने कहा था मुझे कभी!


प्यार की कदर तो तुझे तब होगा,
जब तेरा प्यार तेरे सामने किसी और का होगा!


तुम जिसके वास्ते छोड़कर गई मुझको,
सुना है तुम उसकी तीसरी मोहब्बत हो!

ये भी पढ़े: Miss You Shayari In Hindi | Best 125+ मिस यू शायरी हिंदी में

Breakup Shayari In Hindi 2 Line

Breakup Shayari In Hindi 2 LineDownload Image

मोहब्बत नाम है जिसका वो ऐसी क़ैद है यारों,
कि उम्रें बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती!


उसका मिलना तक़दीर में नही था,
वरना मैंने क्या कुछ नहीं खोया उसे पाने के लिए!


खत्म अपने सारे दर्द कर जाऊं
दिल तो करता है सब कुछ छोड़कर आज ही मर जाऊं!


खत्म हो रहा है तेरे इश्क का असर धीरे धीरे,
लगता है तुम्हे हमसे बेहतर चाहने वाला मिल गया है!


मरना ही पड़ेगा मेरी जान,
तेरी याद हद से ज्यादा दर्द देती है!

ये भी पढ़े: Mohabbat Shayari In Hindi | बेस्ट 202+ मोहब्बत शायरी हिंदी में

Breakup Shayari In Hindi 2 Line NewDownload Image

खुदा ने जो चाहा वो दिया,
हमने खुद ही जिंदगी की बंदिशों को बनाया!


जाने के बाद मेरे, तुम्हें ये जरूर एहसास होगा,
एक था सच्चा दोस्त उस जैसा कोई न दूजा होगा!


जब मन किया दिल दुखाया है,
उस बेवफा ने हमे बहुत रूलाया है!


ना जाने कौनसी मुलाकात थी जिसमे हम दिल हार बैठे .
पता न था कि ये एक ख्वाब है ओर ख्वाब में ठोकर खा बैठे!


हमने जिसे चाहा उसने चाहा किसी और को,
खुदा करे वो जिसे चाहे वो भी चाहे किसी और को!

ये भी पढ़े: Zindagi Shayari In Hindi | बेस्ट 101+ जिंदगी शायरी हिंदी में

Sad Shayari Breakup

Sad Shayari BreakupDownload Image

मुझे किसी के बदल जाने का गम नही,
बस कोई था जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था!


खो कर पता चलती है कीमत किसी की,
पास अगर हो तो अहसास कहाँ होता है!


तेरा हाथ पकड़ कर तुझे रोक लेते
अगर तुम पर थोड़ा सा जोर होता मेरा,
ना रोते हम यूं तेरे लिए अगर हमारी जिंदगी में कोई और होता!


कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे अचानक ही
शुरू हुई और बिन बताए ही ख़त्म भी हो गई!


आँख रखते हो तो उस आँख की तहरीर पढ़ो,
मुँह से इकरार न करना तो है आदत उसकी!

ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 205+ लड़को के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Sad Shayari Breakup NewDownload Image

बहुत खुश रहने लगे थे हम एक शख्स के मिल जाने से,
रोज बातें होती थी आज वह अभी मैं पराया कर दिया!


एक खता हुई है हमसें जो तेरा दीदार कर लिया,
दूसरा तो गुनाह ही हो गया जो तुमसें ही प्यार कर लिया!


तुझसे पहले भी किसी पर मर मिटे हम,
पर तेरी बेवफाई से ज़हर बरसा हम पर!


दोस्ती तुमने देखी है मेरी अब दुश्मनी भी मेरी देख लेना,
दोनों मैं दिल से निभाता हूँ ये बात तुम समझ लेना!


मिला था जिनकी मोहब्बत का सहारा,
बीना आवाज़ किए दिल तोड़ गई हमारा!

ये भी पढ़े: Mahadev Shayari In Hindi | Best 125+ महादेव शायरी हिंदी में

Breakup Shayari English

Breakup Shayari EnglishDownload Image

Mohabbat To Dil Se Ki Thi Dimag Usane Laga Liya,
Dil Toḍ Diya Mera Usane Our Iljam Mujhapar Laga Diya!


Kisi Ne Bada Pyar Jataya Fir Jata Ke Chhod Diya,
Hava Men Mujhako Thaya Fir Utha Ke Chhod Diya!


Shayad Unhen Talash Hai Ek Naye Dost Ki,
Kyonki Unaki Najar Men Ham Ab Purane Ho Gaye!


Mujhe Ab Mujhamen Jagah Nahi Milati,
Is Kadar Mujhame Moujud Ho Tum!


Pyar Na Tha To Bata Dete Hamen Yun Ishk Ke,
Bajar Men Pyar Nilam To Na Hota Hamara!

ये भी पढ़े: Status In Hindi | स्टेटस इन हिंदी | Best 215+ Attitude Status In Hindi

Breakup Shayari English NewDownload Image

Suna Hai Usaki Mohabbat Duaen Deti Hai,
Jo Dil Pe Choṭ Khaaye Magar Gila Na Kare!


Use Abhi Paya Bhi Nahin Tha Thik Se,
Ki Bhulane Ke Din Aa Gaye!


Tum Chahe Chhupa Lo Apana Pyar,
Jab Bhi Dil Dhadaka Hai Mujhe Mahasus Hua Hai!


Kismat Ne Sath Nahin Diya Sahab,
Varana Pyar To Hamane Bhi Jabarajast Kiya Tha!

ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 201+ इमोशनल ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में

Breakup Shayari In English

Breakup Shayari In EnglishDownload Image

Teri Yadon Ka Zahar Mere Dil Ko Jala Dega,
Tujhase Dur Hokar Bhi Teri Yaden Nahin Jayengi Bhula!


Malum Hai Mujhe Bahut Khush Ho Tum Is Judai Se,
Bas Khyal Rakhana Ham Jaisa Koi Dobara Nahin Milega!


Ishka To Use Kisi Our Se Tha,
Mere To Sirf Vah Maje Leti Thi!


Use Pana Use Khona Usi Ke Ijr Men Rona,
Yahi Agar Ishk Hai To Ham Tanaha Hi Achchhe Hai!


Halat Kah Rahi Hai Ab Mulakat Nahin Hogi,
Magar Ummid Kah Rahi Hai Jara Intajar Kar!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In English | Best 201+ 2 Line Sad Shayari In English

Breakup Shayari In English NewDownload Image

Tumhare Hoth Pe Bani Lakiren Tak Yad Hai Mujhe,
Socho Main Tumhen Kitani Shiddat Se Padhaa Hai!


Pal Kitane Bhi Gujar Lun Tere Sath Men Yara,
Magar Har Sans Kahati Hai Ki Dil Abhi Bhara Nahin!


Lamhon Men Kaaid Kar De Jo Sadiyon Ki Chaahaten
Hasarat Rahi Ki Aisa Koi Apana Talabagar Ho!


Meri Jindagi Men Ek Shakhs Itana Aham Ho Gaya,
Use Hamase Mohabbat Hai Hamen Yah Vaham Ho Gaya!


Rone Se Agar Milati Chahat Is Zamane Main,
To Aaj Ek Sahar Hota Mujh Se Vafa Nibhane Ke Liye!

ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 149+ 2 Line Love Shayari In English


निष्कर्ष:

दोस्तों, हमें कमेन्ट कर अपनी राय जरुर दे. आपको हमारे यह Breakup Shayari In Hindi कैसे लगे? हम आशा करते है की आपको यह ब्रेकअप शायरी इन हिंदी पसंद आए होंगे.

हमारी साईट पर ढेर सारी शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेजिस, सुविचार इत्यादि का भण्डार है. इसे भी जरुर पढ़े. इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. हमें आपे कमेन्ट का इन्तजार रहेगा.

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में

Leave a Comment