Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Show Some Love

Maa Shayari: माँ हम सबको बेहद प्यारी है. माँ के बिना पूरा संसार अधूरा है. माँ के बारे में जितना लिखे उतना कम है. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Maa Shayari in Hindi With Images.

क्या आप Maa Shayari in Hindi की तालाश कार रहे है? अगर हां तो आप बिलकुल सही साईट पर आए है. यहा आपको मिलने वाली है ढेर सारी माँ के लिए शायरी हिंदी में.

दोस्तों, माँ अपने बच्चो को बेहद प्यार करती है, उसे जन्म देती है, पालती है, अपने पैरो पर खडा होना सिखाती है. ऐसी फीलिंग आप हमारी यह Maa Shayari in Hindi में पायेंगे. अपने बच्चो पर कोई भी मुसीबत आ जाए तो माँ उसका डटकर सामना करती है.

माँ भले ही पढ़ी लिखी ना हो लेकिन अपने बच्चो को खूब पढ़ाती है, अच्छे संस्कार देती है ताकि वो दुनिया में आगे बढ़ सके और खुदकी एक पहचान बना सके. बदले में माँ हमसे कुछ नहीं मांगती.

सिर्फ अपने बच्चो की ख़ुशी के लिए पूरा जीवन समर्पित कर देती है. माँ के बलिदान के लिए यह Maa Shayari in Hindi है. जब बच्चे बड़े हो जाते है तो वह माँ की कद्र नहीं करते और माँ के साथ लड़ते झगड़ते रहते है. लेकिन यह बिलकुल गलत है.

माँ के दिए समर्पण को कभी नहीं भूलना चाहिए. माँ के कारण आप इस दुनिया में आये हो. इसलिए जितना हो सके अपने माता-पिता की सेवा और सन्मान करना चाहिए.

हमें पूरा यकीन है की आपको हमारी यह Maa Shayari in Hindi जरुर पसंद आएगी. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. यह Maa Shayari in Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे.

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Maa Shayari

Maa ShayariDownload Image

भले ही मोहब्बत का जिक्र करता है ये सारा जमाना,
पर प्यार की शुरुआत आज भी माँ से ही होती है!


घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई!


मेरी हर जरूरत का ध्यान रखेगी,
खुद भूखी रह कर भी मेरा पेट भरेगी!


माँ सबकी जगह ले सकती है लेकिन कोई
माँ की जगह नहीं ले सकता!


मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है,
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में

Maa Shayari NewDownload Image

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाए,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाए!


सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है!


माँ की दुआँ वक्त तो क्या,
नसीब भी बदल देती है!


चलती फिरती आँखों से अंजा देती है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखि लेकिन माँ देखि है!


किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Maa Shayari In Hindi

Maa Shayari In HindiDownload Image

लाख छिपाता है कोई जब परेशानियाँ जकड़ लेती हैं,
माँ माँ होती है औलादों की खामोशियाँ को पढ़ लेती है!


मेरी हर कहानी का शुरुआत और अंत तू है,
मेरे हर दिन की सुबह और रात तू है!


तू ने तो रुला के रख दिया ऐ जिंदगी,
जा कर पूछ मेरी माँ से कितना लाड़ला था मैं!


अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया!


मैंने कभी भगवान को नहीं देखा, लेकिन मुझे इतना
यकीन है की, वो भी मेरी माँ की तरह होगा!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Maa Shayari In Hindi NewDownload Image

एक नहीं सौ जनम उस पर कुर्बान है,
वो सिर्फ मेरी माँ ही नहीं मेरा भगवान् है!


सब के लिए दुनिया उसकी माँ होती है,
मेरी लिए तो जन्नत भी मेरी माँ ही है!


तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन,
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले!


तेरे दामन में सितारे तो होंगे ऐ फलक,
मुझको अपनी मां की मेली ओढ़नी अच्छी लगी!


जो दर्जा माँ का था वो माँ को दिया है,
मैंने बटुए में कभी महबूब की फोटो नहीं रखी!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में

Maa Ke Liye Shayari

Maa Ke Liye ShayariDownload Image

थोड़ी कम पढ़ी लिखी है मेरी माँ,
मैं दो रोटी मागा ता वो चार लेकर आ आती है!


माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता,
लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया!


भटके हुए मुसाफिर को जैसे राह मिली,
टूटा जब जब मैं मुझे माँ मिली!


किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता!


अल्लाह को भी मानता हूँ और भगवान को भी,
पर इनसे पहले याद करता हूँ अपनी माँ को भी!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में

Maa Ke Liye Shayari NewDownload Image

जिस्म रोता है पर रूह नही होती,
दर्द उनसे पूछो जिनकी माँ नही होती!


की मुझे फ़र्क नहीं पड़ता की दुनिया मुझे क्या कहती है,
मैं एक अच्छी औलाद हूँ ये मुझे मेरी मां कहती है!


हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती पहचान लेती है,
खामोशी में हर दर्द वो सिर्फ माँ होती है!


मां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती है,
तेरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती है!


जब मेरे माँ खुदा से मेरे लिए दुआएँ करती है,
तो मेरे रास्ते की ठोकरे भी मुझे सलाम करती है!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 276+ लव शायरी हिंदी में

Maa Par Shayari

Maa Par ShayariDownload Image

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है!


पूरी किताब मे मुझे कुछ ना अच्छा लगा,
एक पन्ने पर माँ का नाम था जो मुझे सच्चा लगा!


तेरे होने से में खुद को पूर्ण मानती हूँ,
मुझे इस दुनिया में संपूर्ण किया है तुमने माँ!


न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है,
तेरे जाने के बाद माँ! घर-घर नहीं खाली मकान सा लगता है!


माँ से जीवन अच्छा है, माँ के बिना सब कच्चा है,
मै बड़ा कितना भी हूँ, पर माँ के लिए तो बच्चा हूँ!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Maa Par Shayari NewDownload Image

सोचू झूठे दर्द बताकर मैं सच्चा बन जाऊ,
मां गोद मे बिठा ले मैं बच्चा बन जाऊ!


हजारों गम होते हैं,फिर भी में ख़ुशी से फूल जाता हूँ,
जब हसती है,मेरी माँ तो में हर गम भूल जाता हूँ!


भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी,
माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है!


वो लिखा के लायी है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी की बेटा सफ़र में है!


गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी!

ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में

Maa Baap Emotional Shayari

Maa Baap Emotional ShayariDownload Image

माँ की ममता और पिता की क्षमता का
अंदाजा लगाना भी संभव नही है!


माँ पापा की सेवा ही है दुनिया का सबसे बड़ा ईनाम,
करने वाले को हमेशा है मिलता दुनिया में मान-सम्मान!


बड़े होते ही बच्चे हाथ छोड़ देते है,
साठ पर क्या गए माँ-बाप ये साथ छोड़ देते है!


अपने बच्चों का हर दुख वो खुद ही सह लेते है,
खुदा की उस जीवित प्रतिमा को माता पिता कहते है!


घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं!

ये भी पढ़े: Heart Touching Love Quotes In Hindi | बेस्ट 222+ हार्ट टचिंग लव कोट्स

Maa Baap Emotional Shayari NewDownload Image

जिस घर में ‎माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती!


कामयाबी हासिल क्या कर ली ज़रा सी चाल ही बदल गई,
लड़खड़ाए क़दम तो माँ पापा की तस्वीर सामने आ दुआ दे गई!


पिता को पूजने से सद्बुद्धि आती है,
और माँ को पूजने से सुख समृद्धि आती है!


उसे जरूरत नहीं किसी पूजा और पाठ की,
जो हर दिन सेवा करता हो अपने मां-बाप की!


मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी है!

ये भी पढ़े: Love Shayari Gujarati | બેસ્ટ 225+ લવ શાયરી ગુજરાતી માં

Beti Maa Shayari

Beti Maa ShayariDownload Image

माँ बेटी का रिश्ता दिल से दिल तक जुड़ा होता है,
क्योंकि एक बेटी माँ के दिल का टुकड़ा होती है!


गम हो या खुशी झट पट दौड़ी चली आयेंगी,
बेटियां सिर्फ़ आंगन छोड़ेगी पर रिश्ते ता उम्र निभायेंगी!


जब किस्मत मौका देती है तब बेटियां देश को चौंका देती है,
माँ बाप का साथ दे वह सबको दिखा देती है!


इस दुनिया का हर रिश्ता स्वार्थ पर टिका है,
केवल माँ बेटी का रिश्ता ही प्यार पर टिका है!


बेटियों को पाकर ही अनेक घर आबाद होता है,
जिनके घर न होती है बेटियाँ उनके यहाँ खुशियाँ आधी होती है!

ये भी पढ़े: Bajrang Baan Lyrics​ In Hindi | बजरंग बाण का पाठ हिंदी में

Beti Maa Shayari NewDownload Image

माँ वो बाग है बेटी जिसका खूबसूरत फूल होती है,
जो अपनी खुशबू से सभी के जीवन को महकाती है!


कब बालिग होने का इंतज़ार करती है,
बेटियां तो जन्म से ही जिम्मेदार रहती है!


मेरी जिंदगी मेरी जान है,
मेरी बेटी मेरा अभिमान है!


खुद भूखी रहकर हमें पेट भर खाना खिलाती,
खुद रात भर जागकर हमें माँ चैन से सुलाती!


बेटी कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाए वो,
माता-पिता के लिए वो हमेशा एक छोटी बच्ची ही रहती है!

ये भी पढ़े: Shiv Chalisa Lyrics In Hindi | शिव चालीसा हिंदी में

Maa Baap Shayari

Maa Baap ShayariDownload Image

माँ की दुआएं जिंदगी को जन्नत बना देती है,
वो खुद रो कर भी हमें हसना सिखा देती है!


टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे!


बातें घनी नहीं मगर हसीन किया करों,
वो मां हैं, उसकी इज्ज़त दिल से किया करो!


कभी है धरती तो कभी आसमान है पिता,
मेरी आन भी है और मेरी जिंदगी की शान भी है पिता!


किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपने ‪माता पिता से सीखा है मैंने!

ये भी पढ़े: Durga Chalisa Lyrics In Hindi | श्री दुर्गा चालीसा हिंदी में

Maa Baap Shayari NewDownload Image

इज़्ज़त भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी,
सेवा करो माँ बाप की जन्नत भी मिलेगी!


मंदिर मस्जिद जाने से कोई नायक नहीं होता,
जो मां बाप का दिल दुखाये वो किसी के लायक नही होता!


मंजिलें बहुत ऊची चढा़ मगर कुछ ना नजर आया,
मां के कदमों में देखा तो जन्नत का दरवाजा नजर आया!


एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई,
मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है!


ना गिन के दिया ना तोल के दिया,
मेरी माता पिता ने जो भी दिया दिल खोल के दिया!

ये भी पढ़े: Hanuman Chalisa Lyrics In Hindi | हनुमान चालीसा हिंदी में

Maa Ki Shayari

Maa Ki ShayariDownload Image

माँ तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है!


माँ और उसकी ममता दोनो में नूर है,
किसी हीरे की जरूरत कहां मेरी तो माँ ही कोहिनूर है!


खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी!


कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती!


हजारों गम हो जिंदगी में फिर भी खुशी से फूल जाता हूँ,
मैं जब हंसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूँ!

ये भी पढ़े: Funny Shayari In Hindi | बेस्ट 225+ मजेदार फनी शायरी हिंदी में

Maa Ki Shayari NewDownload Image

जज़्बात अलग हैं पर बात तो एक है,
उसे माँ कहूं या भगवान बात तो एक है!


हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती पहचान लेती है,
खामोशी में हर दर्द वो सिर्फ माँ होती है!


जब दवा काम नहीं आती है,
तब माँ की दुआ काम आती है!


जब तक मेरे सर पर मां का हाथ है,
फर्क नहीं पडता कौन मेरे खिलाफ है!


आपको कोई जरूरत नहीं है किसी पूजा-पाठ की,
अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ-बाप की!

ये भी पढ़े: Girls DP | Whatsapp DP For Girls | Best 201+ Girls Attitude DP

Maa Papa Shayari

Maa Papa ShayariDownload Image

सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है!


कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग क्यू अपने माँ बाप का प्यार भूल जाते है!


अपनी सारी कमाई को हम पर लूटा देते है,
वो मां बाप हैं जो मुश्किलों मे भी मुस्कुरा देते है!


जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ!


इस दुनिया में केवल हमारे माँ बाप ही एक ऐसे इंसान है,
जो चाहते है कि हमारे बच्चे हमसे भी ज्यादा कामयाब हो!

ये भी पढ़े: Karma Quotes In Hindi | Best 189+ कर्मा कोट्स हिंदी में

Maa Papa Shayari NewDownload Image

रुके तो चाँद जैसी है चले तो हवाओं जैसी है,
वो माँ ही है जो धुप में छाँव जैसी है!


पिता खुद कितना भी कमजोर क्यों ना हो,
मगर अपनी औलाद को मजबूत बनाने की हिम्मत रखता है!


आप चाहे आसमान को छुं लो,
मगर अपने मां बाप को मत भूलो!


चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार!


दुनिया में हर रिश्ता बना कर देख लिया,
केवल मां-बाप के सिवा कोई अपना नही!

ये भी पढ़े: Hindi Shayari In English | Best 201+ हिंदी शायरी इन इंग्लिश

Maa Ke Upar Shayari

Maa Ke Upar ShayariDownload Image

उसके अल्फाजों से एक अलग सा जूनून मिलता है,
सारे जहान में बस माँ की गोद में सुकून मिलता है!


भटके हुए मुसाफिर को जैसे राह मिली,
टूटा जब जब मैं मुझे माँ मिली!


क्या चाहिए कितना बाकी है,
सुकून पाने के लिए माँ से बात ही काफी है!


बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ!


पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो!

ये भी पढ़े: Bhai Shayari In Hindi | Best 151+ भाई शायरी हिंदी में

Maa Ke Upar Shayari NewDownload Image

बिगड़े हुए हालातों की तस्वीर बदल देती है,
माँ की दुवाएं बेटों की तकदीर बदल देती है!


लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती!


लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती!


अब हर चहरे में कमी नजर आती है,
मै ने अपनी माँ को कुछ ज्यादा देख लिया!


माँ तेरे सिवा कोई देवी की मूरत ना देखी,
माँ तुझ जैसी दुनिया में कोई सूरत ना देखी!

ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में

Maa Pe Shayari

Maa Pe ShayariDownload Image

जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम!


कैसे भी हों हालात वो खुद को ढाल लेती है,
भूखे नहीं सोने देती माँ बच्चे पाल लेती है!


इस दुनिया में मुझे उससे बहुत प्यार मिला है,
माँ के रूप में मुझे भगवान् का अवतार मिला है!


सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये!


कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो पर,
माँ की जगह कोई नही ले सकता!

ये भी पढ़े: Shree Krishna Quotes In Hindi | बेस्ट 200+ श्री कृष्ण कोट्स हिंदी में

Maa Pe Shayari NewDownload Image

सूना सूना सा मुझे ये घर लगता है,
माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है!


जितना भी लिखें कम है अब उसकी शान में,
माँ के समान कोई नहीं इस जहान में!


भले ही माँ पढ़ी लिखी हो या नहीं,
पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता है!


जब भी बोला हमनें माँ का नाम,
साँस धम के बोली चारो धाम!


पल्लू में कुछ पैसे बांधकर आज भी माँ रखती है,
अपने बच्चो के लिए हाज़िर अपनी जहाँ रखती है!

ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में

Maa Ke Liye Shayari 2 Line

Maa Ke Liye Shayari 2 LineDownload Image

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है!


कुछ पल बैठा करो माँ-बाप के पास,
हर चीज नहीं मिलती मोबाइल के पास!


माँ का कर्ज ऐसा है जिसे मैं कभी अदा कर नहीं सकता,
ये वो कर्ज है जिसे मैं तो क्या खुदा भी अदा कर नहीं सकता!


नोटो से तो बस जरूरतें पूरी होती है,
मजा तो माँ से मांगे होए सिक्को में था!


सारी रौनक देख ली दुनिया की,
मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है!

ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi | Best 179+ दोस्ती शायरी हिंदी में

Maa Ke Liye Shayari 2 Line NewDownload Image

उस माँ बाप के सामने अकड़ के मत चलो,
जिसने तुम्हे हाथ पकड़ कर चलना सिखाया!


मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है,
ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है!


दुनिया में हर किरदार को निभाया जा सकता है,
मगर माँ के किरदार को निभाया नहीं जा सकता!


मां तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा!


माँ है तो जीवन में जय जयकार होती है,
माँ बिन जीवन की कल्पना नही होती है!

ये भी पढ़े: Shayari On Life | Best 245+ शायरी ऑन लाइफ | जिंदगी शायरी

Maa Ke Liye Shayari In English

Maa Ke Liye Shayari In EnglishDownload Image

Meri Khvahish Hai Ki Mai Fir Se Farishta Ho Jau,
Man Se Is Tarah Lipatu Ki Bachcha Ho Jau!


Apane Un Najuk Kadamon Se Kuchh Duri Tay Kar Leti Hai,
Meri Beti Jab Ḍagamagati Hai To Mera Hath Pakad Leti Hai!


Jisake Hone Se Main Khud Ko Mukammal Manata Hu,
Main Khud Se Pahale Apani Maa Ko Janata Hu!


Bas Itani Si Khvahish Rakhata Hun,
Ki Mere Mammi-Papa Ki Koi Khvahish Adhuri Na Rahe!


Duniya Sirf Halat Puchhati Hai Fikr
Sirf Maa Karati Hai!

ये भी पढ़े: Miss You Shayari In Hindi | Best 125+ मिस यू शायरी हिंदी में

Maa Ke Liye Shayari In English NewDownload Image

Dil Ki Gaharaiyon Se Ek Sabak Sikha Hai,
Bina Maa Baap Ke Sara Jivan Fika Hai!


Maa Kai Bar Mere Liye Sab Se Ladi Hai,
Maa Hi Jivan Ko Jodakar Rakhane Vali Kadi Hai!


Main Rat Bhar Jannat Ki Sair Karata Raha Dosto,
Aankh Khuli To Dekha Mera Sar Man Ke God Men Tha!


Man Ki Aavaj Dil Ko Sukun Deti Hai,
Chahe Phone Par Hi Kyon Na Ho!


Man Ne Sikhaya Kabhi Kisi Se Ladana Nahin,
Our Papa Ne Sikhaya Kabhi Kisi Se Darana Nahin!

ये भी पढ़े: Mohabbat Shayari In Hindi | बेस्ट 202+ मोहब्बत शायरी हिंदी में


निष्कर्ष:

दोस्तों, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको हमारी यह Maa Shayari कैसी लगी. हमें पूरा यकीन है की यह Maa Shayari In Hindi आपके और आपकी माँ के रिश्तो को और मजबूत बनाने में मदद करेंगी.

यह Maa Shayari in Hindi अपनी माँ के साथ जरुर साझा करे. हमारी साईट पर ढेर सारी शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेजिस, सुविचार इत्यादी का भण्डार है. इसे भी जरुर पढ़े. अपना और अपने माता- पिता का ख़याल रखे.

हमसे जुड़े रहे! शुक्रिया, जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Zindagi Shayari In Hindi | बेस्ट 101+ जिंदगी शायरी हिंदी में

Leave a Comment