Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Show Some Love

Motivational Shayari In Hindi: हेल्लो, हेल्लो, कैसे है आप? आशा करते है आप सब अच्छे और खुश होंगे. अपना और अपनो का ख्याल रख रहे होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Motivational Shayari In Hindi With Images.

दोस्तों, मोटिवेशन एक ऐसी दवा है जो हम सबको चाहिए. जब हम उदास या दुखी होते है तब यह मोटिवेशन हमें काम करने की प्रेरणा देता है. आजकल काफी सारे मोटिवेशनल स्पीकर यही काम करते है.

मोटिवेशन कुछ मिनीटो या घंटो का हो तो यह कुछ काम का नहीं है. क्योंकि हमें ऐसे मोटिवेशन की जरुरत है जो हमेशा हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे. यह Motivational Shayari In Hindi आपके लिए यही काम करने वाले है.

कुछ भी नया करने के लिए मोटिवेट रहना बेहद आवश्यक है. इसके लिए आप मोटिवेशन के वीडियो देख सकते है, अच्छी बुक्स पढ़ सकते है और हमारे यह Motivational Shayari In Hindi तो आपके साथ है ही.

मोटिवेशन से काम करने में जो ऊर्जा मिलती है वो बेहद ख़ास होती है. जब भी आप लो फील करे या फिर किसी भी बात की टेंशन या उदासी आए तो यह Motivational Shayari In Hindi को जरुर पढ़े.

हम पुरे यकीन से कह सकते है की यह Motivational Shayari In Hindi पढ़ने से आप के अंदर नई ऊर्जा का संचार होगा और आप दुगने जोश से काम करने के लिए प्रेरित होंगे.

यह Motivational Shayari In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया.

आपका दिन मंगलमय हो. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 156+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Motivational Shayari 

Motivational Shayari Download Image

राह संघर्ष की जो चलता है, वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है!


विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक
ही रास्ता होता है और वह है मेहनत करना!

ये भी पढ़े: Shri Ram Stuti Lyrics​ | Shree Ram Chandra Kripalu Lyrics| श्री राम स्तुति

Motivational Shayari_New_1Download Image

संघर्षों से जो सहर्ष टकराते है,
वे सफलता अवश्य ही पाते है!


कभी मुश्किलों से घबरा के मंजिल की तलाश न करें
बैठ के सब कुछ मिल जायेगा कभी भी ऐसी आस न करें!


निकाल लाया हूँ एक पिंजरे से इक परिंदा,
अब इस परिंदे के दिल से पिंजरा निकालना है!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Motivational Shayari NewDownload Image

उड़ान तो भरनी ही है चाहे कितनी बार गिरना पड़े,
सपने तो पूरे करने ही है चाहे रातों की नींद कम करनी पड़े!


जिसकी मेहनत में होती है जान,
वही लिखता है एक दिन सफलता पर अपना नाम!

ये भी पढ़े: Om Jai Jagdish Hare Lyrics | ॐ जय जगदीश हरे आरती

Motivational Shayari_New_2Download Image

सूरज यार बन गया है हमारा
अब पावं नही जलते तपती दोपहरों से!


खुद को बुलंद कर इतना जिंदगानी में,
कि आग भी लगा सके पानी में,
उम्र बीत जाएगी यूं ही रफ्ता रफ्ता,
कुछ हांसिल तो करले इस जवाने में!


सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती है!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | बेस्ट 279+ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में

Motivation Shayari

Motivation ShayariDownload Image

क्यों भरोसा करता है गैरो पर,
जबकि तुम्हे चलना है खुद के पैरो पर!


बस इतना ही चाहिये तुजसे ऐ जिंदगी,
कि जम़ीन पर बैठूँ तो लोग उसे मेरा बडप्पन कहें औकात नही!

ये भी पढ़े:  Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics | पल पल दिल के पास लिरिक्स हिंदी में

Motivation Shayari_New_1Download Image

भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो,
हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो!


नसीब तेरी हथेली पर है तू अपना मुकुद्दार मत ढूंढ,
अरे सीख उस समंदर से जो टकराने के लिए पत्थरों की तलाश करता है!


होके मायूस ना आंगन से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है यहां तो बारिश भी यही पर होगी!

ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | बेस्ट 221+ इमोशनल शायरी हिंदी में

Motivation Shayari NewDownload Image

खुद को व्यस्त नहीं व्यवस्थित कीजिए,
सफलता का यह पहला मंत्र है!


मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों ना हो,
उसके रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से ही जाते है!

ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में

Motivation Shayari_New_2Download Image

खुद पर तुम ऐतबार करो बदल सकते हो अपनी तकदीरों को,
कोशिशो से मुकाम मिलता है कुरेदो मत हाथ की लकीरों को!


रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
ए मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ!


सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए!

ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में

Motivational Shayari In Hindi

Motivational Shayari In HindiDownload Image

हमेशा सोच जीत की रखो,
कामयाबी मिलना बिल्कुल तय है!


सीढ़ियाँ उन्हे मुबाराक जिन्हें छत पर जाना हो,
मेरी मंज़िल तो आसमाँ है मुझे रास्ता खुद बनाना है!


कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है,
इरादों में दम हो तो मंजिले भी झुका करती है!


खुद पर विश्वास करना एक जादू जैसा है,
अगर आप ये कर सकते हो तो कुछ भी कर सकते है!


तुम हो बलवान ये जान लो तुम,
कैसे भी जीतना है ये ठान लो तुम!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Motivational Shayari In Hindi NewDownload Image

टूटे हुए ख्वाबों का एक परिंदा हूँ मैं
उम्मीदे अभी भी बाकी है इसीलिए जिंदा हूँ मैं!


उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा,
जो आजकल हमारे खिलाफ चल रही है!


जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते है!


मुश्किलों से कह दो उलझा ना करें हमसे,
हमें हर हाल में जीने का हुनर आता है!


मंजिल मिले न मिले ये तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है!

ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Success Motivational Shayari

Success Motivational ShayariDownload Image

जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है!


भीङ में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा,
बलकि भीङ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे!


हार हो जाती है जब मान लिया जाता है,
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है!


हर कदम पे मिलता है सफलता का इजहार,
ख्वाबों की ऊँचाई पर मैंने अपने पैर रखा है!


उड़ान तो भरनी ही है चाहे कितनी बार गिरना पड़े,
सपने तो पूरे करने ही है चाहे रातों की नींद कम करनी पड़े!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Success Motivational Shayari NewDownload Image

जब परिस्थितियों को बदलना संभव ना हो,
तो स्वयं को बदल लेना ही उचित होता है!


एक ही दिन में पढ़ लोगे क्या मुझे,
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए है!


उदास न हो बीते हुए कल के लिए,
सवाल होते ही हैं बस हल के लिए,
हर कोई ठहर नहीं सकता उन हालतों में,
कीचड़ हो तो फायदे है कमल के लिए!


सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी लेकिन,
वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा जब कामयाबी शोर मचाएगी!


होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
जिंदगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में

Life Motivational Shayari

Life Motivational ShayariDownload Image

इंसान सफल तब होता है जब वो दुनिया को नहीं,
बल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता है!


मंजिल की ओर कदम बढ़ाते रहना,
हार मानने की सोच को दूर भगाते रहना!


अगर वक्त की करवटें हमेशा सही होती,
तो कमजोर इंसान कभी सफल ना हो पाते!


भीड़ इतनी तो ना थी शहर के बाजारों में,
मुझे खोने वाले तूने कुछ देर तो ढूंढा होता!


जिंदगी में उस लेवल तक पहुँच जाओ,
की लोग आपको खोकर पूरी जिंदगी पछताएँ!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Life Motivational Shayari NewDownload Image

हम भी दरियां है हमे अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पडेंगे रास्ता हो जायेगा!


जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे मजबूत इतना इरादा करो!


मेहनत का फल और समस्या का हल,
हमेशा वक्त आने पर ही मिलता है!


मुश्किलें हार जाएगी आपको हराते हराते,
अगर आपने अपनी मंजिल पाने की ठान ली तो!


अपनी खुशियों की चाबी कभी किसी को ना देना,
लोग अक्सर दूसरों का सामान खो देते है!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में

Love Motivational Shayari

Love Motivational ShayariDownload Image

भर जायेंगे जख्म भी तेरे तुम ज़माने से जिक्र मत करना,
मै ठीक हूँ, तुम दोबारा कभी मेरी फ़िक्र मत करना!


खुद लड़नी पड़ती हैं ज़िंदगी की लड़ाई,
लोग साथ कम ज्ञान ज्यादा देते है!


कल की कामयाबी के लिए आज तपना पड़ेगा,
ठोकर खाकर मंजिलों का तुझे रास्ता तलाशना होगा!


तकदीर बदल जाती है जब जिंदगी का कोई मकसद हो,
वरना उम्र कट जाती है तकदीर को इल्जाम देते देते!


आसानी से मिले उसकी जिद्द हम नहीं करते,
जिद्द तो उसकी है जो मुकद्दर में नही!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में

Love Motivational Shayari NewDownload Image

मेरी इबादत का कोई वक्त मुकर्रर नही होता,
तुम ख्यालों में आते हो हम सजदे में बैठ जाते है!


जो मजा अपने दम पर सफल बनने में है,
वह करोड़ों अरबों की दौलत बनने में भी नहीं है!


दर्द में हूँ देदे अपनी बाँहों की सुकून वाली रात,
तू है मेरी मोहब्बत मेरी आखिरी आस!


सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा अनुभव की
एक ठोकर इंसान को बहुत मजबूत बनाती है!


इश्क इक बार हो गया है फिरसे,
ये दिल बेकरार हो गया है फिरसे,
चाहत की कोई लहर फिर उठी है,
समन्दर को भी खुमार हो गया है फिरसे!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में

Motivational Shayari 2 Lines

Motivational Shayari 2 LinesDownload Image

कोशिश आखरी सांस तक जारी रखनी चाहिए,
मंजिल मिले या तजुर्बा दोनों ही नायाब है!


खुद पर यकीन करोगे पूरी कायनात तुम्हारी बन जाएगी,
और अगर दूसरों पर यकीन करोगे तो किस्मत भी रूठ जाएंगे!


जो खोया है उससे बेहतर पायेगे,
सब्र रख मेरे दोस्त आपके भी अच्छे दिन आयेंगे!


तुम व्यर्थ में ही अच्छे अवसरों को ढूंढने में लगे हो,
तुम जिंदा हो क्या ये बड़ा अवसर नही है!


चल यार एक नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद जमाने से की थी वो अब खुद से करते है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Motivational Shayari 2 Lines NewDownload Image

सफलता का सफर है मेरे जीवन की राह,
मुश्किलों को पार कर मैं हर रोज़ आगे बढ़ता हूँ!


जहाँ तक दिखाई दे वहां तक जाने की कोशिश जरूर करें,
जब आप वहां पहुंचोगे आप इससे आगे भी देख पाओगे!


गरदिशों में भी सितारे बुलंद हो, ये आसमान के सहार बुलंद हो
हर तरफ चर्चे होंगे बस आपके अगर आप वक्त के पाबन्द हो!


ना पढ़ी गीता मैंने ना गीता का ज्ञान है,
मुझे तो बस इतना पता है मेहनत करने
वाले के साथ हमेशा भगवान है!


विकल्प बहुत मिलेंगे मार्ग भटकाने के लिए,
लेकिन संकल्प एक ही काफी है मंजिल तक जाने के लिए!

ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में

Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success

Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On SuccessDownload Image

जितना बड़ा संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी!


तकदीर एक मौका सबको देती है,
जीवन में मेहनत उस मौके को चौंका देती है!


पूरी शिद्दत से किया गया पूरा काम,
कभी अधूरा परिणाम नहीं देता!


ख्वाबों की मिठास में सफलता का स्वाद है,
मैं आगे बढ़ता हूँ मुश्किलों को पीछे छोड़ता हूँ!


जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी!

ये भी पढ़े: Shree Krishna Quotes In Hindi | बेस्ट 200+ श्री कृष्ण कोट्स हिंदी में

Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success NewDownload Image

बुरा वक्त नही बुरे हालात होते है,
दिल साफ रखो तो खुदा भी पास होता है!


अकेले चलना पड़ता है सपनों की राहों पर,
यूं ही नहीं मिल जाती मंजिल चौराहे पर!


हाथ थामे रखना दुनिया में भीड़ भारी है,
खों ना जाऊ कही में ये जिम्मेदारी तुम्हारी है!


यूं ना छोड़ ज़िंदगी की किताब को खुला,
बेवक्त की हवा ना जाने कौन सा पन्ना पलट दें!


वक्त हर चीज का जवाब लेकर आता है,
और वक्त हर चीज को बदलना भी जानता है!

ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में

Best Motivational Shayari

Best Motivational ShayariDownload Image

जिंदगी एक मिनट में नहीं बदलती पर,
एक मिनट में लिया गया फैसला जिंदगी बदल देता है!


अपनी नजर हमेशा उस चीज पर रखो,
जिसे तुम पाना चाहते हो उस पर नही जिसे तुम खो चुके हो!


अगर मेहनत आदत बन जाती है,
तो सफलता मुक़द्दर बन जाती है!


अपने सपनों की ओर मैं हौंसला बढ़ाता हूँ,
सफलता की मिट्टी में मैं अपना पैर रखता हूँ!


दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर है,
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख तू भी एक सिकंदर है!

ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi | Best 179+ दोस्ती शायरी हिंदी में

Best Motivational Shayari NewDownload Image

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिये जनाब!


ख्वाब बड़े, सफर बड़ा कई चुनौती पार गया मैं,
रुका नहीं झुका नहीं तो कैसे कह दूँ हार गया मैं!


सपने उनके सच होते है जिनके सपनों में जान होती है,
पंखो से कुछ नहीं होता हौसले से उड़ान होती है!


कोई नामुमकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा,
खुद पहचान लेगा जमाना भीड़ से तू अलग चलके दिखा!


मेहनत तो हर फील्ड में करनी पड़ेगी दोस्त,
बेकार पड़े रहने से तो लोहा में भी जंक लग जाती है!

ये भी पढ़े: Shayari On Life | Best 245+ शायरी ऑन लाइफ | जिंदगी शायरी

Motivation Shayari In Hindi

Motivation Shayari In Hindi`Download Image

किसी के साथ टाइम वेस्ट करने से अच्छा है,
वो टाइम अपने सपने को पूरा करने में इन्वेस्ट करो!


दिखा तु अपना हुनर सब देखते ही रह जायेंगे,
जिनका काम है भोकना वो भोकते ही रह जायेंगे!


मुझे गिरते हुए पत्तों ने ये समझाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते है!


हारना मत कभी जीवन के सफर में,
क्योंकि हार कर जीतने वालों को ही बाजी लगती है!


सपनों की राहों पर चलना ही जीवन है,
हर मुश्किल आसान हो, जब विश्वास साथ हो!

ये भी पढ़े: Miss You Shayari In Hindi | Best 125+ मिस यू शायरी हिंदी में

Motivation Shayari In Hindi NewDownload Image

पसंद है मुझे उन लोगों से हारना,
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते है!


जो अपने कदमों की क़ाबिलियत पर विश्वास,
करते हैं वो अक्सर मंज़िल तक पहुँचते है!


सपनों की उड़ान में हर रोज़ नया सफर तय करता हूँ,
सफलता के रंग में अपना जीवन सजाता हूँ!


जिंदगी में आप कितनी बार हारे ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए है!


सफल होने के लिए सबसे अच्छा नही!
बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है!

ये भी पढ़े: Mohabbat Shayari In Hindi | बेस्ट 202+ मोहब्बत शायरी हिंदी में

Motivational Quotes In Hindi Shayari

Motivational Quotes In Hindi ShayariDownload Image

कि तू थोड़ा सा सब कर ले इम्तिहान जारी है,
एक दिन वह भी आएगा कि वक्त कहेगा चल अब तेरी बारी है!


अगर पराजित होने के डर से खेलोगे ही नहीं तो ना
सीखने को मिलेगा और ना जितने को!


मैं हर बार हार कर और रो कर भी मुस्कुराता हूँ,
और जिंदगी से फिर से लड़ने को तैयार हो जाता हूँ!


कभी ये मत सोचिये की आप अकेले हो,
बल्कि ये सोचिये की आप अकेले ही काफी हो!


हारने वालों के पास बहाने होते है,
जीतने वालों के पास वजहें होती है!

ये भी पढ़े: Zindagi Shayari In Hindi | बेस्ट 101+ जिंदगी शायरी हिंदी में

Motivational Quotes In Hindi Shayari NewDownload Image

किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए,
या तो जान लगा दो या फिर जाने दो!


सफलता के कपड़े तैयार नहीं मिलते,
उसे सिलने के लिए मेहनत का धागा भी जरूरी होता है!


मेहनत का साथी बनकर सफलता की ओर बढ़ता हूँ,
खुद को हमेशा बेहतर बनाने का मैं वादा करता हूँ!


तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया!


लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते है!

ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 205+ लड़को के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Student Success Motivational Shayari

Student Success Motivational ShayariDownload Image

जिंदगी में कुछ ऐसा बनो,
कोई याद करे या न करे पर भूल न पाए ज़माना!


ज़िन्दगी में कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
पर जब हम खुद को नहीं हारते तो शायद सफलता हमारी होती है!


सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए!


असली विजेता तो वो है, जो हौसलो से उड़ान भरे,
जि कदम थक कर भी जीत की तरफ भागे!


कामयाबी हासिल करने वाले लोग कभी भी
शॉर्टकर्ट पर नहीं ज्ञान और अपनी मेहनत पर भरोसा रखते है!

ये भी पढ़े: Mahadev Shayari In Hindi | Best 125+ महादेव शायरी हिंदी में

Student Success Motivational Shayari NewDownload Image

अंधेरी है रात तो क्या ऊंचे हैं ख्वाब तो क्या,
जुनून भी तो रखता हूँ आसमां में उड़ने का!


जो खाली पेट और तन्हाइयां तुम्हे सीखा के जायेगी,
उसे तुम भूल नहीं सकते,अकेला रहो दुनिया से अलग बनो!


मिट जाऊ तेरी धमक से मै वो साज नही और,
छोड़ दूँ मैदान बेटा मै वो बाज नही!


टुटी कलम और औरो से जलन,
खुद का भाग्य लिखने नहीं देती!


शिक्षा और ज्ञान ये दो ऐसी चीज़े है,
जो किसी भी आम इंसान को खास बनाने के लिए काफी है!

ये भी पढ़े: Status In Hindi | स्टेटस इन हिंदी | Best 215+ Attitude Status In Hindi

Motivational Shayari On Teacher In Hindi

Motivational Shayari On Teacher In HindiDownload Image

याद आते रहेंगे आप हमें उस्ताद की तौर पर,
भूलूंगा न कभी आप को आने वाले दौर पर!


अक्षर अक्षर हमें सिखाते शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से जीवन जीना हमें सिखाते!


गुरु आपके उपकारों का कैसे हम चुकाएं मोल,
हम छात्रों के लिए आप जैसा गुरु है सबसे अनमोल!


कर लो तुम कितना भी सितम बिना शिक्षक ,
न कभी शिक्षित होंगे भविष्य के आने वाले बच्चे और हम सब!


शिक्षा देना जिनका काम है, जो कभी ना करे आराम है,
ये बातें है मेरे टीचर्स की आज उनको मेरा प्रणाम है!

ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 201+ इमोशनल ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में

Motivational Shayari On Teacher In Hindi NewDownload Image

मिले थे मंज़िल आपको आपने उसे गवा दिया,
हमें पढ़ाने में आपने खुद को ही भुला दिया!


माँ-बाप की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू!


जो अंधेरे से उजाले में लाए, जो ज्ञान का दीपक जलाये,
वो ही शिक्षक कहलाए!


ज्ञान ही ज्ञान है शिक्षक हमारे इस देश की शान है ,
न करते यह भेदभाव सभी बच्छे शिक्षित हो यही तो है यह इनका प्रमाण!


सत्य और न्याय के पथ पर चलना शिक्षक हमें बताते है,
संघर्षों से लड़ कर जीतना शिक्षक हमें सिखाते है!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In English | Best 201+ 2 Line Sad Shayari In English

Motivation Farewell Shayari In Hindi

Motivation Farewell Shayari In HindiDownload Image

आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो स्वीकार कर लेना,
जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना!


आप तो जा रहे है पर ऑफिस में उदासी छाएगी,
आप की याद बहुत आएगी आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहे!


कुछ दिन साथ चलने वाले थोड़ा और साथ
चलने की तमन्ना थी मजबूरी है कहना ही पड़ेगा अलविदा!


जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई,
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई!


मानो आप ही थे मेरा परिवार और आप ही थे मेरे यार,
नहीं कोई था सीनियर आप सा संभाला था आपने मुझे हर बार!

ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 149+ 2 Line Love Shayari In English

Motivation Farewell Shayari In Hindi NewDownload Image

तेरे साथ मुस्कुराना और ठोकरों से संभलना सीखा है,
आता नहीं अलविदा कहना बस रोकर जताना सीखा है!


जुदा तो हो रहें हो मुझसे मगर मेरा एक काम कर दो,
उम्र भर के लिए कहीं मुझे गुमनाम कर दो!


हजारों मंजिलें होंगी हजारों कारवाँ होंगे,
निगाहें आपको ढूढेंगी न जाने आप कहाँ होंगे!


उदास क्या होना बदहवास क्या होना,
फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना!


करते हैं अलविदा आपको दिल से इसे स्वीकार कर लेना,
दिल में बसाया है आपको वक्त मिले तो हमें याद कर लेना!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | 105+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Motivational Shayari In English

Motivational Shayari In EnglishDownload Image

Vakt Hasata Bhi Hai Vakt Rulata Bhi Hai,
Lekin Vahi Vakt Hai Jo Sab Kuchh Sikhata Bhi Hai!


Tum Ho Balavan Ye Jan Lo Tum,
Kaise Bhi Jitana Hai Ye Than Lo Tum!


Chhod Do Kismat Ki Aap Bat Agar Kathin Mehanat
Hai To Lakiro Se Bhara Hai Aapaka Hath!


Kabhi Mushikilon Se Ghabara Ke Manjil Ki Talash Na Karen,
Baith Ke Sab Kuchh Mil Jaayega Kabhi Bhii Aisi Aas Na Karen!


Bura Vakt Nahi Bure Halat Hote Hai,
Dil Saf Rakho To Khuda Bhi Pas Hota Hai!

ये भी पढ़े: 2 Line Love Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ दो लाइन लव शायरी हिंदी में

Motivational Shayari In English NewDownload Image

Hoke Mayus Na Aangan Se Ukhado Ye Poudhe,
Dhup Barasi Hai Yahan To Barish Bhi Yahi Par Hogi!


Jo Log Mehanat Par Bharosa Karate Hain,
Vah Kismat Ki Bat Kabhi Nahin Karate!


Khud Par Tu Kar Yakin Manjl Ki Our Chal De,
Na Ho Hatash Pareshan Apane Iradon Ko Bal De!


Bulandiyon Ka Hakadar Banega Gar Vakt Ka Vafadar Banega,
Tujhame Vo Bat Hai Kar Jaane Ki Tu In Sitaron Ka Saradar Banega!


Hajaron Ulajhanen Rahon Men Our Koshishen Behisab,
Isi Ka Nam Hai Zindagi Chalate Rahiye Janab!

ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | बेस्ट 289+ लव कोट्स हिंदी में


निष्कर्ष:

दोस्तों, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको हमारी यह Motivational Shayari in Hindi कैसी लगी? अगर आपका कोई भी सुझाव है तो हमें अवश्य बताए.

आपकी एक कमेन्ट से हमें उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आशा है की आप हमारा उत्साह बनाए रखेंगे. हमारी साईट पर ढेर सारी शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेजिस, सुविचार इत्यादि का भण्डार है. इसे भी जरुर पढ़े!

हमारे साथ जुड़े रहे. अपना और अपनो का ख्याल रखे. धन्यवाद! जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में

Leave a Comment