Zindagi Shayari In Hindi | बेस्ट 101+ जिंदगी शायरी हिंदी में

Show Some Love

Zindagi Shayari: दोस्तों नमस्कार, कैसे है आप सब? हमारी साईट पर आप सभी दोस्तों का तहे दिल से स्वागत है. हमें पता हैकि आप Zindagi Shayari की तलाश करते हुए हमारी साईट पर आए है.

अब आपकी तलाश ख़त्म हुई. क्योंकि आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है बेस्ट Zindagi Shayari In Hindi With Images का नया कलेक्शन. जो आपको बेहद पसंद आने वाला है.

जिंदगी जीना आसान नहीं. कभी ख़ुशी तो कभी गम जिंदगी में मिलते रहते है. इसमे खुद को संभलकर जीना है जिंदगी है. हररोज़ आपको कुछ ना कुछ नया सिखाती है जिंदगी.

लेकिन जो सुख में अति उत्साही नहीं होता और दुःख में भी अति गमगीन नहीं होता उसके लिए जिंदगी जीना आसान हो जाता है. आज हम आपको जिंदगी की सच्चाई के बारे में इस Zindagi Shayari In Hindi बताने जा रहे है.

हमें उम्मीद है की आप इस Zindagi Shayari In Hindi को पढ़ने अपने जीवन में बदलाव ला सकेंगे. आपके जीवन में एक सकारात्मक विचारों का आगमन होगा और जिंदगी जीने का नज़रिया बदलेगा.

आपके सुझाव हमें यहाँ लिख भेजे. Zindagi Shayari In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वाले के साथ जरुर शेयर करे.

खुश रहे, स्वस्थ रहे, अपना ख्याल रखे, सकारात्मक सोचे, हमसे जुड़े रहे , धन्यवाद! जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 205+ लड़को के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Zindagi Shayari

Zindagi ShayariDownload Image

बहुत मुश्किल होता है किसी का दर्द समझना,
दर्द वही समझता है जो हो सिर्फ अपना!


बहुत मुश्किल होता है किसी का दर्द समझना,
दर्द वही समझता है जो हो सिर्फ अपना!


जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं,
और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया!


जिंदगी की राहों में जब कोई मोड़ आता है,
दिल के अंदर एक अजीब सी बेचैनी छा जाती है!


न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश है और ऑनलाइन कितना शोर है!

ये भी पढ़े: Mahadev Shayari In Hindi | Best 125+ महादेव शायरी हिंदी में

Zindagi Shayari_2Download Image

चाहत की दुनिया में जीने का मजा है,
होंठों पे मुस्कान और आँखों में चमक है!


जिंदगी की सबसे बड़ी सच्चाई यह है कि
आप नहीं जानते कि कल क्या होने वाला है!


वे सूखे पत्ते सूखे हैं यह बहुत अजीब बात है,
जिंदगी एक टूटी हुई जिंदगी की तरह है!


उम्मीदों की कश्ती है निराशा की है दरिया,
जिंदगी की इस नाव को पार लगाना है जरिया!


हर ख्वाब और हर ख्वाहिशें पूरी नहीं होती,
हर किसी के ज़िंदगी में आप जरुरी नहीं होते!

ये भी पढ़े: Status In Hindi | स्टेटस इन हिंदी | Best 215+ Attitude Status In Hindi

Zindagi Shayari In Hindi

Zindagi Shayari In HindiDownload Image

जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो,
अपनों के बिना सूनी ही लगती है!


सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है!


लोग हमें कहते हैं हम मुस्कुराते बहुत हैं,
इस दर्द भरी ज़िंदगी में गम भी छुपाते बहुत हैं!


वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा!


हर तरफ तू नजर आता है मुझे,
तेरे अलावा ना कोई और भाता है मुझे!

ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 201+ इमोशनल ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में

Zindagi Shayari In Hindi_2Download Image

जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है!


किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो!


तेरी यादों के साए हमेशा साथ चलते है,
और एक तू तन्हा मुसाफिर की तरह अकेले छोड़ जाते हैं!

जिंदगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा,
सिर्फ खुशियों के सहारे जिंदगी कटती नहीं!


जीवन की कला यह जानना है कि कैसे
थोड़ा आनंद लेना है और बहुत कुछ सहना है!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In English | Best 201+ 2 Line Sad Shayari In English

Life Zindagi Shayari

Life Zindagi ShayariDownload Image

वो सूखे पत्तों की कश्मकश बहुत अजीब है,
अक्सर जिंदगी की तरह बिखर जाती है!


ख्वाबों की तरह ही रंगीन होती है जिंदगी,
हकीकत से भी गहरा रिश्ता जोड़ती है जिंदगी!


अनजान राहों पर चल रहा था,
ज़िंदगी से मुलाकात हो गई!


ये जिंदगी भी बहुत खूबसूरत है,
यह हर रोज नए नए रंग दिखाती है!


जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!

ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 149+ 2 Line Love Shayari In English

Life Zindagi Shayari_2Download Image

दर्दों से भरी है परेशान जिंदगी,
हर कदम पे राहें मुश्किल मिलती हैं!


इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है!


किसी को इतना हक नहीं दिया हमने,
की कोई भी आकर हमारी जिंदगी बर्बाद कर दे!


किताबें तो युहीं बदनाम है, वक़्त और लोग ही बहोत
कुछ सिखाते हैं जिंदगी में!


जिंदगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | 105+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Zindagi Sad Shayari

Zindagi Sad ShayariDownload Image

लोगों ने तो जिंदगी भर तड़पाया है मुझे,
पर तुमसे ये उम्मीद नहीं थी हमें!


हर एक चेहरे को ज़ख़्मों का आईना न कहो,
ये जिंदगी तो है रहमत इसे सज़ा न कहो!


यदि आप अपने जीवन से प्यार करते हैं,
तो जीवन आपको वापस प्यार करेगा!


मैं अंधेरा तो कर दूं मेरे नाम की तेरे जिंदगी पर,
क्या तू उसे अपना समझेगी या वो किसी रद्दी में पड़ेगा?


वक्त बदलता है, मौसम बदलते हैं,
जिंदगी के रंग भी हर पल बदलते हैं!

ये भी पढ़े: 2 Line Love Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ दो लाइन लव शायरी हिंदी में

Zindagi Sad Shayari_2Download Image

ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा,
और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता जा!


कितनी खूबसूरत होती है जिंदगी,
जब इश्क और मोहब्बत एक ही इंसान में मिल जाए!


थका हुआ हु थोड़ा, जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है!


बीती रातों में छुपा है ग़म का सिलसिला,
हर सुबह नया दर्द नए राज खोलती हैं!


वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त,
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं!

ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | बेस्ट 289+ लव कोट्स हिंदी में

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

Akelepan Zindagi Dard Bhari ShayariDownload Image

रिश्ते में इतनी दूरियां मत बनाओ,
कि रिश्ते खुद से ही दूर हो जाए!


कोई बेबस, कोई बेताब, कोई चुप, कोई हैरान,
ऐ जिंदगी तेरी महफ़िल के तमाशे खत्म नहीं होते!


जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं!


खामोशियां ज्यादा है बातें कम है,
जिंदगी का ये सफर तस्वीरों से भरा है!


जिंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने,
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं!

ये भी पढ़े: Good Night Quotes In Hindi | बेस्ट 189+ गुड नाईट कोट्स हिंदी में

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari_2Download Image

जब से वक्त बेचना छोड़ दिया,
अपने आप ज्यादा लगने लगा हूँ!


आप जहां हैं वहीं जाइए और खुश रहिए,
पर ये जिंदगी भी कुछ अजीब है मुझे जीना सीख गया!


जिंदगी में दोस्त भी मिलते हैं और दुश्मन भी,
हमें सिखाते हैं दोनों ही अपना फर्ज़ और कर्म भी!


जिंदगी से प्यार करो, तो खूबसूरत हो जाती है,
खुशियों का इंतजार करो, तो बदसूरत हो जाती है!


मसला तो सुकून का है,
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है!

ये भी पढ़े: Friendship Shayari In Hindi | बेस्ट 254+ दोस्तों के लिए शायरी हिंदी में

Zindagi Dard Bhari Shayari

Zindagi Dard Bhari ShayariDownload Image

परेशानियां भी परेशान है मेरे परेशान होने से,
एक वही खुश है जिसकी वजह से परेशान हूँ!


अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!


हमारी तकदीर को हम पर रहम नहीं,
तकदीर बदले हमारी हमको इतना वहम नहीं!


बस इतना चाहिए तुझसे ऐ जिंदगी,
की जमीं पे बैठु तो लोग उसे बड़प्पन कहे, औकात नहीं!


एक बात सीखी है रंगों से,
अगर निखरना है तो बिखरना जरूरी है!

ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | बेस्ट 111+ ऐटिटूड कोट्स हिंदी में

Zindagi Dard Bhari Shayari_2Download Image

नींद नहीं आती मुझे अब रातों में,
ये राते बेवफ़ा हो गयी है या ज़िंदगी!


तेरे यादों से दिल भर गया है,
पर तुम्हारी कमी हमें आज भी महसूस होते रहते हैं!


मेरी आँखें बंद हैं जीवन में कुछ भी नहीं बचता,
मैं तुम्हें अपने सपनों में कम और कम देखता हूँ!


सफर की भी अपनी ही एक कहानी होती है,
मंजिल से पहले हर मोड़ पर एक निशानी होती है!


अक्सर हम गलत वक्त में ही,
सही सफर पर निकलते है!

ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati Collection | બેસ્ટ 211+ ગુજરાતી સુવિચાર

Zindagi 2 Line Shayari

Zindagi 2 Line ShayariDownload Image

जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,
जब तुम्हें देखा यकीन मुझको हो गया!


मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा,
जहां लोग खुशियां मांगते है!


ख्वाबों में भी है अब चैन की बात नहीं,
दिल टूटा है सपने भी बर्बाद नहीं होते!


मुझे जिंदगी की दुआ देने वाले,
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर!


क्या फायदा किसी को मदद करने का,
जब बदले में सिर्फ कड़वी बातें ही मिले!

ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 145+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स

Zindagi 2 Line Shayari_2Download Image

मिली है जिदंगी तो कोई मकसद भी रखिये,
सिर्फ सांस लेकर वक़्त गवाना ही जिंदगी तो नहीं!


माना कि आपकी किस्मत आपको मौका देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौका देगी!


मोहब्बत में हमें क्यूँ ये सिला मिला है,
जो भी मिला मुझे बेवफा हे क्यूँ मिला है!


जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,
दिन यूं ही धूप-छांव में अपने भी कट गए!


वो खुमारी भी कैसी जिंदगी की जो तुझबीन आये,
होते हो तो हम होते हैं जो तुम ना हो तो कोई क्यों आये?

ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ बेवफा शायरी हिंदी में

Zindagi Par Shayari

Zindagi Par ShayariDownload Image

उम्मीदों की कश्ती है, निराशा की है दरिया,
जिंदगी की इस नाव को पार लगाना है जरिया!


किताबों ने नहीं सड़कों ने सिखाया है,
ज़िंदगी जीने का हुनर!


जिंदगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो!


मुस्कुराना तो आदत है हमारी जनाब,
वरना ज़िंदगी तो हमसे भी नाराज है!


अपने हों या पराये सब जख्म दिए जा रहे हैं मुझे,
जिंदगी से परेशान होने का सबब दिए जा रहे हैं मुझे!

ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | बेस्ट 256+ गुड नाईट शायरी हिंदी में

Zindagi Par Shayari_2Download Image

बहुत थक गया हूँ जिंदगी में परवाह करते करते,
जब से लापरवाह हुआ हूँ आराम से हूँ!


वक्त सबका बदलता है जनाब,
वक्त तुम्हारी गलती की सजा देगा बेहिसाब!


हर रोज़ गिरकर भी मुक़म्मल खड़े हैं,
ऐ ज़िंदगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं!


जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं,
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं!


दर्द भरी जिंदगी है जिसमे कोई खुशी नही है,
तन्हा सफर चलते है अकेले और दिल में दर्द बस्ता है!

ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 121+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में

Shayari Zindagi

Shayari ZindagiDownload Image

कितना मुश्किल है जिंदगी का ये सफर,
खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना!


सरफिरा सा हूं इस सफर में यह एक हजार मील दूर है,
जिंदगी बीत जाती बिन रुके कोई अपना सा मिल जाता!


जिंदगी का फलसफा इतना ही आसान है,
हर दिन एक नया सवेरा हर रात एक अरमान है!


अगर किसी को कुछ देना चाहते हो,
तो सबसे पहले उनको इज़्ज़त दो!


ज़िंदगी तभी खूबसूरत होती है,
जब ज़िंदगी को खूबसूरत बनाने वाला साथ हो!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 222+ सच्चे प्यार पर शायरी हिंदी में

Shayari Zindagi_2Download Image

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नही चाहिए,
बस जब तक तू साथ है तब तक ज़िंदगी चाहिए!


कुछ और कश लगा ले ऐ जिंदगी,
बुझ जाऊंगा किसी रोज सुलगते सुलगते!


मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हो तुम,
मेरी जिंदगी तुम से शुरु तुम पर ही खत्म!


मुख़्तसर सी जिंदगी के भी अजीब फ़साने हैं,
यहाँ तीर भी चलाने हैं और परिन्दे भी बचाने हैं!


जिंदगी वैसी नहीं है जैसी आप इसके लिए कामना करते हैं,
यह तो वैसी बन जाती है जैसा आप इसे बनाते हैं!

ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | बेस्ट 301+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में

Zindagi Ki Shayari

Zindagi Ki ShayariDownload Image

इस गमे जिंदगी में खुशियों की बहार कहाँ,
लौट के अजा तू खुशियां बहती वहीँ है रहती है तू जहाँ!


उम्र गुस्ताखियों के लिए भी नसीब हो,
ये जिंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई!


कभी हँसी में भी दर्द छुपा लेती है जिंदगी,
बिना रंगों के जैसे तस्वीर बना देती है जिंदगी!


बहुत आसान थी जिंदगी,
हमने इसे मुसीबतों में डाल दिया!


मेरे जख्मो को थोड़ा सा मलहम दे दो,
अपनी खूबसूरत जिंदगी का कुछ पल दे दो!

ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Zindagi Ki Shayari_2Download Image

चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते है,
तुम हमे ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते है!


जिंदगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है,
तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे!


हमारी सादगी ने बहुत बर्बाद किया हमें,
उन्होंने है लूटा जो अपना कहते थे हमें!


पाँव हौले से रख कश्ती से उतरने वाले,
जिंदगी अक्सर किनारों से ही खिसका करती है!


मंजिले कितनी भी ऊँची हो,
रास्ते हमेशा पैरो के निचे होते है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 203+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी

Zindagi Motivational Shayari

Zindagi Motivational ShayariDownload Image

हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!


ख्वाहिशों का एक मेला है पर पूरी कोई नहीं,
इस अधूरी सी जिंदगी का कोई साथी ही नहीं!


ज़माना सदियों तक उसको याद रखता है,
जो सिर्फ अपने लिए नहीं जीता है!


मेरी शिकायतों का कुछ हल दे दो,
अपनी खूबसूरत जिंदगी का कुछ पल दे दो!


ज़िंदगी में एक सोच बेमिसाल रखो,
हालात चाहे जैसे भी हो चेहरे पर मुस्कान रखो!

ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ अकेलापन शायरी हिंदी में

Zindagi Motivational Shayari_2Download Image

चलो बिखरने देते है जिंदगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद होती है!


उनकी मुस्कान के लिए हम सब कुछ हार जाएंगे,
उनकी खुशी के लिए हम उनको भी भूल जाएंगे!


यूं तो ए जिंदगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुंचे तो कतारें बहुत थी!


हजारों उलझने राहों में और कोशिशे बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिए जनाब!


वक़्त की किताब के कुछ पन्ने उलटना चाहता हूँ,
आज फिर वही बीते पल जीना चाहता हूँ!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

2 Line Zindagi Shayari In Hindi

2 Line Zindagi Shayari In HindiDownload Image

जिंदगी ने हमसे यूँ बेवफाई की है,
हँसी ने आँखों से हमेशा जुदाई की है!


कुछ लोग साथ हो ये जरुरी नहीं,
ज़िंदगी में हो ये जरुरी है!


जो जिंदगी को हंसकर जीते है,
उनकी दुनिया अक्सर खूबसूरत हो जाती है!


बचपन कितना खूबसूरत था,
तब खिलोने जिंदगी थे आज जिंदगी खिलौना है!


जितने दिन तक जी गई बस उतनी ही है जिंदगी,
मिटटी के गुलको की कोई उम्र नहीं होती!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 156+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

2 Line Zindagi Shayari In Hindi_2Download Image

लड़ाई के बाद भी मुस्कुराती है,
उनकी यही अदा तो हमको भाती हैं!


ऐसा तो नही की हमको जिंदगी प्यारी नही,
बात ये है कि तेरे बिना अब ये हमारी नही!


जब लोग बदल सकते है,
तो किस्मत क्या चीज है!


नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
जिंदगी कहीं तो पहुंचा दे खत्म होने से पहले!


हर रोज़ एक नया दर्द, हर रोज़ एक नया गम,
जिंदगी की बारिश में भीगे हैं हम!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Kismat Zindagi Dard Shayari

Kismat Zindagi Dard ShayariDownload Image

अगर इस दुनिया ने आपको बदला नहीं,
तो आपने ज़िंदगी ठीक से जिया नहीं!


जिंदगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है,
मगर अच्छे दोस्त हमें अच्छी जिंदगी देते है!


बहुत देखा है जिंदगी में समझदार बनकर,
खुशी हमेशा पागल बनकर ही मिलती है!


समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए!


मेरे राज के हमराज हो तुम,
मेरे लिए मुझसे ज्यादा खास हो तुम!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | बेस्ट 279+ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में

Kismat Zindagi Dard Shayari_2Download Image

रास्ते कहाँ खत्म होते हैं ज़िंदगी के सफर में,
मंजिल तो वहीं है जहाँ ख्वाहिशें थम जाऐ!


वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए,
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए!


जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं,
आईने की सादगी से झूठ की पटती नहीं!


टूटे हुए सपनों की धूल में बसी है ये जिंदगी,
हर खुशी से दूर ग़मों में फँसी है ये जिंदगी!


ज़िंदगी का एक ही सच है जो अपना दिखता है,
सबसे ज्यादा वही पराया होता है!

ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | बेस्ट 221+ इमोशनल शायरी हिंदी में

Whatsapp Zindagi Shayari

Whatsapp Zindagi ShayariDownload Image

मेरी जिंदगी का खूबसूरत पन्ना ही तुम,
ख्वाब ही सही पर दिल की तमन्ना हो तुम!


खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है,
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है!


जिंदगी के मूड भी कमाल के आते है,
हर बार अपनों के असली चहरे दिखा जाते है!


लोग मेरे किरदार में इतनी कमी निकालते हैं,
जैसे खुद तो आसमान के फरिश्ते हो!


कोई सुलह करवा दे जिंदगी की उलझनों से,
बड़ी तलब सी लगी है आज मुस्कुराने की!

ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में

Download Image

रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं!


थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है अपनी पहचान बचा पाया हूँ!


भीड़ में भी अकेलापन हर खुशी में भी ग़म,
जिंदगी का यही सफर है हर कदम पे हमदम!


जो लोग अच्छे लगते है, वो समझ भी लें,
तो ज़िंदगी में मज़ा ही आ जाय!


टुकड़ों में बंटी हुई है ये ज़िंदगी,
हर टुकड़ा हो खुबसूरत ये लाज़मी तो नहीं!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Zindagi Shayari On Life In English

Zindagi Shayari On Life In EnglishDownload Image

Na Jane Ham Kiska Bura Kie Baithe Hai,
Ki Bura Vakt Pichha Hi Nahi Chhod Raha!


Zindagi Ki Bisat Par Ek Kiradar Mera Bhi Tha,
Bas Fark Itana Tha Meri Bari Der Se Aayi!


Usaki Chuppi Bahut Satati Hai,
Kabhi-Kabhi Baten Men Hi Vo Ruth Jati Hai!


Sabako Fikr Hai Khud Ko Sahi Sabit Karane Ki,
Jaise Ye Zindagi, Zindagi Nahin Koi Iljam Hai!


Aksar Jinaki Hamsi Khubsurat Hoti Hai,
Vo Zindagi Men Roye Bhi Bahut Hote Hain!

ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Zindagi Shayari On Life In English_2Download Image

Housale Zindagi Ke Dekhate Hain,
Chalie Kuchh Roj Ji Ke Dekhate Hain!


Dard Ka Saya Har Pal Sath Hai,
Zindagi Ka Ye Safar Kitana Berang Our Anath Hai!


Meri Zindagi Ka Kissa Bhi Ajib Tha,
Mujh Se Meri Bat Hi Nahin Karata Hai!


Janata Hu Vo Bewafa Bhi Nahi,
Kuchh Dinon Se Magar Mila Bhi Nahi!


Tufano Se Kya Darana Vo To Aaenge Hi,
Dam Laharon Men Nahin Patavar Men Hona Chahie!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में


निष्कर्ष:

दोस्तों, हमें कमेन्ट कर बताए की आपको हमारी यह Zindagi Shayari In Hindi कैसी लगी? हमें उम्मीद है की आपको यह जिंदगी शायरी इन हिंदी बेहद पसंद आई होगी. अपने सुझाव हमें भेजे ताकि आने वाले समय में हम आपके लिए और भी अच्छा काम कर सके.

हमारी साईट पर आपके लिए शायरी, कोट्स, इमेजिस, सुविचार, स्टेटस इत्यादि का बेहद नया कलेक्शन मौजूद है इसे भी पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. हमसे जुड़े रहे. राधे राधे!

Leave a Comment