Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Show Some Love

Reality Life Quotes In Hindi: दोस्तों, नमस्कार! कैसे है आप सब? हमें यकीन है की आप अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Reality Life Quotes In Hindi With Images.

दोस्तों, हमें पता है की आप Reality Life Quotes In Hindi की खोज कर रहे है. लेकिन यह तालश हमारी साईट पर ख़त्म होती है. क्योंकि यहाँ पर आपको मिलाने वाला हाई Reality Life Quotes In Hindi का बिल कुल नया कलेक्शन.

जिंदगी हमेशा एक जैसी नहीं होती. कभी रुलाती है तो कभी हसाती है. जिंदगी जैसी भी हो हमें जीना पड़ता है. कभी इतनी ख़ुशी मिलती है की हम संभाल नहीं पाते और कभी इतना दुःख मिलता है की हम टूट जाते है.

ऐसे समय में अपने आप को संभालना बेहद जरुरी होता है. इसलिए हम Reality Life Quotes In Hindi आपके साथ शेयर कर रहे है. जो जिंदगी की रियालिटी आपके सामने रख देगा.

Reality Life Quotes In Hindi का नया कलेक्शन आपको जिंदगी के हर पहलू के बारे में समझाने में मदद करेगा. दुःख और सुख जिंदगी के दो पहलू है. समय के साथ जीना सीखना ही पड़ता है.

अपनी जिंदगी को बहेतर बनाने के लिए और अपने आप को और भी मेच्योर बनाने के लिए हमारे यह Reality Life Quotes In Hindi जरुर पढ़े. हमें पूरा यकीन है की आपको यह Reality Life Quotes In Hindi बेहद पसंद आने वाले है.

अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ यह Reality Life Quotes जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. हमारे साथ जुड़े रहे. अपना और अपनो का ख्याल रखे. आपका दिन मंगलमय हो. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | बेस्ट 279+ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में

Reality Life Quotes In Hindi

Reality Life Quotes In HindiDownload Image

जिंदगी में उतार चढ़ाव आते है,
लेकिन मंजिल वही पाता है जो ठहरता नहीं!


ज़िंदगी के हर कदम सम्भलकर चलना,
गिरकर खुद उठ सको इतनी हिम्मत तुम रखना!


कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नहीजागने पर मिलती है!


मजबूत बनो मेरे दोस्त,
ये दुनिया किसी पर रहम नहीं करती!


खुद को मजबूत करने का असल मजा भी तब है,
जब सारी दुनिया मिलकर आपको कमजोर करने में लगी हो!

ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | बेस्ट 221+ इमोशनल शायरी हिंदी में

Reality Life Quotes In Hindi NewDownload Image

अगर लोग आप पर पत्थर फेंके तो
आप उस पत्थर को मील का पत्थर बना दीजिए!


यहाँ लोगो की बोली बदल जाती है,
उनका ज़िंदगी मे अहमियत बदलना कौन सी बड़ी बात है!


परख से परे हैं ये शख्सियत मेरी,
मैं उन्हीं के लिए हूँ जो समझे कदर मेरी!


दिल पे ना लीजिए अगर कोई आपको बुरा कहे,
ऐसा कोई नहीं है जिसे हर शख्स अच्छा कहे!


कुछ लोग अक्सर मुझे बुरा समझते है मुझे बुरा नहीं लगता,
क्योंकि वो उतना ही समझते है जितनी उनमें समझ है!

ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में

Life Reality Motivational Quotes In Hindi

Life Reality Motivational Quotes In HindiDownload Image

यू जमीन पर बैठ क्यों आसमान देखता है,
खोल पंखों को यह जमाना उड़ान देखता है!


कदम कदम पर इम्तिहान लेती है ये ज़िंदगी,
अपने तरीके से इंसान को सबक देती है ये ज़िंदगी!


जिन्दगी के हाथ नहीं होते लेकिन,
कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती है जो पूरी उम्र याद रहता है!


जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुरें देकर जाती है!


जब आपका वक्त खराब होता है तो लोग
आपकी काबिलियत पर भी शक करने लगते है!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Life Reality Motivational Quotes In Hindi NewDownload Image

ख्वाहिशें क्यों ना छोटी हों मगर इसे
पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए!


ज़िंदगी मे गलती हार बार करेंगे,
गलती करके ही तो नए सबक सीखेंगे!


इंसान की सोच अगर तंग हो जाती है,
तो ये खूबसूरत जिंदगी भी एक जंग हो जाती है!


बदलते लोग,बदलेते रिश्ते, और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होता है!


खुद को कभी अकेला महसूस न करे,
क्योंकि भगवान हमेशा आपके साथ है!

ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Reality Of Life Quotes In Hindi

Reality Of Life Quotes In HindiDownload Image

सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते,
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है!


जीवन एक रंगीन चुनौती है,
जिसका मजा तभी है जब हम उसे खुद से जीतते है!


बिना दुख के सुख की कोई अहमियत नही होती,
इसलिए दुख से कभी घबराओ मत!


सफलता का रास्ता हमेशा सीधा नहीं होता,
लेकिन वो सिर्फ वही लोग जानते है जो कभी हारने का सोचते ही नहीं है!


अगर लोग आप पर पत्थर फेंके तो
आप उस पत्थर को मील का पत्थर बना दीजिए!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Reality Of Life Quotes In Hindi NewDownload Image

मैदान में हारा हुआ व्यक्ति तो जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ व्यक्ति कभीं नहीं जीत सकता!


जीवन एक चुनौती है,
उसे गले लगाकर स्वीकार करो और आगे बढ़ो!


दर्द भी उन्ही को मिलता है
जो रिश्ते को सच्चे मन से निभाते है!


वर्तमान में क्या करना है ये निर्णय हमारे हाथ में है,
हमारे कर्म सिर्फ हमारे हाथ में ही है!


वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है,
बाकी जिंदगी बिलकुल हलकी फुलकी है!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में

Deep Reality Of Life Quotes In Hindi

Deep Reality Of Life Quotes In HindiDownload Image

सच्चा संघर्ष वह है जब हम खुद से लड़ते है,
और उस लड़ाई में हमारी असली शक्ति प्रकट होती है!


आँखे बन्द कर चैन से सोना चाहते है,
पर सो नही पाते है ज़िंदगी जीते हुए,
ज़िंदगी जीने का सलीक़ा सोचते है!


जीवन में कोई काम जब तक ही कठिन लगता है,
जब तक इसको करने के लिए आप अपना पहला कदम नहीं उठाते!


जो कदर नहीं करता उसके लिए रोना छोड़ दो,
जो कदर करता है उसे रुलाना छोड़ दो!


आदमी गलती करके जो सीखता है,
वो किसी और तरह से नही सीख सकता!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Deep Reality Of Life Quotes In Hindi NewDownload Image

धैर्य रखिये आसान बनने से पहले
सभी चीजें कठिन होती है!


सफलता वो होती है जब आप अपने काम को प्यार से करते हैं,
चाहे आपके पास साथ हो या न हो!


जिनके लिये आधी ज़िंदगी बिता दी,
अब वो ही इस ज़िंदगी मे अकेला छोड़ चले गए!


अजीब तरह से गुजर रही है जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ और मिला कुछ!


उस इंसान को कभी मत भूलना,
जब हर कोई बहाने बना रहा था और वो आपका साथ दे रहा था!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में

Quotes On Reality Of Life In Hindi

Quotes On Reality Of Life In HindiDownload Image

दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो,
दुसरों को नीचे दिखाना छोड़ दो!


सफलता के लिए सख्त मेहनत करनी पड़ती है,
लेकिन वह योग्यता के साथ मिलती है!


ज़िंदगी मे कुछ रिश्ते ऐसे भी बनाना जो तुम्हे सहारा दे सके,
ऐसे रिश्ते बिलकुल मत बनाना जो वक़्त पड़ने पर वक़्त न दे सके!


जीवन में बुराई अवश्य हो सकती है,
मगर जीवन बुरा कदापि नहीं हो सकता!


रिश्तों को बचाने के लिए अगर आप हारे हुए दिखते हो,
असल मे वो इंसान की जीत ही जीत ही होती है!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में

Quotes On Reality Of Life In Hindi NewDownload Image

सफलता और असफलता दोनों जीवन के एक हिस्से है,
उन्हें गले लगाकर आगे बढ़ो!


दुनिया में झूठ धीरे से बोलोगे तो सब सुन लेंगे,
मगर सच चिल्लाने पर भी कोई नहीं सुनता!


अगर वक़्त साथ है तो अपने भी साथ रहते है,
जब वक़्त बुरा आता है तो अपने भी साथ छोड़ देते है!


जीवन वो फूल हैं, जिसमें काँटे तो बहुत हैं मगर,
सौन्दर्य की भी कोई कमी नही!


हमेशा सत्य और धर्म के पक्ष के साथ खड़े रहे,
भले ही आपको अकेले क्यों ना रहना पड़े!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में

Harsh Reality Of Life Quotes In Hindi

Harsh Reality Of Life Quotes In HindiDownload Image

जिंदगी और तैराकी में एक चीज कॉमन है,
तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझधार!


वक्त के फैसले कभी गलत नही होते,
बस साबित होने में वक्त लगता है!


अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ,
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है!


अपने भीतर की आवाज का पालन करें,
लोग क्या सोचते हैं इसकी परवाह करना बंद करें!


जीवन एक खुदाई का काम है ज़मीं पर ख़ुद को उखाड़ लो,
ताकि आसमान तक जा सको!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Harsh Reality Of Life Quotes In Hindi NewDownload Image

इस जीवन में यही दुख है कि
लोग सिर्फ तसल्ली देते हैं, साथ नहीं!


बस आप लगातार अपने मंजिल की ओर
चलते रहिए रास्ते आपको मिल ही जायेंगे!


सूखा हुआ पेड़ कभी छाया नही देता,
इन कमजोर कन्धों से अब ज़िंदगी का बोझ उठाया नही जाता!


अगर आप असफलता को अटेंशन नहीं देंगे
तो आपको कभी भी सफलता नहीं मिलेगी!


नया होगा सब होगा और बेहद अच्छा होगा,
बस तुम खुश रहा करो!

ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में

Short Reality Of Life Quotes In Hindi

Short Reality Of Life Quotes In HindiDownload Image

जो पसंद है वो करते रहो
हार और जीत दोनों जिंदगी के पहलु है!


समय इंसान को सफल नही बनाता,
समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है!


नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये,
जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज़ हो!


बड़ा सोचें, जल्दी सोचें, आगे की सोचें,
विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है!


एक सफल व्यक्ति वह होता है जो कोशिश करता रहता है
न कि वह जो नियति को बहाना देता है!

ये भी पढ़े: Heart Touching Love Quotes In Hindi | बेस्ट 222+ हार्ट टचिंग लव कोट्स

Short Reality Of Life Quotes In Hindi NewDownload Image

जीवन के सुंदर सपनों को पाने के लिए
सपनों को अपनाओ मजबूती से पीछा करो!


सफलता का आनंद लेने के लिए,
जीवन में कठिनाइयों का आना बेहद जरूरी है!


हाथ बांध कर नही खड़ा हूँ मैं हादसों के सामने,
हादसे भी कुछ नही मेरे हौसले के सामने!


ज़िंदगी मे वक़्त की कीमत बहुत ज्यादा है,
जो समझ ले इसकी कीमत वो आगे बढ़ता दुसरो से ज्यादा है!


मुनाफे का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले
तो यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है!

ये भी पढ़े: Funny Shayari In Hindi | बेस्ट 225+ मजेदार फनी शायरी हिंदी में

Best Quotes On Reality Of Life In Hindi

Best Quotes On Reality Of Life In HindiDownload Image

जीवन में महत्वपूर्ण यह नहीं है कि आपकी उम्र क्या है?
बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि सोच किस उम्र की रखते हो!


लफ्जों का इस्तेमाल हिफाज़त से करिए,
ये परवरिश का बेहतरीन सबूत होते है!


सिर्फ खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है,
जीवन नाम है हमेशा आगे बढ़ते रहने की लगन का!


हमेशा याद रखें, आपका दृढ़ संकल्प ही
आपकी सफलता की ओर ले जाता है!


जिद हो तो बादशाह बन सकते हो,
न हो तो फकीर बनकर तो जी ही रहे है!

ये भी पढ़े: Girls DP | Whatsapp DP For Girls | Best 201+ Girls Attitude DP

Best Quotes On Reality Of Life In Hindi NewDownload Image

हालात देख के बदलने वालों में से नहीं हूँ मैं,
पर कुछ लोगों के लिए बदलना जरुरी था!


ज़िंदगी एक सर्कस है जो बहुत खेल दिखाती है,
कभी हँसाती है तो कभी रुलाती है!


कभी कभी किसी की जुनून को देख कर
अपने आप में भी जुनून आ जाता है!


दुआएं कभी खाली नहीं जाती है,
बस सही वक्त पर कबूल होती है!


जीवन में छोटे, बड़े सब को महत्त्व दो क्योंकि,
जहाँ सुई का काम है वहाँ तलवार काम नहीं करती!

ये भी पढ़े: Karma Quotes In Hindi | Best 189+ कर्मा कोट्स हिंदी में

Reality Meaningful Quotes On Life In Hindi

Reality Meaningful Quotes On Life In HindiDownload Image

जिसने अदा सीख ली गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी साजिशें ज़माने की!


ज़िन्दगी की उलझनों ने शरारतें कम कर दी,
और लोग समझते हैं हम बड़े हो गए!


जरूरत पड़ने पर लोगों को ना कहना सीखना शुरू करें,
वरना आप शांति से नहीं रह सकेंगे!


कभी आंखों में आंसू है कभी लब पर शिकायत,
फिर भी ऐ जिंदगी तुझसे मुझे बहुत है मोहब्बत!


तू अपना कर्म करता जा हर मुकाम हासिल कर जायेगा,
एक दिन तेरे मेहनत के आगे तेरा नसीब भी सर झुकाएगा!

ये भी पढ़े: Hindi Shayari In English | Best 201+ हिंदी शायरी इन इंग्लिश

Reality Meaningful Quotes On Life In Hindi NewDownload Image

जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का
ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है!


ज़िंदगी कभी सुकुन तो कभी तन्हाई देती है,
बेरंग सी होती है ज़िंदगी पर इसे खुशियो से रंगीन बनाई जाती है!


यकीन मानिये एक सच्चा इंसान कभी भी,
किसी से नफरत नहीं कर सकता!


जिंदगी का सबसे बड़ा थप्पड़,
किसी से की गई उम्मीद मारती है!


होने वाले खुद ही अपने हो जाते है,
जबरदस्ती किसी को अपना नही बनाया जाता!

ये भी पढ़े: Bhai Shayari In Hindi | Best 151+ भाई शायरी हिंदी में

Reality Of Life In Hindi Quotes

Reality Of Life In Hindi QuotesDownload Image

सफलता की सबसे खास बात है की,
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है!


पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते!


शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ टूटे धागों को जोड़कर!


जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है!


नजर हमेशा अपनी कमियों पर भी रखिए,
क्योंकि सामने वाला हमेशा गलत नहीं होता!

ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में

Reality Of Life In Hindi Quotes NewDownload Image

जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
लेकिन किसी के विश्वास का नहीं!


शिक्षा भविष्य का लाइसेंस है,
क्योंकि कल उन्हीं का है जो आज इसकी तैयारी करते है!


जिंदगी में देख ली मैंने इतनी मजबूरियां,
मजबूरियां भी कहती हैं न हो पाएगी तुझसे दूरियां!


जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वह दुनिया में कुछ भी सीख सकता है!


ज़िंदगी को किसी के लिये यूं बर्बाद न करना,
जो चीज़ गलत लगे उसको तुम बर्दास्त न करना!

ये भी पढ़े: Shree Krishna Quotes In Hindi | बेस्ट 200+ श्री कृष्ण कोट्स हिंदी में

Reality Of Life Quotes Images In Hindi

Reality Of Life Quotes Images In HindiDownload Image

कोशिशें उस वक्त बेकार हो जाती है,
जब ख्वाहिशों की किस्मत के आगे हार हो जाती है!


काफिला भी तेरे पीछे होगा,
तू अकेले चलना शुरू कर तो सही!


भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे!


मिल सके आसानी सेउसकी ख्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो मुकदर में लिखा ही नही!


रास्ते कहाँ खत्म होते है जिंदगी के सफर में,
मंज़िलें तो वही है जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ!

ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में

Reality Of Life Quotes Images In Hindi NewDownload Image

खैरियत पूछने वाले तो बहुत मिलेंगे,
तलाश उसकी करो जो ख्याल भी रखे!


जीतने का असली मज़ा तो तब है,
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो!


लाखों ठोकरों के बाद भी संभलता रहूंगा,
गिरकर फिर से उठूँगा और चलता रहूंगा!


जिसने भी किया है कुछ बड़ा
वो कभी किसी से नहीं डरा!


कोई गिरने में राजी तो कोई गिराने में राजी
मगर जो गिरकर सम्भल जाये वही जीतता है बाजी!

ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi | Best 179+ दोस्ती शायरी हिंदी में

Reality Quotes On Life In Hindi

Reality Quotes On Life In HindiDownload Image

नसीब का तो पता नहीं लेकिन,
अवसर जरूर मिलती है मेहनत करने वालों को!


शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम,
आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे!


जिंदगी अपने हिसाब से जीना चाहिए,
दूसरों के कहने पार तो शेर भी सरकस में नाचते है!


कुछ फासलों को मिटाने के लिए,
कुछ फैसलों को जहन से मिटाना जरूरी है!


सफलता का मुख्य आधार,
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है!

ये भी पढ़े: Shayari On Life | Best 245+ शायरी ऑन लाइफ | जिंदगी शायरी

Reality Quotes On Life In Hindi NewDownload Image

अकड़ तोड़नी हे उन मंज़िलो की,
जिन्हें अपनी ऊँचाई पर ग़ुरूर है!


या तो दिन आपके अनुसार चलता है,
या आप दिन के अनुसार चलते है!


अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो,
मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी!


जिन्दगी का कोई रिमोट नहीं होता,
उठो जागो और खुद बदलो!


रिश्ते कभी खुद नही टूटते,
गलतफहमी और घमंड उन्हें तोड़ देता है!

ये भी पढ़े: Miss You Shayari In Hindi | Best 125+ मिस यू शायरी हिंदी में

Reality Sad Life Quotes In Hindi

Reality Sad Life Quotes In HindiDownload Image

तुम्हारी बिना जिना सीख लिया है,
लेकिन तुम्हारी बिना मुस्काना सीखना मुश्किल है!


चल ज़िन्दगी नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद औरों से की थी वो अब खुद से करते है!


कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते है!


अपनी जिंदगी को अक्सर वही लोग बदलते है,
जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं समझती!


जिंदगी में हर चीज मांगने से नहीं मिलती
कई बार उन्हें छीनना पढ़ता है!

ये भी पढ़े: Mohabbat Shayari In Hindi | बेस्ट 202+ मोहब्बत शायरी हिंदी में

Reality Sad Life Quotes In Hindi NewDownload Image

इस नेकदिली में जाने कितने नुकसान उठाये हैं हमने,
पीठ में खंज़र घोंपने वाले सब सिर पे बिठाए हैं हमने!


जरा देखना दरवाजे पर कोई कुछ देने आया है क्या,
जख्म हो तो हाँ कर देना इश्क हो तो रफा दफा कर देना!


तुम्हारी आँखों में हर बार मोहब्बत का सवाल होता है,
और मेरे दिल को हर बार तुमसे जवाब चाहिए!


जिन्दगी आपको वो नही देगी जी तुम्हे चाहिए.
जिंदगी आपको वो देगी जिसके तुम काबिल हो!


तेरे होने तक मैं कुछ ना था,
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया!

ये भी पढ़े: Zindagi Shayari In Hindi | बेस्ट 101+ जिंदगी शायरी हिंदी में

Best Inspirational Quotes On Reality Of Life In Hindi

Best Inspirational Quotes On Reality Of Life In HindiDownload Image

मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नही!


जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है उन्हें रात छोटी लगती है,
जिन्हें ख्वाब पूरा करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है!


यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं!


जब प्यार और नफ़रत दोनों ही ना हो
तो हर चीज साफ और स्पष्ट हो जाती है!


उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनो को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े!

ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 205+ लड़को के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Best Inspirational Quotes On Reality Of Life In Hindi NewDownload Image

ख्वाहिशों के काफिले भी बड़े अजीब होते है,
ये गुज़रते वहीँ से हैं जहाँ रास्ते नहीं होते है!


दूसरों में अच्छाई देखना शुरू करें तब आपको
एहसास होगा कि दुनिया कितनी खूबसूरत है!


जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते!


खुद के सपनों के पीछे इतना भागों की
एक दिन तुम्हें पाना लोगों के लिए सपना बन जाए!


हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है,
कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है!

ये भी पढ़े: Mahadev Shayari In Hindi | Best 125+ महादेव शायरी हिंदी में


निष्कर्ष: 

दोस्तों, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको हमारे यह Reality Life Quotes In Hindi कैसे लगे? हमें यकीन है की आपको यह रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में बेहद पसंद आए होंगे.

आपकी एक कमेन्ट से हमें उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. आशा करते है की आप हमारा उत्साह बनाए रखेंगे. हमारी साईट पर ढेर सारी शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेजिस, सुविचार इत्यादि का खजाना है इसे भी जरुर पढ़े और शेयर भी जरुर करे..

अपना और अपनो का ख्याल रखे. हमसे जुड़े रहे. शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Status In Hindi | स्टेटस इन हिंदी | Best 215+ Attitude Status In Hindi

Leave a Comment