Friendship Shayari In Hindi: दोस्तों, क्या आप Friendship Shayari In Hindi की तालश कर रहे है? अगर हाँ, तो आपकी तलाश ख़त्म हुई. यहाँ हम आपके साथ शेयर करने वाले है Friendship Shayari In Hindi With Images.
नमस्कार दोस्तों, आपकी अपनी साईट पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है. सारे रिश्ते हम ऊपर से बनाकर आते है लेकिन दोस्ती का रिश्ता ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम खुद चुन सकते है.
अगर जिंदगी में दोस्त ना हो तो जीवन सूना सा लगता है. जब हर कोई साथ छोड़ देता है तब दोस्त ही है जो हमें संभालते है. ऐसे दोस्त के लिए हम लेकर आए है Friendship Shayari In Hindi का नया कलेक्शन.
दोस्ती किसी ख़ास से नहीं होती लेकिन जिससे हो जाए वही खास हो जाता है. दोस्तों कभी भी गरीबी-अमीरी नहीं देखती. बस देखती है तो फीलिंग, कमिटमेंट और साथ.
अपने दोस्तों के लिए यह Friendship Shayari In Hindi काफी खास है. हमें उम्मीद है की आपको यह Friendship Shayari In Hindi बेहद पसंद आने वाली है.
Friendship Shayari In Hindi अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और उन्हें बताए की आप के लिए वो कितने ख़ास है. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया! आपका दिन मंगलमय हो. जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | बेस्ट 111+ ऐटिटूड कोट्स हिंदी में
Friendship Shayari In Hindi
ए दोस्त गम ना कर तकदीर बदलती रहती है,
शीशा शीशा ही रहता है तस्वीर बदलती रहती है!
दुनिया के खास लोगों को दिमाग में याद रखा जाता है,
और अच्छे दोस्त की जगह सिर्फ दिल में होती है!
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूं ख़त्म हो गया,
वो दोस्ती निभाते रहे और हमें इश्क़ हो गया!
साथ हो हमेशा राहों में चमकीली रौशनी हो,
दोस्ती बनी रहे ये पल जीवन की सबसे प्यारी कहानी हो!
ना किसी लड़की की चाहत ना ही पढ़ाई का जज्बा था,
बस चार कमीने दोस्त थे और लास्ट बेंच पे कब्जा था!
ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati Collection | બેસ્ટ 211+ ગુજરાતી સુવિચાર
जब भी मैं मुसीबत में पड़ जाता हूँ,
पीछे से आवाज आती है, रुक जा भाई मैं आता हूँ!
तेरी हंसी मेरी जिंदगी की रौशनी,
तू है मेरी दोस्ती की सबसे खास कहानी!
ये खुदा मुझपे एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त के किस्मत में मुस्कान लिख दे!
शर्त लगी थी खुशी को एक अल्फाज में लिखने की,
लोग किताबे ढूंढते रह गए हमने दोस्त लिख दिया!
खुशियों से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
मिल जाए अगर यह जिंदगी दुबारा
ए दोस्त, जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ!
ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 145+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
Friendship Sad Shayari In Hindi
काश दिल की आवाज़ का इतना असर हो जाए,
हम उन्हे याद करे और उन्हे खबर हो जाए!
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हंसी यार मिला हमको,
न रही तमन्ना किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको!
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना!
नसीबों से हमको ऐसा यार मिला है,
तेरे संग खुशोयों का संसार मिला है,
रहे सलामत तू दुआ है हमारी,
तुझसे ही दोस्ती और प्यार मिला है!
हर गम में साथ देता है वो,
हर मुसीबत में साथ रहता है वो,
वैसे तो दोस्त हो वो मेरा,
पर खुद को भाई मेरा कहता है वो!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ बेवफा शायरी हिंदी में
दोस्ती में दोस्त, दोस्त नहीं खुदा होता है,
महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है!
दिल से दिल मिलता है दोस्ती का राज़ सिर्फ यही,
खुशियों का सफर है मिलकर हम हर पल जीते हैं!
मंजिलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना!
अगर अंत में मुलाकात मौत से ही है तो,
यकीन मानो तबाही भी यादगार होगी!
रंग लाए ये दोस्ती की राहों में,
हमेशा मिले खुशियाँ और मुसीबतों में!
ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | बेस्ट 256+ गुड नाईट शायरी हिंदी में
Happy Friendship Day Shayari In Hindi
बेशक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती,
तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा!
अच्छी किताब और सच्चे दोस्त,
तुरंत समझ में नहीं आते!
छू ना सकूं आसमान तो ना ही सही दोस्तों,
आपके दिल को छू जाऊं बस इतनी सी तमन्ना है!
बड़े अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग दोस्त बन जाते हैं,
मिलने की ख़ुशी दे या न दे बिछड़ने के गम जरुर दे जाते हैं!
दिल से दिल कभी जुदा नहीं होते,
यूं ही हम किसी पर फ़िदा नहीं होते,
मोहब्बत से बढ़कर तो दोस्ती रिश्ता है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते!
ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 121+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में
कुछ तो धड़कता है रूक रूक कर मेरे सीने में,
अब खुदा ही जाने तेरी याद है या मेरा दिल!
आसमान से ऊपर आपका मुकाम हो,
सारी दुनिया में आपका ही नाम हो,
हम तेरे ख़ुशी में ही खुश रह लेंगे,
ख़ुशी भरा दिन और ऐसी ही शाम हों!
गुमशुदा मेरी तकलीफ हो जाती है,
सारे गम तो यह दोस्ती चुराती है,
मेरे यार तो यारों के यार हैं,
उन्हें हंसाने की कला जो आती हैं!
अपना तो बस एक असूल है,
स्माइल करो दिल से और दोस्ती निभाओ जिगर से!
ऐसा नहीं कि शख्स अच्छा नहीं था वो,
जैसा मेरे ख्याल में था बस वैसा नहीं था वो!
ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 222+ सच्चे प्यार पर शायरी हिंदी में
Fake Friendship Shayari In Hindi
हम रखते है ताल्लुक तो निभाते है जिंदगी भर,
हम से बदले नहीं जाते रिश्ते लिबासो की तरह!
दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
यह कोई पल भर की पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का!
बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालो ने,
वरना मुझ जैसे शख्स में इतनी खामोशी कहा थी!
दोस्ती का इजहार खुशियों की बहार है,
सच्चे दोस्त हमेशा पास होते हैं यार हैं!
दोस्तो की बज़्म बड़ी सुहानी लगे,
चोट जैसे कोइ हमे पुरानी लगे!
ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | बेस्ट 301+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में
प्यार का तो पता नहीं मगर एक दोस्त,
ऐसा जरुर होना चाहिए जो हर मुसीबत में साथ दे!
जब यार मुस्कुराते हैं तभी हमारी रूह भी हंसती है,
हमारी महफिल सितारों से नही यारों से सजती है!
प्यार करनेवालों की किस्मत ख़राब होती है,
हर वक़्त इन्तहा की घडी साथ होती है,
वक़्त मिले तो रिश्तो की किताब खोल के देख लेना,
दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है!
लड़कियों से क्या दोस्ती करना,
जो पल भर में छोडकर जाती है,
दोस्ती करना है तो लड़कों से करो,
जो मरने के बाद भी कंधे पर ले जाते हैं!
सच में कोई है अगर इस जमाने में,
जो बस जाता है दिल के आशियाने,
इस मीठे रिश्ते का अलग ही अहसास होता है,
हर रिश्तों में दोस्ती का रिश्ता सबसे ख़ास होता है!
ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में
Friendship Love Shayari In Hindi
नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में,
काश कि हमने तुम्हें इतने गौर से ना देखा होता!
क्यों टूटा हुआ ये दिल है तेरा क्यों तेरा चेहरा उदास है,
अब तो चेहरे पर हंसी ला दे, देख तेरा दोस्त तेरे पास है!
दोस्त के नाम का एक खत जेब में रखकर क्या चला,
करीब से गुजरने वाले पूछते हैं इत्र का नाम क्या है!
दुश्मनों से प्यार होता जाएगा,
दोस्तों को आज़माते जाइए!
मांगी थी दुवा हमने रब से, देना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे,
उसने मिला दिया हमे आपसे और कहा,
संभालो इन्हें ये अनमोल है सबसे!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 203+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी
जब से मिला हूँ तुझसे जीवन रंगीन हो गया,
तू है मेरा सच्चा दोस्त दिल से ये कहूँ तुझसे!
काश फिर से दोस्तों की महफ़िले सजती,
दोस्तों से बिछड़े कई जमाने हो गए!
फर्क अपनी अपनी सोच में होता है,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती है!
तुम मेरे साथ हो या ना हो पर तुम्हारी यादें,
तो हमेशा इस दिल में रहेंगी मेरे दोस्त!
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है!
ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ अकेलापन शायरी हिंदी में
Boy And Girl Friendship Shayari In Hindi
दौलत से दोस्त बने वह दोस्त नहीं,
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं!
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
दोस्त तो मिल जाते हैं हर रास्ते पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता!
वो गुजरा हुआ कल याद आता है,
हर लम्हा हर पल याद आता है,
तुझसे दूर हो कर अहसास करता हूँ,
तू हरदम और हर पल याद आता है!
अगर गुल न खिले तो पूरा बाग अधूरा होता है,
चांदनी न हो तो चांद कहां पूरा होता है,
दोस्तों को भूल कर जिंदगी काटना आसान नहीं,
क्योंकि दोस्तों के बिना हर ख्वाब अधूरा होता है!
लिखने ही लगा था की खुश हूँ तेरे बगैर,
आँसू, कलम उठाने से पहले ही गिर गए!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
कुछ ख़ूबसूरत साथ कभी छुटा नहीं करते,
वक्त के साथ लम्हे रूठा नहीं करते मिलते हैं!
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो!
रोक कर बैठे हैं कई समंदर आँखों में,
दगाबाज़ हो सावन तो क्या हम खुद ही बरस लेंगे!
दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो,
अगर हो गयी तोह उसे खोने मत दो!
कहते हैं दिल की बात किसी को बताई नही जाती,
पर दोस्त तो आईना होते हैं,
और आईने से कोई बात छुपाई नही जाती!
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 156+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
Friendship Quotes In Hindi Shayari
रफ्तार कुछ जिंदगी की यू बनाये रखी है हमने,
कि दुश्मन भले आगे निकल जाए पर दोस्त कोई पिछे ना छुटे!
जिंदगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी,
पास रहो या दूर रहो यादे रहेगी,
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना,
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी!
जो पलकों पे बिठा के रखते हैं,
वही दोस्त, दोस्ती का स्वाद चखते हैं,
किसी के नजरों में झुकने नहीं देते हैं,
ठोकरे खाकर भी रुकने नहीं देते हैं!
हमारे आंसूं पोंछ कर वो मुस्कुराते हैं,
उनकी इस अदा से वो दिल को चुराते हैं,
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं!
माना दोस्त कि आज हम पास नहीं हैं,
यह मजबूरी भी कोई खास नहीं है,
जिंदगी भर तेरा इंतजार रहेगा मुझे,
क्या तुझे इस बात का एहसास नहीं है?
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में
वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले!
मुझे लिख कर कही महफूज़ कर लो दोस्तो,
आपकी यादाश्त से निकलता जा रहा हूँ में!
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले!
कभी जरूरत पड़े तो याद कर लेना,
तेरा ये भाई अकेला ही आएगा!
बिना बात के ही समझ लेता है तू मेरी बातें,
ये दोस्ती है सच्ची, है अपनापन से भरी!
ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | बेस्ट 279+ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में
Shayari On Friendship Day In Hindi
दोस्ती जताई नहीं निभाई जाती है,
चाहे वो साथ हो या ना हो!
दोस्तों से मिले जमाना हो गया,
लगता है अब वो दोस्त बेगाना हो गया
काश फिर से दोस्तों की महफ़िल सजती,
दोस्तों से बिछड़े जमाना हो गया!
रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे?
चलो आपसे उम्र भर की दोस्ती मांगते है!
एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों,
ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे,
वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए है!
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं!
ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | बेस्ट 221+ इमोशनल शायरी हिंदी में
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं क्योंकि,
अच्छी दोस्ती की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती!
यूं न रूठा कर मुस्कुरा दे जरा,
दिल की छुपी बात मुझसे बता दे जरा,
कुछ भी अच्छा नहीं लगता तेरे बिना,
एक बार सही चेहरा दिखा दे ज़रा!
दोस्ती का मतलब वह एहसास है,
जिसमें दूर रहकर भी तू मेरे पास है,
लगे न नजर कभी दोस्ती को हमारी,
परवरदिगार से मेरी बस यही आस है!
तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हूँ,
लेकिन अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता!
मुलाक़ातें ज़रूरी है अगर दोस्ती निभानी है साक़ी,
लगाकर भूल जाने से तो अक्सर पौधे भी सूख जाते हैं!
ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में
Broken Friendship Shayari In Hindi
दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती एक राज है सदा मुस्कुराने का!
जिंदगी दोस्तो से मापी जाती हैं,
और तरक्की दुश्मनो से!
दोस्तों के साथ जीने का मौका दे दे ये खुदा,
तेरे साथ तो मरने के बाद भी रह लेंगे!
दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का,
दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का,
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का!
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
न करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,
की करना पड़ा दोस्ती का वादा!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है!
खुदा ना करे मेरा दोस्त मुझसे रूठ जाए,
हम ऐसे दोस्त नहीं हैं जो लोगों की बातों में आकर टूट जाए!
दोस्ती का हर लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता!
हमारे बारे में इतना मत सोचिए,
हमने खामोश रहकर भी बहुत कांड किए है!
तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता,
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता!
ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में
Friendship Attitude Shayari In Hindi
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ!
मुश्किलों में साथ है यारी, हर दर्द को करती है हल,
दोस्ती की मिठास में छुपा है जीवन का सबसे खास पल!
ईश्वर जिन्हे खून के रिश्ते में बांधना भूल जाता है,
उन्हे दोस्त बना देता है!
हम थोड़े जज्बाती है जनाब,
सर पर चढ़ने वालो को बरदाश नही करते!
नब्ज़ मेरी देखी औरबीमार लिख दिया,
रोग मेरा उसने दोस्तों का प्यार लिख दिया,
क़र्ज़दार रहेंगे उम्र भर हम उस हकीम के,
जिसने दवा में दोस्तों का साथ लिख दिया!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
जितना तेरा टोटल दिमाग है ना बेटे,
उतना तो मेरा खराब रहता है!
दोस्त काजल की तरह होने चाहिए,
जब आप हंसे तो वो चमकें,
और जब आप रोए तो वो बिखर जाए!
हम दोस्त दूर कितने भी हो जाए लेकिन,
एक दूसरे के दिल में तो हर वक्त रहेंगे।!
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वही लोग जिंदगी में ख़ास बन जाते है!
जिसके होने से मुस्कराने को दिल करता है,
हर एक लम्हा संग बिताने को दिल करता है,
राज कोई रह नही जाता है जिन्दगी में,
हर एक बात को बताने का दिल करता है!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
Friendship Shayari In Hindi 2 Line
यूँ तो जिंदगी में किसी भी चीज के मोहताज नहीं रहे हम,
मगर फिर भी तेरी यारी की अब आदत सी हो गयी है हमे!
अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त अजीज रखो क्योंकि,
एक अच्छा दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है!
दिल से दिल मिलता है, दोस्ती का राज़ सिर्फ यही,
खुशियों का सफर है, मिलकर हम हर पल जीते हैं!
रिश्ते हैशियत पूछते है लोग पैसे देखते है,
वो दोस्त ही है जो मेरी तबियत पूछते है!
मुस्कुराते चेहरों की पहचान हो तुम,
जिंदगी में मस्तियो का शैलाब हो तुम!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में
एक बेहतरीन किताब सो अच्छे दोस्त के बराबर है,
लेकिन एक सर्वश्रेष्ठ दोस्त पुस्तकालय के बराबर है!
हाथ थामा है तो भरोसा भी रखना ए दोस्त,
डूब जाऊंगा तेरे खातिर मगर तुझे डूबने नही दूंगा!
एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है,
जबकि उसे कहीं और होना चाहिए था!
हटाए थे जो राह से दोस्तों की
वो पत्थर मेरे घर में आने लगे हैं!
जो आपके दिल में हो उनसे कभी रुसवा नहीं करते,
अपने सच्चे यारों से इतने दिनों तक दूर नहीं रहा करते!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
New Friendship Shayari In Hindi
न जाने कौन सी दौलत है कुछ दोस्तों के लफ्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं!
अगर तुम्हारी आना ही का है सवाल तो फिर,
चलो मैं हाथ बढ़ाता हूँ दोस्ती के लिए!
मुझे चाहने वालों की तादात बढती जा रही है,
मुझसे नफरत करने वालों अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ!
हम अपने आप पे कभी गुरुर नही करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नही करते!
उन दोस्तों को संभालकर रखना,
जो आपकी चुप्पी समझ लेते है!
ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में
दोस्ती मोहब्बत से बड़ी है,
इसलिए आज भी साथ खड़ी है!
किसी शहजादे से लगते हैं,
देखने में सीधे सादे से लगते है।
भोली सी सूरत एक पल में बना लेते ,
बड़े नाटक बाज ये ऐसे ही चलते हैं,
कमीने दोस्त भी बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
दुश्मनों ने जो दुश्मनी की है,
दोस्तों ने भी क्या कमी की है!
एहसास बहुत हुआ जब तुम हमे छोड़ कर गए,
रोये इतना की आँखों में आँसू भी थम से गए,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना जरूर,
आसमा पर होंगे तो भी लौट के आएंगे जरूर!
जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है ,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते है!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में
Friendship Breakup Shayari In Hindi
जब सब तेरी मरजी से होता है,
तो ऐ खुदा, ये बन्दा गुनाहगार केसे हो गया!
दोस्ती का असली दर्द तब समझ में आता है,
जब वो हमें छोड़ कर चला जाता है!
लोग रूप देखते है हम दिल देखते है,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है!
दोस्ती वो कड़ी है जो,
जिंदगी में खुशियों को बांधे रखती है!
मोहब्बत को धोखा दोस्ती को प्यार मानता हूँ,
जो भी भाई बोल दे उसे जिगरी यार मानता हूँ!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में
दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ ग़ालिब,
थे तो कमीने, लेकिन रौनक भी उन्हीं से थी!
तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी,
साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया!
ज्यादा कुछ नहीं चाहिए जिंदगी में,
बस एक ऐसा दोस्त जो दूर रहकर भी हमेशा मेरे पास हो!
खूबिया मिलती है तो शादी होती है ,
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है!
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त,
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Attitude Friendship Shayari In Hindi
हमारा जन्म ही ऐसे घर में हुआ है,
जहां मरने की अनुमति है पर डरने की नहीं!
मुनाफ़िक़ दोस्तों से लाख बेहतर हैं ख़ुदा दुश्मन,
कि ग़द्दारी नवाबों से हुकूमत छीन लेती है!
कोई धमकी देकर बच जाए,
जनाब उतने शरीफ तो हम भी नही!
मिलते है कुछ ऐसे दोस्त ज़िंदगी में,
जिनसे नाते कभी टूटा नही करते!
दोस्ती तो बहुत छोटा लफ्ज़ है,
तुझमें तो जान बसती है मेरी!
हमारे बारे में इतना मत सोचिए,
हमने खामोश रहकर भी बहुत कांड किए है!
देख भाई शरीफ मेरा खानदान था,
मगर उस खानदान में मैं शरीफ नही!
ताकत का परिचय तब देंगे,
जब बात तुम पर आयेगी दोस्त!
हमारी शराफत का फायदा मत उठाना,
हम बस दिखते शरीफ है!
तेरी बर्बादी बनकर फिर तेरे शहर आएंगे,
खरोच और घाव में क्या फर्क होता है ये तुझे हम बताएंगे!
ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में
Friendship Shayari In English And Hindi
Dost Vo Nahin Jo Har Roz Milte Hain,
Dost Vo Hai Jo Dil Men Rahate Hain!
Manzil Tum Pao Rasta Ham Banayenge,
Khush Tum Raho Khushiyan Ham Dilayenge,
Tum Bas Dost Bane Raho Dosti Ham Nibhayenge!
Log Kahate Hain Zamin Par Kisi Ko Khuda Nahin Mila,
Shayad Un Logon Ko Dost Koi Tum Sa Nahin Mila!
Do Raste Zindagi Ke, Dosti Our Pyar,
Ek Jam Se Bhara, Dusara Iljam Se!
Dosti Jis Jis Se Ki, Un Sabako Hamane Yad Kiya,
Par Bure Vakt Men Keval Hamare Dost Ne Hi Hamara Sath Diya!
ये भी पढ़े: Heart Touching Love Quotes In Hindi | बेस्ट 222+ हार्ट टचिंग लव कोट्स
Bhul Shayad Bahut Badi Kar Li,
Dil Ne Duniya Se Dosti Kar Li!
Doston Ne Apana Farz Kuchh Is Tarah Nibhaya Hai ,
Ki Main Bhukha Raha To Doston Ne Bhi Na Khayaa Hai!
Teri Meri Dosti Itani Khas Ho,
Ki Duniya Kahe Kash Aisa Dost Mere Pas Ho!
Dost Hi Dost Ko Pahachan Diya Karate Hain,
Dost Hi Dost Ko Muskan Diya Karate Hain!
Mera Status Sirf Ek Shuruat Hai,
Puri Picture Dekhani Hai To Mujhase Dosti Karani Padegi!
ये भी पढ़े: Funny Shayari In Hindi | बेस्ट 225+ मजेदार फनी शायरी हिंदी में
निष्कर्ष:
दोस्तों, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको हमारी यह Friendship Shayari In Hindi कैसी लगी? हमें यकीन है की आपको यह फ्रेंडशिप शायरी इन हिंदी बेहद पसंद आई होगी.
आपकी एक कमेन्ट हमें उत्साह से काम करने के लिए मोटिवेट करती है. हमें मोटिवेट रखने के लिए आपकी एक कमेन्ट ही काफी है. आप अपने सुझाव या सुचन भी हमें कमेन्ट कर बता सकते है.
हमारी साईट पर ढेर सारी शायरी, कोट्स, इमेजिस, स्टेटस, सुविचार इत्यादि का खजाना है इसे भी जरुर पढ़े और शेयर भी जरुर करे. अपना और अपनो का ख्याल रखे.
हमारे साथ जुड़े रहे, शुक्रिया! आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi | Best 179+ दोस्ती शायरी हिंदी में