Alone Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ अकेलापन शायरी हिंदी में

Show Some Love

Alone Shayari In Hindi: कैसे हो दोस्तों, आशा करते है आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Alone Shayari In Hindi With Images.

दोस्तों, क्या आप Alone Shayari की तलाश कर रहे है? अगर हां तो आप का हमारी साईट पर हार्दिक स्वागत है. यहाँ पर आपको मिलने वाली है Alone Shayari In Hindi का बिलकुल नया कलेक्शन.

अकेला रहना हर किसी को पसंद नहीं होता. कुछ लोग ऐसे होते है जिसे अकेलापन पसंद होता है. लेकिन ज्यादातर लोग अकेले रहना पसंद नहीं करते. लेकिन जब हम दुखी होते है, कोई हमें छोड़कर चला जाता है तब हम काफी अकेले हो जाते है.

जिंदगी बिलकुल सुमसाम सी लगती है. किसी चीज़ में मन नहीं लगता. ऐसे में आपको हमारी यह Alone Shayari In Hindi बेहद काम आने वाली है. यह शायरी आपको आपकी फीलिंग शेयर करने में हेल्प करने वाली है.

अगर फीलिंग को दबाया जाए तो हमारे मन पर इसका बुरा असर पड़ता है. इसलिए इसे एक्सप्रेस कर देना चाहिए. यहाँ Alone Shayari आप अपने मूड के हिसाब से पसंद कर सकते है. यह शायरी आपके अकेलेपन को दूर जरुर करेंगी.

हमें पूरा यकीन है की आपको यह Alone Shayari In Hindi बेहद पसंद आने वाली है. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया.

Alone Shayari In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. अपना और अपनो का ख्याल रखे. आपका दिन मंगलमय रहे. धन्यवाद! जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Alone Shayari 

Alone Shayari Download Image

आदत बदल गई है वक्त काटने की,
हिम्मत ही नही होती दर्द बांटने की!


हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले है,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले है!

ये भी पढ़े: Shri Ram Stuti Lyrics​ | Shree Ram Chandra Kripalu Lyrics| श्री राम स्तुति

Alone Shayari_New_1Download Image

जहां महफ़िल सजी हो वह मेला होता है,
जिसका दिल टूटा हो वो तन्हा अकेला होता है!


जब तोड़ना ही था तो रिश्ता जोड़ा क्यों,
खुशी नहीं दे सकते थे तो हमारा गम से नाता जोड़ा क्यों!


तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 156+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Alone Shayari NewDownload Image

कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ जहाँ से गुजरे!


मैं अकेले रहकर अपने बारे में बहुत कुछ सीख रहा हूँ,
और जो मैं कर रहा हूँ वह कर रहा हूँ!

ये भी पढ़े: Om Jai Jagdish Hare Lyrics | ॐ जय जगदीश हरे आरती

Alone Shayari_New_2Download Image

दुनिया की भीड़ में इतने तन्हा हो गए हैं हम,
अब तो कमबख्त परछाइयाँ भी साथ नहीं देती!


शुक्रिया कि तुमने मुझे मेरी हदें बता दी,
वरना हम तो गलती से तुम्हें बेहद प्यार कर बैठे थे!


अजब पहेलियाँ है हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नही!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Alone Shayari In Hindi

Alone Shayari In HindiDownload Image

कितना भी दुनिया के लिए हँस के जी लें हम,
रुला देती है फिर भी किसी की कमी कभी कभी!


उन्हों ने हमसे पूछा क्या सजा दूं तेरे प्यार को,
हमने भी उनसे कह दिया बस आप मेरे हो जाईए!

ये भी पढ़े: Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics | पल पल दिल के पास लिरिक्स हिंदी में

Alone Shayari In Hindi_New_1Download Image

एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थी साँसें मेरी,
लौट आओ कि ज़िंदगी से वफ़ा निभाई नहीं जाती!


अभी जरा वक़्त हैं उसको मुझे अजमाने दो,
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे बस मेरा वक़्त तो आने दो!


हर रात गुजरती है मेरी तारों के दरमियाँ,
मैं चाँद तो नहीं मगर तन्हा जरूर हूँ!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | बेस्ट 279+ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में

Alone Shayari In Hindi NewDownload Image

किसी को जिस्म मिला किसी को रुसवाई मिले,
हम मोहब्बत में सबसे पक्के थे हमें तन्हाई मिली को!


अपने दर्द को छुपा कर रखिए जनाब,
यह शहर रोने वालो को रुलाता बहुत है!

ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में

Alone Shayari In Hindi_New_2Download Image

जिन से खत्म हो जाती हैं उम्मीदें,
उनसे फिर शिकायत नही रहती!


अधूरा ही रहा मेरा हर सफर कभी,
रास्ते रखो गए तो कभी हमसफर!


जा चुके है सब और वही ख़ामोशी छाई है,
पास है हर ओर सन्नाटा तन्हाई मुस्कुराई है!

ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | बेस्ट 221+ इमोशनल शायरी हिंदी में

Alone Shayari 2 Lines

Alone Shayari 2 LinesDownload Image

अकेले रहना भी जरूरी होता है ज़िंदगी में,
कुछ लोगो की अच्छाई और बुराई दोनों आंखों से दिखती है!


बदला नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरा बन गया हूँ अपनों की मेहरबानी है!


कभी सोचा न था तन्हाइयों का दर्द यूँ होगा,
मेरे दुश्मन ही मेरा हाल मुझसे पूछते है!


थे सालों से अकेले किसी का सलाम तक नहीं आया,
जब वक़्त बदला तो गौरो का भी सलाम आने लगा!


तेरा बार बार रूठना मुझे अच्छा लगता है,
पर क्या तुझे भी मेरा मनाना अच्छा लगता है!

ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में

Alone Shayari 2 Lines NewDownload Image

कितना अकेला हो जाता है वो शख्स,
जिसे जानते तो बहुत लोग है मगर समझते कोई नही!


अपनी तन्हाई से तंग आ कर,
बहुत से आईने खरीद लाया हूँ!


जिन्हे संभाल कर रखना था उन्हें कभी संभालना नही,
और जिनको संभाला वो कभी संभले नही!


एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास वरना,
कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है!


कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Alone Sad Shayari In Hindi

Alone Sad Shayari In HindiDownload Image

क़दर तो वो होती है जो किसी की मौजूदगी में हो,
जो किसी के बाद हो उसे पछतावा कहते है!


तुम मेरे साथ हो ये सच तो नहीं है लेकिन,
मैं अगर झूठ न बोलूँ तो अकेला हो जाऊँ!


बात बस नजरिए की है,
काफी अकेला हूँ या अकेला काफी हूँ!


बहुत ज्यादा जुल्म करती हैं तुम्हारी यादे,
सो जाऊ तो जगा देती हैं उठ जाऊ तो रुला देती है!


वो भी बहुत अकेला है शायद मेरी तरह,
उस को भी कोई चाहने वाला नहीं मिला!

ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Alone Sad Shayari In Hindi NewDownload Image

पहले ख़ुशी फिर जिद फिर आदत बन जाती है,
किसी अपने से जुदा होने अकेले रहना मजबूरी बन जाती है!


ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज में इतना असर हो जाए,
जिसकी याद में तड़प रहे है हम उसे ख़बर हो जाए!


मंज़िल पास है इसलिए अकेला हूँ अगर दूर जाना होता,
तो किसी को आवाज़ लगा लिया होता!


अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद!


जहां दुआओं की दलीलें भी मान्य नहीं होती,
मैं वो तकदीर लिखवा कर लाया हूँ!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Alone Shayari 2 Lines In Hindi

Alone Shayari 2 Lines In HindiDownload Image

तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन,
तसल्ली बस इतनी सी है अब कोई फरेब साथ नही!


आँख का पानी और दिल की कहानी,
हर किसी को समझ ना आती!


आपने तो इस तरह तन्हा कर दिया मुझे,
अब तो लोगों की भीड़ में भी खुद को तन्हा पाते है!


बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए,
इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए!


मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा है कि,
ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिन्दा है!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में

Alone Shayari 2 Lines In Hindi NewDownload Image

अरमाँ तमाम उम्र के सीने में दफ़्न है,
हम चलते फिरते लोग मज़ारों से कम नही!


अकेले जीना सीख लिया है अब,
क्या पता कब कौन साथ छोड़ दे!


अब नाराज नहीं होना है किसी से,
बस नजर अंदाज करके जीना है!


अकेले एक जगह पर बैठने का भी एक अलग ही एहसास होता है,
यहाँ सोचने का एक सुनहरा मौका मिलता है!


उसे पाना उसे खोना उसी के हिज्र में रोना,
यही गर इश्क है तो हम तन्हा ही अच्छे है!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Feeling Alone Sad Shayari

Feeling Alone Sad ShayariDownload Image

महफिलों में क्या करेंगे हम बता,
रहता है मेरा दिल काफिलों में अकेला!


वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है!


दिखावे के रिश्तो में साथ जीने से अच्छा है अकेले रहना,
दिखावे के रिश्ते बेचैनी देते है अकेलापन सुकून देता है!


ये भी शायद ज़िंदगी की इक अदा है दोस्तों,
जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया!


चाहे जितना भी किसी को अपना बना लो,
वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते है!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में

Feeling Alone Sad Shayari NewDownload Image

कितना भी दुनिया के लिए हँस के जी लें हम,
रुला देती है फिर भी किसी की कमी कभी कभी!


कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख लेते तो कभी तन्हा न छोड़ते मुझे!


सच ही कहता है ज़माना तन्हाई के साथ रहना सीख लो,
मोहब्बत कितनी भी सच्ची हो हो साथ छोड़ ही देती है!


अकेलेपन से सीखी है मगर बात सच्ची है,
दिखावे की नजदीकयों से हकीकत की दूरियाँ अच्छी है!


इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे,
इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में

Alone Shayari Girl

Alone Shayari GirlDownload Image

अनुभव कहता है खामोशियाँ ही बेहतर है,
शब्दो से लोग रूठते बहुत है!


कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नही!


जो लोग तन्हाई का आलम जानते है,
वे लोग दूसरों के लिए हमेशा तैयार रहते है!


आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है!


शिकवा करूं भी तो किससे?
दर्द भी मेरा है और दर्द देने वाला भी मेरा है!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में

Alone Shayari Girl NewDownload Image

हम तो आज भी अकेले नहीं रहते,
हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया!


कितना भी दुनिया के लिए हँस के जी लें हम,
रुला देती है फिर भी किसी की कमी कभी कभी!


बहुत मजबूत होते है वो लोग जो,
अकेले में सबसे छुप कर रोते है!


सोचते थे की नजर अंदाज़ करेंगे उसे उसी की तरह,
पर नहीं कर सके वो जुल्म जिसका दर्द सिर्फ हम जानते है!


चमन महका सौ बार सौ बार बहार आई,
वही रौनक दुनिया की दिल की वही तन्हाई!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Alone Attitude Shayari

Alone Attitude ShayariDownload Image

ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है!


आज इतना अकेला महसूस किया खुद को,
जैसे लोग दफना कर चले गए हो!


तुम चुन सकते हो सफर नया,
मेरा तो इश्क है मुझे इजाजत नही!


अकेला छोड़ दो मुझे या फिर मेरे हो जाओ,
मुझे अच्छा नहीं लगता कभी पाना कभी खोना!


अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करे,
खुद ही किया था पसंद तो अब सवाल क्या करे!

ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में

Alone Attitude Shayari NewDownload Image

जिंदगी की एक ही हकीकत है मेरी,
ना वो हमारा हो सका ना प्यार दोबारा हो सका!


अकेले बैठने का एक अलग एहसास होता है,
एक अपना साया ही जीवन भर साथ होता है!


​क्या गिला करें उन बातों से क्या शिक़वा करें उन रातों से,
कहें भला किसकी खता इसे हम कोई खेल गया फिर से जज़बातों से!


ये मुकरने का अंदाज़ मुझे भी सिखा दे कोई,
वादे निभा निभा के अब थक गया हूँ मैं!


एक आँसू भी गिरता है तो लोग हजार सवाल पूछते है,
ऐ बचपन लौट आ मुझे खुल कर रोना है!

ये भी पढ़े: Heart Touching Love Quotes In Hindi | बेस्ट 222+ हार्ट टचिंग लव कोट्स

Alone Life Shayari

Alone Life ShayariDownload Image

ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है,
ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला है!


कितनी फ़िक्र है कुदरत को मेरी तन्हाई की,
जागते रहते हैं रात भर सितारे मेरे लिए!


लौटते वो है जो रुठकर चले जाते है,
टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते!


बहुत सोचा बहुत समझा बहुत ही देर तक परखा,
कि तन्हा हो के जी लेना मोहब्बत से तो बेहतर है!


बगैर तेरे मौसम में इस वह मज़ा कहाँ,
चुभती हैं काँटों की तरह बारिश की बूँदें!

ये भी पढ़े: Love Shayari Gujarati | બેસ્ટ 225+ લવ શાયરી ગુજરાતી માં

Alone Life Shayari NewDownload Image

अकेले छोड़ चले हो तुम जरा सोच लिया करो,
दिल है पीछे बैठा ज़रा मूड के देख लिया करो!


मेरी आंखो से पूछ क्या है बेबसी,
तेरे सिवा इन्हे कोई अच्छा नहीं लगता!


मैं छोड़ ना सका अंधेरे को अकेला,
पैग़ाम तो बहुत आये थे सूरज के घर से!


महरबानी कर कोई सवाल मत पूछ,
मैं जिन्दा हूँ बस मेरा हाल ना पूछ!


अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर,
जिंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं होते!

ये भी पढ़े: Funny Shayari In Hindi | बेस्ट 225+ मजेदार फनी शायरी हिंदी में

Alone Boy Shayari

Alone Boy ShayariDownload Image

वो मन बना चुके थे हमे छोड़ जाने का,
किस्मत तो सिर्फ उनके लिए एक बहाना था!


क्यों किसी को बेवजह अहंकार दिखाना है,
जिंदगी जी भर कर जियो ऊपर अकेले जाना है!


आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है!


मैं ढूंढता हूं खुद में खुद ही को,
शायद मैं वो नही जो हुआ करता था!


नाप रहा था एक उदासी की गहराई,
हाथ पकड़कर वापस लायी है तन्हाई!

ये भी पढ़े: Girls DP | Whatsapp DP For Girls | Best 201+ Girls Attitude DP

Alone Boy Shayari NewDownload Image

एक पुराना मौसम लौटा याद भरी पुरवाई भी,
ऐसा तो कम ही होता है वो भी हो तन्हाई भी!


तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा,
भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा!


बदला नहीं है मेरा दिल यकीन नहीं तो आ के देख ले,
बस इसे दुनिया समझने की समझ आ गई है!


मुट्ठी से फिसलती ही चली गई कहीं रुकी ही नही,
अब जाकर महसूस हुआ कि रेत जैसी है ये जिंदगी!


अकेलेपन से सीखी है, मगर बात सच्ची है,
दिखावे की नजदीकयों से हकीकत की दूरियाँ अच्छी है!

ये भी पढ़े: Karma Quotes In Hindi | Best 189+ कर्मा कोट्स हिंदी में

Alone Love Shayari

Alone Love ShayariDownload Image

वफादार और तुम ख्याल अच्छा है,
बेवफा और हम खैर इल्जाम अच्छा है!


निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला की,
हर वह शख्स अकेला है जिसने मोहब्बत की है!


इन्सान को मुसीबत मैं सलाह से कहीं ज्यादा,
जरुरत अपने के साथ की होती है!


ना समझ ही रहते तो अच्छा था,
उलझने बढ़ गयी है जब से समजदार हुए है!


दिल करता है की दर्द को यू सरेआम ना लिखा करू,
पर क्या करू जख्म दुखते है तो आह निकल ही जाती है!

ये भी पढ़े: Hindi Shayari In English | Best 201+ हिंदी शायरी इन इंग्लिश

Alone Love Shayari NewDownload Image

पता हैं हमारी सबसे बड़ी गलतफहमी क्या है,
यही की हमे लगता है सब अपने ही है!


लोग कहते है की दुख बताएगा तभी तो हम समझ पाएंगे,
अगर बता भी दिया तुम तब भी नहीं समझ पाओगे!


कभी बेपनाह बरसी तो कभी गुम सी है,
ये बारिश भी कुछ कुछ तुम सी है!


कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है!


हम अंजुमन में सबकी तरफ देखते रहे,
अपनी तरह से कोई हमें अकेला नहीं मिला!

ये भी पढ़े: Bhai Shayari In Hindi | Best 151+ भाई शायरी हिंदी में

Alone Sad Shayari In English

Alone Sad Shayari In English
Download Image

Ham To Aaj Bhi Akele Nahin Rahate,
Hamare Akelepan Ne Hamen Apana Bana Liya!


Dil Gaya To Koi Aankhen Bhi Le Jaata,
Fakat Ek Hi Tasvir Kahan Tak Dekhun!


Mera To Irada Tha Marane Ka Tum Par,
Kya Tum Hamen Apane Siine Men Dafanate?


Maine Jab Bhi Jane Ki Ijajat Mangi,
Unhonne Han Kahakar Najaron Se Rok Diya!


Akela Hun Par Muskurataa Bahut Hun,
Khud Ka Sath Badi Shiddat Se De Raha Hun!

ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में

Alone Sad Shayari In English NewDownload Image

Ghutan Bas Bhid Men Hi Nahin Hoti,
Apane Ghar Men Bhi Hone Lagati Hai!


Akele Ho To Vicharon Par Kabu Rakho Our,
Sabake Sath Ho To Juban Par Kabu Rakho!


Jo Sirf Matalab Padane Par Yad Aata Hai ,
Vo Khush Nasib Insan Hu Main!


Kar Diya Na Fir Se Tanha,
Kasam To Aise Di Thi Jaise Tum Sirf Mere Ho!


Jab Tak Zindagi Hai Tab Tak Akelapan Hai,
Ise Hamen Sahana Sikhana Jaruri Hai!

ये भी पढ़े: Shree Krishna Quotes In Hindi | बेस्ट 200+ श्री कृष्ण कोट्स हिंदी में

Alone Shayari 2 Lines In English

Alone Shayari 2 Lines In EnglishDownload Image

Usaka Apana Banane Ke Bad Jo Takalife Mili,
Usase To Ham Ajanabi Hii Thik The!


Tujhe Haq Hai Apani Duniya Men Khush Rahane Ka,
Mera Kya Hai Meri To Duniya Hi Adhuri Hai?


Jane Valon Ko Kya Pata,
Yadon Ka Bojh Kitana Bhari Hota Hai!


Jamana So Gaya Our Main Jaga Ratabhar Tanha,
Tumhare Gam Se Dil Rota Raha Ratabhar Tanha!


Pata Nahi Duniya Men Sachcha Pyar,
Hameshan Adhura Hi Kyon Rah Jataa Hai!

ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में

Alone Shayari 2 Lines In English NewDownload Image

Mil Jate Ek Tum Bas Itana Kafi Tha,
Talabagar Sari Duniya Ke Nahin The Ham!


Vafa Ki Chaahat Men Kuchh Is Tarah Rah Gaye,
Vakt Badala, Duniya Badali Our Vo Bhi Badal Gaye!


Akele Hi Sahana Akele Hi Rahana Hota Hai,
Akelepan Ka Har Ek Aansu Akele Hi Piina Hota Hai!


Kisi Ke Pas Yakin Ka Ikka Ho To Batana,
Hamare To Sare Bharose Ke Patte Jokar Nikale!


Akele Hi Katna Hai Mujhe Zindagi Ka Safar ,
Pal Do Pal Sath Rahakar Meri Aadat Na Kharab Karo!

ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi | Best 179+ दोस्ती शायरी हिंदी में

Alone Shayari In English Hindi

Alone Shayari In English HindiDownload Image

Mujhe Gire Huye Patton Ne Sikhaya Hai,
Bojh Ban Jaaoge To Apane Bhi Gira Denge!


Ek Na Ek Din Hasil Kar Hi Lunga,
Thokar To Nahin Jo Khakar Mar Jaunga!


Hamesha Sath Rahane Ki Bate Karane Vale,
Aaj Hamen Anajan Batate Hai!


Akele Hi Sahana Akele Hi Rahana Hota Hai,
Akelepan Ka Har Ek Aansu Akele Hi Piina Hota Hai!


Mere To Dard Bhi Ouron Ke Kam Aate Hai,
Main Ro Pa‌‌dun To Kai Log Muskurate Hai!

ये भी पढ़े: Shayari On Life | Best 245+ शायरी ऑन लाइफ | जिंदगी शायरी

Alone Shayari In English Hindi NewDownload Image

Kisi Ki Jyada To Kisi Ki Kam Hai,
Pareshaniyan Sabake Sath Haradam Hai!


Tere Jalvon Ne Mujhe Gher Liya Hai Ai Dost,
Ab To Tanhai Ke Lamhe Bhi Hasin Lagate Hai!


Jo Log Jaanate Hain Bichhad Jane Ka Duhkh,
Vo Sath Baithe Parindo Ko Bhi Nahin Udate!


Ghutan Ke Sanson Pe Pahare Hai,
Dhadake Bhi Dil To Kaise Dhadake!


Akele Rona Bhi Kya Khub Kaarigari Hai,
Saval Bhi Khud Ke Hote Hai Our Javab Bhi Khud Ke!

ये भी पढ़े: Miss You Shayari In Hindi | Best 125+ मिस यू शायरी हिंदी में

Alone Shayari In English

Alone Shayari In EnglishDownload Image

Hamen Nahin Aata Apane Dard Ka Dikhava Karna,
Bas Akele Rote Hai Our So Jate Hai!


Apane Hone Ka Kuchh Ehasas Na Hone Se Hua,
Khaud Se Milana Mira Ek Shakhs Ke Khone Se Hua!


Usane Kaha Tum Sabase ‪‎Alag Ho, ‪‎
Sach Kaha Our Kar Diya Mujhe Sabase Alag!


Bahut Shouk Tha Dusaro Ko Khush Rakhane Ka Hosh,
To Tab Aaya, Jab Khud Ko Akela Paya!


Khud Hi Roe Our Khud Hi Chup Ho Gaye,
Ye Sochakar Ki Koi Apana Hota To Rone Na Deta!

ये भी पढ़े: Mohabbat Shayari In Hindi | बेस्ट 202+ मोहब्बत शायरी हिंदी में

Alone Shayari In English NewDownload Image

Ham Udas Rahate Hain Jisaki Yaadon Men,
Vah Hans Rahe Hain Aaj Kisi Ki Baton Men!


Ghar Vo Basayegi Jakar Kisi Gair Ka,
Meri To Ujadane Duniyan Hi Lagi Hai!


Kadar To Vo Hoti Hai Jo Kisi Ki Moujudagi Men Ho,
Jo Kisi Ke Bad Ho Us Pachhatava Kahate Hain!


Mera Lahaja Hi Meri Pahachan Hai,
Varana Mere Nam Ke To Hajaron Insan Hain!


Patang Si Ye Zindagi Kahan Tak Jaegi,
Rat Ho Ya Umr Ek Din Kaṭ Hi Jaegi!

ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में


निष्कर्ष:

दोस्तों, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको हमारी यह Alone Shayari in Hindi कैसी लगी? हमें पूरा यकीन है की आपको यह अकेलेपन वाली शायरी बेहद पसंद आई होगी.

आपकी एक कमेन्ट से हमें उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमारा उत्साह बनाए रखने में हमें सहयोग करे. आपके सुझाव का हमें इंतज़ार रहेगा. अपना और अपनो का ख्याल रखे.

हमारी साईट पर ढेर सारी शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेजिस, सुविचार इत्यादि का भण्डार है इसे भी जरुर पढ़े. हमारे साथ जुड़े रहे. धन्यवाद! आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 205+ लड़को के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Leave a Comment