Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ बेवफा शायरी हिंदी में

Show Some Love

Bewafa Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप? हमें पता है की आप Bewafa Shayari In Hindi की तलाश कर रहे है. यहाँ हम आपके लिए लेकर आए है Bewafa Shayari In Hindi with Images.

जब Love होता है तो हम सातवे आसमान पे होते है. लेकिन जब बेवफाई मिलती है तब काफी दुःख होता है. हम अंदर से टूट जाते है. बेवफाई किसी को भी बर्दास्त नहीं होती.

आज के समय में बेवफाई आम बात हो गई है. छोटी छोटी बात पर रिश्ते टूट ने लगते है. ऐसे में अपने आप को संभलना बेहद मुश्किल हो जाता है. यह Bewafa Shayari In Hindi खुदको संभल ने में हेल्प करेगी.

जिस पर हमें सबसे ज्यादा प्यार हो, भरोसा हो वही जब हमें छोड़ कर चला जाता है तब हमें अपने आप से नफ़रत होने लगती है. किसी की गलती को हम अपनी गलती मानने लगते है.

आप यह गलती ना करे और हमारे यह Bewafa Shayari In Hindi पढ़े. ताकि आपको पता चले की जो आपके लिए था ही नहीं उसे खोने का दुःख नहीं करना चाहिए.

हमें यकीन है की आपको हमारे यह Bewafa Shayari In Hindi बेहद पसंद आने वाले है. अपने दोस्तों और अपने बेवफा सनम के साथ इसे जरुर शेयर करे और उसे अपनी गलती का एहसास दिलाए.

अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. अपना और अपनो का ख्याल रखे. आपका दिन मंगलमय हो. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | बेस्ट 256+ गुड नाईट शायरी हिंदी में

Bewafa Shayari

Bewafa ShayariDownload Image

बेवफ़ा वक्त था, तुम थे या था मुक्कदर मेरा,
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला!


अपना बना के वो जुदां हो गए,
बिना सोचे समझे वो खफां हो गए,
एक बार हमनें भी किसी को अपना कहा,
वो भी लोगों की बातों मे आकर बेवफा हो गए!


उस बेवावफा का इंतज़ार क्या करना,
जो छोड़कर नही रिश्ता तोड़ कर जाए!


न जाने दोस्त कैसी मोहब्बत थी उसकी,
सामने मिले तो अनजान कहे दिया!


अपने तजुर्बे की आज़माइश की ज़िद थी,
वर्ना हम को था मालूम कि तुम बेवफा हो जाओगे!

ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 121+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में

Bewafa Shayari NewDownload Image

किसे खबर थी वो ऐसे भी खफा हो जायेगा,
ज्यादा चाहेंगे उसे तो बेवफा हो जायेगा!


जिंदगी में बस तेरा साथ चाहिए और,
तेरा साथ ना मिले तो यह जिंदगी ही नही चाहिए!


ये सच है या अफवाह उड़ा रही हो,
कि तुम तबीयत से हारी जा रही हो।
कौन हाथ बढ़ाकर रूमाल दे रहा है,
आजकल मेरा दुखड़ा किसे सुना रही हो!


मैं तो तुम्हें किस्मत से भी छीन लाता,
बस एक बार तूने ये कहा तो होता कि मैं तेरी हूँ!


तेरा चेहरा है मेरी जिंदगी की किताब,
पर तूने उस किताब को जला दिया है,
तेरे प्यार में थी खुशियां सारी,
पर तूने बेवफाई का दौर चला है!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 222+ सच्चे प्यार पर शायरी हिंदी में

Bewafa Shayari Hindi

Bewafa Shayari HindiDownload Image

तेरे बेवफाई ने हमें लाचार बना दिया,
वरना हम भी कभी उड़ने में माहिर थे!


तू बेवफा है, ये मेने अब जान लिया है,
दिल के दर्द को तूने बदनाम किया है!


मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है,
बेवफाई में वो रोते हैं और वफ़ा में हम रोए है!


हमसे न करिए बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम!


मोहब्बत तो दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है,
जो दिल से और अल्फ़ाज़ से महसूस किया जाता है!

ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | बेस्ट 301+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में

Bewafa Shayari Hindi NewDownload Image

प्यार से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नही,
बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते है!


हम तो जल गए उस की मोहब्बत में मोम की तरह,
अगर फिर भी वो हमें बेवफा कहे तो उसकी वफ़ा को सलाम!


किया था हमनें भी पीछा तेरा उस मुकाम तक,
जहां सिर्फ तेरे कदमों के निशां थे,
मगर बढे़ नही वहां से आगे जहां,
तेरे अलावा भी किसी और के कदमों के निशां थे!


किसी से बे हिसाब मोहब्बत करली मैने,
समझ गया था अब वो मेरी किस्मत में नही आयेगा!


मत पूछो दोस्त ये मोहब्बत कैसी होती है,
आँखों मै आसूं और दिल मै दर्द बस ऐसी होती है!

ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Bewafa Dard Bhari Shayari

Bewafa Dard Bhari ShayariDownload Image

खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी!


चाहे मेरा दिल कैसा भी हो,
पर तुमसे बात करके अलग ही सुकून मिलता है!


क्या कीजिए अब किस्सा बहुत पुराना हो गया,
उस बेवफा को देखे एक ज़माना हो गया!


खास से बहुत आम हो गया,
सूरज की ढलती शाम हो गया,
लड़की मुकर गई अपनी जुबान से,
और लड़का बदनाम हो गया!


जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले
कोई दिल से खेल गया तो कोई जिंदगी से!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 203+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी

Bewafa Dard Bhari Shayari NewDownload Image

क्यों महसूस नही होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहती थी अच्छे से जानती हूँ तुम्हे!


जिंदगी की राहों में मिलते हैं ये धोखेबाज,
दिल को लगा कर छोड़ गए वादे किए वादे तोड़ गए!


अभी पास है तो ठोकर मारकर बेवफा बना देते हो,
जब दूर हो जाएंगे तो प्यार जाताओगे!


बेवफा तेरा चेहरा है चांदनी रात का,
पर तूने मेरे दिल का चेहरा उजड़ा दिया।
तेरी यादों की चादर ओढ़ ली है मैंने,
पर तू बेवफा निकला मेरे ख्वाबों को तोड़ दिया!


तेरी बेवफाई का सिल सिला हमसे हुआ,
अब तो दिल में भी सिर्फ तन्हाई है बाकी,
तेरी यादों ने मुझे तोड़ा है और अब तो जिंदगी से हार कर जीता है!

ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ अकेलापन शायरी हिंदी में

Dard Bhari Bewafa Shayari

Dard Bhari Bewafa ShayariDownload Image

तुम्हारी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
में बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगा!


ये ज़रूरी नही है की हर बात पर तुम मेरा कहा मानो,
दहलीज पर रख दी है चाहत और अब आगे तुम जानो!


बड़े शौक से बनाया तुमने मेरे दिल में अपना घर,
जब रहने की बारी आई तो तुमने अपना ठिकाना बदल लिया!


कैसे कह दूं मैं उसे बेवफा,
जब कभी हुआ ना था वो हमसे खफां!


कोई पूछे की हम क्यों बिछड़े,
मुझे गलत कहकर अपनी इज्जत बचा लेना!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Dard Bhari Bewafa Shayari NewDownload Image

वो जमाने में यूँ ही बेवफ़ा मशहूर हो गये दोस्त,
हजारों चाहने वाले थे किस किस से वफ़ा करते!


वो मेरी कब्र पर फूल रखकर गयी है,
देखो दोस्त एक अहसान करके गयी है,
आसूं तो निकले नहीं होंगे सायद मेरी मौत पर उसके,
क्योंकि यहाँ से वो जो मुस्कुरा कर के गयी है!


नाराज क्यों रहते हो और नाराज क्यों होते हो,
चले जाएंगे आर तुमसे बहुत दूर,
जहां टूटें हुए दिल को कोई उठना नहीं पसंद करता है!


दिवारे सुन लेती है चीखे मेरी,
बस कुछ अपने बहरे बने बैठे है!


अब नहीं रही पर एक वक्त पर, पतंग की डोर मेरे हाथ में थी,
शर्म आती है मेरी गैरमौजूदगी में तुम गैर मर्द के साथ में थी!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 156+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Shayari Bewafa

Shayari BewafaDownload Image

अपना बनाकर फिर कुछ दिनो मे बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे और मजबूरी का बहाना बना दिया!


दर्द भरी बेवफा शायरी है ये,
तेरी यादों से दिल को समझा है मैंने,
तेरे प्यार में खुद को भुला दिया है,
पर तूने तो खुश है तूने अपना वादा तोड़ा है!


तेरे प्यार की खुशबू थी सांसों में,
पर तुझे जुदा होकर जीना पड़ रहा है,
तेरी यादों में ही तो हम खोए हैं,
पर तुझ से मिलकर सब कुछ खोना पर रहा है!


वो दिन याद आते जब तू कहती मोहब्बत है,
अब वो दिन याद आते है जब तू बेवफा है!


मैंने अपनी जिंदगी के रस्ते बदल दिए है,
अब जो हमारे साथ खड़े है वही हमारे साथ चलेंगे!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Shayari Bewafa NewDownload Image

बहुत रोएगी जिस दिन मै याद आउंगा,
और बोलेगी एक पागल था जो सिर्फ मेरे लिए पागल था!


ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,
मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ!


वैसे तो इश्क़ उन्हें भी हो जाता मगर,
दौलत की आंधी चली तो ये मोहब्बत भी इकतरफ़ा हो गयी!


एक उम्र तक मैं जिसकी जरूरत बना रहा,
फिर यूँ हुआ की उसकी जरूरत बदल गई!


वो हमारे दिल से निकलने का रास्ता भी ना ढूंढ़ सकें,
जो कहते थे तुम्हारी रग रग से वाकिफ है हम!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | बेस्ट 279+ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में

Bewafa Dhokebaaz Shayari

Bewafa Dhokebaaz ShayariDownload Image

वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली!


जिंदगी में अकेला रहना सीख लो,
एक दिन साथ तो जिंदगी भी छोड़ देगी तो इंसान क्या चीज है!


प्यार और वफ़ा के नाम से अनजान थे हम,
किसी की रुसवाई से परेशान थे हम,
हमने मोहब्बत करनी चाही हमें नहीं पता बदनाम थे हम!


तुम्हारे सिवा प्यार किसी और से कैसे हो जाएगा,
चाहे तुम एक लाख बार दिल दुखा दो,
पर जुबां पर सिर्फ तुम्हारा ही ना आएगा!


चाहत देख कर लगता था कभी बिछड़ेंगे नही,
नज़र ऐसी लगती के नजर भरके भी नही देखता!

ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | बेस्ट 221+ इमोशनल शायरी हिंदी में

Bewafa Dhokebaaz Shayari NewDownload Image

मोहब्बत में अक्सर ऐसा ही होता है,
बेवफाई करने वाले हंसते हैं और वफा करने वाले रोते है!


वो दूर ही रहे जिसे कुछ भी यार चाहिए,
मैं थक चुका हूं इश्क से मुझे शिकार चाहिए,
हवस का खेल जिस्म की हदों के पार आ गया,
बदल बदल के मर्द कह रही है मुझे प्यार चाहिए!


दिल के जज्बात तो सब कहते है,
पर कोई नहीं समझ पाता,
ये दर्द ए दिल जो हम महसूस करते है,
दुनिया में कोई नहीं समझ पाते है!


तेरे प्यार में मैने खुद को खोया था,
मगर तुझे खोने के बाद आया यकीन,
तेरी बेवफाई ने किया है मुझे बर्बाद,
अब तो जिंदगी हार कर ही जीत है!


कैसे गलत कह दूँ तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है!

ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में

Bewafa Dost Shayari

Bewafa Dost ShayariDownload Image

मुझे अपने किरदार पर इतना तो यकीन है साहब,
कोई मुझे छोड़ तो सकता है पर भुला नहीं सकता!


दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया,
तो हमें बेवफा बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया!


तेरी आँखों में मेरा इंतज़ार है तो जता दो मुझे,
अगर तुम्हें भी इश्क़ है तो खुलके बता दो मुझे!


दिल तोड़ देती है यह खूबसूरती की परियां,
इसलिए जरुरी है बना कर रखें इनसे दूरियां!


फर्ज़ था जो मेरा निभा दिया मैने,
उसने मांगा जो वो सब दे दिया मैने,
वो सुनके गैरों की बातें बेवफ़ा हो गई,
समझ के ख्वाब आखिर उसको भुला दिया मैने!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Bewafa Dost Shayari NewDownload Image

कितने अजीब है जमाने के लोग,
खिलौना छोड़ कर जुबाँ से खेलते है!


कबूल क्या कर ली हंसकर सजाऐ मैंने,
ज़माने ने दस्तूर ही बना डाला,
हर इलज़ाम मुझ पर लगाने का!


दिल के दिल से, रिस्ते मिल जाते है,
चमन मै फूल खिल जाते है,
आपको मिले हजार खुसिया इस सदी पर,
बस यही फरियाद करते है!


अब के अब तस्लीम कर लें तू नहीं तो मैं सही,
कौन मानेगा कि हम में से बेवफा कोई नही!


वो बेवफा थी, हमें याद करके ही दर्द दिया,
वक़्त बीत गया पर उनकी यादें हमें सदा रुलाती है!

ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Bewafa Shayari Image

Bewafa Shayari ImageDownload Image

दो आंखो में दो ही आंसूं,
एक तेरी वजह से एक तेरी खातिर!


ना जख्म भरे ना शराब सहारा हुई,
ना वो वापस आई ना मोहब्बत दुबारा हुई!


एक तुम जो पूछ लो हाल मेरा मैं,
घर मे रखी सारी दवाइयां फेंक दूँ!


बेवफा तेरी यादों का साथ है मुझको,
तुझे भुलाने की कोशिश करता हूं रोज,
पर तेरी बेवफाई का एहसास दिलाये है मुझे,
की तू बेवफा निकला तेरी मोहब्बत थी झूठी!


तेरे प्यार की आस लिए बैठे थे हम,
मगर तेरी बेवफाई ने सब कुछ बर्बाद कर दिया,
अब तो बस तेरी यादों में जीते है हम,
तेरे प्यार का झूठा एहसास कर दिया!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Bewafa Shayari Image NewDownload Image

याद वही आते हैं जो अक्सर दर्द देते है,
बनाकर अपना सफर में अकेला छोड़ देते है!


अब मैंने खुद का ध्यान रखना शुरू कर दिया है,
क्योंकि ध्यान रखने वाले अब बदल चुके है!


सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वाले से हमने,
हसीन जिसकी जीतनी अदा है वो उतना ही बेवफा!


मोहब्बत की बर्बादी का क्या अफसाना था,
दिल के टुकड़े हो गये पर लोगो ने कहा वाह क्या निशाना था!


दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में

Bewafa Shayari Photo

Bewafa Shayari PhotoDownload Image

मजा चख लेने दो उसे गैरों की मोहब्बत का भी,
इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो औरों का क्या होगा!


हम भूल जाये उन्हें ऐसी दिल की हसरत कहाँ,
वो याद करे हमें उन्हें इतनी फुर्सत कहां,
जिनके चारों तरफ हो औरो का महफिल,
उन्हें अब हमारी जरूरत कहाँ!


मुझे नहीं आता यार अपने दर्द का दिखावा करना,
छोड़ ना यार हम जैसे भी हैं ठीक है!


न किस्मत, न ही नसीब ख़राब था,
ख़राब था तो सिर्फ बक्त खराब था!


रुसवा क्यों करते हो तुम इश्क़ को ए दुनिया वालो,
मेहबूब तुम्हारा बेवफा है तो इश्क़ का क्या गनाह!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Bewafa Shayari Photo NewDownload Image

दफन थी उसमे पहले से ही किसी की मोहब्बत,
हां मुझे इश्क हुआ था किसी कब्र से!


वक्त ने हमें चुप रहना सिखा दिया,
और हालातो ने सब कुछ सहना सिखा दिया,
अब किसी की आस नहीं जिंदगी में,
इन तन्हाइयों ने हमे अकेला रहना सिखा दिया!


उसे जाना था और मैंने जाने दिया,
नहीं बचाया मैंने जबरदस्ती का रिश्ता!


बहुत ही सही कहा है किसी ने अपने,
कभी नहीं रुलाते है बल्कि रुलाते वो,
हैं जिन्हे हम अपना समझने की भूल कर देते है!


तेरे प्यार में खुद को भुला दिया है,
तेरी बेवफाई ने मुझे बेचार दिया है,
बेवफा तेरा चेहरा है चांदनी रात का,
पर तूने मेरे दिल का चेहरा उजड़ा दिया!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में

Bewafa Sad Shayari

Bewafa Sad ShayariDownload Image

उसने बेवफाई में सभी हदें पार कर दी,
मोहब्बत का नाटक हमारे साथ और वफ़ा किसी गैर के साथ!


हमने उन्हें खुद से ज्यादा चाहा था,
पर वो हमारी कदर नहीं करते थे,
आज हम उनकी याद में रोते है,
और वो किसी और से प्यार करते है!


जिनकी चैन से गुजरतीं हो रातें वो हमसे बात क्या करेंगे,
जिनके हो हजारो चाहने वाले वो भला हमें याद क्या करेंगे!


उसके बेवफा होने में उसका कसूर नहीं है यारो,
मैंने हद से ज्यादा प्यार करना शुरू कर दिया था उसे!


पता नही कौन सी बात को दिल में दबाए बैठी है,
हमने कुछ कहा भी नही और वो मुंह फुलाये बैठी है!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में

Bewafa Sad Shayari NewDownload Image

कोई ऐसा न मिला जिस पर दुनिया लुटा देते,
सबने धोखा दिया किस किस को भुला देते!


जनाजा मेरा उठ रहा था तकलीफ थी उसको आने में,
बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी,
और कितनी देर है इसको दफनाने में!


मेरी तन्हाई को अब एक मेहमान चाहिए,
मुझको फरेबी नही एक इंसान चाहिए!


मतलब की दुनिया में कौन किसका होता है,
जिसपर भरोसा करो वही धोखा देता है!


बहुत समझया इस दिल को पर ये समज न पाया
बहुत मनाया खुद को पर इसको माना न पाया,
न जाने वो कैसा प्यार था तेरा,
बहुत भुलाया पर उसको भुला न पाया!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में

Bewafa Ladki Shayari

Bewafa Ladki ShayariDownload Image

मेरी तलाश का है जुर्म या मेरी वफा का क़सूर,
जो दिल के करीब आया वही बेवफा निकला!


सजा के रखना अपने घमंड को अपने सर पर,
अब तुझसे बात करना तो दूर तेरी शक्ल भी नहीं देखेंगे!


बिछड़ने की जल्दी थी उसे,
और सारे इल्जाम हम पर लगा दिए!


तू भी आईने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई!


मैं तेरे बाद कोई तेरे जैसा ढूँढता हूँ,
जो बेवफ़ाई करे और बेवफ़ा न लगे!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Bewafa Ladki Shayari NewDownload Image

चले जाने दो बेवफा को किसी और की बाहों में,
जो मेरा ना हो सका वो किसी और का क्या होगा!


उसने दूर ही नहीं यार मजबूर भी किया है हमें,
वरना हमें तो उसके झूठे वादों पे भी एतबार था!


कोई ऐसा न मिला जिस पर दुनिया लुटा देते,
सबने धोखा दिया किस किस को भुला देते!


एक तेरा ही नाम था जिसे हज़ार बार था लिखा,
जिसे खुश हुए थे लिख कर उसे मिटा मिटा के रोये!


जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमने जीना सिखा दिया!

ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में

Bewafa Shayari In Hindi For Love

Bewafa Shayari In Hindi For LoveDownload Image

तुम मेरे हो ऐसी हम जिद्द नहीं करेंगे,
मगर हम तुम्हारे ही रहेंगे ये तो पूरे हक़ से कहेंगे!


मेरा दर्द तुम न समझे तो फिर समझेगा कौन?
मेरे दिल की धड़कन थे तुम!


न जाने क्या है उसकी उदास आंखों में,
वो मुँह छुपा के भी जाये तो बेवफा न लगे!


दुश्मनो की अब किसे जरूरत है,
अपने ही काफी है दर्द देने के लिए!


वो हर बार खतम होती रही मैं फिर भी पिता रहा,
वो हर कश में सांसे कम करती रही मैं फिर भी जीता रहा!

ये भी पढ़े: Heart Touching Love Quotes In Hindi | बेस्ट 222+ हार्ट टचिंग लव कोट्स

Bewafa Shayari In Hindi For Love NewDownload Image

बद्दुआ है तो बद्दुआ ही सही,
जा तुम्हें किसी की मोहब्बत में सुकून ना मिले!


तुम बदले तो मजबूरियाँ थी,
हम बदले तो बेवफ़ा हो गए!


बेवफ़ाई का दर्द है अनकहा कहने को कुछ भी नहीं रहा,
आँसू छलके, दिल रोता है,
कितना प्यार किया, ये उसे पता ही नही!


खुद को बेवफ़ा बताकर जी रहा था मैं,
जो था मेरा इश्क वही हो गया है बेवफ़ा,
उनकी रूह की तलाश में खो गया दिल मेरा,
पर जब आंखें खुली वही था ख्वाब सजा!


उस इंसान के लिए आखिर कब तक रोता रहूँगा,
जो मुझे छोड़ कर किसी और के साथ खुश है!

ये भी पढ़े: Funny Shayari In Hindi | बेस्ट 225+ मजेदार फनी शायरी हिंदी में

Love Bewafa Shayari

Love Bewafa ShayariDownload Image

दिलो जान से चाहा था उसे लेकिन उसने मेरी,
मजबूरी को धोखेबाज का नाम दे दिया!


कलयुग है साहेब यहाँ झूठ स्वीकार किया जाता है,
और सच्चे का शिकार किया जाता है!


वो मेरे जज़्बात समझे या ना समझे,
मुझे उनकी हर बात पर विश्वास करना होगा,
हम इस दुनिया को छोड़ देंगेलेकिन वे हर रात आंसू बहाएंगे!


टूटा ये दिल मेरा उनकी बातों के जोर से,
जब पता चला कि उसे प्यार है किसी और से!


तेरी बेवफाई में हम कुछ इस कदर टूटे है,
जैसे पतझड़ के मौसम में पेड़ों से पत्ते टूटते है!

ये भी पढ़े: Girls DP | Whatsapp DP For Girls | Best 201+ Girls Attitude DP

Love Bewafa Shayari NewDownload Image

मेरे हालत जो तुम देख रहे हों ग़ालिब,
ये उसकी महेरबानी है बरना बंदे हम भी कमाल के थे!


काम आ सकी न अपनी वफाएं तो क्या करें,
उस बेवफा को भूल न जाये तो क्या करे!


कुछ लोगों को धोखे ऐसे मिलते है,
जैसे किसी को दुआएं मिले!


आसान नहीं है मुझे पढ़ लेना,
लफ्जों की नही जज्बातों की किताब हूँ मैं!


तुझसे जुदा होकर जीना सीख लिया,
अब तू जरूरी भी नही!

ये भी पढ़े: Karma Quotes In Hindi | Best 189+ कर्मा कोट्स हिंदी में

Bewafa Shayari English Mein

Bewafa Shayari English MeinDownload Image

Kya Jano Tum Bewafai Ki Had Doston,
Wo Hamase Ishq Sikhati Rahi Kisi Our Ke Liye!


Pyar Men Mera Is Kadar Tutana To Lajami Tha,
Kanch Ka Dil Tha Our Mohabbat Patthar Se Ki Thi!

ये भी पढ़े: Hindi Shayari In English | Best 201+ हिंदी शायरी इन इंग्लिश

Bewafa Shayari English Mein NewDownload Image

Zindagi Ke Har Mod Par Dhokhebaj Mile,
Uname Paraye Kam, Apane Jyadaa Mile!


Taumr Roushani Ko Tadapate Rahe Ham,
Magar Itana Samajh Nahin Paye Ki Khidaki Band Thi!

ये भी पढ़े: Bhai Shayari In Hindi | Best 151+ भाई शायरी हिंदी में

Bewafa Shayari In English

Bewafa Shayari In EnglishDownload Image

Bahut Udas Hai Koi Tere Jane Se,
Ho Sake To Louṭ Aa Koi Bahane Se!


Ek Tera Hi Nam Tha Jise Hazar Bar Tha Likha,
Jise Khush Huye The Likh Kar, Use Mita Mita Ke Roye!

ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में

Bewafa Shayari In English NewDownload Image

Bharosa Jitana Kimati Hota Hai,
Dhokha Utana Hii Mahanga Ho Jata Hai!


Mahabub Agar Bewafa Ho, Ishq Agar Sachcha Ho,
Mere Yaro Kahani Kuchh Adhuri Si Lagati Hai!

ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में


निष्कर्ष:

दोस्तों, हमें कमेन्ट कर जरुर बाताए की आपको हमारी यह Bewafa Shayari In Hindi कैसी लगी? हमें उम्मीद है की आपको यह बेवफा शायरी इन हिंदी बेहद पसंद आई होंगी.

हमारी साईट पर ढेर सारी शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेजिस, सुविचार इत्यादि का खजाना है. इसे भी जरुर पढ़े. आप कमेन्ट कर अपने विचार साझा जरुर करे. अपना और अपनो का ख्याल रखे.

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi | Best 179+ दोस्ती शायरी हिंदी में

Leave a Comment