फरिश्ता के रूप में एक पिता होता है जिसके होने पर पूरी दुनिया अपना लगता है और न होने पर पूरी दुनिया पराया लगता है आज उस फरिश्ता के लिए ही हम आपको दिल से छू जाने वाली शायरी देने का प्रयास करूंगा
नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं आपको अपनी वेबसाइट Your Quote Center पर. आज हम आपके लिए बेहतरीन Best Papa Shayari In Hindi 2025 लेकर आया हूं।
दोस्तों यदि आप पापा से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी की सारी एवं एचडी क्वालिटी की फोटोस की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए हैं।
बता दूं कि आपको आज की इस आर्टिकल में हम आपको Best Papa Shayri In Hindi ,Papa Heart Touching Shayari In Hindi , Miss You Papa Shayri In Hindi से जुड़ा हुआ शायरी आपको मिलने वाला है।
Dil को छू जाने बाला Broken Heart Shayari In Hindi के अलावा हमारे पास Best Sorry Shayari Collection या फिर आप हमारे Breakup Shayari 💔 Collection भी मौजूद है
Papa Shayari In Hindi With Photos
जब भी लड़खड़ाई कश्ती मेरी किस्मत की
उसने हर बार संभाल है बंदे के लिवाज में
खुदा है वह जिसने मुझे पाला है
मां अगर है मासूम सी लोरी तो कभी
ना भूल पाऊंगा वह कहानी है पिता
मुझे छांव में रखा खुद जलता रहा धुप में मैंने
देखा है एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में
हीरो तो कोई भी बन सकता है
लेकिन अपनी खुशियों का दान करके पिता
जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता
बाप की बस एक ही ख्वाहिश होती है
कि बच्चे की कोई ख्वाहिश बाकी ना रहे
कभी हंसी तो कभी अनुशासन है
पिता कभी मौन तो कभी भाषण है पिता
कुछ किस्से हैं जो हमेशा के लिए दिल पर
दर्ज हो गए मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा कि
मेरी खुशियां खरीदने में मेरे बापू खर्च हो गए
जब तक वह हाथ मेरे सर पर है मेरी शान जिंदा है
मेरी रुआब जिंदा है कयामत भी आ जाए तो मेरा क्या
बिगाड़े गी अभी तो मेरा बाप जिंदा है
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है
पिता कभी धरती तो कभी आसमां है पिता
मां के बिना पूरा घर बिखर जाता है
पापा के बिना तो पूरी दुनिया ही बिखर जाती है
छुड़ा के उंगली पापा ने सलाह दी
अकेले चला कर बेटे सहारे ठीक नहीं होते
पापा वह छत है जो सर से हट जाए तो
रिश्तेदारों की औकात सामने आ जाती है
दुनिया के ताने ने जब-जब मुझे गिराने की कोशिश
की पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा
कंधों पर मेरी जब बोझ बढ़ जाते हैं
मेरे पापा मुझे शिद्दत से याद आते हैं
Papa Heart Touching Shayari In Hindi
जिसने कभी सुकून ना पाया वह बाप है
दिन-रात जिसे खुद को जलाया वह बाप है
और मां ने खिलाया प्यार से बच्चों को रोटियां
पर रोटियां कमा कर लाया वह बाप है
नरम होता है जितना वह अंदर से बाहर से
उतना ही सख्त होता है और छांव देता है
धूप सहकर भी बाप ऐसा चट्टान होता है
पापा के बिना कोई सपना पूरा नहीं हो सकता,
उनकी मेहनत और प्यार से ही हर मुश्किल आसान हो जाता है
कभी कंधे पर बिठाकर मेल दिखता है
पिता कभी बनकर घोड़ा घूमता है पिता
पिता दुनिया में एक ही वह शख्स है
जो आपको अपनी से भी आगे देखना चाहता है
जिंदगी के सफर में मेरे पैर कैसे डगमगा सकते हैं
मुझे सही राह पर चलना मेरे पापा ने जो सिखाया है
मेरे लिए मेरा जहां हो तुम मेरी सबसे बड़ी पहचान हो
तुम अगर मैन जमीन है तो पापा मेरे लिए पूरा आसमान हो तुम
चार दिन भी कोई दूसरा निभा नहीं सकता
जो किरदार आप पूरी जिंदगी निभाता है
बाप की दौलत नहीं आप का
साया ही काफी होता है
पापा के बिना तो जिंदगी अधूरी सी लगती है
उनकी एक आवाज़ से सारी दुनिया रोशन लगती है
पापा के बिना कोई भी मुश्किल आसान नहीं होती
उनकी प्रेरणा से ही जिंदगी सवर जाती है
जो हमें सिखाते हैं पापा, वो किताबों में नहीं मिलता
उनकी एक मुस्कान से दिल का हर ग़म मिटता
पापा के बिना इस दुनिया में कुछ भी अधूरा लगता है
उनके बिना तो कोई भी सपना पूरा नहीं लगता
पापा के कदमों में वो जादू है,
जो दिल को हमेशा सुकून पहुंचाता है
Miss You Papa Shayri In Hindi
बड़े नसीब वाले होते हैं वह
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है
उनकी सारी जिद पूरी हो जाती है
क्योंकि उनके साथ पिता होता है
मेरी हर खामोशी को वह समझते थे
मुझे हमेशा जीतने की वह हिम्मत दिया करते थे
हर दांत में प्यार जो करता था
वह याद बहुत अब आता है
हर बिता लम्हा अब तो बस आंखों में आंसू लाता है
कभी ख्वाब को पूरी करने की जिम्मेदारी है पिता
कभी आंसुओं में छपी लाचारी है पिता
मां बेच सकती है जरूर पर गहने तो जो अपने को बेच दे वह व्यापारी है पिता
सब भैया सोचते हैं कि मैं अपने पापा को खोया है
पर उन्हें क्या पता मैंने अपने पापा के साथ-साथ
एक सच्चे दोस्त को भी खाया है
मुसीबत से लड़ना मुझे मेरे पापा ने भली भांति सिखाया है
लेकिन जाने के बाद मैंने एक पल भी चैन से नहीं बिताया है
ससुराल में जब भी पिता का जिक्र आता है
बेटी का दिल भर आता है
दूर रहकर भी एक दूसरे की फिक्र
कुछ ऐसा ही होता है बाप बेटी का प्यार
पापा, आपकी कमी हमेशा महसूस होती है
आपके बिना हर खुशी अधूरी सी लगती है
दिल की गहराइयों से बस एक ही दुआ है
आप जहां भी रहें, खुश रहें
पापा, आपकी बातें अब तक याद आती हैं
आपके बिना हर दिन सुना सा लगता है
आपकी यादों में ही मेरा सुकून है
काश आप फिर से पास होते
पापा, हर दिन आपको याद करता हूँ
आपकी हंसी की गूंज मेरे दिल में बस जाती है
आपकी कमी अब बहुत खलती है
आप जहां भी हों, खुश रहो
पापा, आपसे कभी दूर नहीं हो पाया
आपके बिना दिल बहुत खाली सा लगता है
आपकी दुआओं का असर हमेशा रहता है
बस आपका प्यार हमेशा याद आता है
पापा, आपके बिना सब कुछ अधूरा सा लगता है
आपकी यादें हर पल मुझे तड़पाती हैं
आपके बिना जिंदगी सुनी और वीरान है
आपकी यादों में ही मेरा संसार है
पापा, जब से आप गए हो
दिल में सिर्फ खालीपन सा है
आपकी यादें सुकून देती हैं
लेकिन आपकी कमी बहुत महसूस होती है
पापा, आपका साया हमेशा मेरे साथ था
अब भी आपकी यादों से दिल रोता है
आपकी मुस्कान में वो ताकत थी
जो हर मुश्किल आसान कर देती थी
पापा, आपका साया हमेशा मेरे साथ था
अब भी आपकी यादों से दिल रोता है
आपकी मुस्कान में वो ताकत थी
जो हर मुश्किल आसान कर देती थी
पापा, आपकी बातें और वो प्यार भरी हंसी
आज भी मेरे दिल में गूंजती है
आपके बिना हर खुशी सूनी सी लगती है
आपकी यादों में ही हर दर्द छुपता है
पापा, मैं अकेला नहीं हूं
आपकी यादें हमेशा मेरे पास हैं
जो आपको कभी नहीं भूल सकता
वो प्यार हमेशा मेरे दिल में है
पापा, आपकी यादें कभी फीकी नहीं पड़ सकतीं
आपकी मुस्कान अब भी मुझे सुकून देती है
आपके बिना तो जिंदगी सूनी सी लगती है
बस आपकी यादों में ही खुशी मिलती है
पापा, जब से आप गए हो
दिल में एक खालीपन सा आ गया है
आपकी यादों में खो कर जीने की कोशिश करता हूं
लेकिन आपकी कमी महसूस होती है
आपकी आवाज की नमी मेरे दिल को छू जाती है
पापा मुझे आपकी याद बहुत आती है
Papa Beti Shayari In Hindi
लोग बदले या बदले यह जमाना
पापा आप हमेशा साथ निभाना
आपसे ही मुझे मिली है जीने की राह
पकड़ कर चलूंगी मैं आपकी हाथ
दुनिया में रौशनी चिरागों से होती है
लेकिन घर का चिराग रोशन एक बेटी ही करती है
बेटी के जीवन में पापा की दुआएं वह अमृत है
जो हर पल हर कदम पर साथ निभाती है
पापा, आपके बिना मेरी दुनिया अधूरी है
आपकी गोदी में ही तो मेरी खुशी बसी है
आपका प्यार कभी न खत्म होने वाला है
मैं हमेशा आपकी बेटी ही रहूंगी
पापा, आपके बिना मैं अधूरी हूं
आपकी वजह से ही मेरी पहचान है
आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का
हर पल मेरे दिल में ख्वाब है
पापा, आपके बिना मेरी दुनिया बेरंग है
आपकी हंसी में ही खुशियों का रंग है
आपकी दुआ से ही तो मेरी राहें सजती हैं
पापा, आप ही मेरी ताकत हो
पापा, आपके प्यार में वो ताकत है
जो मुझे हर मुश्किल से लड़ने की प्रेरणा देती है
आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहे
आपके बिना जिंदगी सुनी सी लगती है
पिता की डांट मैं भी प्यार बसता है
बेटी की हर खुशी में उनका दिल हंसता है
यह रिश्ता है खास बेहद नायाब
बेटी और पिता का प्यार सबसे अजीज ख्वाब
बेटी से अपनी बात को करता प्यार दुलार की
खुशियां देना चाहे उसे पिता पूरे संसार की
बेटी है तो पापा को नहीं जिंदगी का एहसास होता है
जो हर पल उन्हें खुशी और सफलता की ओर ले जाता है
Papa Shayari 2 Line In Hindi
पापा की परछाई में ही तो हमने जीना सीखा,
उनके बिना तो दुनिया वीरान लगती है।
पापा, आप जब पास होते हो, तो डर नहीं लगता,
आपकी छांव में ही तो मुझे सुकून मिलता है।
पापा, आपके बिना तो हर रास्ता मुश्किल लगता है,
आपकी एक मुस्कान से हर मुश्किल आसान हो जाती है।
पापा का आशीर्वाद हर मुश्किल में सहारा बनता है,
उनकी बातों में ऐसा प्यार होता है, जो दिल को सुकून दे।
पापा के बिना कुछ भी अधूरा सा लगता है,
उनके बिना तो खुशी भी फीकी सी लगती है।
पापा, आप हो तो जिंदगी में रंग हैं,
आपके बिना तो सब कुछ फीका सा लगता है।
पापा के बिना तो मेरी दुनिया अधूरी सी लगती है,
आपकी एक झलक में ही सब कुछ पूरा सा लगता है।
पापा, जब से आप नहीं रहे, दिल सुना सा लगता है,
आपकी यादों में ही सुकून मिलता है।
पापा, आप हो तो दुनिया में कोई डर नहीं,
आपकी हिम्मत और दुआ से सब आसान लगता है।
पापा, आपकी छांव में दुनिया की हर मुश्किल आसान लगती है,
आपके बिना तो हर रास्ता अंधेरा सा लगता है।
पापा के बिना तो किसी भी सपने का कोई मतलब नहीं,
आपकी दुआओं से ही हमारी राहें रोशन होती हैं।
Read:
Sorry Shayari in Hindi 2024 (Copy & Paste)
Funny Barish Jokes Hindi| बारिश जोक्स (Copy and Paste)
Breakup Shayari In Hindi 2024 {New} (Copy and Paste)
निष्कर्ष
आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हमने आपको Best Papa Shayari In Hindi से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन शायरी देने का प्रयास किया हूं।
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपकी सारी तलाश इस शायरी को पढ़ने के बाद खत्म हो गई होगी यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी पापा से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन शायरी को पढ़ सके और अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा सके।
इसी प्रकार से बेहतरीन से बेहतरीन सारी पढ़ने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं और लेटेस्ट जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।