Motivational Quotes In Hindi: कैसे है दोस्तों? हमारी साईट पर आपका हार्दिक स्वागत है. दोस्तों, आज हम आप के लिए लेकर आए है Motivational Quotes In Hindi With Images.
दोस्तों क्या आप Motivational Quotes In Hindi की तलाश कर रहे है? अगर हां आपकी तलाश खत्म हुई. क्योंकि हम यहाँ आपके साथ शेयर करने जा रहे है नया और सबसे अच्छा मोटिवेशनल कोट्स हिंदी कलेक्शन.
हम सबके लिए मोटिवेट रहना बेहद जरुरी है. आजकल के समय में किसी के भी पास समय नहीं. हर छोटी बात पर हम उदास या डिप्रेस हो जाते है. अपने आप को मोटिवेट रखना एक बेहद मुश्किल काम है.
लेकिन आप को गभराने की जरुरत नहीं है क्योंकि यह Motivational Quotes In Hindi की मदद से आप अपने आप को मोटिवेट रख सकेंगे. यह बेहद पावरफुल मोटिवेशनल कोट्स है.
मोटिवेशन एक इंजेक्शन की तरह होता है. जब हम कुछ ऐसा देखते या पढ़ते है तब हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है और हम और महेनत करने लगते है. आजकल आपको ढेर सारे मोटिवेशनल स्पीकर के वीडियो भी मिल जायेंगे.
यह Motivational Quotes In Hindi का कलेक्शन बेहद ख़ास है. क्योंकि हमने यहाँ आपके लिए हर परिस्थिति के अनुरूप मोटिवेशनल कोट्स का संग्रह बनाया है.
हमें पूरा यकीन है की आपको हमारे यह Motivational Quotes In Hindi बेहद पसंद आने वाले है. अगर आपका कोई भी सवाल या सुजाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे.
Motivational Quotes In Hindi पढ़ने का आनंद ले. यह मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे ताकि वो भी अपने आपको मोटिवेट रख सके.
हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ रहे. अपना और अपनो का ख्याल रखे. जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | बेस्ट 274+ लव स्टेटस हिंदी में
Motivational Quotes In Hindi
जिसने संसार को बदलने की कोशिश की वो हार गया,
और जिसने खुद को बदल दिया वो जीत गया!
कभी अकेला चलना पड़े तो डरिये मत क्योकि,
श्मशान, शिखर और सिंघासन पर इंसान अकेला ही होता है!
जब आप अपने आप पर यकीन करने लगते हो,
तब जीवन में चमत्कार होने लगते है!
धैर्य बनाकर रखें और मेहनत करते रहें,
आपका किस्सा नहीं एक दिन कहानी बनेगी!
अच्छे रिजल्ट लेन के लिए,
बातो से नही रातो से लड़ना पड़ता है!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 289+ सैड शायरी हिंदी में
महानता कभी ना गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है!
किस्मत भी बादशाह उसी को बनाती है,
जो खुद कुछ करने का हुनर रखते है!
विचार का सुन्दरता ही असली सुन्दरता है,
हमेशा अपने विचार सुन्दर बनाने पे ध्यान दें!
बाहर की चुनौतियों से नही,
हम अपने अंदर की कमजोरियों से हारते है!
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | 251+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस हिंदी में
Struggle Motivational Quotes In Hindi
जिंदगी हमेशा आपको दूसरा मौका देती है,
इसलिए अपनी असफलता को खुद पर हावी ना होने दें!
लोगों के तानों से परेशान मत हो,
जिस दिन आप सफल हो गए उनके ताने राय में बदलने लगेंगे!
अगर संघर्ष से डरोगे तो सिर्फ असफल होगे,
सफलता तो संघर्षों को चुनौती देती है!
जीतने का असली मजा तो तब ही आता है,
जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो!
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों न हो!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
सब कुछ खोकर भी अगर आप में कुछ करने का जज़्बा है,
तो समझ लीजिये आपने कुछ नहीं खोया!
सबसे बड़ा रोग, क्या कहेंगे लोग,
ऐसी सोच और मानसिकता का त्याग बहुत जरूरी है!
संघर्ष करो, बढ़ो, बदलो, क्योंकि,
विराम लेने वालों को कभी सफलता नहीं मिलती!
माना मंज़िल तुझसे बहुत दूर है,
पर तेरा हर एक बढ़ता कदम उस दूरी को कम कर रहा है!
जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता है उसे कोई भी हरा नहीं सकता!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 268+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Motivational Quotes In Hindi For Success
जब तक किसी काम को हम शुरू नहीं करते,
तब तक वह काम नामुमकिन ही लगता है!
जो चाहा वो मिल जाना सफलता है,
जो मिल जाये उसे चाहना ख़ुशी है!
सफलता की पोशाक कभी तैयार नहीं मिलती,
इसे बनाने के लिए मेहनत का हुनर चाहिए!
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नही!
सफलता का मुख्य आधार होता है,
सकारात्मक सोच के साथ निरंतर प्रयास करते रहना!
ये भी पढ़े: Good Night Quotes In Hindi | बेस्ट 189+ गुड नाईट कोट्स हिंदी में
नामुमकिन कुछ भी नही है,
हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते है!
यदि हार की कोई सम्भावना ना हो
तो जीत का कोई अर्थ नहीं है!
कामयाबी के दरवाजे उन्ही के लिए खुलते है,
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते है!
अगर आपको हारने से डर लगता है तो,
जीतने की इच्छा कभी मत करना!
हारता तो हर कोई है ज़िंदगी में,
लेकिन जीतता वो ही है जो उससे सीख कर दोबारा लड़ता है!
ये भी पढ़े: Friendship Shayari In Hindi | बेस्ट 254+ दोस्तों के लिए शायरी हिंदी में
Life Reality Motivational Quotes In Hindi
जिंदगी एक आइना है,
ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुरायेंगे!
जिंदगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों,
इंसान पल भर में याद बन जाता है!
हम किसी के लिए उतना भी जरूरी नहीं होते,
जितना हम कभी कभी खुद को मान लेते है!
बुरे लोग अगर सिर्फ समझने से समझ जाते,
तो बांसुरी वाला कभी भी महाभारत नहीं होने देता!
मुश्किलें आएं जब भी डर मत जाना,
क्या पता वही मुश्किल ही आपकी मंज़िल की पहचान हो!
ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | बेस्ट 111+ ऐटिटूड कोट्स हिंदी में
डूबकर मेहनत करो अपने आज पर,
कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे!
बुरी आदतें वक़्त पर न बदली जाए तो,
वो आदतें आपका वक़्त बदल देंगी!
अगर आप गलत हैं, तो माफी मांग ले,
अपने गलत कार्य को सही साबित करने के लिए तर्क ना दें!
कुछ लोग अक्सर मुझे बुरा समझते हैं मुझे बुरा नहीं लगता,
क्योंकि वो उतना ही समझते हैं जितनी उनमें समझ है!
जीवन में प्रगति के लिए लंबी राहें नहीं,
बल्कि मजबूत इरादों की जरूरत होती है!
ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati Collection | બેસ્ટ 211+ ગુજરાતી સુવિચાર
Best Motivational Quotes In Hindi
जो चीज़ किसी ने मेहनत से हासिल की हो,
वो आप अपनी ख्वाहिश से हासिल नहीं कर सकते!
सपने वो नहीं जो रातको सोने के बाद आते है,
सपने वो होते है जो रातको सोने नहीं देते!
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती!
जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो बल्कि खुद अच्छे बन जाओ,
आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए!
शुरुआत करने का तरीका है कि आप
बात करना छोड़ दे और बस काम करना शुरू करें!
ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | बेस्ट 145+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर उड़ सका वही जिंदा है!
जो हारने से डर गया ना,
वो कभी जीत नही सकता!
जब आंखों में अरमान लिया, मंजिल को अपना मान लिया,
है मुश्किल क्या आसान क्या, जब ठान लिया तो ठान लिया!
खुद के सपनों के पीछे इतना भागों की,
एक दिन तुम्हें पाना लोगों के लिए सपना बन जाए!
मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों ना हो,
उसके रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से ही जाते है!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ बेवफा शायरी हिंदी में
Motivational Quotes In Hindi For Students
शिक्षा तेरी अच्छी है तो सफलता तेरी दासी है,
नियत तेरी अच्छी है तो घर में तेरे मथुरा काशी है!
अच्छी शिक्षा पाने के लिए आप कड़ी मेहनत को
अपना दोस्त बना लो, तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी!
शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है,
जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते है!
सफल होने वाले लोग हाथों की रेखाओं पर नहीं,
अपनी मेहनत पर विश्वास करते है!
ज्ञान में किए गए निवेश से
सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है!
ये भी पढ़े: Good Night Shayari In Hindi | बेस्ट 256+ गुड नाईट शायरी हिंदी में
जमाने में वही लोग हम पर उंगली उठाते हैं,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती!
मंजिल पर पहुंचने के लिए काटो से घबराना नहीं चाहिए,
कांटे ही एक ऐसा साधन है जो आप की रफ्तार तेज करते है!
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप
कितनी धीमी गति से चलते हैं जब तक आप रुकते नहीं है!
जो तुम्हें करना है वह आज ही शुरू कर दो,
समय सीमित है अपने आप को सफल बना लो!
अनुशासन और प्रतिबद्धता,
लक्ष्यों और सपनों तक पहुँचने का मार्ग है!
ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 121+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में
Good Morning Motivational Quotes In Hindi
भरोसा दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है,
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है!
दोस्त, किताब, रास्ता और सोच सही हो
तो जीवन को बेहतरीन बना देते है!
मकसद रख के तो देख ज़िंदगी में,
बिना बताये ही ज़िंदगी गुजर जायेगी!
सुखी वो नही जिसके पास सब कुछ है,
सुखी वो है जिसके पास संतुष्टि है!
एक सफल व्यक्ति वह होता है जो कोशिश करता रहता है,
न कि वह जो नियति को बहाना देता है!
ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 222+ सच्चे प्यार पर शायरी हिंदी में
सच्चाई के रास्ते पर चलना फायदे की बात होती है,
क्योंकि इस रास्ते पर अक्सर भीड़ कम ही होती है!
सफलता पाने के लिए संघर्ष करना कठिन है,
लेकिन जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है!
इंसान अपनी आदतों का गुलाम होता है,
तो आदतें भी सोच समझ के डालिये!
आपका भविष्य उससे बनता है,
जो आप आज करते हैं कल नही!
शिक्षा भविष्य का लाइसेंस है,
क्योंकि कल उन्हीं का है जो आज इसकी तैयारी करते है!
ये भी पढ़े: Romantic Shayari In Hindi | बेस्ट 301+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में
Life Motivational Quotes In Hindi
समय और भाग्य दोनों परिवर्तनशील है,
इन पर कभी अहंकार नही करना चाहिए!
सूरत की तपती धूप है सिर पर जिम्मेदारी का बोझ है,
कैसे बैठ जाऊं छांव में मंजिल तो अभी भी दूर है!
कामयाबी हासिल करने के लिए,
अक्लमंदी और पागलपन दोनों ही ज़रूरी है!
जो आनंद मौन रहकर स्वयं को जानने में है,
वो और किसी चीज में नही!
ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार को निभाओ,
कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें!
ये भी पढ़े: Breakup Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में
सम्मान हमेशा समय और स्थिति का होता है,
पर इंसान उसे अपना समझ लेता है!
जिसकी मेहनत में होती है जान
वही लिखता है एक दिन सफलता पर अपना नाम!
हम मोहताज़ नहीं किस्मत के,
हम अपने दम पर बहुत कुछ करना जानते है!
किसी के आने या जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती,
बस जीने का अंदाज़ बदल जाता है!
ज़रूरत से ज़्यादा अच्छे बनोंगे तो,
लोग नींबू समझकर निचोड़ देंगे!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 203+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी
Krishna Motivational Quotes In Hindi
बीता हुआ कल जीवन को समझने का एक अच्छा मौका है,
और आने वाला कल जीवन को जीने का एक दूसरा मौका!
श्री कृष्ण कहते हैं जीवन में अगर सफलता पानी है तो केवल कर्म करिए,
सफलता का परिणाम स्वयं आपके सामने होगा!
श्री कृष्ण कहते है मानव को जीवन में श्रेष्ठ बनने का प्रयत्न अवश्य करना चाहिए,
परन्तु जीवन में हमेशा उत्तम ही रहना चाहिए!
मौन सबसे अच्छा उत्तर है ऐसे व्यक्ति के लिए,
जो आपके शब्दों को महत्व नही देता!
अगर आप किसी को छोटा देख रहे हो तो आप उसे
या तो दूर से देख रहे हो या तो अपने भीतर के अहंकार से!
ये भी पढ़े: Alone Shayari In Hindi | बेस्ट 189+ अकेलापन शायरी हिंदी में
जब आप दूसरों के लिए अच्छा चाहते है तो वही अच्छी चीज़े
आपके जीवन में वापस आती है यही प्रकृति का नियम है!
इस दुनिया का यह दस्तूर है जैसा देंगे वैसा पाएंगे यदि,
आदर पाने की इच्छा है तो सर्वप्रथम आदर करना सीखें!
जो मानव विजय और पराजय भावनाओ से परे होता है,
वह दुसरो की विजय में भी आनंद का अनुभव अवश्य करता है!
जो बात सच पर आधारित होती है,
उसे कहने,करने और मानने से हमें कभी नहीं डरना चाहिए!
अहंकार तब उत्पन्न होता है जब हम भूल जाते है कि
प्रसंशा हमारी नही हमारे गुणों की की जा रही है!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Study Motivational Quotes In Hindi
आज किताबों का हाथ पकड़ लगे तो कल काम मांगने
के लिए लोगों के पैर पकड़ने की नौबत नहीं आएगी!
ख्वाहिशों के काफिले भी बड़े अजीब होते है,
ये गुज़रते वहीँ से हैं जहाँ रास्ते नहीं होते है!
अभी तो असली उड़ान बाकी है, परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर, अभी तो पूरा असमान बाकी है!
जीवन मे प्रयास सदैव कीजिए,
लक्ष्य मिले या अनुभव दोनों ही अमूल्य है!
मेहनत तो तुम्हारी चाबी है,
जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है!
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | बेस्ट 156+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन यह फैले हुए पंख बोलते है,
वह लोग रहते है खामोश अक्सर जमाने में जिनके हुनर बोलते है!
दुनिया की सबसे अच्छी किताब आप है,
खुद को समझ लीजिए सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा!
क्यों हारता है गैर साथ नहीं है, क्या खुद का साया भी तेरे पास नहीं,
ये हाथ जो तेरे साथी है तो एक अकेला काफी है!
मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता!
वाकिफ कहां जमाना हमारी उड़ान से,
वो और थे जो हार गए आसमान से!
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 266+ लाइफ कोट्स हिंदी में
Positive Thinking Motivational Quotes In Hindi
एक बार जब आप नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों
से बदल देंगे तो आपको सकारात्मक नतीजे मिलना शुरू हो जायेंगे!
खुद से प्यार करो, सकारात्मक रहना महत्वपूर्ण है,
क्योंकि सुंदरता अंदर से बाहर आती है!
एक समस्या आपके लिए अपनी
एक बेहतरीन कोशिश करने का मौका है!
समय हर समय को बदल देता है,
बस समय को थोड़ा समय चाहिए!
यूँ ही नही होती हात कि लकिरों के आगे ऊँगलियां,
रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है!
ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | बेस्ट 279+ मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में
सीढीयों कि जरूरत उन्हें है जिन्हें छत तक जाना है,
मेरी मंजील तो आसमान है रास्ता भी खुद ही बनाना है!
मैं आने वाले कल से नहीं डरता,
क्योंकि मैंने बीता हुआ कल देखा है और मैं आज से प्यार करता हूँ!
आप अपने दुश्मन को कोई सबसे
अच्छी चीज़ दें सकते हो तो वो है माफी!
जीवन में पछतावा करना छोड़ो, कुछ ऐसा करो कि तुम्हे
छोड़ने वाले लोग पछताए!
किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की,
जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है!
ये भी पढ़े: Emotional Shayari in Hindi | बेस्ट 221+ इमोशनल शायरी हिंदी में
Sad Motivational Quotes In Hindi
जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा करो!
जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है!
कभी सोचता हु यार की मै इतना बदनसीब कैसे हूँ,
कुछ भी कर लूँ हमेशा निराशा ही हाथ लगती है!
यह फैसला था खुदा का या नजर लगी जमाने की,
दूर हम तुमसे उतना ही हो गए जितना कोशिश की पास आने की!
बहुत खूबसूरत है न मेरा ये वहम,
कि तुम जहां भी हो सिर्फ मेरे हो!
ये भी पढ़े: Sad Quotes in Hindi | 206+ बेस्ट सैड कोट्स हिंदी में
बुरा वक्त नही बुरे हालात होते है,
दिल साफ रखो तो खुदा भी पास होता है!
एक वक्त था जब सुबह मुस्कुरा कर उठते थे,
आज कई बार बिना मुस्कुराए ही शाम हो जाती है!
मत पूछो मेरी आंखों में क्यों नमी है,
मैं पूरा नहीं हूं मुझमें उसकी कमी है!
थक चुके हैं इस बेजान सी जिंदगी से हम,
ना ही तेरी याद जाती है और ना ही मौत आती है!
तरस गए हैं हम तेरे मुँह से कुछ सुनने को,
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दें!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | बेस्ट 274+ लाइफ कोट्स हिंदी में
Love Motivational Quotes In Hindi
सोने से पहले मेरी आखिरी सोच हो तुम,
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम!
जो अपने कदमों की क़ाबिलियत पर विश्वास
करते हैं वो अक्सर मंज़िल तक पहुँचते है!
पुरुषों का प्रेम आंखों से और
महिलाओं का प्रेम कानों से शुरू होता है!
न कहते हो कुछ या न कहने कि ख्वाहिश है,
जो भी है पर तू मेरी है और तुझे अपनाने कि मेरी ख्वाहिश है!
अजीब ज़ुल्म है मोहब्बत पर भी,
जिन्हें मिले उन्हें क़दर नहीं जिन्हें क़दर थी उन्हें मिली नही!
ये भी पढ़े: Maa Shayari in Hindi | बेस्ट 181+ माँ के लिए शायरी हिंदी में
जो आपको सबसे ज्यादा ख़ुशी दे सकता है,
वही आपको सबसे अधिक ग़म भी दे सकता है!
इन्सान सफल तब होता है जब वह दुनिया को नहीं,
खुद को बदलना शुरू कर देता है!
जब आप किसी के बारे में फ़ैसला
लेने लगते हैं तो प्यार करना भूल जाते है!
चाहनेवाले बहुत होंगे तेरे,
अच्छा ये बता महसूस कितनो ने किया है तुझे!
बेहिसाब चाहा था तुम्हें,
तौहीन कर दी तुमने इसका हिसाब लगाके!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 238+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
Motivational Quotes In Hindi Shayari
हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा,
बढ़कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको काफिला खुद बन जाएगा!
कभी मुश्किलों से घबरा के मंजिल की तलाश न करें,
बैठ के सब कुछ मिल जायेगा कभी भी ऐसी आस न करें!
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते है,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते है!
कहने वालों का कुछ नहीं जाता सहने वाले कमाल करते है,
कौन ढूंढे जवाब दर्दों के लोग तो बस सवाल करते है!
मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो
यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है!
ये भी पढ़े: Lag Ja Gale Lyrics In Hindi | लग जा गले लिरिक्स हिंदी में
यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे,
तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है!
बुलंदियों का हकदार बनेगा अगर वक्त का वफादार बनेगा,
तुझमे वो बात है कर जाने की तू इन सितारों का सरदार बनेगा!
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही जिंदगी नहीं कहते,
आंखों में कुछ ख्वाब और दिल में उम्मीदें होना भी जरूरी है!
बहना ही है तो नदियो की तरह बहो,
ठोकरे खाकर भी समुन्दर पा जाती है!
खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो,
कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले!
ये भी पढ़े: Heart Touching Love Quotes In Hindi | बेस्ट 222+ हार्ट टचिंग लव कोट्स
Attitude Motivational Quotes In Hindi
ज़िंदगी में एक ही उसूल बनाओ,
जो आपसे जलता हो उसे और जलाओ!
जितना डरोगे उतना ही लोग डराएंगे,
हिम्मत करोगे तो बड़े बड़े भी सर झुकाएंगे!
शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,
तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे!
जिंदगी में सबसे बड़ी सफलता वह होती है,
जब आप लोगों की नज़रों में नहीं, अपनी नज़रों में सफल होते है!
शराफत की दुनिया का किस्सा ही खतम,
अब जैसी दुनिया वैसे हम!
ये भी पढ़े: Girls DP | Whatsapp DP For Girls | Best 201+ Girls Attitude DP
हम भारी तो नही हैं जनाब,
फिर भी हल्के में मत लेना!
थप्पड़ का जवाब हमेशा फूल से देना,
लेकिन वो फूल उसकी कब्र पर होना चाहिए!
खेरात में दे आया हूं जीती हुई बाज़ी,
दुनियां ये समझती है की हार गया हूँ!
हम ख़ामोशी से राज कर रहे है,
कुछ लोग है बहोत आवाज कर रहे है!
खामोश ही रहने दो मुझे,
यकीन मानो मैं जवाब बोहोत बुरा देता हूँ!
ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 189+ इन्स्टाग्राम शायरी हिंदी में
निष्कर्ष:
दोस्तों, हमें कमेन्ट कर जरुर बताये की आपको हमारे यह Motivational Quotes In Hindi कैसे लगे. हमें पूरा यकीन है की आपको यह मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी बेहद पसंद आये होंगे.
आपके एक कमेन्ट से हमें और उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है. हमें आपकी कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा. हमारी साईट पर ढेर सारी शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेजिस, सुविचार इत्यादी का खजाना है इसे भी जरुर पढ़े.
हमारे जुड़े रहे. धन्यवाद! जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Shayari For Girlfriend In Hindi | Best 128+ गर्लफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी में