Attitude Quotes In Hindi: दोस्तों, नमस्कार, कैसे है आप सब? भगवान श्री राम से प्राथना करते है की आप सब अच्छे होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Attitude Quotes In Hindi With Images का बिलकुल नया कलेक्शन.
दोस्तों, आज का समय ऑनलाइन का है. हर कोई अपनी प्रोफाइल को सुंदर दिखाना चाहता है. आज के समय में जो दिखता है वही बिलता है जैसा है. मतलब लोग आपकी ऑनलाइन प्रेसेंस से पता लगा लेंगे की आपकी हैसियत क्या है?
इसलिए हर कोई Attitide में रहना कहता है. बदमाशी वाले स्टेटस और Attitude Quotes In Hindi की मदद से आप भी अपनी ऑनलाइन प्रेसेंस को आकर्षक बना सकते है.
Attitude का मतलब है “टशन”. आप कैसे रहते हो, कैसे बोल चल की भाषा का प्रयोग करते हो यह सब भी मेटर करता है. आप हमारे यह Attitude Quotes In Hindi का प्रयोग करके अपनी फ़ाइल को हाईफाई बना सकते है.
हमें यकीन है की आपको यह Attitude Quotes In Hindi बेहद पसंद आने वाले है. अगर आप का कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. अपना और अपनो ख्याल रखे.
Attitude Quotes In Hindi चाहने वालो और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका का दिन मंगलमय हो. जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 145+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
Attitude Quotes In Hindi
फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,
तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से!
तुम्हारा काम ऐसा है कि नाम हो जाता है,
मैंने नाम ऐसा बनाया है कि काम हो जाता है!
जो इज्जत से बात करे उस पर जान वार देता हूँ,
जो अकड़ से बात करे उसे बेमौत मार देता हूँ!
दुःख, दर्द, धोखा सब मिल गया है,
अब बस दौलत की बारी है!
जो एक बार नज़रों से उतर जाए,
फर्क नहीं पड़ता वो जिंदा रहे या मर जाये!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ बेवफा शायरी हिंदी में
हमारी अफवाह के धुए वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है!
मुझे कमजोर समझने की गलती मत कर,
कमजोर मेरा वक्त है मैं नहीं!
कुत्ते भी मिलकर शेर की तरह दहाड़ नहीं सकते,
बेटा हम वही है जिनका तुम कुछ उखाड़ नहीं सकते!
जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
मेरा नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेगा!
लड़की आग लगाती है मेकअप के बाद,
और लड़का आग लगाता है ब्रेकअप के बाद!
ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | बेस्ट 256+ गुड नाईट शायरी हिंदी में
Attitude Quotes For Girls In Hindi
अपने नखरों से आज भी आग लगा देती हूँ,
मैं उजड़े चमन को भी बाग बना देती हूँ!
हम उनको कुछ नही समझते,
जो खुद को बहुत कुछ समझते है!
घायल करने के लिए लोग
हथियार चलते है मेरी तो स्माइल ही काफी है!
मैं थोड़ी मुड़ी हूँ नखरे वाली भी हूँ पर,
ये मत समझना कि मैं फसने वालों में से हूँ!
मैं खुद की फेवेरेट हूँ, और मैं किसी और की फेवरेट
बननें का कोई शौक नही रखती!
ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 121+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में
जिद पर आ जाऊँ तो मिटा दूँ खुद को भी,
तुमने अभी मेरा पागलपन देखा ही कहाँ है!
राज तो हमारा हर जगह है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
नापसंद करने वालों के दिमाग में!
जीना है तो ऐसे जियो जिंदगी,
जैसे तुम्हें पाकर खुश हो गई हो जिंदगी!
शाखों से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें!
एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए होना जरूरी होता है!
ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 222+ सच्चे प्यार पर शायरी हिंदी में
Attitude Quotes In Hindi For Girls
नाम तो नही लूंगी,
मगर संभाल कर रहना बदला जरूर लूंगी!
देखेगा सपने मेरे चैन खो जाएगा,
ऐसे ना देख पगले प्यार हो जाएगा!
मैं बिंदास सी लड़की हूँ,
अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या सुनूंगी?
मुझे अच्छा नहीं बनना सुना है,
अच्छे लोगो का टिकट जल्दी कटता है!
आप नखरों की बात करते है,
जनाब हमारे तो झुमके भी भारी है!
ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | बेस्ट 301+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में
अलग सी पहचान रखते हैं हम, मुसीबतें कितनी भी हो,
चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखते हैं हम!
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं!
मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते!
अकड़ती ही जा रही हैं गर्दन की नसे,
आज तक सीखा ही नहीं हुनर सर झुकने का!
जितनी इज्जत करती हु उतनी उतार भी सकती हूँ,
इसलिए कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे!
ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में
Girls Attitude Quotes In Hindi
बिकने वाले और भी है जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है!
मुझे भले ही लाखों देखते हों,
पर जिसे मैं देखूंगी वो करोड़ो में एक होगा!
दूसरों से जलने वाले हम नही,
और हमसे जलने वाले कम नही!
जो सोच लिया वही करती हूँ,
मै वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूँ!
अंजाम की फिक्र नहीं है हमें,
अब खेल में उतर गए हैं तो खेल जीत कर ही दम लेंगे!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 203+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी
सुनो, मुझे सुकून चाहिए मतलब
दफा हो जाओ मेरी जिंदगी से!
मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानती हूँ,
तय तुम्हे करना है कि आप कौन सी धुन पर नाचोगे!
सुन पागल मेरी भीगी हुयी ज़ुल्फों की कसम,
मैं जहां बाल निचोड़ दूँ वहाँ मयखाने बन जाये!
वहम निकाल देना ये अपने दिमाग से,
हम डरने वाले नही है किसी के बाप से!
जो सुधर जाये वो हम नही और,
हमे कोई सुधार दे इतना किसी में दम नही!
ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ अकेलापन शायरी हिंदी में
Positive Attitude Quotes In Hindi
अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते है,
तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर है!
इतने अमीर तो नहीं की सब कुछ खरीद लें,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद का स्वाभिमान ही बेंच दें!
हमें बदनामी का डर नही है,
कोई ऐरा गैरा आकर कुछ भी कह जाए,
हम इतने ज्यादा कमजोर नहीं है!
बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते,
पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते!
शौक से जाओ जिसे जाना है,
कोई और आएगा मतलब का जमाना है!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी,
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद है!
एक वक्त आएगा जब सबका हिसाब होगा,
एक वक्त आएगा जब हमसे मिलना तेरा ख्वाब होगा!
हमारी अदालत में वकालत नही होती,
और सजा हो जाए तो जमानत नही होती!
वक्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ,
मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ!
बादशाह नहीं टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्ज़त से नहीं मेरी इजाज़त से मिलते है!
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 156+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
Killer Attitude Quotes In Hindi
दुश्मनों से हमारी बात नही होती है,
शेर के आगे कुत्तों की औकात नही होती है!
बोलने की आदत नहीं करके काबिलियत का सबूत दूँगा,
ख़िलाफ़ बोलते हैं जो आज मेरे कल मैं उनकी कह के लूँगा!
जो जितना तुम्हारा है तुम भी उसके इतने ही रहो,
ज़्यादा दिल की गुलामी में इज़्ज़त की नीलामी हो जाती है!
मैं एक ही रूल को मानता हूँ,
कोई आए तो वेलकम और जाए तो भीड़ कम!
बेमतलब की दुनिया का किस्सा खतम,
अब जैसी दुनिया वैसे हम!
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में
मशवरा मत दीजिए जनाब सिर्फ साथ दीजिए,
हमारा वक्त खराब है दिमाग नही!
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन क़ाफ़िला होता है!
बहुत खुश रहता हूँ आजकल मै क्यूंकि,
अब उम्मीद खुद से रखता हूँ औरों से नही!
अपनी औकात में रहना जनाब,
अगर हमारी खटक गई ना,
तो तुम दुनिया से भटक जाओगे!
ज़रा सा वक़्त क्या बदला नज़र मिलाने लगे,
जिनकी औक़ात नहीं थी वह भी सर उठाने लगे!
ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | बेस्ट 279+ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में
Attitude Self Respect Quotes In Hindi
ये गलतफहमी है आपको,
मैं पैसों का नहीं बदले हुए चेहरों का हिसाब रखता हूँ!
मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ!
न पेशी हुई, न कोई गवाह ही आया,
मुझसे जो टकराया वो सीधा तबाह हो गया!
हमारे खिलाफ वही लोग बात करते है,
खानदान जिनके नेक नही और बाप एक नही!
शांत रहना पसंद है हमें अगर किसी ने
छेड़ा तो उसे छोड़ते तक नही!
ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | बेस्ट 221+ इमोशनल शायरी हिंदी में
अगर मैं औकात देखकर दोस्ती करता,
तो तुम मेरे आस पास भी नहीं होते!
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते है!
यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को!
अकेले है मुझें कोई गम नही,
जहाँ इज्जत नही वहाँ हम नही!
मुझे डराने वालो की एक कमजोरी है,
ये नही जानते की मेरा इतिहास क्या है!
ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में
Attitude Motivational Quotes In Hindi
हम वही है जो आपको
बताने के लिए नहीं रुकेंगे कि हम कौन है!
अकेले भी लड़ने का दम रखता हूँ,
मैं मोहताज नहीं यारो के झुंड का!
अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत!
खिलाफ कोई भी हो फर्क नहीं पड़ता,
जिनका साथ है वो सबके बाप है!
सुना है महफिल सजी थी कल उनकी,
पर कमबख्त उस महफिल में भी हमारा ही फिक् किए जा रहे थे!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में
जो भी मेरे बुरे टाइम में मेरे साथ खड़ा है ना,
उसका कभी बुरा टाइम नही आने दूंगा!
रेस वो लोग लगाते है जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाडी है जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है!
पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी!
वक्त ने कितनों को बदला, पर हम नहीं बदले,
हम वो नहीं, जो हवा के रुख के हिसाब से चलें!
जो ठान लिया वो करके रहूंगा,
ये मत सोच डर के रहूंगा!
ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में
Attitude Quotes In Hindi For Boy
मत पूछ मेरी पहचान कहां तक है,
तू बदनाम कर तेरी औकात जहां तक है!
हमें मत सिखा बदमाशी के कानून,
अगर हमने शराफत छोड़ दी तो तू वकील ढूँढता रह जायेगा!
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना कि शामिल नहीं है,
फितरत में मेरी सर झुकाना!
फलक को ज़िद है जहाँ बिजलियाँ गिराने की ,
हमारी भी जिद है वहीँ आशियाँ बनाने की!
मुझे समझना इतना आसान नहीं,
गहरा समुंद्र हूँ खुला आसमान नहीं!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
हम अपने मिजाज से चलते है साहब,
हमपे हुक्म चलने की गुस्ताखी मत करना!
सोना समझ कर रखा था तुझे अपने पास,
और तूने पीतल के भाव खुद को बेच दिया!
लोग जेल को यूं बदनाम करते है,
जेल वो जगह है जहां शेर आराम करते है!
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से,
मोहब्बत तेरी रूह से की इसलिए मांगते हैं खुदा से!
समय की महक तो बस वो लोग समझते है,
जो वक्त का सबसे अच्छा इस्तेमाल करते है!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में
Self Attitude Quotes In Hindi
अपने आप में ही उलझे हुए है हम,
और तुम हमें समझने की बात करते हो!
मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी,
हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते!
जिंदगी से यही सीखा है मेहनत करो,
रुकना नही हालात कैसे भी हो मगर झुकना नही!
चाहने वाले हज़ारो है मेरे यारो,
दो चार दुश्मनो से कोई फर्क नहीं पड़ता!
मुझे समझने में तुम्हें और न जाने कितने साल लगेंगे,
अब तक तो तुमने महज मेरा अंदाजा लगाया है!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
बादशाह कोई भी जहां हम कदम रख दे,
वहा किसी की हुकूमत नही चलती!
जितना डरोगे उतना ही लोग डराएंगे,
हिम्मत करोगे तो बड़े बड़े भी सर झुकाएंगे!
कुछ नहीं भूले बस मौके की तलाश है,
मौका आते ही बेटा तू खलाश है!
धन भी रखते है, गन भी रखते है, और सुन बेटा,
थोड़ा हटके रहना, वरना ठोकने का ज़िगर भी रखते है
शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,
तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे!
ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में
Self Respect Killer Attitude Quotes In Hindi
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है!
चारो तरफ चांद सितारे नजर आएंगे,
मेरी आंखो में देखोगे तो अंगारे नजर आएंगे!
सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास,
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे है!
हमे इंतजार नही किसी रानी है,
बस यही रुतबा है अपनी जवानी का!
इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना,
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में
बुरे वक्त में अपने होंठों पर मुस्कान सजाना,
यह तेरी ताकत है जो दुनिया को हिला सकती है!
हम बुरे हैं तो बुरे ही सही,
अच्छाई का झूठा दिखावा करना हमें नहीं आता!
इतना Attitude मत दिखा अपने दिमाग का,
जितना तेरा दिमाग है, उतना तो मेरा खराब रहता है!
मैं अक्सर छोड़ता भी उन्ही लोगो को हूँ,
जो समझते है हमारे बगैर रह नहीं सकता!
कमाल का दरख़्त है मेरे उसूलों का भी,
सब पत्ते झड गए मगर अकड़ में खड़ा है!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में
Attitude Quotes For Boys In Hindi
अपने लिए नही हम अपनों के लिए जीते है,
हम भोले के भक्त है दोस्तों के लिए जहर पीते है!
सबके जैसा होता तो भीड़ में गिनती होती,
अकेला हूं इसलिए खास हूँ!
हमारे बारे में अंदाजा मत लगाना,
हमने शांत रहकर भी बहुत काण्ड किए है!
दुनिया को आग लगाने की कोई जरूरत नही,
तुम मेरे साथ चलो, दुनिया तो वैसे ही जल जायेगी!
मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहेब,
लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
एक बात याद रखना सौ कुत्ते साथ मिल कर भी,
एक शेर का कुछ नहीं बिगाड़ सकते!
जहाँ हथौड़ा चलना चाहिए वहाँ हाथ थोड़ी चलेगा,
अकेला ही ठीक हूँ शेर अब कुत्तों के बीच थोड़ी चलेगा!
मेरी बुराई करने वालो से इतना कहूंगा,
शेर कुत्तों के भोकने का जवाब नही देता!
शरीर पतला देख कर कमजोर मत समझना,
जान जिगर में दम और दिल मजबूत रखता हूँ!
किसी के पैरो मे गिरकर क़ामयाबी पाने से अच्छा है,
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लों!
ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati Collection | બેસ્ટ 211+ ગુજરાતી સુવિચાર
तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ,
तो तुम गलत सोचते हो मैं बहुत बुरा हूँ!
आजकल ज्ञान भी ऐसा व्यक्ति देता है,
जिसे अपने ही जिंदगी का कोई ज्ञान नहीं होता है!
मिल सके आसानी से, उसकी ख्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नही!
तुम मुझे मेरे अपने आप से बचा लो,
दुश्मन से तो मैं खुद निपट लूंगा!
कोई जान भी ले ले हराकर मुझको तो मंज़ूर है,
धोखा देने वालों को मैं दूसरा मौका नहीं देता!
ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में
Best Attitude Quotes In Hindi
दो चेहरे वाले लोग रास कम आते है,
इसलिए ही तो हम तेरे पास कम आते है!
मेरी फितरत में नही है किसी को नीचा दिखाना,
मै हौंसला रखता हूं ऊंची उड़ान का!
हमें कमजोर मत समझना,
बहुत सोच समझ कर शांत बैठे है!
तुम तमाशा कर लो,
मौके पर खेल हम खत्म करेंगे!
शोरगुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अखबारों में छप जाए!
ये भी पढ़े: Shree Krishna Quotes In Hindi | बेस्ट 200+ श्री कृष्ण कोट्स हिंदी में
बाघ और शेर अधिक शक्तिशाली हो सकते है,
लेकिन भेड़िया सर्कस में प्रदर्शन नहीं करता है!
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते है,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते है!
किसी गन्ने को तरह पेले जाओगे,
हम से टकराओगे तो खाक में मिल जाओगे!
फर्क समझ मेरे भाई तू भौंकने वालों में से है,
और हम ठोकने वालों में से है!
ये जो छोटे मोटे आस्तीन के सांप है,
हम उन सभी के बाप है!
ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में
Attitude Girl Quotes In Hindi
अपने हो तो साथ निभाओ,
वर्ना अपनी औकात मत दिखाओ!
स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है,
वरना जमाने के लिए मेरी नशीली आँखों के इशारे ही काफी है!
जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे,
उस दिन सबका गुरुर तोड़ देंगे!
हमेशा याद रखना यह दो बात,
हमारी शख्सियत और अपनी औकात!
जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा,
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा!
ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi | Best 179+ दोस्ती शायरी हिंदी में
तू इतना भी खास नहीं कि तेरे लिए मैं अपने,
मां बाप को भूल जाऊं!
अगर तुम वकील बदलने की बात करते हो,
तो जज खरीदने की औकात हम भी रखते है!
कुछ लोग खामोश रह कर भी दिल जीत लेते है,
जैसे की मै अब और अपनी क्या तारीफ करू मैं!
यहाँ अपनी मर्ज़ी का यूज़र नेम नहीं मिलता,
रिश्ता क्या ख़ाक मिलेगा!
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है,
पर दहशत हमेशा शेरनी की ही रहती है!
ये भी पढ़े: Shayari On Life | Best 245+ शायरी ऑन लाइफ | जिंदगी शायरी
Attitude Quotes In Hindi English
Kamiyab Ho Gaye Tum Paisa Kama Liya,
Our Hamane Barabad Hokar Bhi Rutaba Bana Liya!
Savarane Aaya Tha Ek Shakhs Meri Takadir,
Bich Raste Se Lout Gaya Mera Khouf Dekh Kar!
Hamare Kad Ke Barabar Na Aa Sake Jo Log,
Hamare Pav Ke Niche Khudai Karane Lage!
Khun Men Ubal Aaj Bhi Khanadani Hai,
Duniya Hamare Shouk Ki Nahin Attitude Ki Diivani Hain!
Pith Piichhe Har Koi Bat Banata Hai,
Par Samane Aate Hi Koi Nazar Bhi Nahin Uthata Hai!
ये भी पढ़े: Miss You Shayari In Hindi | Best 125+ मिस यू शायरी हिंदी में
Bat Karate Hai Hamase Mukabala Karane Ki,
Tum Hamaari Naslon Se Mukabala Karake Dikha Do!
Jyada Hava Men Udane Lage Ho Saheb,
Lagata Hai Dhul Chatane Ka Shouk Hai!
Attitude Jo Kal Tha Vo Aaj Hai,
Zindagi Aise Jiyon Jaise Bap Kaa Raj Hai!
Mohabbat Our Nafarat Donon Haq Se Do To Manjur Hai,
Khairat Men To Ham Karodon Rupaye Bhi Nahin Lete!
Hamako Yad Karoge To Yad Kiye Jaoge,
Yad Nahin Kiya To Ham Ko Bhi Koi Gam Nahin Hoga!
ये भी पढ़े: Mohabbat Shayari In Hindi | बेस्ट 202+ मोहब्बत शायरी हिंदी में
निष्कर्ष:
दोस्तों, आपकी कमेन्ट से हमें उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको यह Attitude Quotes In Hindi कैसे लगे? अगर आपका को भी सुझाव है तो हमें जरुर बताए.
हमारी साईट पर ढेर सारी शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेजिस, सुविचार इत्यादि का भण्डार है, इसे भी जरुर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करे. हमारे साथ जुड़े रहे. धन्यवाद! जय श्री राम!