Struggle Motivational Quotes In Hindi: दोस्तों, क्या आप Struggle Motivational Quotes In Hindi की तलाश कर रहे है? अगर हां तो यहाँ हम आपके अथ शेयर करने वाले है सबसे अच्छे और नए Struggle Motivational Quotes In Hindi with Images.
दोस्तों, जिंदगी लक्ष्य को पाने के लिए काफी महेनत करनी पड़ती है. कोई भी चीज़ यूँ ही नहीं मिलती. इसके लिए तपना पड़ता है, महेनत करनी पड़ती है, अपनो से दूर होना पड़ता है.
काफी तकलीफे सहन करने के बाद जो सफलता मिलती है उसका अपना ही मजा है. महेनत करके जो सफलता प्राप्त करते है कहानिया भी उन्ही की लिखी जाती है.
बैठे बैठे कुछ नहीं मिलता. अपने आप को आगे बढने के लिए हर से बहार निकालो, काम करो, पोजेटिव रहो और हमारे यह Struggle Motivational Quotes In Hindi पढ़ते रहो.
स्ट्रगल जिंदगी का एक पहलू है. हम सभी को पता है की जिंदगी आसान नहीं है. जब हमें लगता है सब सही चल रहा है तभी जिंदगी करवट लेती है. ऐसे में अपने आप को मोटिवेट और उत्साही रखना बेहद जरुरी है.
यह Struggle Motivational Quotes In Hindi आपको अपने लक्ष्य की और ले जाने में बेहद मदद करने वाले . यह स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे.
अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन मंगलमय हो. आगे बढे. पोजेटिव रहे. जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ बेवफा शायरी हिंदी में
Struggle Motivational Quotes In Hindi
आपकी मेहनत का फल जरूर मिलेगा,
सिर्फ अपने कर्मों पर विश्वास रखें!
कोई कितना भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समुद्र को सुखा नहीं सकती!
इतिहास लिखने के लिए कलम नही,
हौसलों की जरूरत होती है!
जिंदगी हमेशा आपको दूसरा मौका देती है,
इसलिए अपनी असफलता को खुद पर हावी ना होने दें!
लहरे वही होती है जो पैरों को छूती है,
लेकिन वही लहरे बड़ी बड़ी नावों को डूबाने की ताकत रखती है!
ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | बेस्ट 256+ गुड नाईट शायरी हिंदी में
संघर्ष से ही सफलता का स्वाद मिलता है,
बिना संघर्ष के मिलने वाली सफलता अधूरी है!
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना,
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते है!
संघर्ष आपकी ऊर्जा को बढाता है,
आपको सफलता की और करीब लाता है!
ना थके है पैर अभी ना हारी है हिम्मत,
हौसला है कुछ बड़ा करने का इसे अभी भी सफर जारी है!
असफलता केवल एक मार्ग है,
सफलता का असली सफर उससे शुरू होता है!
ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 121+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में
Hard Work Struggle Motivational Quotes In Hindi
हार नहीं मानना एक आदत है,
और सफलता उसी के साथ आती है!
जब तक आप संघर्ष करते रहेंगे,
तब तक आप बदलाव के दरवाज़े को खोजेंगे!
कांटो पर चलने वाले अपनी मंजिल पर जल्दी पहुंचते है,
क्योंकि कांटे कदमों की रफ्तार बढ़ा देते है!
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते है,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते है!
कभी न कभी तो मौसम बदलेगा और सफलता तेरे कदम चूमेगी,
लगे रहो दोस्त मेहनत कभी खाली नहीं जाती!
ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 222+ सच्चे प्यार पर शायरी हिंदी में
जीतने का असली मजा तो तब ही आता है,
जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो!
मुश्किल वक्त में खुद से कहते रहो,
दौड़ अभी खत्म नहीं हुई क्योंकि, मैं अभी तक जीता नही!
संघर्ष से गुजरना ही वह सीख है,
जो हमें आगे बढ़ने में मदद करती है!
खुद पर तू कर यकीन मंजिल की ओर चल दे,
ना हो हताश परेशान अपने इरादों को बल दे!
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,
जब तक वह तुम्हारी कहानी ना लिख दे!
ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | बेस्ट 301+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में
Struggle Motivational Quotes
आप जीवन में एक ही बार जीते है,
अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है!
असफलता का विपरीत है सीखना,
और सीखने के बाद फिर से संघर्ष करना!
जब तक आप संघर्ष कर रहे है,
तब तक आप जीवन की दिशा में कदम बढ़ा रहे है!
एक रिजेक्शन आपकी मेहनत को सुधरता है,
और वही मेहनत आपके लिए लाखों फेन बनाती है!
सब कुछ खोकर भी अगर आपमें कुछ करने का जज़्बा है
तो समझ लीजिये आपने कुछ नहीं खोया!
ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में
हार से मत डरो, जीतने की कोशिश करते रहो,
क्योंकि एक जीत हार को मिटाने के लिए काफी है!
जीवन में संघर्षों को स्वीकार करो,
क्योंकि वे हमें मजबूत बनाते है!
आज गिरकर फिर खड़े है,
ऐ जिंदगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े है!
जितनी जल्दी आप किसी चीज़ पर काम करना शुरू करेंगे,
उतनी ही जल्दी आप परिणाम देखेंगे!
कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नहीं जागने पर मिलती है!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 203+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी
Struggle Difficult Time Motivational Quotes In Hindi
असफलता नहीं, अवसर है,
जो हमें सीखने का मार्ग दिखाता है!
वास्तविक सफलता वहां होती है,
जहां संघर्ष की खोज होती है और उसका सामना किया जाता है!
चाहे कथा हो, कहानी हो या फिल्म हो,
संघर्ष हमेशा हीरो की लाइफ में होता है!
लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते है,
भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया!
अपने भीतर की आवाज का पालन करें,
लोग क्या सोचते हैं इसकी परवाह करना बंद करें!
ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ अकेलापन शायरी हिंदी में
सफलता को गुलाम बनाने के लिए,
मेहनत का गुलाम बनना पड़ता है!
अगर खुदकी छाया बनना चाहते हो,
तो गर्मी में तपना पड़ेगा!
संघर्ष में रहकर ही हमें अपने लक्ष्य
की प्राप्ति होगी बस कभी हार मत मानो!
सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरूरी है मंजिल को पाने के लिए!
हर चुनौती एक नया सीखने का अवसर है,
जो हमें मजबूत बनाता है!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Life Struggle Motivational Quotes In Hindi
जिंदगी में जिसने समय को मान लिया,
उसने अपने आप को जान लिया!
जब आप अपने आप पर यकीन करने लगते हो,
जीवन में चमत्कार होने लगते है!
ज़िंदगी मे किसी को इतनी अहमियत मत दो,
की वो आपकी अहमियत तक समझे न!
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है!
जो कमजोर होते है वो बदला लेते है,
जो समझदार होते है वो माफ कर देते है!
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 156+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है!
इतिहास लिखने के लिए कलम नही,
हौसलों की जरूरत होती है!
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते है!
शुरुआत मेहनत से कर, पहले दुआ न कर,
बढ़ता जा आगे और रास्तों की परवाह न कर!
जिन्होंने संघर्ष को अपना साथी बना लिया,
उन्होंने ही सफलता को छू लिया!
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में
Motivational Quotes For Life Struggles
किसी के सहारे तो हर कोई जी सकता है,
असली जिंदगी खुद के दम पर जी जाती है!
एक सफल व्यक्ति वह होता है जो कोशिश करता रहता है
न कि वह जो नियति को बहाना देता है!
एक पल के लिए भी यह मत सोचो की आप कमजोर हो,
हम सभी के अंदर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है!
कमज़ोर वक़्त होता है व्यक्ति नही,
माना की आज तकलीफ़े बड़ी है,
कल क़ामयाबी भी बड़ी होगी!
जीवन का सबसे बड़ा गुरु संघर्ष होता है,
जो हमें सच्ची में मुक्ति की ओर बढ़ने का रास्ता दिखाता है!
ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | बेस्ट 279+ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में
अकेले रहने वाले लोग कभी नही हारते,
वह दिलासे से नही हौसलों से लड़ते है!
आपका का आने वाला कल कैसा होगा यह इस बात पर,
निर्भर करता है कि आप आज अपने बारे में क्या सोचते है!
ज़िंदगी के हर कदम सम्भलकर चलना,
गिरकर खुद उठ सको इतनी हिम्मत तुम रखना!
जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा!
कोई फायदा नहीं चाहे जितनी दिखा ले कोई शान,
व्यक्ति का स्वभाव ही है उसकी असली पहचान!
ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | बेस्ट 221+ इमोशनल शायरी हिंदी में
Life Struggle Motivational Quotes
महानता कभी न गिरने में नही,
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है!
नशा मेहनत का करो ताकि,
आपको बीमारी भी सक्सेस वाली लगें!
हाथ बांध कर नही खड़ा हूँ मैं हादसों के सामने,
हादसे भी कुछ नही मेरे हौसले के सामने!
तब तक अपने काम पर काम करें,
जब तक की आप सफल नहीं हो जाते!
संघर्ष में रहना हमें अपनी उच्चता की ओर बढ़ाता है,
जो कभी नहीं हो सकता अगर तुम नहीं संघर्ष करते!
ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में
असफलता कोई संकट नही है,
वे सीढ़ियाँ है जो हमें सही रास्ते पर ले जाती है!
जरूरत पड़ने पर लोगों को ना कहना सीखना शुरू करें,
अन्यथा आप शांति से नहीं रहने वाले है!
सही करने की हिम्मत उसी में आती है,
जो गलती करने से नहीं डरते है!
धैर्य बनाये रखें साम्राज्य एक दिन में नही बनता,
लेक़िन मेहनत चलती रहे तो एक दिन बन जाता है!
अगर आपमें संघर्ष की ऊर्जा है,
तो कोई भी मुश्किल आपको हरा नहीं सकती!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में
Motivational Quotes For Struggle In Hindi
किस्मत की लकीरें खुद बना लो,
ज़िंदगी बहुत बड़ी है इसे रो कर नही हंस कर गुज़ार लो!
अपने आपके लिए आपको आशावादी होना चाहिए,
इसके अलावा कुछ और होना खास मायने नहीं रखता!
जिंदगी में अगर आगे बढना है तो बहरे हो जाओ,
क्योंकि अधिकतर लोंगो की बातें मनोबल गिराने वाली होती है!
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नही,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते है!
जिस तरह बिना पतझड़ पेड़ पर नए पत्ते नहीं लगते,
ठीक उसी तरह बिना संघर्ष के अच्छे दिन नहीं आते!
ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते!
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने के बाद आती है!
त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव नही,
क्योंकि सांस लेने के लिए भी पहले सांस छोड़नी पड़ती है!
जीवन में गिरना भी अच्छा है औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को तो अपनों का पता चलता है!
संघर्ष में ही हम अपनी सही और गलत की
पहचान करते हैं जो हमें सही मार्ग पर ले जाता है!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
Motivational Quotes Struggle Quotes In Hindi
जब जंग खुदसे हो तब ना कोई हराने वालो होता है,
ना ही हमसे जीतने वाला!
आपको पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है,
बस यह महसूस करना है कि आप बेहतर कर सकते थे!
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो!
उम्मीद कभी न छोड़े, यही वह पथ है,
जो जीवन भर आपको गतिशील बनाकर रखता है!
सफलता वहां होती है,
जहां मेहनत और संघर्ष मिलते है!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में
विचार का सुंदरता ही असली सुंदरता है,
हमेशा अपने विचार सुंदर बनाने पे ध्यान दें!
जो आपके सबसे करीब होता है,
वही आपको सबसे ज्यादा दुःख देने का सोचता है!
वादे से अपने मुकरेंगे नही,
जब ठान ली है मंजिल को पाने की,
तो उसे पाने से पहले रुकेंगे नही!
बहाने वे ही बनाते हैं जो,
अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते!
जब गुस्सा आए तो थोड़ा रुक कर चलें,
और जब गलती करें तो थोड़ा झुककर चलें!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Struggle Motivation Quotes
सफलता की फसल यूं ही नही उगती,
मेहनत के पसीने से प्रयासों के बीजों को सींचना होता है!
जुबानों के पीछे मत चलो,
कोई तुम्हे एसी कहानी नहीं सुनाएगा जिसमे वह खुद गद्दार हो!
लाखों ठोकरों के बाद भी संभलता रहूंगा,
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूंगा!
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते है,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते है!
हर मुश्किल को स्वीकार करो,
क्योंकि वह हमें अगले स्तर तक ले जाती है!
ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में
सपने दो बार सच होते है,
पहले अपने मन में उसके बाद असल जिंदगी में!
खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती,
तो ना खुदा होता कोई और न इबादत होती!
इतिहास तुझे ही रचना है क्योंकि,
तुझसे ज्यादा काबिल कोई नहीं है इस दुनिया में!
मुश्किलों को छूपाना नही,
उनसे सीधे मुकाबला करना सीखें!
उम्र को हराना हो तो शौक सदा जिंदा रखिए,
घुटने चले न चलें मन उड़ता परिंदा रखिए!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में
Motivational Quotes In Hindi For Struggle
भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे!
ज़िंदगी बदलनी है अगर खुद का व्यवहार बदलो,
ज़िंदगी खूबसूरत बनाने के लिये,
खुद के नकारात्मक विचारो को बदलो!
मेहनत चमकेगी एक दिन यादें ताजा कर दूंगा,
पैसा इतना कमाऊँगा जनाब बाप को राजा कर दूंगा!
जिसकी इच्छा की वो मिल जाए तो वो सफलता है,
जो पास में है उसकी कद्र करना प्रसन्नता है!
जब तक सही इंसान नहीं मिल जाता है,
तब तक अकेला रहना ही बेहतर होता है!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में
सफलता की सबसे खास बात है,
की वो मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है!
हालात देख के बदलने वालों में से नहीं हूँ मैं,
पर कुछ लोगों के लिए बदलना जरुरी भी था इसलिए सही हूँ मैं!
कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय, अहंकार से कठिनाइयाँ!
असफलता को अपने से दूर करने का
एकमात्र तरीका संघर्ष करना है!
अकसर जल्दी ऊंचा उढ़ने वाले ही सबसे नीचे गिरते है,
समस्याओं के बिना सफलताओं का कोई महत्व नही!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Motivational Quotes In Hindi On Struggle
वक्त के साथ साथ बहुत कुछ बदल जाता है,
लोग भी और रास्ते भी अहसास भी!
जो कभी संघर्ष से परिचित नहीं होता,
इतिहास गवाह है वह कभी चर्चित नहीं होता!
जब दुनिया कहती है की अब कुछ नही हो सकता,
वहीँ सही समय होता है कुछ कर दिखने का!
जो चला गया वो वापस नही आता,
चाहे वो ज़िंदगी हो या लोग!
ये जिंदगी है यहां उलझना भी पड़ेगा,
फिर सुलझना भी पड़ेगा बिखरना भी पड़ेगा,
फिर निखरना भी पड़ेगा!
ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में
शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नही है हम,
आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे!
जो गिरने से डरता है,
समझो वो कभी उड़ान नहीं भर सकता!
अपने दर्द को अपना मोटिवेशन बना,
और फिर देख तुझे कौन रोकता है सफल होने से!
तू अपना कर्म करता जा हर मुकाम हासिल कर जायेगा,
एक दिन तेरे मेहनत के आगे तेरा नसीब भी सर झुकाएगा!
थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा!
ये भी पढ़े: Shree Krishna Quotes In Hindi | बेस्ट 200+ श्री कृष्ण कोट्स हिंदी में
Motivational Quotes About Life And Struggles
संघर्ष करने से हम अपनी
क्षमताओं को और बढ़ाते है!
निराशाएँ अक्सर जीत के एक कदम पहले आती है,
वही जीत और हार तय होती है!
कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले हो,
बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले ही काफी हो!
व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है,
वह जो सोचता है वही बन जाता है!
ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में
कौन कहता है कि भगवान नही दिखते है,
जब सब साथ छोड़ दे तो बस वही दिखते है!
कुछ लोगो के लिये हमने ज़िंदगी जी ली,
और कुछ लोगो ने हमे ज़िंदगी जीना सीखा दिया!
जितने भी ताने मिले हैं सब पर ताला लगाकर रखा है,
वक्त आने दो मूल ब्याज समेत सबका हिसाब करेंगे!
अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो,
मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी!
फेलियर के बाद जो नया चैप्टर होता है,
उसे ही सक्सेस कहते है!
ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi | Best 179+ दोस्ती शायरी हिंदी में
Motivational Quotes About Life Struggles In Hindi
कोई भी लक्ष्य बड़ा नही,
जीता वही जो डरा नही!
आप जीवन में एक ही बार जीते है,
अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है!
लोग अक्सर उगते सूरज को प्रणाम करते है,
डूबते सूरज को नही!
इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले
किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है!
मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो
कि जीतो तो भी इतिहास और हारो तो भी इतिहास!
ये भी पढ़े: Shayari On Life | Best 245+ शायरी ऑन लाइफ | जिंदगी शायरी
बड़ी सोच के साथ बड़े सपने देखो,
और उन्हें पूरा करने का जज्बा भी रखो!
हम बढ़ते है क्योंकि हम संघर्ष करते है,
हम सीखते है और पराजित होते है!
ज़िंदगी मे हमने सबको आजमाया,
कुछ चले गए छोड़कर तो सिर्फ कुछ ने ही साथ निभाया!
अगर सफलता के दरवाजे तक पहुंचना है,
तो उसके लिए मेहनत की चाबी को तो घुमाना ही पड़ेगा!
अपने आप पर काम करना शुरू करो,
बाकी सब कुछ खुद ब खुद हो जाएगा!
ये भी पढ़े: Miss You Shayari In Hindi | Best 125+ मिस यू शायरी हिंदी में
Motivational Quotes For Life Struggles In Hindi
तुम्हारे लक्ष्य के अलावा जिस पर भी
तुम्हारा ध्यान है वही तुम्हारा परम शत्रु है!
जिसने संघर्ष को अपना साथी बना लिया,
उसने ही इस दुनिया में खुद को काबिल बना लिया!
जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो,
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो!
संघर्ष में सच्ची ताकत बनती है,
जो हमें आगे बढ़ने में मदद करती है!
कभी कभी कुछ गलत लोग ही,
जिंदगी में जान डालते है!
ये भी पढ़े: Mohabbat Shayari In Hindi | बेस्ट 202+ मोहब्बत शायरी हिंदी में
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है अपने ही पैरों पर!
राहों में अगर बाधाए हो तो घबराए नही,
चमकता वही है जो घिसा गया हो!
ज़िंदगी की राह बहुत लंबी है,
अभी तो सिर्फ चलना शुरू किया है,
हिम्मत रख राह खत्म भी करनी है!
किसी के पैरो में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो!
जो फकीरी मिजाज रखते है वो ठोकरों में ताज रखते है,
जिनको कल की फ़िक्र नही वो मुठ्ठी में आज रखते है!
ये भी पढ़े: Zindagi Shayari In Hindi | बेस्ट 101+ जिंदगी शायरी हिंदी में
निष्कर्ष:
दोस्तों, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको हमारे यह Struggle Motivational Quotes In Hindi कैसी लगे? आपकी एक कमेन्ट हमें मोटिवेट करती है. हमें आपकी कमेन्ट और सुझाव की प्रतीक्षा रहेंगी.
हमारी साईट पर आपको शायरी, स्टेटस, इमेजिस, सुविचार, कोट्स इत्यादि का ढेर सारा कलेक्शन है. इसे भी जरुर पढ़े. अपना और अपनो का ख्याल रखे. स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए शुक्रिया! धन्यवाद! जय श्री राम!