Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में

Show Some Love

Sad Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? Your Quote Center साईट पर आपका हार्दिक स्वागत है. दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए है Sad Shayari In Hindi With Images का नया कलेक्शन.

फ्रेंड्स, क्या आप Sad Shayari In Hindi की खोज कर रहे है? अगर हां तो आप की खोज ख़त्म हुई. हम आपके साथ शेयर कर रहे है बेस्ट सैड शायरी हिंदी में.

जब हम उदास होते है या फिर कोई हमें धोखा देकर चला जाता है, तब कुछ समज में नहीं आता की आखिर मेरे साथ ही ऐसा क्यूँ हुआ.

अगर उदासी या दुःख को शब्दों में बया नहीं कर सकते तो दिल पर इसका बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए है Sad Shayari In Hindi का खजाना.

यह Sad Shayari In Hindi आपके दुःख दर्द को कम करने में मदद करेगी. क्योंकि हमने सिर्फ आपके लिए यह सैड शायरी कलेक्शन को चुन चुन कर यहाँ रखा है.

हमें पूरा यकीन है की आपको हमारी यह Sad Shayari In Hindi बेहद पसंद आने वाली है. अपने दोस्तों, चाहने वालो और जिसने आपको दुखी, उदास किया है उनके साथ जरुर शेयर करे.

अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. Sad Shayari In Hindi पढ़ने का आनंद ले. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका सुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. अपना और अपनो का ख्याल रखे. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi

Sad Shayari In HindiDownload Image

तुम पूछो और में बताऊ ऐसे तो हालात नही,
एक जरा सा दिल टुटा है और तो कोई बात नही!


इतनी जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
कोई अपना बना कर तोड़ गया!


रिश्ते तोड़ कर जाने वालों को क्या पता,
यादें मरती नहीं मार डालती है!


भरोसा काँच की बोतल की तरह होता है,
जो एक बार टूट जाए तो फिर से जुड़ नहीं सकता!


मुझ से नफरत है अगर उस को तो इज़हार करे,
कब मैं कहता हूँ मुझे प्यार ही करता जाये!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi NewDownload Image

होठों की हँसी को न समझ हक़ीकत ऐ जिंदगी,
दिल में उतर के देख कितने टूटे हुए है हम!


पीठ हमेशा मजबूत रखना मेरे दोस्त क्योंकि,
शाबाशी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते है!


लूटा दी थी उस पर मैने अपनी सारी मोहब्बत,
पर उसे मोहब्बत नही दौलत से प्यार था!


आदत बदल सी गई है बक्त काटने की,
अब तो हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बाँटने की!


लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Life

Sad Shayari In Hindi For LifeDownload Image

दर्द सभी को है यहाँ कोई लिख रहा है,
और कोई पढ़ रहा है!


मिट जाते हैं औरों को मिटाने वाले,
लाश कहाँ रोती है, रोते हैं जलाने वाले!


कहानी बनी है ये ज़िन्दगी मेरी तेरे बिना,
मोहब्बत में हर राज़ खुलासा हो जाता है!


लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है,
शायद उन्होंने मेरा हदों से गुजरना नहीं देखा!


वो जिंदगी भी मौत से कम नहीं है,
अगर दिल में रहने वाले जिंदगी में नही है!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Life NewDownload Image

किसी से इतना भी मत रूठा करो,
कि बाद में वह इंसान ही ना रहे!


वो इश्क नही कारोबार कर रहे थे,
की जब फुर्सत में थे तभी प्यार कर रहे थे!


ज़िन्दगी की कहानी रुलाती है हर कहानी,
दर्द भरी रातों में है खोई सी कहानी!


जान गया वो हमें दर्द में भी मुस्कुराने की आदत है,
इसलिए वो रोज़ नया दुःख देता है मेरी ख़ुशी के लिए!


सता ले ऐ जिंदगी चाहे जितना सताना है,
मुझे कौनसा इस दुनिया में दुबारा आना है!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में

Heart Touching Sad Shayari In Hindi

Heart Touching Sad Shayari In HindiDownload Image

काश तुम पूछो मुझसे कि क्या चाहिए तुम्हे,
मैं पकडूं हाथ तुम्हारा और कहूं बस तुम्हरा साथ चाहिए!


तुमने निकलते देखे होंगे जनाजे अरमानों के,
हमने खुलेआम दफनाई है ख्वाहिशें अपनी!


ज़िन्दगी का यही एक कड़वा उसूल है,
देने से ज्यादा जिंदगी छीन लेती है!


मुस्कुराते है लब पर आँखों में है नमी,
सब कूछ मेरे पास है बस एक तेरी है कमी!


नही करते अब उसका इंतजार हम,
बुझे दिए से रोशनी की उम्मीद क्या करे!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में

Heart Touching Sad Shayari In Hindi NewDownload Image

मुझसे ज्यादा तुम्हे ये मेरी आंखें चाहती है,
जब भी तुम्हारे बारे में सोचता हूँ तो यह भर आती है!


तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम,
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे!


ज़िस्म से मेरे तड़पता दिल कोई तो खींच लो,
मैं बगैर इसके भी जी लूँगा मुझे अब ये यकीन है!


ऐसे माहौल मे दवा क्या है दुआ क्या है,
जहाँ कातिल ही खूद पूछे की हुआ क्या है!


आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,
अब हिम्मत ही नहीं होती किसी से दर्द बाटने की!

ये भी पढ़े: Good Night Quotes In Hindi | बेस्ट 189+ गुड नाईट कोट्स हिंदी में

Very Sad Shayari In Hindi

Very Sad Shayari In HindiDownload Image

एक वो हैं कि जिन्हें उनकी ख़ुशी ले डूबी,
एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उबरने न दिया!


किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त वो,
जिसको दौलत खरीद लेती है!


वो कहती थी तुम्हारे बाद भी सिर्फ तुम्हारी रहूंगी,
वो मेरे होते हुए भी किसी और की हो गई!


माना की हम गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे,
पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में!


इश्क के दर्द में आंखे हो गईं नम,
वो बेदर्द ना समझ पाया इस दिल का गम!

ये भी पढ़े: Friendship Shayari In Hindi | बेस्ट 254+ दोस्तों के लिए शायरी हिंदी में

Very Sad Shayari In Hindi NewDownload Image

हर रात गुजर रही है रूठने और मनाने में,
कहीं साँसें थम ना जाए मेरी, हमारे प्यार को बचाने में!


शहर ज़ालिमों का है साहब, जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर, लोग दिल निकाल लेते है!


बिल्कुल भी आसान नहीं है उस शख्स को समझना ,
जो जानता सब कुछ है पर बोलता कुछ नही!


कल क्या खूब इश्क़ से इन्तकाम लिया मैंने,
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे जला दिया!


सबकी किस्मत में खुदा ने लिख दी मोहब्बत,
हमारी बारी आई तो स्याही ही खत्म हो गई!

ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | बेस्ट 111+ ऐटिटूड कोट्स हिंदी में

Very Sad Shayari In Hindi New 3Download Image

बहुत अंदर तक तबाह कर देते है वो अश्क़,
जो आँखों से गिर नहीं पाते!


सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,
कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को!


मुझे इतना भूल जाओ कि तुम जी सको ,
और बस मुझे इतना याद रखना कि मैं जी सकूं!


ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती!


जो किस्मत में नहीं था लकीरों ने उनसे मिलाया,
हजारों खुशियां देने के बाद खूब रुलाया!

ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati Collection | બેસ્ટ 211+ ગુજરાતી સુવિચાર

Sad Shayari With Images In Hindi

Sad Shayari With Images In HindiDownload Image

वो मुझसे बिछड़ कर अब तक नहीं रोया,
कोई तो हमदर्द है उसका जिसने मेरी याद तक ना आने दी!


सिर्फ सांसे थमने से ही मौत नहीं होती मेरे दोस्त,
आशिक़ तब भी मरता है जब कोई उसे छोड़ जाता है!


तुम्हारी याद में जैसे हम रोते हैं,
वैसे तो आजकल के लोग गहरी नींद में सोते है!


हम उसके चेहरे को कभी कभी रुख से उतार देते है,
कभी कभी तो हम खुद को ही मार देते है!


बिखर जाते है सर से पांव तक वो लोग,
जो किसी बेपरवाह से बेपनाह इश्क करते है!

ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 145+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स

Sad Shayari With Images In Hindi NewDownload Image

ज़रा सा दूर से ही तू मेरे सपनो में आया कर,
मुझे कमजोर कर देता है तेरा पास आ जाना!


दिल लगाना छोड़ दिया हमने, आँसू बहाना छोड़ दिया हमने,
बहुत खा चुके धोखा प्यार में, मुस्कुराना इसलिए छोड़ दिया हमने!


सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छिपाने होंगे!


मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीख वफ़ा की,
मैंने भी लुटाया है मोहब्बत मैं सकूँ अपना!


तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा,
वरना खेल तो इतने खेले है मैंने कि कभी भी हारा नही!

ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ बेवफा शायरी हिंदी में

Alone Sad Shayari In Hindi

Alone Sad Shayari In HindiDownload Image

भटका मैं इस दुनिया में इक साथ की तलाश में,
मैं गया जिस भी शहर मैंने खुद को अकेला पाया!


कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ जहाँ से गुजरे!


टूटी ज़ुल्फ़ों को समेट न सके,
हम खुद बदल गए और उम्मीदें टूट गईं!


वो वक़्त अजीब होता है जब तेरे साथ होता हूँ,
मै तब अकेला नही पूरा होता हूँ!


बहुत कुछ छोड़ा है तेरे भरोसे ए वक्त,
बस तू दगाबाज ना निकलना!

ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | बेस्ट 256+ गुड नाईट शायरी हिंदी में

Alone Sad Shayari In Hindi NewDownload Image

दोहरी शक्सियत रखनें से इन्कार है हमें,
इसलिये अकेले रहना स्वीकार है हमें!


कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है!


तन्हाई में जख्मों की तरह,
इश्क़ बेवफ़ाई भी सहारा देती है!


न शिकायत किसी से.न किसी से अनबन है,
बस अब जिंदगी में थोड़ा अकेले चलने का मन है!


चुप रहना मेरी ताकत है कमजोरी नही,
अकेले रहना मेरी आदत है मजबूरी नही!

ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 121+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में

Dosti Sad Shayari In Hindi

Dosti Sad Shayari In HindiDownload Image

मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुश्किल भी नहीं,
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर!


हमें दोस्तों की सिर्फ दोस्ती नहीं,
उनकी दुश्मनी भी चाहिए!


चाहे जो भी हो दुनिया दोस्ती रहे सदा बनी रहे,
एक दूसरे के साथ हम सभी सपने सजा कर रखें!


दोस्ती करोगे तो बहुत खास है हम,
दुश्मनी करोगे तो तुम्हरे भी बाप है हम!


दोस्ती का इजहार खुशियों की बहार है,
सच्चे दोस्त हमेशा पास होते हैं, यार है!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 222+ सच्चे प्यार पर शायरी हिंदी में

Dosti Sad Shayari In Hindi NewDownload Image

मेरे लफ़्ज़ों को इतने गौर से ना पढ़ा करो दोस्तों,
कुछ याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे!


तेरा छोड़ के जाना भी दोस्त कमाल था,
मलाल में वो भी था जो हर चीज से मालामाल था!


एक तेरे बगैर ही ना गुज़रेगी ये जिंदगी,
बता मैँ क्या करूँ सारे ज़माने की मोहब्बत लेकर!


मेरी जिंदगी पतंग जैसी है,
और मेरे यार इसकी डोर है!


दोस्ती का ये सिलसिला रहे हमेशा बना,
तू मेरा सच्चा दोस्त, हमारी ये दोस्ती ना हो कभी बना!

ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | बेस्ट 301+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में

Friendship Sad Shayari In Hindi

Friendship Sad Shayari In HindiDownload Image

देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की!


अच्छा वक़्त तो किसी के बगैर भी कट जाता है,
पर बुरा वक़्त बगैर दोस्त के कभी नहीं कट पाता!


दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है!


जरूरी नहीं हर टूटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले,
कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखों दर्द छुपाये रखते हैं!


दौलत पर कोई नाज करते हैं, शोहरत पर कोई नाज करते हैं,
तुझ जैसा दोस्त जिसके पास हो, किस्मत पर वो अपनी नाज करते हैं!

ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Friendship Sad Shayari In Hindi NewDownload Image

किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता!


जिनके पास सब कुछ है पर सच्चा दोस्त नहीं है,
असल में उनके पास कुछ भी नहीं है!


दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था!


कहा से तलाश करोगी मेरे जैसा शख्स,
जो तुम्हारे सितम भी सहे और तुमसे मोहब्बत भी करे!


लोग हमारी दोस्ती की कसमें खाते हैं,
तभी तो वे दोस्ती जिंदगी भर निभाते है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 203+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी

Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

Sad Shayari In Hindi For GirlfriendDownload Image

लोग कहते हैं हमें आदत है मुस्कुराने की,
मगर वह क्या जाने यह अदा है गम छुपाने की!


अब क्यूँ तकलीफ होती है तुम्हें इस बेरुखी से,
तुम्हीं ने तो सिखाया है कि दिल कैसे जलाते हैं!


हम तो अकेले थे, अकेले हैं, अकेले ही रह जायेंगे,
खुशियाँ जो मेरी थी आज उसी ने दिल मेरा दुखाया है!


लाख चाहूं कि तुझे याद ना करूं मगर,
इरादा अपनी जगह बेबसी अपनी जगह!


तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ!

ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ अकेलापन शायरी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Girlfriend NewDownload Image

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे!


चांदनी रात को उन हसीन यादों को,
एक बार फिर से दोहराते तो तुम पास होते!


जिनकी शायरी में दर्द होता है,
वो शायर नही बल्कि किसी बेवफा का दीवाना होता है!


ना जाने कोनसी शिकायतों का हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ रखा उतना गुनहगार हो गए!


क्या करोगे अब मेरे पास आकर,
खो दिया तुमने बार बार आज़मा कर!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Sad Shayari Text In Hindi

Sad Shayari Text In HindiDownload Image

अब मत खोलना मेरी ज़िंदगी की पुरानी किताबों को,
जो था वो मैं रहा नहीं जो हूं वो किसी को पता नहीं!


बिखर जाते हैं सर से पांव तक वो लोग,
जो किसी बेपरवाह से बेपनाह इश्क करते है!


मैं कभी रोया तो नहीं लेकिन
अब तेरी कमी मुझे हर रोज रुलाती है!


पहले सा वो जुनून, वो मोहब्बत नहीं रही,
कुछ कुछ संभल गए हैं, उनकी दुआ से हम!


वो खुद एक सवाल बन के रह गया,
जो मेरी पूरी ज़िन्दगी का जवाब था!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 156+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Sad Shayari Text In Hindi NewDownload Image

हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे!


कही मिले तो उसे यह कहना गए दिनों को भुला रहा हूँ,
वह अपने वादे से फिर गया है मैं अपने वादे निभा रहा हूँ!


हर वक़्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मैं तक़दीर से कैसे पूछू मेरा कुसूर क्या है!


मुझे किस्मत से शिकवा तो नहीं लेकिन ऐ खुदा,
वो ज़िन्दगी में क्यों आया जो किस्मत में नहीं था!


ख़फ़ा सब है मेरे लहजे से,
पर मेरे हाल से कोई वाकिफ नही!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Best Sad Shayari In Hindi

Best Sad Shayari In HindiDownload Image

थोड़ा तो तमीज से पेश आ ऐ जिंदगी,
मेहमान से ऐसा बर्ताव कौन करता है?


रहता तो नशा तेरी यादों का ही है,
कोई पूछे तो कह देता हूँ पी राखी है!


टूट कर मत चाहना किसी को,
जान जान कहने वाले बेजान कर देते है!


बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है!


क्यूँ नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे बहुत अच्छे से जानते है तुझे!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | बेस्ट 279+ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में

Best Sad Shayari In Hindi NewDownload Image

आज बहुत तकलीफ में हूँ दुआ करो,
सबर मिल जाए या कबर मिल जाए!


निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला की,
हर वह शख्स अकेला है जिसने मोहब्बत की है!


बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती है कभी रुला देती है!


देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए!


अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते है,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते है!

ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | बेस्ट 221+ इमोशनल शायरी हिंदी में

Family Sad Shayari In Hindi

Family Sad Shayari In HindiDownload Image

जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है!


दुनिया से धोखा मिलने के बाद ही,
लोगों को अपने परिवार पर भरोसा होता है!


रोटी कामना को बड़ी बात नही,
मगर परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात है!


बहुत सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले क्योकि,
दुनिया अब दिल से नही दिमाग से रिश्ते निभाती है!


यहां कोई नही अपना होता है,
मतलब पूरे होते ही अपने भी पराये हो जाते है!

ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में

Family Sad Shayari In Hindi NewDownload Image

मेरा परिवार मुझे सबसे ज्यादा प्यारा हैं क्योंकि,
परिवार से ही तो मिलता मुझे ख़ुशियों का खजाना है!


परिवार जोड़े रखने के लिए आपकी सोच,
और आपकी आदतें अच्छी होनी जरुरी है!


सारे रिश्ते को निभा कर देखा,
परिवार जैसा कोई अपना नही होता!


ये सांपों की बस्ती है जरा देखकर चलो,
यहां का हर शक्श बड़े प्यार से डंसता है!


कहने को तो सारे रिश्ते नाते अपने होते है,
पर बुरे वक्त में साथ देने वाले कोई नहीं होते!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Sad Shayari In Hindi Attitude

Sad Shayari In Hindi AttitudeDownload Image

फुर्सत में याद करना हो तो कभी न करना,
हम तन्हा जरूर हैं मगर फिजूल नही!


वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं वो आम हो ही नहीं सकते!


बस एक आखरी रस्म चल रही है हमारे दरमियान,
एक दूसरे को याद तो करते है पर बात नहीं करते!


कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में बिगड़ गया!


यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को!

ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi Attitude NewDownload Image

डूब जाए आसानी से मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे ये बात तुम्हारे बस की नही!


दफ़्न कर सकता हूँ सीने में तुम्हारे राज़ को,
और तुम चाहो तो अफ़्साना बना सकता हूँ मैं!


चलते चलते बस यही सोचते है मेरे कदम,
की किस तरफ मुड जाऊ तो मुझे तू मिल जाये!


सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
की दर्द कितना गहरा है!


तू जिसके साथ भी है खुश रह क्योंकि,
मुझे घण्टा भी फर्क नही पड़ता तेरे होने या न होने से!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Hindi Sad Shayari In English

Hindi Sad Shayari In EnglishDownload Image

अगर नींद आ जाये तो सो भी लिया करो,
रातों को जागने से मोहब्बत लौटा नहीं करती!

Agar Nind Aa Jaye To So Bhi Liya Karo,
Raton Ko Jagane Se Mohabbat Lauta Nahin Karti!


मुझे भी सिखा दो भूल जाने का हुनर,
मैं थक गया हूं हर लम्हा हर सांस तुम्हे याद करते करते!

Mujhe Bhi Sikha Do Bhul Jane Ka Hunar,
Main Thak Gaya Hun Har Lamha Har Saas Tumhe Yad Karte Karte!


मेरी यादों से अगर बच निकलो तो ये वादा है मेरा तुमसे,
मैं खुद दुनिया से कह दूंगा कमी मेरी वफ़ा में थी!

Meri Yadon Se Agar Bach Nikalo To Ye Vada Hai Mera Tumse,
Main Khud Duniya Se Kah Dunga Kami Meri Vafa Men Thi!

ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में

Hindi Sad Shayari In English NewDownload Image

माफ करना ऊपर वाले,
कुछ लोग मुझसे माफ नहीं किए जाएंगे!

Maf Karna Upar Vale,
Kuchh Log Mujhase Maf Nahin Kiye Jayenge!


हर एक ख्वाब में है दर्दों की कहानी,
बीती ये रातें लगती हैं सुनी सिरहानी!

Har Ek Khwab Men Hai Dardon Ki Kahaani,
Biti Ye Raten Lagati Hain Suni Sirahani!


धूप की तपिश में है ये ज़िन्दगी की बातें,
राहों में मिलती है बहुत सी रातें!

Dhup Ki Tapish Men Hai Ye Zindagi Ki Baten,
Rahon Men Miati Hai Bahut Si Raten!

ये भी पढ़े: Heart Touching Love Quotes In Hindi | बेस्ट 222+ हार्ट टचिंग लव कोट्स

Sad Shayari English In Hindi

Sad Shayari English In HindiDownload Image

हम तो ऐसे बदनसीब है जिसे ना हासिल हुए दो प्यार के बोल भी.
और दुनिया ऐसे बदनाम करने लगी जैसे इश्क के ठेकेदार हम थे!

Ham To Aise Badanasib Hai Jise Na Hasl Hue Do Pyar Ke Bol Bhi.
Our Duniya Aise Badanam Karane Lagi Jaise Ishk Ke Thekedar Ham The!


दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी ज़िंदगी अब तेरे नाम है!

Dil Men Teri Chahat Labon Pe Tera Nam Hai,
Tu Mohabbat Kar Ya Na Kar Meri Zindagi Ab Tere Nam Hai!


जख्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
मगर कम्बख्त तूने तो हर वार दिल पर ही किया!

Jakhm Hi Dena Tha To Pura Jism Tere Havale Tha,
Magar Kambakht Tune To Har Var Dil Par Hi Kiya!

ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में

Sad Shayari English In Hindi NewDownload Image

 

तेरी एक झलक पाने के लिए तरश जाता हैं मेरा दिल,
खुश किस्मत हैं वो लोग जो तुझे रोज देखते है!

Teri Ek Jhalak Pane Ke Liye Tarash Jata Hain Mera Dil,
Khush Kismat Hain Vo Log Jo Tujhe Roj Dekhate Ha!


ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ,
चलो आओ फिर से वही इश्क़ ले आओ!

Zakhm Purane Hue Koi To Naya Zakhm De Jao,
Chalo Aao Fir Se Vahi Ishk Le Aao!


यूँ ही नहीं आ जाती दर्द में हंसने की खूबी,
जिंदगी की हर खुशी बर्बाद करके सीखी है यह खूबी!

Yun Hi Nahin Aa Jati Dard Men Hansne Ki Khubi,
Jindagi Ki Har Khushi Barbad Karake Sikhi Hai Yah Khubi!

ये भी पढ़े: Mohabbat Shayari In Hindi | बेस्ट 202+ मोहब्बत शायरी हिंदी में


निष्कर्ष:

दोस्तों, हमें यकीन है आपको हमारी यह Sad Shayari In Hindi पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें और अच्छे से काम करने की प्रेरणा मिलती है.

हमें आशा है आप हमें कमेन्ट कर के जरुर मोटिवेट रखेंगे. हमारी साईट पर ढेर सारी शायरी, मोटिवेशन कोट्स, स्टेटस, इमेजिस, जोक्स, सुविचार, कहानी इत्यादि का भण्डार है इसे भी जरुर पढ़े!

हमारे साथ जरुर जुड़े रहे. शुक्रिया.

ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में

Leave a Comment