Funny Shayari In Hindi | बेस्ट 225+ मजेदार फनी शायरी हिंदी में

Show Some Love

Funny Shayari: दोस्तों, आपकी हसीं और ख़ुशी के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए है सबसे अच्छे Funny Shayari In Hindi With Images का नया कलेक्शन.

क्या आपको हंसना पसंद है? अगर हां, तो आप सही जगह पर हैं. हसना किसे पसंद नहीं है?  इस Funny Shayari ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं Funny Shayari In Hindi का एक मजेदार संग्रह.

यह Funny Shayari आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगा, और आपके दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करने के लिए भी बेहतरीन है.  तो चलिए, Funny Shayari In Hindi का आनंद लेते हैं और सबको हसंते और हंसाते है.

हमें उम्मीद है की यह Funny Shayari पढ़कर आप बेहद खुश होंगे. इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में आपने हंसने का विकल्प चुना यह जानकर बेहद खुशु होती है. 

हम आपसे वादा करते है की इस Funny Shayari In Hindi पढ़कर आप के चहेरे पर जरुर मुस्कान आ जायेगी और आप हल्का महसूस करेंगे.

हमें आपके सुझाव का इंतज़ार रहेगा. आप अपने अमूल्य सुझाव हमें Contact Us पर भेज सकते है. इस Funny Shayari को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जुरु शेयर करे.

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ रहे. राम राम!

ये भी पढ़े: Girls DP | Whatsapp DP For Girls | Best 201+ Girls Attitude DP

Funny Shayari 

Funny Shayari Download Image

चांद तारो से मांगा था एक सोना,
मिल गया एक जीवन का रोना!


धरती पर जब तक सूरज-चांद रहेगा,
तेरी टांग खींचना मेरा अधिकार रहेगा!


मिट्टी का तेल पीने वाले आशिक,
अब पेट्रोल का दाम सुनकर अपना विचार बदल लेते है!


अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे,
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे!


जोर से चली हवा और उड़ गये आप,
रुक गई हवा और गिर गये आप!

ये भी पढ़े: Karma Quotes In Hindi | Best 189+ कर्मा कोट्स हिंदी में

Funny Shayari_NewDownload Image

जिनके घर शीशे के होते हैं वो तो,
कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते होंगे!


अगर तुम मुझसे रूठोगी तो बताऊँ कैसे मनाऊँगा,
आकर तेरे पास एक कान के नीचे लगाऊँगा!


मुस्कराहट तो हर किसी लड़की की अदा है,
और जो इसे प्यार समझ बैठे वो सबसे बड़ा गधा है!


इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है,
वो सिर्फ दो बार ही बंद होता है,
पहला एग्जाम के समय दूसरा बच्चे पसंद करते समय!


न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता,
न तू पत्थर मारती न मैं काना होता!

ये भी पढ़े: Hindi Shayari In English | Best 201+ हिंदी शायरी इन इंग्लिश

Funny Shayari In Hindi 

Funny Shayari In Hindi Download Image

दिल है अच्छा और दिमाग है कच्चा,
तुम्हारा मैसेज नहीं आ रहा क्या बात है बच्चा!


हो गए हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,
हम इज़हार करने में रह गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए!


मै आदमी हू कोई लडाई का मैदान नही,
जिसको मन करे आके लडने लगे!


काम मोहब्बत में बस यही होता है,
एक इंतजार करता है और दूसरा आराम से सोता है!


किस-किस का नाम लें अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआयें देने शादी में!

ये भी पढ़े: Bhai Shayari In Hindi | Best 151+ भाई शायरी हिंदी में

Funny Shayari In Hindi_NewDownload Image

पीना हराम है, पिलाना हराम है,
पीने के बाद होश सभालन हराम है!


आँखों में नमी थी, और विटामिन की कमी थी,
जिस से रात भर चेटिंग की वो गर्ल फ्रेंड की मम्मी थी!


मत ढूँढो मुझे दुनिया की तन्हाई में,
मैं खुद ढूँढ रहा हूँ, हवा किधर से आ रही है रज़ाई में?


कुछ तो था उसके होठों में पर न जाने क्यों शर्माती थी,
एक दिन वो खुलकर हँसी तो पता चला कि मोहतरमा
तम्बाकू खाती थी!


आज पुरानी गर्लफ्रेंड रास्ते मेमुड़ मुड़ कर देख रही थी,
कसम से ऐसा लगा की पुराने सिमकार्ड में अभी थोड़ा बैलेंस बाकी है!

ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में

Funny Friendship Shayari 

Funny Friendship Shayari Download Image

जिनको हम चुनते हैं,वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता दोनों कहाँ सुनते हैं!


ज़िन्दगी वही जीते हैं,
जो 45 डिग्री में भी चाय पीते हैं!


तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे,
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे,
रोज़ शराफत से WhatsApp किया करो,
एक कान के नीचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे!


हम तुमसे जुदा होकर दिन रात सकून से सोते है
मेरी नींद भी आई मेरा चैन भी आया!


मैं गरीब हु साहेब कोई ऐसी ढूंढ रहा हूँ,
जो सिर्फ एक कुरकुरे में पट जाए!

ये भी पढ़े: Shree Krishna Quotes In Hindi | बेस्ट 200+ श्री कृष्ण कोट्स हिंदी में

Funny Friendship Shayari_NewDownload Image

माफ़ करो परमेश्वर ये भारी भूल हमारी है,
शादी कर ली जिससे हमने वो तो निर्धन नारी है!


आसमान पर जितने सितारे हैं, आंखों में जितने इशारे हैं,
समंदर के जितने किनारे है, उतने ही स्क्रू ढीलें तुम्हारे हैं!


ज़ोर से चली हवा और उड़ गए आप,
रुक गयी हवा और गिर गए आप!


कैसे मुमकिन था किसी दवा से इलाज ग़ालिब,
इश्क का रोग था माँ की चप्पल से ही आराम आया!


जब हम उनके घर गए कहने दिल से दिल लगा लो,
उनकी माँ ने खोला दरवाजा हम घबरा कर बोले,
आंटी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलवा लो!

ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में

Jokes Funny Shayari 

Jokes Funny Shayari Download Image

प्यार मोहब्बत तो सब धोखा है,
पढ़ाई कर लो बेटा अभी मौका है!


हटा लो अपने चेहरे से यह जुल्फें ऐ जाने तमन्ना,
खुदा कसम अगर अगली बार
खाने में बाल आया तो सजनी से गजनी बना दूंगा!


आएँगे हम ऑनलाइन चाहे देर क्यों ना हो जाए,
भेजेंगे तुमको फालतू की रील्स चाहे जेल क्यों ना हो जाए!


बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी ,
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गयी


अर्ज किया है गये थे दुल्हन लाने,
उधर खुद विदाई कराने लगे!

ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi | Best 179+ दोस्ती शायरी हिंदी में

Jokes Funny Shayari_NewDownload Image

बर्बाद होती जिंदगी की छोटी-सी कहानी है,
थोड़ा हम खुद हुए, बाकी तुम्हारी मेहरबानी है!


तुझे लेकर चलूंगा एक रोज समुंदर के तट पर,
और वही बैठा दूंगा लाल चिटियो के भट पर!


यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना!


दिल में कोई गम नहीं बातों में कोई दम नहीं,
ये ग्रुप है नवाबों का यहां कोई किसी से कम नहीं!


इतना मुझे SMS करते हो,
पैसे नहीं लगते तुम्हारे या मुझपे मरते हो!

ये भी पढ़े: Shayari On Life | Best 245+ शायरी ऑन लाइफ | जिंदगी शायरी

Funny Love Shayari 

Funny Love Shayari Download Image

आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है,
जैसे छोटे से दरवाज़े में भैंस फँस गयी है!


न मुझे किसी का दिल चाहिए,
न मुझे जमाने से कोई आस है,
जो अपनी गर्लफ्रेंड की पप्पी दिलवा दे,
मुझे बस ऐसे दोस्त की तलाश है!


दोस्त रूठे तो रब रूठे,फिर रूठे तो जग छूटे,
अगर फिर रूठे तो दिल टूटे और अगर,
फिर रूठेतो निकाल लट्ठ मार साले कोजब तक लट्ठ न टूटे!


मेरा दोस्त मुझसे यह कह कर दूर चला गया फ़राज़,
कि दोस्ती दूर की अच्छी रोटी तंदूर की अच्छी!


मेरी मोहब्बतों का कुछ तो ख्याल कर,
मैं उदास हूँ मुझे वीडिओ कॉल कर!

ये भी पढ़े: Miss You Shayari In Hindi | Best 125+ मिस यू शायरी हिंदी में

Funny Love Shayari_New Download Image

तेरे चेहरे से नज़र नही हटती,
क्योकि तेरा चेहरा मुझे दिखता ही नही!


जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए,जब पता लगा,
उनकी नजर ही तिरछी है तो हम बेहोश हो गए!


हमेशा याद रखना सखी प्यारी,
गुण मिलते तो हो जाती शादी हमारी,
अवगुण मिले तभी हुई पक्की हमारी यारी!


मैने कहा इसे मत पियो ये मक्खी गिरा जूस है,
मगर क्या करू यारो,
मेरा प्यार मुझसे भी ज्यादा कंजूस है!


जिसको शुगर है कृपया वो लोग सब्र का करें,
क्युकी सब्र का फल मीठा होता है!

ये भी पढ़े: Mohabbat Shayari In Hindi | बेस्ट 202+ मोहब्बत शायरी हिंदी में

Funny Shayari In Hindi For Friends 

Funny Shayari In Hindi For Friends Download Image

मोहब्बत करते वक्त घबराया नहीं करते,
पड भी जाते हैं जूते तो शर्माया नहीं करते!


सबको खुश रखना जिंदा मेंढको को,
तराजू में तोलने जैसा मुश्किल काम है,
एक को बैठाओ तो दूसरा कूद कर भाग जाता है!


इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई रोता है,
पर सबसे सुखी वही होता है,
जो शाम को दो पैग मार के सोता है!


दिखता नही मेरा प्यार दिल की कच्ची हो क्या,
हर बात पर हम्म्म बोलती हो छोटी बच्ची हो क्या!


लड़कियों की मुस्कान तो एक अदा है,
जो उसे प्यार समझे वह सबसे बड़ा गधा है!

ये भी पढ़े: Zindagi Shayari In Hindi | बेस्ट 101+ जिंदगी शायरी हिंदी में

Funny Shayari In Hindi For Friends_NewDownload Image

हमें अपनो ने लूटा इतना लूटा इतना लूटा,
कि गैरों की बारी ही नहीं आयी!


मुझसे वो कहती है कि तुम्हारी जिन्दगी को जन्नत बना दूंगी,
जब की बनाना उसे दाल, चावल भी नही आती थी!


अगर आप चाहते हैं कि सब लोग आपको हमेशा अच्छा कहें,
तो अपना नाम ही अच्छा रख लें, दूसरा कोई रास्ता नहीं है!


तुम्हारी मुस्कान पे तो सभी फिदा है,
क्योकि तुमसे बडा ना कोई सज़ा है!


मेरा दोस्त जैसे फ्लॉप शो का होस्ट,
सपनों में रोज बनकर आता है घोस्ट,
फिर भी यार आई लव यू द मोस्ट!

ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 205+ लड़को के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

2 Line Funny Shayari 

2 Line Funny ShayariDownload Image

मुझे ये लगा वो मेरा हमदर्द हो रहा है,
क्या खबर थी उसके पेट में दर्द हो रहा है!


आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है,
जैसे छोटे से दरवाज़े में भैंस फँस गयी है!


आपकी कुत्तिया ने देखो कर दिया मुझे घायल,
मैं तो देने आया था तुझे तोफे में एक पायल!


पहले लोग नाराज होते थे तो घर आना बंद कर देते थे,
अब नाराज होते हैं तो ऑनलाइन आना बंद कर देते हैं,
हरकत वही सोच नहीं!


ना तलवार की धार से ना गोलियों की बौछार से,
बंदा डरता है तो सिर्फ अपने बाप की मार से!

ये भी पढ़े: Mahadev Shayari In Hindi | Best 125+ महादेव शायरी हिंदी में

2 Line Funny Shayari_NewDownload Image

तरस जाओगे मेरे दीदार को,
मुझे एक बार उधार तो देकर देखो!


हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे रम  निकले,
जी भर के कभी ना पी पाया क्योंकि जेब में पैसे कम निकले!


तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है,
तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है,
टाटा नमक का इस्तेमाल करो,
क्योंकि तुम में आयोडीन की कमी है!


तुझे प्रेम के वो अक्षर ढाई मिले,
खुशियां सदा तेरे घर में छायी मिले,
ये मेरी दिल से दुआ है तेरे लिए,
मेरे दोस्त तुझे पूतना जैसी लुगाई मिले!


दौलत भी गयी सोहरत भी गयी,
अब से तुम्हारा साथ किया,
साला ये बनियान भी फट गयी!

ये भी पढ़े: Status In Hindi | स्टेटस इन हिंदी | Best 215+ Attitude Status In Hindi

Funny Shayari For Girls 

Funny Shayari For Girls Download Image

बड़ी से बड़ी खुजली का इलाज है,
पर कुरकुरी लड़की के नखरों का नही!


तेरी दोस्ती मेरा जहान है,
तेरी दोस्ती ही मेरा ईमान है,
कर तो दूं तुझ पर सब कुछ कुर्बान,
लेकिन मेरा कुछ और ही प्लान है!


ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार,
तेरी गर्लफ्रेंड गई बाजार, उसको मिल गया दूसरा यार,
उसके संग वो हो गई फरार, अब तू बैठ के मक्खी मार!


कोई माल में खुश है, कोई दाल में खुश है,
खुश नसीब है, वह लोगजो हर हाल में खुश हैं!


सुन बहाने ज़रा कम बनाया कर,
ऐ दोस्त किये वादे निभाया कर,
और मैं नहीं मेरी माँ कहती है ये,
अबे तू तीज-त्योहारों पे तो नहाया कर!

ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 201+ इमोशनल ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में

Funny Shayari For Girls _NewDownload Image

तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को,
ना कोई काम करता है ना कोई बात सुनता है!


लड़कीयो की लाइन तो में भीलगा दूँ,
पर मम्मी कहती हैंकी गोलगप्पे का ठेला लगानाठीक बात नहीं!


चूहे का सेहरा सुहाना लगता है,
चुहिया का तो दिल दीवाना लगता है,
पल भर में ऐसे कुतरते हैं कपड़े,
अब तो हर कपड़ा पुराना लगता है!


कोई दिन में करता है कोई रात में करता है,
कभी आधा घंटा लगता है कभी दो घंटा,
लगता है क्या मोबाईल चार्जिंग!


चाहती है वो हमसे ऐसी चाहत का वादा,
जैसे पांच वाला विम बार, घुले कम और चले ज़्यादा!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In English | Best 201+ 2 Line Sad Shayari In English

2 Line Funny Shayari For Best Friend 

2 Line Funny Shayari For Best Friend Download Image

तुझे दोस्त कहूँ या कुरकुरा,
तू टेढ़ा है पर साले मेरा है!


तुमसे बात करना तो ऐसे लगता है,
जैसे बिना गम के रोना है!


खुशी में दुनिया खूबसूरत लगती है,
दुख में दुनिया दुश्मन लगती है,
तुझ जैसे दोस्त अगर जीवन में हों,
तो पानी भी किंगफिशर लगती है!


उनसे दवाई टाइम पर भी पी नही गई,
खुजा खुजा के मर गए खुजली नही गई!


तुझे ऊपर वाले ने बनाया क्यों होगा,
बनाकर ज़मीन पर लाया क्यों होगा,
अब तक सोच रहा हूँ मैं ये,
तुझे मेरा दोस्त बनाया क्यों होगा!

ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 149+ 2 Line Love Shayari In English

2 Line Funny Shayari For Best Friend_NewDownload Image

लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया,
मजनू इतना नाचा कि लंगड़ा हो गया!


तू टिक टोक की रानी मैं फेसबुक का राजा,
मिलना है तो फेसबुक पे आजा!


चूहे का सेहरा सुहाना लगता है,
चुहिया का तो दिल दीवाना लगता है,
पल भर में ऐसे कुतरते हैं कपड़े,
अब तो हर कपड़ा पुराना लगता है!


दोस्तों हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़कर देखते रहे,
वो हमें हम उन्हें वो हमें, हम उन्हें,
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे!


जिंदगी में थोड़ा बेवकूफहोना भी जरूरी है,
ज्यादा समझदार होने पर घरवाले काम बहुत करवाते हैं!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | 105+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Funny Shayari For Anchoring In Hindi 

Funny Shayari For Anchoring In Hindi Download Image

हम ने तुम्हारी याद में रो-रो के टब भर दिए,
तुम इतने बेवफा निकले कि नहाकर चल दिए!


चढ़ गया ना बुखार लग गई नज़र ज़माने की,
क्या ज़रूरत थी तुम्हें आज इतने दिनों बाद नहाने की!


तुझे ऊपर वाले ने बनाया क्यों होगा,
बनाकर ज़मीन पर लाया क्यों होगा,
अब तक सोच रहा हूँ मैं ये,
तुझे मेरा दोस्त बनाया क्यों होगा!


दोस्ती मे सब भूल गये थे हम,
हमे क्या पता था तुम कौन हो!


ए-दोस्त तुम मेरे दिल के करीब हो,
लेकिन तुम बड़े ही अजीब हो,
न फोन करते हो न मैसेज,
क्या तुम मुझसे भी ज्यादा गरीब हो!

ये भी पढ़े: 2 Line Love Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ दो लाइन लव शायरी हिंदी में

Funny Shayari For Anchoring In Hindi_NewDownload Image

मैं पर्दा उठा रहा हूँ आज इस राज से,
वो सेट होने जा रहे है एक सट्टे बाज से!


उस से कह दो वो मुझे पागल न कहे फ़राज़,
मम्मी कहती हैं जो कहता है वो खुद ही होता है!


ना तू छत पर आती ना मैं दीवाना होता,
ना तू पत्थर मारती ना मैं काना होता!


तुझे ऊपर वाले ने बनाया क्यों होगा,
बनाकर ज़मीन पर लाया क्यों होगा,
अब तक सोच रहा हूँ मैं ये,
तुझे मेरा दोस्त बनाया क्यों होगा!


अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे,
तड़प रहा हूं अब और ना इंतजार दे,
अपनी आवाज नही सुनानी तो मत सुना,
कम से कम एक मिसकॉल ही मार दे!

ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | बेस्ट 289+ लव कोट्स हिंदी में

Dosti Shayari Funny 

Dosti Shayari Funny Download Image

मुझे इतना भी मत घूमा ऐ जिंदगी,
मैं शहर का शायर हूँ गाड़ी का टायर नहीं!


वो Hi भी बोलेगी, वो Bye भी बोलेगी
वो लड़की है जनाब ज्यादा चिपकोगे तो भाई भी बोलेगी!


अर्ज किया हैं वो डीपी दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना!


वह मज़ा नहीं दुनिया के किसी कोने में,
जो मज़ा है सुबह उठकर फिर से सोने में!


फूलों को फूल पसंद है, दिलों को दिल पसंद है ,
शायर को शायरी पसंद है, किसी की पसंद से हमें क्या ,
हमको तो बस आपकी गर्ल फ्रेंड पसंद हैं!

ये भी पढ़े: Good Night Quotes In Hindi | बेस्ट 189+ गुड नाईट कोट्स हिंदी में

Dosti Shayari Funny_NewDownload Image

अबके बरस सावन मे तेरे साथ गायेंगे,
क्या पता था रोड पर आयेंगे हम!


अबके बरस सावन मे तेरे साथ गायेंगे,
क्या पता था रोड पर आयेंगे हम!


वो दोस्तो इस काम में भी मस्त लग गए,
जब भी मिठाई खाई उनको दस्त लग गए!


चली जाती है ब्यूटी पार्लर में यूँ,
उनका मकसद है मिसाल-ऐ-हूर हो जाना,
अब कौन समझाए इन लड़कियों को,
मुमकिन नहीं किशमिश का फिर से अँगूर हो जाना!


धोखा मिला जब प्यार में, जिंदगी में उदासी छा गई,
सोचा था आग लगा देंगे इस दुनिया में,
तो कमबख्त कॉलोनी में दूसरी आग लग गई!

ये भी पढ़े: Friendship Shayari In Hindi | बेस्ट 254+ दोस्तों के लिए शायरी हिंदी में

Funny Love Shayari In Hindi 

Funny Love Shayari In Hindi Download Image

दिल में बहुत दर्द है डॉक्टर के पास गया,
डॉक्टर ने गर्लफ्रेंड की कमी बताई!


उनकी गली के चक्कर काटते काटते,
कुत्ते हमारे यार हो गए, वो तो हमें मिली नहीं,
पर हम कुत्तों के सरदार हो गए!


गहरी आंखों के समंदर में उत्तर जाने दे,
प्यार का मुजरिम हूं मुझे दूब के मर जाने दें,
बिल कितने तेरे फोन के भरे हैं मैने,
सोचता हूँ मांग लू पैसे मगर जाने दें!


हम भी जानेमन तेरे लिए ताजमहल बनाएंगे,
एक कप सुबह एक कप शाम को पिलाएंगे!


कौन करेगा मुझसे शादी,
मुझें तो सिर्फ मैग्गी बनाना ही आता हैं!

ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | बेस्ट 111+ ऐटिटूड कोट्स हिंदी में

Funny Love Shayari In Hindi _NewDownload Image

फुल बहुत से है मगर गुलाब जैसा नहीं,
गधे बहुत से है पर तुम्हारे जैसे नहीं!


छोटी छोटी बातों में खुशियाँ तलाश लेता हूँ,
ऑटो में चलता हूँ फिर भी फ़ोन को फ्लाइट मोड पे डाल लेता हूँ!


दूर से देखा तो संतरा था,
पास गया तो भी संतरा था,
छिल के देखा तो भी संतरा था,
खा के देखा तो भी संतरा था, वाह! क्या संतरा था!


दोस्त लिखा कर तू भी शायरी,
मेरी तरह नाम हो जाएगा,
लोग फेकेंगे रोज आलू-टमाटर,
सब्जी का इंतजाम हो जाएगा!


मुकम्मल इश्क का यही मजा है,
मैले बर्तन धोना हर आशिक की सजा है!

ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati Collection | બેસ્ટ 211+ ગુજરાતી સુવિચાર

Bhabhi Shayari Funny 

Bhabhi Shayari Funny Download Image

ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ के कौन सी वाली याद कर रही है!


ये गुलाब अपनी खुशबू को मेरे दोस्तों पर न्योछावर कर दे,
यह सर्दी के मौसम में अक्सर नहाया नहीं करते!


जब रूठ जाते थे तुम हम सोचते थे कि मना लेंगे,
अब सोचते हैं, तू नहीं सनम तो कोई बात नहीं,
हम किसी और को पटा लेंगे!


बड़ा इतराती फिरती थी वो अपने हुस्न-ए-रुखसार पर,
मायूस बैठी है जबसे देखी है अपनी तस्वीर कार्ड-ए-आधार पर!


जिस लड़के में कोई कमी ना हो,
उसे लड़के को ही कमी ना कहते हैं!

ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 145+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स

Bhabhi Shayari Funny _NewDownload Image

हम पूछते हैं कि आसमान में तारे कितने हैं,
मगर ये नहीं पूछते की धरती में कुँवारे कितने हैं!


भगवान से तो माँग लोगे उसको,
मगर उसके बाप से कैसे माँगोगे!


लगता है जैसे कोई सितारा आया है चांद से,
जबसे देखा पहले वाली भी भाग गई!


यह दोस्ती हम दिल से निभाएंगे,
कभी भी हम तुम्हें न सताएंगे,
हमारी दोस्ती न आए पसंद,
तो बताना गिन-गिनकर चांटे लगाएंगे!


हम जिन चीजों को पीछे छोड़ते हैं,
आगे उनसे भी कहीं, बेहतर चीजें हैं!

ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ बेवफा शायरी हिंदी में

Funny Shayari For Girlfriend

Funny Shayari For GirlfriendDownload Image

वह दिल तोड़ गई तो क्या हुआ,
मत गालियां दो उसे तुम मेरी हो जाओ दफा करो उसे!


इश्क में ख्याल बहुत है इश्क में चर्चे बहुत हैं,
सोचते हैं हम भी कर ले इश्क,
पर सुना है इश्क में खर्च बहुत है!


स्कूल के रांझे घुमा रहे है अपनी अपनी हीर,
और हमारा दिल मांगे सूर्यवंशम वाली खीर!


इन अश्कों की आंखों से जुदाई कर देना,
अपने दिल से सारे गमो की जुदाई कर देना,
अगर फिर भी दिल न लगे जाने वफ़ा,
तो आकर मेरे घर की सफाई कर देना!


इश्क़ करने से पहले उसका अंजाम देख लो,
फिर भी समझ में ना आए तो गजनी और तेरे नाम देख लो!

ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | बेस्ट 256+ गुड नाईट शायरी हिंदी में

Funny Shayari For Girlfriend_NewDownload Image

आदमी कितना भी गोरा क्यों ना हो लेकिन,
उसकी परछाई हमेशा काली रहती है और आपकी सोच भी!


चुड़ैलों को तो हमनें यूँही बदनाम कर रखा हैं,
वरना रातों की नींद तो पापा की परियॉ उड़ा रखी हैं!


पता नही कैसे उसने मुझे छोड दिया?
वो कमीनी तो किसी के पांच रूपए भी नही छोडती थी!


मेरी पत्नी ने पूछा कितना प्यार करते हो मुझसे,
मैंने बोला उतना जितना एक आंवारा पशु को करते है लोग!


मेरे दोस्त मुझे पता है फैन तो तुम्हारे भी बहुत हैं,
पर सभी छत से लटक रहे हैं!

ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 121+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में

Funny Shayari In English 

Funny Shayari In English Download Image

Jab Jab Ladakiyon Se Karibiyan Badhi Hai, .
Tab Tab Ladako Ke Pas Garibiyan Badhi Hai!


Palaṭ Dunga Sari Duniya Main,
E Khuda Bas Rajai Se Nikalane Ki Takat De!


Pyar To Ham Donon Ne Kiya Tha,
Maine Bahut Kiya Tha Our Usane Bahuton Se Kiya Tha!


Tera Pyar Pane Ke Liye Maine Kitana Intazar Kiya,
Our Us Intazar Men Na Jane Kitanon Se Pyar Kiya!


Samandar Se Kah Do Apani Moujen Sambhal Ke Rakhe,
Zindagi Men Tufan Lane Ke Liye Biwi Hi Kafi Hai!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 222+ सच्चे प्यार पर शायरी हिंदी में

Funny Shayari In English_NewDownload Image

Aajakal Logon Men Ghamanḍ To Aise Bhara Hai,
Jaise 5 Ke Chips Ke Paikeṭ Men Hava!


Mohabbat Na Sahi Mukadama Hi Kar De,
Tarikh-Dar-Tarikh Mulakat To Hogi!


Mera Posṭ Jo Tum Sir Jhukakar Padhate Ho Na,
Mere Lie Itani Ijjat Hi Kafi Hai!


Ham Usake Ishk Men Is Kadar Choṭ Khae Hue Hain,
Kal Usake Bap Ne Mara Tha Aaj Bhai Aaye Hue Hain!


Udhar Aap Majabur Baithe Hain,
Idhar Ham Khamosh Baithe Hain,
Bat Ho To Kaise Ho Janab,
Jab Donon Taraf Do Kanjus Baithe Hai!

ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | बेस्ट 301+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में


 

अंत में:

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे Funny Shayari In Hindi का यह कलेक्शन पसंद आया होगा. ये छोटी-छोटी हंसी आपके जीवन में खुशियों की बौछार लाएंगी.

इन्हें अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें, और हंसते-खिलखिलाते वक्त बिताएं.  हमारे ब्लॉग पर फिर से आने के लिए धन्यवाद, और हमेशा हंसते रहिए! राम राम!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Leave a Comment